जिला परिषद की बैठक
योजनाओं के बेहतर कि्रयान्वयन में जन
प्रतिनिधियों से भागीदारी का आहवान
बाडमेर, 11 अगस्त। जिला परिषद की बैठक गुरूवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जन प्रतिनिधियों से योजनाओं के बेहतर कि्रयान्वयन के साथ योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने का आहवान किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विशेष योजनाओं की बारीकियों से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए ताकि योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सकि्रय भागीदारी निभा सकें। उन्होने कलस्टर परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि सर्व सम्मति से काम अच्छे होते है तथा उनके बेहतर परिणाम मिलते है।
जिला प्रमुख ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों को विकास योजनाओं से अवगत कराया जाए ताकि जन प्रतिनिधि योजनाओं से वाकिफ होने के साथ इनका प्रभावी कि्रयान्वयन करवा सकें। उन्होने कहा कि बैठक में उठाये जाने वाले विभिन्न मुद्दों को अधिकारी गम्भीरता से ले तथा उनकी पालना सुनिश्चित करें। उन्होने योजनाओं का संक्षिप्त नोट बनाकर सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा।
इस मौके पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की शेष स्वीकृतियां को निकाल कर समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होने प्रत्येक पंचायत समिति में एकएक मॉडल आवास बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना का कार्य तीव्र गति से करने तथा पेयजल आपूर्ति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में विधायक मेवाराम जैन ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन के साथ पारदिर्ता सुनिचत करने को कहा। ं उन्होने पेयजल योजनाओं पर 12 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने को कहा। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए सुझावों की कि्रयान्विति हो।बैठक में विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी, अमीन खां ने योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन पर जोर दिया। वहीं सदस्यों ने पिछली बैठक के दौरान अपने 15 सूत्राी मांग पत्रा पर कार्यवाही के बारे में जानना चाहा।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने पिछली बैठक की कार्यवाही तथा उस पर किए गए अमल से अवगत कराया। बैठक में उप जिला प्रमुख गफूर अहमद तथा प्रधान एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0-
-2-
बाडमेर में पर्यटन विकास की
संभावना तलाशने पर जोर
बाडमेर, 11 अगस्त। जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिले में पर्यटन विकास से जुडे विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने बाडमेर जिले में पर्यटन की संभावना तलाशने तथा यहां पर्यटन का विकास करने एवं पर्यटन के लिए मूलभूत सुविधाओं हेतु पर्यटन अधिकारी का पद सृजित करने के लिए राज्य सरकार से सिफारिश करने के लिए कहा।
पुरोहित ने थार महोत्सव को मरू समारोह जैसलमेर से जोडते हुए आगामी वर्षो की अग्रिम तिथियां तय करने के संबंध में सहायक निदेशक पर्यटन विभाग जैसलमेर को पूर्ण विवरण अंकित करते हुए तिथियां प्रस्तावित करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक देशीविदेशी पर्यटक महोत्सव में शामिल हो सकें। उन्होने देशी विदेशी पर्यटकों को राजस्थान की कला, संस्कृति, खान पान, वेशभूषा, तीज त्यौहार आदि से रूबरू करने के उदृेश्य से हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में शुरू की गई पेईग गेस्ट आवास योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर आवास योजना के तहत आवासों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। इसी तरह पर्यटन विभाग की पधारो सा: वे साईड फेसेलिटी स्कीम के तहत नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे पर यूनिट्स विकसित करने के संबंध में निर्धारित मापदण्डों का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण के साथ कार्य योजना भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
बारह कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 11 अगस्त। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बारह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रामावि मांजीवाला (बालोतरा) अध्यापक प्रवीणसिंह राठौड, बाबुलाल प्रजापत, श्रीमती कविता व्यास, श्रीमती यशोदा परिहार व प्रबोधक श्रीमती राधा परिहार अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार राप्रावि मूठली में अध्यापक श्रीमती सुनिता यादव, रासीमावि मूठली में व्याख्याता उमरावसिंह चारण, उप स्वास्थ्य केन्द्र थापन में एएनएम श्रीमती वीरमती, स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना में संविदा चिकित्सक दुर्गेशसिंह भाटी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा सिवाना परिचारक राकेश भाटी तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम सिवाना में कनिष्ट लिपिक पुनमपुरी व च.श्रे.कर्म. भगवती देवी अनुपस्थित पाए गए।
0-
-3-
स्वाधीनता दिवस
बाड़मेर में जिला कलेक्टर
गोयल ध्वजारोहण करेंगे
बाडमेर, 11 अगस्त। स्वाधीनता दिवस 2011 पर बाडमेर जिला मुख्यालय पर झण्डारोहण के लिए अधिकृत राजस्व मंत्राी हेमाराम चौधरी के अस्वस्थ होने के कारण अब जिला कलेक्टर गौरव गोयल ध्वजारोहण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालयों पर झण्डारोहण के लिए मंत्रिगणों को अधिकृत किया गया था, जिसमें बाडमेर जिले में राजस्व मंत्राी हेमाराम चौधरी को अधिकृत किया गया था। उनके अस्वस्थ होने के कारण बाडमेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल ध्वजारोहण करेंगे।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें