सर्दी हो या एचआईवी, बस एक गोली
लंदन। वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक ऎसी चमत्कारिक दवाई की खोज की है जो सर्दी जुकाम से लेकर एचआईवी संक्रमण के वायरस पर असरकारक साबित होगी। यह गोली हर तरह के वायरस के खिलाफ रिएक्शन करेगी।
अमरीका के मैसाचुएट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के वैज्ञानिकों ने ड्रैको नाम की इस दवा को खोज निकाला है। यह फॉर्मूला संक्रमति कोशिका में जाकर उसे पूरी तरह खत्म कर देता है और वायरस को दूसरी कोशाओं में नहीं फैलने देता। यह मैजिकल दवाई सर्दी जुकाम के वायरस राइनोवायरस पर तीव्र असर करती है। इसके अलावा फ्लू, पोलियो, पेटदर्द, आंत्रशोध,जानलेवा डेंगू बुखार को पल में ठीक कर सकती है।
वैज्ञानिकों ने यहां तक दावा किया है कि ड्रैको दवाई जर्मन मीजल्स, रेबीज और एचआईवी के वायरस के खिलाफ भी बहुत असरदार साबित हो सकती है। मुख्य शोधकर्ता माइक राइडर ने बताया कि ऎसा वारस भी संभव हो सकता है जिस पर ड्रैको असर न करे लेकिन अभी तक ऎसा कोई वायरस हम नहीं खोज पाए हैं।
लंदन। वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक ऎसी चमत्कारिक दवाई की खोज की है जो सर्दी जुकाम से लेकर एचआईवी संक्रमण के वायरस पर असरकारक साबित होगी। यह गोली हर तरह के वायरस के खिलाफ रिएक्शन करेगी।
अमरीका के मैसाचुएट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के वैज्ञानिकों ने ड्रैको नाम की इस दवा को खोज निकाला है। यह फॉर्मूला संक्रमति कोशिका में जाकर उसे पूरी तरह खत्म कर देता है और वायरस को दूसरी कोशाओं में नहीं फैलने देता। यह मैजिकल दवाई सर्दी जुकाम के वायरस राइनोवायरस पर तीव्र असर करती है। इसके अलावा फ्लू, पोलियो, पेटदर्द, आंत्रशोध,जानलेवा डेंगू बुखार को पल में ठीक कर सकती है।
वैज्ञानिकों ने यहां तक दावा किया है कि ड्रैको दवाई जर्मन मीजल्स, रेबीज और एचआईवी के वायरस के खिलाफ भी बहुत असरदार साबित हो सकती है। मुख्य शोधकर्ता माइक राइडर ने बताया कि ऎसा वारस भी संभव हो सकता है जिस पर ड्रैको असर न करे लेकिन अभी तक ऎसा कोई वायरस हम नहीं खोज पाए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें