मंगलवार, 2 अगस्त 2011

कॉलेज स्टूडेंट की कपड़े उतारकर तलाशी ली टीचर ने

चेन्नै।। चेन्नै के एक कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन के एक टीचर ने कथित तौर पर फाइनल ईयर की छात्रा को कॉलेज के वॉशरूम में ले जाकर कपड़े उतारकर तलाशी ली।

लड़की की तलाशी क्यों ली गई यह पूछने पर छात्रा ने बताया, वह हमारे बैग्स में सेलफोन की तलाश कर रहे थे। बैग्स में सेलफोन की तलाशी अक्सर की जाती थी, लेकिन इस तरह हमारे शरीर की तलाशी लेना बेहद शर्मनाक है।' पीड़ित छात्रा ने इस मामले की शिकायत मद्रास यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पास की है।

गौरतलब है कि प्रिंस वेंकेटश्वर कॉलेज ऑफ आर्ट्स ऐंड साइंस के स्टाफ के खिलाफ इससे पहले भी दो और लड़कियां इस तरह की शिकायत की है। कॉलेज अधिकारियों के खिलाफ मद्रास यूनिवर्सिटी में करीब 150 स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया।

कॉलेज के स्टाफ और अधिकारियों के खिलाफ इस तरह के मामलों की लंबी लिस्ट है। पीड़ित छात्रा मीरा की शिकायत सुनने के बाद इस मामले पर मद्रास यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा, कॉलेज स्टूडेंट कोई अपराधी नहीं है जिनकी इस तरह से तलाशी ली जाए। अगर यह शिकायत सच पाई गई तो हम इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। 

उन्होंने बताया कि वह इस मामले की जांच के लिए एक कमिटी बना रहे हैं जो स्टूडेंट्स और अधिकारियों से बात करेगी और इस महीने के आखिर तक अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कॉलेज के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।

वीसी ने यह भी कहा, हमने कॉलेज को इस बारे में चेतावनी दे दी है कि अगर शिकायतकर्ता स्टूडेंट के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई की गई या उसे डराया-धमकाया गया तो हम इस पर कार्रवाई करेंगे।

यूनिवर्सिटी में करीब 150 स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे एक छात्र ने बताया कि हम कॉलेज के बाहर कई दिनों से धरने पर बैठे थे लेकिन कॉलेज प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की इसलिए हम वीसी को अपनी बात कहने आए हैं।

बच्चे आते थे स्कूल में पढ़ने लेकिन वो करती थी यौन शोषण

जॉर्जिया की एक महिला टीचर को छात्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इस अध्यापिका पर एक 14 वर्षीय बच्चे के साथ जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप है।

पिछले हफ्ते एक 14 वर्षीय बच्चे के परिजनों ने जॉर्जिया पुलिस को एमी बास के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने जांच के दौरान 35 वर्षीय अध्यापिका एमी बास पर बच्चे के यौन शोषण करने के आरोपों को सही पाया और अध्यापिका को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में सामने आया कि अध्यापिका कई और छात्रों का भी शारीरिक शोषण करती थी। छानबीन में अध्यापिका के कंप्यूटर से अश्लील सामग्री भी बरामद की गई है।

हिंसा की आग में जला कराची, पंजाब में वहशीपन की हद


इस्‍लामाबाद. हिंसा की आग में जल रहे कराची में मंगलवार को भी सात जानें चली गईं। इसके साथ ही कराची में कई दिनों से जारी हिंसा में पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्‍या 29 पहुंच गई है। उधर, पाकिस्‍तान का पंजाब सूबा एक टीचर की हरकत से शर्मसार है। 

कराची में बेकाबू हो रही हिंसा रोकने के लिए मुत्‍ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्‍यूएम) के चीफ अलताफ हुसैन ने सरकार को 48 घंटे का अल्‍टीमेटम दिया है। उन्‍होंने लंदन से बयान जारी कर साफ कहा है कि अगर 48 घंटों के भीतर सरकार खून-खराबा खत्‍म नहीं कर पाई तो जनता सड़कों पर उतर जाएगी और अपनी सुरक्षा आप करने के लिए मजबूर होगी। ‘जियो न्‍यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन से जारी बयान में हुसैन ने कहा कि यदि हमलावरों को नहीं रोका गया तो लोग अपनी सुरक्षा के लिए खुद कदम उठाएंगे और इसके बाद पैदा होने वाले हालात के लिए सरकार जिम्‍मेदार होगी। 
गृह मंत्री रहमान मलिक ने ऐलान किया है कि आतंकवादियों ने सरकार की नाक में दम कर रखा है और अब उनसे सख्‍ती से निपटा जाएगा। रहमान मलिक ने कराची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहर में फैले माफिया के जाल को तत्‍काल खत्‍म किया जाना जरूरी है। उनके साथ मौजूद सिंध सूबे के गृह मंत्री मंजूर वासन ने बताया कि अब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई पहले की जाएगी, इसके बाद मीडिया को इसकी सूचना दी जाएगी।


टीचर ने किया शर्मसार
वहीं पंजाब सूबे में एक कम्‍प्‍यूटर ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट के प्रिंसिपल ने स्‍टूडेंट की अस्‍मत लूटने की कोशिश की जिसका विरोध करने लड़की की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई। 22 साल की स्‍टूडेंट का शव तक्षशिला शहर में एक निर्माणाधीन इमारत से बरामद किया गया है। स्‍थानीय अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल ने स्‍टूडेंट के साथ जबरदस्‍ती करने की कोशिश की। लड़की ने जब इसका विरोध किया तो टीचर ने उसके सिर में गोली मार दी।

मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त,पायलट की मौत

जोधपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 मंगलवार दोपहर बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पर उड़ान भरने के दौरान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार फ्लाइंग आफिसर एम एस पिल्लई की घटनास्थल पर मौत हो गई। वायुसेना ने इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
वायुसेना के नाल एयरबेस पर मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे फ्लाइंग आफिसर पिल्लई लड़ाकू विमान मिग 21 में नियमित उड़ान के लिए रवाना हुए। लेकिन विमान में अचानक तकनीकी खराबी आने से एयरबेस से कुछ दूरी पर जाकर उसका संतुलन बिगडऩे लगा। विमान में आग लगने पर पायलट ने पैराशूट की मदद से निकलने का प्रयास किया।
लेकिन विमान तेज धमाके के साथ एयरबेस के नजदीक सूने खेत पर आ गिरा। वहीं विमान से निकलने के बावजूद फ्लाइंग आफिसर की जमीन के बल नीचे गिरने से घटनास्थल पर मौत हो गई। विमान का मलबा खेत में बिखर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही वायुसेना के विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंच पायलट के शव के कब्जे में लिया। साथ ही विमान का ब्लैक बाक्स तलाश शुरू की गई। हादसे की सूचना मिलने पर बीकानेर एसपी हबीब खान गौरान सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रक्षा प्रवक्ता एस डी गोस्वामी ने बताया कि मिग 21 हादसे की जांच के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

लहरिये से रंगा बाजार























लहरिये से रंगा बाजार 
 
तीज-त्यौहार नजदीक आने और सावन माह के शुरू होने के साथ ही महिलाओं में लहरिये के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है। सुहागिनों को संवारने के लिए बाजार लहरियों से सज चुका है। शहर में इन दिनों साडियाें की दुकानों पर लहरिये की खूब बिक्री हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि परम्परा के मुताबिक तीज त्योहार की तैयारी के लिए इन दिनों काफी संख्या में महिलाएं लहरिया खरीद रही है।

लहरिये की बढ़ती मांग के साथ उन्होंने कोलकता व सूरत से माल मंगवाया है। यहां पर महिलाओं में विशेष रूप से प्योर शिकोन, 60 ग्राम शिकोन तथा चामुंडी शिकोन के लहरिये की मांग बनी हुई है। बाजार में लहरिया तीन सौ रूपए से लेकर चार हजार रूपए तक बिक रहा है।

कारीगरी से निखरता रूप
 
कपड़ा व्यवसायी गोपालसिंह ने बताया कि लहरिये में हैण्डवर्क, पेचवर्क, सिकवेंस के रूप में कार्य कर इसे और अधिक सुंदर बनाया गया है। महिलाएं इसे अपनी रूचि के अनुसार खरीद कर ले जा रही है। सावन माह में कई महिलाएं शिव की आराधना भी लहरिये की साड़ी पहन कर ही कर रही है।
 

धार्मिक महत्व ने बढ़ाया क्रेज
लहरिया का धार्मिक व सामाजिक रीति रिवाजों में काफी महत्व है। नवविवाहित दुल्हन को उसके ससुराल पक्ष की ओर से शादी के बाद तीज के मौके पर लहरिया, श्ृंगार के सामान व मिठाइयां भेजी आती है। ऎसी मान्यता है कि लहरिये को पहन कर विवाहिताएं तीज-त्यौहार मनाती है।
 

सदाबहार मोठरा
बदलते परिवेश के साथ लहरिया अलग-अलग तरह का आ रहा है। लेकिन मोठरा ग्रामीण व शहरी महिलाओं के लिए सदा बहार है। मोठरा यहां पर प्योर शिकोन, आर्ट सिल्क में मिल रहा है। इसी प्रकार सतरंगी व पंचरंगी लहरिये भी सदाबहार लहरिये में आते हंै। जिन्हें भी महिलाएं बड़े चाव से पहनती है।
 


एस डी एम नयायालय सें फाईलें चोरी


एस डी एम नयायालय सें फाईलें चोरी 

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिला मुख्यालय पर स्थ्ति एस डी एम न्यायालय गुउामालानी कार्यालय से महत्वपूर्ण फाईले चोरी होने का मामला मंगलवार को सीटी कोतवाली थानें में दर्ज किया गया जबकि प्राथमिकी उप खण्ड अधिकारी द्घारा सोमवार को ही थानें में दे दी थी।तकनीकि कारण सें कल मामला दर्ज नही हो पाया।जबकि पुलिस ने फाईले चोरी करने के आरोप में सोमवार को ही एक जने को दस्तायाब कर लिया था।उप खण्ड अधिकारी विनीता सिंह नें बताया कि रविवार को कार्यालय से फाईले चोरी होने किी जानकारी कार्मिको द्घारा देने पर सोमवार को थाने में मामला दर्ज कराने के लिऐ प्राथमिकी भिजवा दी थी।मामला दर्ज हो गया हैंहालाकि चोरी के आरोपी को गिरफतार कर फाईले बरामद कर ली हैं।जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि यह गम्भीर मामला हैं।यह कार्यालय कलेक्अर परिसर में हैं,जहॉ दिन भर भीड भाड रहती हैंऐसे में फाईले चोरी होना गम्भीर मामला हें।सोमवार को एफ आई आर देने के बाद भी मामला सोमवार को ही दर्ज हो जाना चाहिऐ था।ऐसा क्यों नही हुआ,इसकी जांच कीाई जाऐगी।पूलिस अधीक्षक संतोश चालके ने बताया कि तकनीकि कमी के कारण सोमवार को मामला दर्ज नही किया एआज मामला दर्ज कर लिया हें हालांकि आरोपी को सोमवार को ही पकड लिया था। 

जज रह गए दंग, 100 साल में बनी ब्यूटी क्वीन

100 साल की फेल्मा श्रिमशायर इस साल की मिस अलबामा नर्सिग होम पेजेंट चुनी गई हैं। बुजुर्ग महिलाओं के इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में 75 महिलाओं ने हिस्सा लिया था।
हूवर के विनफ्रे होटल में प्रतियोगी जमा हुए थे। यहां जजों के सामने उन्हें 15 मिनट का इंटरव्यू देना था। जिसमें जज किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते थे।
फेल्मा की कहानी ने जजों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सेना में काफी समय काम कर चुकी हैं। इसके बाद वे 1976 में सिविल सर्विसेस जॉब से रिटायर हुईं। अपनी जिंदगी में वे अमेरिका के सभी 50 राज्य, कनाडा के हर प्रांत और लगभग पूरे यूरोप का दौरा कर चुकी हैं।

नाबालिग छात्रा एक युवक के हवस का शिकार...तीन माह का गर्भ


कांकेर.स्कूल जाने के दौरान विगत दस माह से नाबालिग छात्रा एक युवक के हवस का शिकार होती रही। मामला तब उजागर हुआ जब युवती स्कूल में उल्टीयां करने लगी। नाबालिग बेटी को तीन माह का गर्भ ठहरने की बात सुनकर पिता को सदमा लग गया जिसका उपचार चारामा अस्पताल में चल रहा है।

मामले में गांव में बैठक भी अयोजित की गई लेकिन प्रमुखजन पीड़ित छात्रा की मदद के लिए सामने नहीं आए। अंतत: परिवार ने एक समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ चारामा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।

घटना चारामा थानांतर्गत ग्राम मयाना के कक्षा सातवीं की एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा की है। छात्रा अन्य बच्चों की तरह अपने गांव से लिलेझर स्थित स्कूल में पढ़ने जाती थी। ग्राम लिलेझर के युवक ओम कृष्णा उर्फ पिंटु यादव की नजर युवती पर पड़ी। छात्रा के स्कूल आने जाने के दौरान युवक रास्ते उससे छेड़छाड़ करने लगा।

छात्रा डर तथा शर्म के कारण इसकी शिकायत किसी से नहीं कर पाई। अक्टूबर 2010 में गांव स्कूल से लौटने के दौरान युवक ने छात्रा को पकड़ कर नदी में उससे जबरदस्ती संबध बनाया तथा किसी को बताने पर उसे जान से मारकर नदी में गाड़ा देने की धमकी दी।

इसके बाद युवक लगातार छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा। वर्तमान में जब छात्रा को स्कूल उल्टीयां हुई जो बार-बार होती रही। उल्टीयां होने पर छात्रा का स्वास्थ्य खराब समझ कर शिक्षक ने उसे स्कूल से छुट्टी दे दिया तथा परिजनों को सूचना की गई। परिजनों जब छात्रा के स्वास्थ्य की जांच कराई तो उसे तीन महीने का गर्भ ठहरना बताया गया।

घटना से क्षुब्ध पिता ने इसकी जानकारी चारामा की समाज सेविका बसंती ओझा तथा कांकेर की पुष्पा विश्वकर्मा को दी। समाज सेविका के पहल पर छात्रा के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 तथा 506 के तहत अपराध पंजीबध्द किया। युवक अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

गुजरात में परमाणु रियेक्टर में रिसाव

गुजरात में परमाणु रियेक्टर में रिसाव 
 

सूरत। गुजरात के काकरापार परमाणु संयंत्र में विकिरण रिसाव की घटना सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक सूरत के पास काकरापार परमाणु रियेक्टर में काम करने के दौरान चार मजदूर इस रिसाव की जद में आ गए। 

30 मई, 2011 करे सात मजदूर सुरंग में पुताई का काम करने के दौरान यह हादसा हुआ। न्यूक्लियर पावर कोरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का कहना है कि मानवीय भूल के कारण यह रिसाव हुआ है। 

प्रशासन का कहना है कि विकिरण की जद में आए कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि कर्मचारियों के जिला प्रशासन को इलाज नहीं करवाने की सूचना पर मामले सामने आया। यह रिसाव सालाना होने वाले रिसाव से छह गुना ज्यादा बताया जा रहा है