सोमवार, 5 मार्च 2018

बाड़मेर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था



बाड़मेर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
बाड़मेर, 05 मार्च। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 8 मार्च से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल अथवा अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका वाले संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इन परीक्षा केन्द्रांे पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले के संवेदनशील परीक्षा केन्द्र राउमावि सवाउ पदमसिंह, राउमावि राणीगांव, राउमावि विशाला, राउमावि सनावड़ा, रामावि कानोड़, रामावि, राउमावि सियाणी, राउमावि रामसर, राउमावि अरनियाली, राउमावि मांगता एवं अति संवेदनशील राउमावि कल्याणपुर, रामावि करमावास एवं राउमावि महाबार तथा निजी विद्यालय शांति निकेतन उमावि बालोतरा, नवकार विमउमावि बालोतरा, संस्कार धाम विद्यापीठ उमावि गुड़ामालानी, सरस्वती विममावि भीयाड़, सरस्वती विमउमावि इन्द्रा नगर, वर्द्वमान आदर्श विममावि बालोतरा, मदर टेरेसा पब्लिक उमावि बालोतरा एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उमावि बालोतरा मंे माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इनको परीक्षा प्रारंभ होने से समाप्ति कर गतिविधियांे का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को भिजवाने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर ने बताया कि संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदारांे को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रांे पर सुरक्षा के समुचित उपाय करने एवं परीक्षा के दौरान इनका नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर मंे आशा सहयोगिनियांे के 415 पदांे पर होगा चयन
-जिला कलक्टर नकाते ने दिए रिक्त पद भरने के निर्देश
बाड़मेर, 05 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 415 आशा सहयोगिनियांे के रिक्त पद भरने के लिए तीन-तीन नामांे का पैनल निर्धारित कर संबंधित ग्राम पंचायतांे को अनुमोदन के लिए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए 12 मार्च को ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे रिक्त आशा सहयोगिनियांे के पद भरने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियांे को तीन-तीन आवेदनकर्ताआंे का पैनल तैयार करवाकर उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। ताकि ग्राम सभाआंे मंे पैनल को अंतिम रूप दिया जा सके। ग्राम सभाआंे मंे चयन नहीं होने की स्थिति मंे उपखंड अधिकारी की स्तर पर गठित कमेटी इसको अंतिम रूप दे सकेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त रिक्त पद आवश्यक रूप से भरने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि चौहटन परियोजना मंे 46, बाड़मेर शहर नगर परिषद बाड़मेर मंे 41, नगर परिषद बालोतरा मंे 19, सवाउ पदमसिंह मंे 27, बाड़मेर ग्रामीण मंे 43, कल्याणपुर मंे 66, सिवाना मंे 85, गुड़ामालानी मंे 10, शिव मंे 43, सिणधरी 27, नोखड़स मंे 8 स्थानांे पर आशा सहयोगिनियांे का चयन किया जाना है।

मेले मंे राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय पोषण मेला।


बाड़मेर, 5 मार्च। आगामी 8 मार्च को झुंझुनूं जिले से शुरू होेने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन की पूर्व तैयारियों के तहत कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं आमजन मंे जागरूकता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला स्तरीय पोषण मेला आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के विविध पहलूआंे से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के साथ रूगणता को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना की गई थी। इसके बाद अब पूरे देश मंे इसकी रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पोषण मिशन की महत्वाकांक्षी परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभारंभ किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इस तरह के मेलों का उददेश्य गर्भवती धात्री शिशु और किशोरी बालिकाआंे मंे पोषण के महत्व के प्रति जागृति लाना है। उन्हांेने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से नाश्ता, गर्म खाना एवं टेक होम राशन की गुणवत्ता एवं पोषण की जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि कुपोषण की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि पोषण अभिवृद्वि एवं कुपोषण की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमांे के बारे मंे जागरूक होकर लाभांवित होने की जरूरत है। इस दौरान विभिन्न स्टाल लगाकर गोद भराई कार्यक्रम, हेल्थ चैकअप, पूरक पोषाहार बेबी मिक्स, गर्भवती महिलाआंे एवं बच्चांे के टीकाकरण एवं विभिन्न योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पहले उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने दीप प्रज्जवलन कर मेले का शुभारंभ किया। मेले मंे बाल विकास परियोजना बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण के मानदेयकर्मियांे, स्वयंसहायता समूहांे की महिलाआंे, गर्भवती एवं धात्री महिलाआंे ने भाग लिया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी धमेन्द्रकरण ने भी विभागीय योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा राकेश जादूगर ने मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया।

बाड़मेर पंचायतीराज उप चुनाव मंे 32.37 फीसदी मतदान



बाड़मेर पंचायतीराज उप चुनाव मंे 32.37 फीसदी मतदान
बाड़मेर, 05 मार्च
। पंचायतीराज उप चुनाव के तहत जिला परिषद के सदस्य संख्या 37 के लिए सोमवार को 32.37 फीसदी मतदान हुआ।


जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 47 मतदान केन्द्रांे पर पंजीकृत 43482 मंे से 14078 मतदाताआंे ने मतदान किया। सोमवार शाम पांच बजे तक यहां 32.37 फीसदी मतदान हुआ। उन्हांेने बताया कि जिला परिषद सदस्य संख्या 37 के मतांे की गणना 7 मार्च को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे होगी।

एक अप्रेल से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद रजिस्ट्रेशन शुरू, 1735 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर होगी खरीद

एक अप्रेल से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद
रजिस्ट्रेशन शुरू, 1735 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर होगी खरीद


अजमेर, 05 मार्च।  आगामी रबी विपणन वर्ष 2018-19 सत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद का कार्य एक अप्रेल 2018 से शुरू किया जाएगा। भारतीय खाद्य निगम, अजमेर के अधीनस्थ बिजयनगर खरीद केन्द्र में पूर्व वर्षाें की भांति इस वर्ष भी गेंहू खरीद का कार्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर मंडी प्रांगण में किस्म निरीक्षक द्वारा किया जाएगा। खरीद का मूल्य 1735 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

     जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि किसानों को उनकी फसल के मूल्य का भुगतान प्रभारी द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। मंडी में खाद्यान्न की लोडिंग एवं अनलोडिंग (हैंडिलिंग कार्य) तथा परिवहन कार्य हेतु हैंडिलिंग एवं परिवहन एजेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेंहू की एमएसपी रूपए 1735/- प्रति क्विंटल निर्धारित की गयी है । मंडी में खरीद कार्य हेतु पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था की जा चुकी है।

किसानों को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

     जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि किसानों को ई मित्र द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । रजिस्ट्रेशन एक मार्च 2018 से शुरू कर दिया गया है। किसानों को इस विषय में आवश्यक जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

खरीद के लिए विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता

     उन्होंने बताया कि खरीद हेतु किसानों को विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। किसान गिरदावरी की मूल प्रति, फोटो पहचान पत्र या फोटो युक्त अन्य दस्तावेज यथा राशन कार्ड, जॉब कार्ड वाहन ड्राइविंग लाइसेंस, किसान क्रडिट कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि मे से एक दस्तावेज, बैंक पासबुक या कैंसिल चैक की प्रति भुगतान हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं।



विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता बरतें  अधिकारी

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न मुद्दाें पर चर्चा

रसद, स्थानीय निकाय, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश
अजमेर, 5 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आज विभिन्न विभागों की योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। अधिकारियों को राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए ।  ब्यावर दुखांतिका के दृष्टिगत प्रशासन, रसद विभाग, ऑयल कम्पनियां, पुलिस, स्थानीय निकाय विभाग, चिकित्सा एवं अन्य विभागों को हमेशा अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया।
     अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाशचन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबू सूफियान चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि  विभाग नियमित समय पर निरीक्षण एवं नियमों की पालना सुनिश्चित करें ताकि ब्यावर दुखान्तिका जैसे हादसों की आशंका को टाला जा सके। अधिकारी पूरी गम्भीरता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
     बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे एलपीजी सिलेंडर डीलर्स, गोदाम, गैस वितरण कैम्प, समारोह स्थल, अवैध रूप से होने वाली गैस रीफिलिंग, वाहनों में अवैध रूप से लगाए जाने वाले गैस किट आदि पर रोकथाम के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करें। इसी तरह गोदाम, एलपीजी वितरकों के पास नियमों की पूरी पालना सुनिश्चित हो। उनके पास सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। परिवहन विभाग पुलिस के साथ मिलकर अवैध गैस किट से संचालित वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करें।
     स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में समारोह स्थल, धर्मशाला एव ंसामुदायिक भवन जो विवाह एवं अन्य समारोह के लिए काम आते हों, उनकी सघन जांच की जाए। उनके लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवं अन्य मापदण्डों की पालना सुनिश्चित की जाए। विभाग कार्यवाही के साथ-साथ समझाईश एवं प्रचार -प्रसार भी करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके।
     चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उनसे कहा गया कि चिकित्सा विभाग लगातार सर्वे आदि की कार्यवाही करे। साथ ही जहां आवश्यक हो वहां फोगिंग एवं अन्य उपाय भी किए जाए।
     बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, अन्नपूर्णा योजना, बिजली, पानी, सड़क एवं अन्य मुद्दो पर भी कामकाज की समीक्षा की गई। बैठक में उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के एसीईओ श्री भगवत सिंह राठौड़, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय पोषण मिशन
जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषण मेला आयोजित
 अजमेर, 05 मार्च।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के  शुभारम्भ की पूर्व तैयारियों के रूप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषण मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारम्भ पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने किया।

     श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत बच्चों और महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए कार्य किया जाएगा। पर्याप्त पोषण मिलने से बच्चे स्वस्थ तथा सामान्य होंगे। इन बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने से बीमारी से दूर रहेंगे। स्वस्थ परिवार देश निर्माण में अपेक्षाकृत अधिक योगदान प्रदान करता है। वर्तमान समय में जागरूकता बढ़ी है। इस कारण बेटी के जन्म पर भी खुशियां मनाने की परम्परा विकसित हुई है।

     उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ किए जा रहे इस मिशन का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ बनाना है। परिवार में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पौष्टिक आहार का पूर्ण ध्यान रखा जाना आवश्यक है। इससे नवजात शिशु कुपोषण से दूर रहेंगे।

     शुभारम्भ समारोह में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन एक निश्चित समयावधि में देश को कुपोषण मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा है। भारत युवाओं का देश है। व्यक्ति, परिवार एवं समाज के स्वस्थ होने से भारत शीघ्र ही विश्व शक्ति बन जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्मिकों का आह्वान किया कि आपका योगदान महत्वपूर्ण है। इसी से जिला कुपोषण रहित होकर एक उपलब्धि कायम करेगा। अपनेे कार्यक्षेत्र के बच्चों  को अपने बच्चे की तरह मानकर कार्य करें। समाज तथा देश की सेवा करेन के लिए हम सभी को अपना कर्तव्य ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। सभी के सम्मिलित प्रयासों से भारत की पूरी पीढ़ी स्वस्थ होगी।

     उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन से जन्म के समय बच्चों में कम वजन संबंधी समस्याओं का प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 2 प्रतिशत की कमी आएगी। देश में इस वित्तीय वर्ष के दौरान 315 इसके पश्चात 235 तथा अन्त में समस्त जिलों में लागू किया जाएगा।

     मेले में बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा पोषक आहार के संबंध में प्रदर्शनी लगायी गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी, खुशी संस्थान तथा ग्रामीण एवं सामजिक विकास संस्थान ने भी पोषक पदार्थों का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में कम कीमत में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार तैयार करने की विधि तथा लाभ भी बताए गए। तैयार व्यंजनों का अवलोकन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच एवं उपचार शिविर लगाया गया।

     मेले में 6 माह के 14 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। इसके साथ ही 23 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म आयोजित की गई। यह कार्यक्रम परम्परागत रीति रिवाज के साथ आयोजित किए गए। मेले में धनलक्ष्मी योजना के लाभार्थियों के चैक वितरित किए गए।

     मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्वच्छता एवं पर्यावरण विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भावना साहू ने प्रथम, रश्मि ने द्वितीय तथा नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पेाषण रेसिपी प्रतियोगिता में माया महावर को प्रथम, कान्ता चौहान को द्वितीय तथा विजया बंसीवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

     इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, आरसीएचओ डॉ. रामलाल चौधरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री नितेश यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।



पारा में रात्रि चौपाल 9 मार्च को
 अजमेर, 05 मार्च।  जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा केकड़ी पंचायत समिति की पारा ग्राम पंचायत में  शुक्रवार 9 मार्च को रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने दी।



बोर्ड परीक्षाओं के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त
 अजमेर, 05 मार्च।  जिले में आयोजित हो रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

     जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में 8 मार्च से 2 अप्रेल के मध्य आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष चिन्हित संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। मिशन माध्मकि विद्यालय नसीराबाद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा एवं रामसर के संवदेनशील तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गावास के अतिसंवदेनशील होने पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं। इसी प्रकार अजमेर के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़ाव, गुजराती, डीएवी, रामेश्वरम विद्यापीठ, सेंट फ्रासिंस, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी बालिका, आर्यपुत्री बालिका, सरस्वती बालिका तथा मिशन बालिका, किशनगढ़ की श्री सागर जैन धानमण्डी, गंगा विद्या मन्दिर, सेंट स्टीफन मदनगंज, आदर्श विद्या मन्दिर चैनपुरिया तथा अग्रवाल बालिका, ब्यावर की मौहम्मद अली, सनातन धर्म शाहपुरा, गोदावरी आर्य बालिका तथा मिशन बालिका एवं केकड़ी की पटेल आदर्श वीर निकेतन विद्यालय में भी माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही आरक्षित माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए है।



सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को देने होंगे परिपक्वता प्रपत्र
 अजमेर, 05 मार्च।  वित्तीय वर्ष 2018-19 में सेवानिवृत होने वाले राज्य कर्मचारियों को परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र देने होंगे।

     राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचरियों की राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रेल को परिपक्व होगी। इन्हें अपना परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र विभाग की वैबसाइट पर ऑनलाइन भरना होगा इस प्रपत्र की हार्डकॉपी एवं स्व प्रमाणित बैंक पासबुक की प्रति जिला कार्यालय में तत्काल जमा करानी होगी। साथ ही इनकी बीमा कटौतिया बंद करवानी होगी। इन कर्मचारियों को बीमा पॉलिसी के परिपक्व दावों का भुगतान संबंधी प्रपत्र एक अप्रेल को जारी किए जाएंगे।

जैसलमेर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ’’ अभियान को लेकर ’’ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की कार्यषाला का हुआ आयोजन

जैसलमेर  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ’’ अभियान को लेकर ’’
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की कार्यषाला का हुआ आयोजन


जैसलमेर, 05 मार्च। जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीणा के मुख्य आतिथ्य में ’’ बेटी बचाओ बेटी पढाओ ’’ अभियान के तहत अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों की अगली कडी में सोमवार 5 मार्च प्रातःकाल 11 बजेः को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, जैसलमेर रामेष्वरलाल मीणा की अध्यक्षता में प्रातः  ’’ प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की कार्यषाला ’’ का आयोजन अटल सेवा केन्द्र में किया गया।
इस अवसर परं उपनिदेषक भैरूप्रकाष नागर ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं च्ब् - च्छक्ज् के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, जैसलमेर ओमप्रकाष व बाल विकास परियोजना अधिकारी, सम श्री अंकित शुक्ल ने भी प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के बारे में जानकारी दी गई तथा अभिषेक श्रीवास्तव क्पेजतपबज ैनचचवतज डंदंहमत द्वारा विस्तार पूर्वक योजना की बिन्दुवार जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संकल्प के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

बाड़मेर आज गार्ड अर्द्धनग्न प्रदर्षन कर जताऐंगें विरोध गार्डो का धरना 28 वें दिन जारी



बाड़मेर आज गार्ड अर्द्धनग्न प्रदर्षन कर जताऐंगें विरोध

गार्डो का धरना 28 वें दिन जारी


बाड़मेर 05 मार्च

राजवेस्ट पॉवर प्लांट से हटाये गये जवानों का धरना अठाईस दिन होने के बावजूद जिला प्रषासन एवं राजवेस्ट के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं कर न्याय नहीं मिलने से आखीरकार विरोध स्वरूप अर्द्धनग्न प्रदर्षन कर राजवेस्ट के अधिकारियों का विरोध करेंगे।

सिक्योरिटी गार्ड संघर्ष समिति राजवेस्ट भादरेष के अध्यक्ष जसवंतसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर लगातार 28 दिन से गार्ड धरने पर है वहीं इस दरम्यान गार्डो ने भुख हड़ताल की, काली होली मनाई, काली पट्टी बांध विरोध किया, सद्बुद्धि यज्ञ किया फिर भी राजवेस्ट के अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रैंगी है जिससे सभी गार्डो ने विरोध किया है।

धरने को सम्बोधित पूर्व सरपंच भलदान चारण ने कहा कि आखीरकार पाप का घड़ा फुटेगा और गार्डो का न्याय मिलेगा, हाकमसिंह आंटा ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिले। गार्ड धरने से नहीं उठे यह गार्डो की परिक्षा का समय है आखीरकार सत्य की जीत होगी। मदनदान कोढा ने कहा कि जिला प्रषासन को गार्डो को राहत के लिए पहल करनी चाहिए। धरने को दानसिंह लूणू व शैतानसिंह लूणू ने भी सम्बोधित किया।

मंगलवार को क्रमिक अनषन पर गार्ड बाबुसिंह, प्रेमसिंह, चुतरदान, स्वरूपसिंह, हेमसिंह, बाबुलाल समेत सैकड़ों गार्ड व परिवारजन उपस्थित रहे।

रविवार, 4 मार्च 2018

ब्रेकिंग न्यूज:*बाड़मेर बायतु प्रेमी युगल ने कुँए में कूद जान दी

ब्रेकिंग न्यूज:*बाड़मेर बायतु प्रेमी युगल ने कुँए में कूद जान दी 



*बाड़मेर, 04 मार्च।*
जिले के बायतू उप खंड  में प्रेम  प्रसंग के चलते युगल ने मौत को गले लगा   दी ,प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर दी जान,प्रेम प्रसंग के चलते दी जान,सिंगोडिया गांव की घटना,एक साल पहले युवती का हुआ था विवाह,गिड़ा पुलिस पहुंची मौके पर,, पुलिस ने जाँच शुरू की ,

बाड़मेर कलयुगी बाप ने नाबालिग बेटी के साथ किया बलात्कार

बाड़मेर कलयुगी बाप   ने नाबालिग बेटी के साथ किया बलात्कार 




बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र के नवातला गांव में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया ,   यह घटना नवातला गांव की हे घटना का खुलासा आरोपी की पत्नी ने किया    , सूत्रानुसार उक्त व्यक्ति ने अपनी ही बच्ची के साथ बलात्कार किया ,बच्ची की माँ को इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी 

बाड़मेर जिला परिषद उप चुनाव वार्ड 37*मानवेन्द्र सिंह के कमान संभालते ही कांग्रेस ने फ़ौज उतारी नेताओ की प्रचार में,कड़ा मुकाबला*



बाड़मेर जिला परिषद उप चुनाव वार्ड 37*मानवेन्द्र सिंह के कमान संभालते ही कांग्रेस ने फ़ौज उतारी नेताओ की प्रचार में,कड़ा मुकाबला*



*बाड़मेर सरहद की जिला परिषद वार्ड 37 के उप चुनाव में थोड़ा समय बचा है भाजपा और कांग्रेस के लिए यह सीट बहुत महत्वपूर्ण है।दोनों दलों ने इज्जत का सवाल तो बनाया ही है साथ ही आगामी बिधानसभा चुनावो में दोनों दलों का भविष्य भी तय करेगा।परंपरागत रूप से यह सीट भाजपा की है।पिछले तीन चुनावो में दो बार भाजपा जीती है।।इस बार भी भाजपा ने उम्मीदवार जो उतारा है वो रामसर क्षेत्र से है तो कांग्रेस ने हरसाणी क्षेत्र से सोलंकिया निवासी महिला उम्मीदवार को प्रत्यासी बनाया ।भाजपा ने इस सीट को जीतने की जिम्मीदरी शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह को दी है।मानवेंद्र सिंह दल बल के साथ चुनाव प्रचार में उतर गए।मानवेन्द्र के उतरते ही कांग्रेस आक्रामक हो गई।परंपरागत रूप से राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है।मानवेन्द्र सिंह पूर्ण रणनीति के साथ अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने में जुटे है तो कांग्रेस ने नेताओ की फौज प्रचार में उतार दी।कांग्रेस ने राजपूत नेताओ को फोकस कर प्रचार किया।सुनीता भाटी,आज़ाद सिंह राठौड़,उम्मेद सिंह तँवर ,को विशेष तौर से बुलाया गया।इस सीट के समीकरण पूर्व जिला परिषद सदस्य कांग्रेस नेता गणपत सिंह ताणु पर निर्भर है।भाजपा की जीत के आड़े गणपत सिंह ताणु और दूधोड़ा सरपंच मान सिंह भाटी आ रहे।।कहने को कांग्रेस की प्रचार की कमान पूर्व विधायक अमीन खान ने अपने हाथ ले रखी है।यह चुनाव अमीन खान का आगळा चुनावी भविष्य भी तय करेगा।इसीलिए खान अपना उम्मीदवार जिताने में कोई कसर नही छोड़ना चाहते।तो मानवेन्द्र सिंह ने पूरी कमान खुद संभाल ली।व्यक्तिशः क्षेत्र के प्रभाव शाली लोगो से व्यक्तिगत संपर्क भी कर रहे।उनकी रणनीति को कांग्रेस कैसे पार पाएगी यह भविष्य के गर्भ में है।भाजपा जीतती है तो मानवेन्द्र सिंह का और कांग्रेस जीतती है तो अमीन खान का कद जरूर बढ़ेगा।कांग्रेस की आज की सभाओं में मंच पर जितने लोग थे जुससे आभास हो रहा था कि विधानसभा चुनाव है।बड़ी संख्या में नेताओ को जातिगत समीकरण को ध्यान में रख प्रचार में उतारा है।जबकि मानवेन्द्र सिंह अपनी पार्टी के स्थानीय नेताओं के दम पर प्रचार में जुटे है।देखते है ऊंट किस करवट बैठता है।।*

प्रेमी जोड़े की तलाश में पहुंची पंजाब पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

प्रेमी जोड़े की तलाश में पहुंची पंजाब पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

प्रेमी जोड़े की तलाश में पहुंची पंजाब पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
सिरसा। गांव ढाणी काहन सिंह में एक प्रेमी जोड़े के छिपे होने की आशंका पर रेड मारने पहुंची पंजाब पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। साथ ही पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। वहीं ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस के साथ आई दो गाडिय़ों पर पत्थर भी बरसाए, जिसके बाद वे मौके से भाग खड़े हुए। उधर मल्लेका चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों को लेकर थाने में पहुंची। इससे पहले हुए विवाद में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।




भिवानी निवासी मोनू पर पंजाब के अरनियांवाली की युवती को घर से भगाने और शादी करने का आरोप है। मोनू ढाणी काहन सिंह निवासी अमरीक के साथ सिरसा में रेडीमेंट कपड़े दुकान करता है। लड़की के परिजनों ने पंजाब में युवती को अगवा किए जाने का केस दर्ज करवाया हुआ है। युवती के परिजनों ने लड़की व लड़के के ढाणी काहन सिंह में छिपे होने की आशंका जताई।पंजाब पुलिस के एएसआइ परमजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी सिरसा पहुंची। पंजाब पुलिस ने सदर थाना सिरसा में अपनी आमद दर्शायी और ढाणी काहन सिंह पहुंचे। इसके बाद अमरीक सिंह के आवास पर पहुंचे। पुलिस ने अमरीक के चाचा कुलदीप सिंह से पूछताछ शुरू की। पंजाब पुलिस पर आरोप है कि उनके साथ दो अन्य गाड़ियों में आए कुछ दबंग लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं व अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की।पंजाब पुलिस घर के सदस्यों को जबरन गाड़ी में बैठाने लगी। इसी दौरान उन्होंने शोर मचा दिया, जिसे सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस कर्मचारियों को घेर लिया। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के साथ पहुंची दो गाडिय़ों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे दोनों गाड़ी मौके से फरार हो गई। ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस कर्मचारियों को घेर लिया। पुलिस कर्मचारियों के साथ विवाद की सूचना पाकर मल्लेका चौकी इंचार्ज राजवीर ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। इसके बाद पंजाब पुलिस कर्मचारियों को मल्लेका चौकी में ले आई।मल्लेका पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह के मुताबिक पंजाब पुलिस फरार लड़के और लड़की को पकडऩे के लिए पहुंची थी। अभी मामले की जांच की जा रही है। हमारे पास मारपीट के बारे में कोई शिकायत अभी नहीं आई है।






मर्डर मिस्ट्रीः बेडरूम में सो रही थी चार साल की बेटी, टॉयलेट में जा रही थी मम्मी-डैडी की जान

मर्डर मिस्ट्रीः बेडरूम में सो रही थी चार साल की बेटी, टॉयलेट में जा रही थी मम्मी-डैडी की जान


मर्डर मिस्ट्रीः बेडरूम में सो रही थी चार साल की बेटी, टॉयलेट में जा रही थी मम्मी-डैडी की जान
गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शनिवार सुबह पति-पत्नी का शव नग्न अवस्था में मिलने का मिलने का मामला अभी तक नहीं सुलझा है। शुरुआती जांच में दम घुटने के कारण मौत का मामला बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस फिलहाल हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है।


बता दें कि इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-एक में शुक्रवार रात पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। दोनों का शव बेडरूम से अटैच बाथरूम में नग्न अवस्था में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने विसरा प्रिजर्व कर जांच के लिए भेज दिया है।


ज्ञान खंड-एक स्थित 159/सी-4 में प्रेम प्रकाश सिंघानिया परिवार के साथ रहते हैं। उनके बड़े बेटे नीरज सिंघानिया (38) मैट्रिक्स सेल्युलर नामक मल्टीनेशनल कंपनी में डीजीएम (उप महाप्रबंधक) थे और वह दिल्ली के महरौली में तैनात थे। बहू रुचि सिंघानिया (35) नोएडा की इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत थीं।शुक्रवार को रुचि के मायकेवाले होली खेलने उनके घर आए थे। शाम करीब पांच बजे दोनों परिवार के लोग छत पर होली खेलकर नीचे आए तो नीरज और रुचि अपने कमरे में चले गए। बाकी लोग ड्राइंग रूम में बातचीत कर रहे थे।


करीब साढ़े सात बजे नीरज को बाहर बुलाने के लिए परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो जवाब नहीं मिला। उन्हें लगा कि दोनों पति-पत्नी सो रहे हैं। कमरे का दरवाजा जब रात 9:30 बजे तक नहीं खुला तो नीरज के भाई वरुण ने रोशनदान से अंदर झांका।


वरुण को बाथरूम के दरवाजे के पास रुचि का पैर दिखा। इसके बाद परिजनों ने कमरे की कुंडी तोड़ी और अंदर दाखिल हुए। दोनों बाथरूम में नग्न अवस्था में अचेत पड़े थे। परिजन दोनों को मैक्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।




दोनों की मौत के बाद परिजनों और नीरज की पांच साल की बेटी नायशा उर्फ पीहू का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बेडरूम में चार साल की बच्ची सो रही थी और उधर मां-बाप की जान जा रही थी, लेकिन वह मासूम इस सबसे बेखर थी।


सीओ इंदिरापुरम राकेश मिश्रा ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चल सकेगा। दोनों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। किसी दवा की ओवरडोज मौत का कारण हो सकती है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कालेज सुपरिंटेंडेंट की अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर रही थीं दो महिलाएं, गिरफ्तार



कालेज सुपरिंटेंडेंट की अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर रही थीं दो महिलाएं, गिरफ्तार




संगरूर। भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाने व फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलने वाली दो महिलाओं को थाना सिटी संगरूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके अन्य साथियों की जहां तलाश करने में जुट गई है, वहीं इन महिलाओं द्वारा फंसाए अन्य व्यक्तियों की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।


कालेज सुपरिंटेंडेंट की अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर रही थीं दो महिलाएं, गिरफ्तार

डीएसपी संदीप बढ़ेरा ने बताया कि शहीद ऊधम सिंह सरकारी कॉलेज सुनाम के सुपरिंटेडेंट हरजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त महिलाओं के गिरोह ने उसकी आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील वीडियो बना ली। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर अब वह उसे बार-बार उसे ब्लैकमेल कर रही हैं।




महिलाओं ने उससे पांच लाख रुपये की डिमांड की, जिसमें से चार लाख 48 हजार रुपये वसूल कर लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पड़ताल करके अजीत कौर निवासी भट्टीवाल खुर्द थाना भवानीगढ़, ऋतु निवासी मुंडाखेड़ा जिला यमुनानगर (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

कृष्णा कुमारी ने पाकिस्तान में रचा इतिहास, बनीं पहली हिंदू महिला सीनेटर

कृष्णा कुमारी ने पाकिस्तान में रचा इतिहास, बनीं पहली हिंदू महिला सीनेटर

कृष्णा कुमारी ने एक नया इतिहास रच दिया है। वह पाकिस्तान में सीनेटर चुनी जाने वालीं पहली हिंदू महिला बन गई हैं। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की तरफ से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में थार से कृष्णा कुमारी मुस्लिम देश में पहली महिला सीनेटर बनीं। बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी ने अल्पसंख्यक के लिए सीनेट की एक सीट की एक सीट पर उन्हें नामाकंन किया था।




समा न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, कृष्णा अपने भाई के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पीपीपी से जुड़ी थीं। बाद में उनके भाई को यूनियन काउंसिल बेरानो का चेयरमैन चुना गया। कृष्णा ने कहा था कि उनके पास नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज हैं।




स्वतंत्रता सेनानी परिवार से है संबंध




कृष्णा का जन्म 1979 में सिंध के नगरपारकर जिले के एक दूरदराज गांव में हुआ था। कृष्णा का संबंध स्वतंत्रता सेनानी रूपलो कोलही के परिवार से है। कृष्णा एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने एक जमींदार की एक निजी जेल में करीब तीन वर्ष गुजारे। ब्रिटिश उपनिवेशों की सेना ने 1857 में जब सिंध पर हमला किया था, तब उसके खिलाफ रूपलो ने भी युद्ध में हिस्सा लिया था। कृष्णा जब 16 साल की थीं, तभी उनका विवाह लालचंद से हुआ। उस समय वह नौवीं कक्षा में पढ़ रही थीं। हालांकि शादी के बाद भी उन्होंने शिक्षा जारी रखी और 2013 में सिंध यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की।

शनिवार, 3 मार्च 2018

बाड़मेर सरकार हर मोर्चे पर विफल,जनता सिखाये सबक-अमीन खान*

बाड़मेर सरकार हर मोर्चे पर विफल,जनता सिखाये सबक-अमीन खान*

जिला परिषद वार्ड संख्या 37 के उपचुनाव को लेकर सरहदी पंचायत समिति गडरा रोड व शिव के बालासर,हरसाणी और गिराब में हुए कांग्रेस प्रत्याशी खिमावती देवी के समर्थन हुई आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा है भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है बजट में आमजन को कोई राहत नही दी है महज चुनावी थोथी घोषणाएं की है मगर यहाँ की जनता जागरूक है वो इसका बदला इस चुनाव में जरूर चुकाएगी उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए कई महत्वकांशी योजनाएं चलायी मगर वर्तमान सरकार कोई नई योजना खोलना तो दूर उन्ही योजनाओं को सही तौर पर नही चला पा रही है अस्पतालों में दवाइयाँ नही है, नरेगा में काम नही है गरीबों को महज नई योजनाओं के नाम पर फ़ोटो कॉपियों में उलझा कर रखा है, आमजन के खाते में बिना किसी जानकारी दिए पैसे कटे जा है हैं और आमजन की सुध लेने वाला कोई नही है यहाँ के विधायक जीतने के बाद से जनता के साथ आँख मिचौली का खेल खेल रहे हैं चुनाव जीतने के 4 साल बाद आज अचानक चुनावों के समय जनता की याद आई मगर यहाँ जनता अब इनके झांसे में नही आने वाली इसलिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे साथ ही सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और बाड़मेर प्रभारी सब्बीर हुसैन खान ने कहा की ये सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है इस राज में अल्पसंख्यक और दलित समुदाय असुरक्षित है उन्होंने कहा की पिछले पंचायती राज चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत थी मगर जिलाध्यक्ष और सांसद ने सत्ता का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री से दबाव दिलवाकर इस नतीजे को प्रभावित किया था हमें इसका बदला इस चुनाव में लेना है!
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनीता भाटी ने कहा की भाजपा के राज में महिलाये असुरक्षित है आये दिन महिलाओं पर अत्याचार किये जा रहे है और साथ ही इस राज में राजपूतों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और जानबूझकर परेशान किया जा रहा है इसलिये इस तानाशाही राज को सबक सिखाने हेतु इस उपचुनाव से शुरुआत करनी है!
प्रदेश सचिव उम्मेद सिंह तंवर ने सभा को संबोधित करते हुए है कहा है की सरकार द्वारा जारी किये बजट में बाड़मेर जिले को नजरअंदाज किया गया और आमजन को कोई राहत नही दी गयी और ना ही कोई नई योजना स्वीकृत हुई और महंगाई लगातार बढ़ रही है और किसान आत्महत्याएं कर रहे है मगर सरकार इन सब से बेखबर होकर सिर्फ पूंजीपतियो को फायदा पहुंचा रही है! महंत निर्मलदास ने सभा में कहा की कांग्रेस सरकार ही हमेशा से दलितों के लिए फायदेमंद रही है भाजपा ने दलितों को सिर्फ वोट के समय ही याद किया है इसलिए सरकार को इस उपचुनाव के माध्यम से सबक सिखाना है! सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष फ़तेह खान ने कहा की वर्तमान में पुरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है हर जगह हुए उपचुनाव में कांग्रेस विजयी रही है इस लहर को इस उपचुनाव में जारी रखना है उन्होंने कहा की सरकार द्वारा ऋण माफ़ी की घोषणा महज एक लॉलीपॉप है इससे किसी किसान को कोई फायदा नही पहुँच रहा है इसलिए इस चुनाव के जरिये इस तानाशाही राज को जगाना है साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की सरकार आएगी इसलिए यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं ताकि वो  कांग्रेस के शासन में अपने क्षेत्र में विकास करवा सके!
सभा को संबोधित करते हुए युवा उद्यमी आजाद सिंह ने कहा की पिछले चुनाव में भाजपा ने दाता जसवंत सिंह का टिकट काटकर संपूर्ण राजपूत समाज को अपमानित किया है जिसका बदला हमने पिछले पंचायती राज में चुकाया था जिसे इस बार भी हमें जारी रखकर अपना स्वाभिमान जिन्दा रखने का सबूत देना है साथ ही उन्होंने युवाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा की वर्तमान राज में युवा बेरोजगार बेठा है कोई नई भर्तियां नही निकाली जा रही है इसलिए युवा वर्ग विशेष रूप से सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें साथ ही सभा को संबोधित करते हुए बाड़मेर जिला प्रमुख ने कहा की हमें बाहरी उम्मीदवार कतई बर्दास्त नही है इसलिए इसी क्षेत्र के निवासी कांग्रेस प्रत्याशी खिमावती देवी के समर्थन में अधिकाधिक मतदान करें ताकि भविष्य में भी किसी बाहरी उम्मीदवार को यहाँ से चुनाव लड़ने से पहले सोचना पड़े! साथ ही सभा को गडरा रोड़ प्रधान तेजाराम, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, कांग्रेस प्रत्याशी खिमावती देवी, शिव ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू खान,गणपत सिंह भाटी, युवा नेता नन्द किशोर ने संबोधित किया साथ ही इस सभा में किशन लाल जिला परिषद सदस्य,गंगा राम, कमल सिंह पुरोहित, कमला राम माली, हुकम सिंह अजीत, वकील गोपाल सिंह पुरोहित,हड़वंत सिंह भाटी, नारायण सिंह फोगेरा,ताणु सरपंच मान सिंह, भवानी सिंह, भभूत सिंह, रहमतुल्लाह खान, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता देरावर सिंह, मनोहर सिंह, प्रेम सिंह, जैसा राम,  स्वरूप सिंह, मोहन सिंह, रसूल खान और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं विभिन्न पंचायतो के सरपंच,पं स सदस्य सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे इस दौरान पं स सदस्य गुलाम मोहम्मद ने मंच संचालन किया

अब संस्था प्रधान होंगे शिक्षा विभाग से ऑनलाइन कनेक्टेड

अब संस्था प्रधान होंगे शिक्षा विभाग से ऑनलाइन कनेक्टेड
शिक्षा राज्यमंत्री ने की अनूठी शुरूआत, 3 हजार से अधिक संस्था प्रधानों को मिलेंगे टेबलेट
राजस्थान शिक्षा क्षेत्र में आया तीसरे स्थान पर
जिले के 167 प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य को मिले टेबलेट
 

अजमेर, 03 मार्च।  शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि पिछले चार वर्षों में राजस्थान में स्कूली शिक्षा ने क्रान्तिकारी रूप से सकारात्मक बदलाव हुआ है। राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 18वें से तीसरे स्थान पर आ गया है और बहुत ही शीघ्र हम पूरे देश में अव्वल होंगे। प्रदेश की यह सफलता हमारे योग्य शिक्षकों के बल पर है। हम इस परिवर्तन को और गति देंगे ताकि हमारे विद्यार्थी पूरे देश में सबसे आगे रहें। वर्तमान युग सूचनाओं के तेजी से आदान -प्रदान का युग है। राजस्थान के सभी संस्था प्रधान अब विभाग से ऑनलाइन भी कनेक्टेड होंगे।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर से प्रदेश के सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्याें को टेबलेट वितरण योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि टेबलेट वितरण से संस्था प्रधान सीधे शिक्षा विभाग से सम्पर्क में रहेंगे। सूचना के आदान -प्रदान में तेजी आएगी। शैक्षिक गुणवत्ता के लिए हमने कक्षा एक से 8 तक विद्यालयों में लर्निंग लेवल तय किए हैं। राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद् और रमसा को एकीकृत करके प्रदेश में शिक्षा का और अधिक प्रभावी विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षाें में नवाचारों को अपनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए 85 हजार करोड़ रूपये बजट व्यय कर प्रदेश को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की पहल की है। इसी से हाल के आए राष्ट्रीय सर्वे में कभी 18 वें स्थान पर रहने वाला राजस्थान आज शिक्षा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर आ गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार वषोर्ंं में प्रदेश में स्कूलों के एकीकरण, प्रत्येक ग्राम पंचायत में 9 हजार 895 आदर्श एव 9500 उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की जहां पहल की वहीं एक लाख 9 हजार शिक्षकों की रिकॉर्ड पदोन्नतियॉं प्रदान की। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के सभी पद भर दिए गए। आज 142 जिला शिक्षा अधिकारी पद भरे हुए हैं साथ ही प्रधनाचार्य के भी 95 प्रतिशत से अधिक पद भर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जब सत्ता में आई तब शिक्षा क्षेत्र में 52 प्रतिशत शिक्षकाें के पद रिक्त थे जो अब घट कर मात्र 15 प्रतिशत तक ही रह गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख 50 हजार के करीब नवीन नियुक्तियॉं की पहल की गई है।  इसमें सीधी भर्ती से 87 हजार 634 पदों पर शिक्षकों की जहां नई नियुक्तियां की है वहीं 16 हजार 669 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने कहा कि चार वर्ष पहले विद्यालयों में 60 लाख का नामांकन था। राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए किए प्रयासों से सरकारी विद्यालयों के स्तर में वृद्धि हुई। इसी का परिणाम रहा कि आज सरकारी विद्यालयों में 82 लाख के करीब नामांकन हो गया है। यानी पिछले चार सालों में नामांकन में 22 लाख की वृद्धि हुई है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्ष शिक्षा में बेहतरीन विकास के रहे हैं। राष्ट्रीय सर्वेक्षण में और ‘असर‘ की रिर्पोट में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में राजस्थान जहां पहले नम्बर पर रहा है वहीं भारत सरकार द्वारा ‘स्वच्छ विद्यालय‘ योजना के अंतर्गत भी देशभर में राजस्थान आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू के बाद तीसरे स्थान पर रहा।  सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम निजी विद्यालयों से आगे निकला। बालिका शिक्षा में राजस्थान अग्रणी हुआ और 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर मिलने वाले गार्गी पुरस्कार की संख्या में भी इन प्रयासों के कारण तीन गुना तक वृद्धि हुई। आज 1 लाख 46 हजार बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया जा रहा है।
श्री देवनानी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में पंचायत स्तर पर सुदृढ मोनिटरिंग के लिए पंचायत एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर  लगाए गए हैं। देशभर में स्टार्फिंग पैटर्न की सराहना हुई है। चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में प्री-प्राईमरी स्कूल की शुरूआत। इसके तहत 11500 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्कूलों से एकीकृत किया गया। विद्यालयों के विकास के लिए विद्यालय सलाहकार समितियों का गठन किया गया। मातृशक्ति से शैक्षिक उन्नयन के लिए पहली बार ‘मदर-टीचर्स‘ बैठकों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, श्री सीताराम शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अजमेर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारम्भ कल
विदेश राज्यमंत्री जनरल डॉ.वी.के.सिंह करेंगे शुरूआत
    अजमेर, 03 मार्च। कई सालों से जयपुर या दिल्ली जाकर पासपोर्ट बनवाने वाले अजमेर एवं आसपास के जिलों के नागरिकों को अब अजमेर में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। विदेश राज्यमंत्री जनरल डॉ.वी.के.सिंह (से.नि.) कल रविवार 4 मार्च को प्रातः 10 बजे प्रधान डाकघर अजमेर में पोस्ट ऑफिस  पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारम्भ करेंगे।

    कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, सांसद श्री भूपेंन्द्र यादव, लोकसभा सांसद श्री रघु शर्मा एवं विभागीय अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 
 
 
पोषण मेला 5 मार्च को अजमेर में
 अजमेर, 03 मार्च।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आमामी 8 मार्च को झुंझुंनूं जिले से श्ुारू किए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन की पूर्व तैयारियों के तहत कार्यक्रम के प्रचार -प्रसार एवं आमजन तक जानकारी व जागरूकता के लिए आगामी 5 मार्च को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अरबन हाट वैशाली नगर में जिला स्तरीय पोषण मेला आयोजित किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक ने बताया कि 5 मार्च को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक यह आयोजन होगा। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लॉक में भी पेाषण मेला आयोजित किया जाएगा। पोषण मेले में स्थानीय लोगों के साथ भी गर्भवती एवं धात्री माताएं, उनके पति,सास, परिवार के अन्य सदस्य, बुजुर्ग महिला पुरूष, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। मेले में गोदभरायी, अन्नप्राशन, स्वास्थ्य चैकअप, परामर्श आदि भी दिया जाएगा।
 

बाड़मेर निजी विद्यालय संचालको का सम्मान समारोह आज विद्यार्थियांे सहित गुरूजनों का होगा सम्मान आठ सौ जनों का होगा सम्मान

बाड़मेर निजी विद्यालय संचालको का सम्मान समारोह आज
विद्यार्थियांे सहित गुरूजनों का होगा सम्मान
आठ सौ जनों का होगा सम्मान


बाड़मेर/03 मार्च 2018
निजी विद्यालयों का प्रदेश स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े हुए निजी विद्यालय संचालको का प्रतिभा सम्मान समारोह आज रविवार को आयोजित होगा। जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक ने बताया कि स्थानीय डाक बंगले में निजी विद्यालयों का सम्मान समारोह आज रविवार को प्रातः 9ः30 बजे आयोजित होगा। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बायतू विधायक कैलाष चैधरी हांेगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता उर्दू अकादमी के चैयरमेन राज्यमंत्री अशरफ अली करेंगे। समारोह में बतौर अति विशिष्ट अतिथि चैहटन विधायक तरूणराय कागा, यूआईटी चैयरपर्सन डाॅ. प्रियंका चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बिश्नोई, कांग्रेस के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ होंगे। समारोह के मुख्य वक्ता एसएसपी के प्रदेश महासचिव श्रवण बोहरा व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश माण्डण हांेगे, जो अपने ओजस्वी उद्बोधन के साथ संस्था प्रधानों एवं विद्यार्थियांे को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, डाॅ. बीडी तातेड़, सोढ़ा, युवा समाज सेवी दिनेश सिंघल, ठाकराराम थोरी, युवा उद्यमी बालाराम गोदारा, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, पूर्व अधीशाषी अधिकारी जोधाराम चैधरी व पारसमल गोलेच्छा सहित कई अतिथि शिरकत करेंगे। टाक ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने को लेकर जिला प्रभारी डाॅ. आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जिला महामंत्री प्रेमसिंह महेचा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डूंगराराम बेनिवाल, जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक, जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर खत्री, बाड़मेर महामंत्री आसूराम कुकंणा, धोरिमन्ना प्रभारी भोमाराम सारण ने आयोजन स्थल का जायजा लेकर समारोह की रूपरेखा तैयार की।
आठ सौ जनों का होगा सम्मान-स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि इस सम्मान समारोह में करीब साढ़े पांच सौ विद्यार्थियों और 250 गुरूजनो का का सम्मान होगा। 
तैयारियां पूर्ण-आयोजन को लेकर-कोर कमेटी की बैठक स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में आयोजित हुई। जहां पर तैयारियों का अंतिम रूप दिया गया। वहीं अलग-अलग पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

जैसलमेर राज परिवार सदस्य के स्वर्गवास पर शोक की लहर, अंतिम दर्शन करने उमडा जन सैलाब

जैसलमेर राज परिवार सदस्य के स्वर्गवास पर शोक की लहर, अंतिम दर्शन करने उमडा जन सैलाब

जैसलमेर राज परिवार सदस्य व जैसलमेर पर्यटनं में जानी मानी शख्शियत  महाराज महेंद्रसिंह भा टी के स्वर्गवास पर समूचे जिले में शोक की लहर छा गई।  महाराज  महेंद्र सिंह जी भाटी के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमडा तथा नम आंखों के साथ राज परिवार सदस्य को अंतिम विदाई दी। जैसलमेर के सोनार क़िले के उनके पैतृक निवास जैसल केसल से महेंद्र सिंह की  बैकुण्ठी निकाली गई जिसे समूचे प्रदेश से आए गणमान्य नागरिकों ने महेंद्र सिंह को अंतिम विदाई दी। आज सवेरे राज परिवार सदस्य  की बैकुण्ठी  सोनार दुर्ग स्थित जैसल केसल  से निकाली गई तथा बडा बाग गांव में  भाटी का अंतिम संस्कार किया गया।आज सवेरे से ही सोनार दुर्ग स्थित उनके पैतृक निवास जैसल केसल में सवेरे से अंतिम दर्शनों के लिए आमजन की आवक प्रारंभ हो गई। इसी के चलते समूचे सोनार दुर्ग के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रख अंतिम दर्शनों हेतु सभी रहवासी अपने घरो के बहार खड़े हो गए व् शव यात्रा पर पुष्प वर्षा कर महाराज को अंतिम विदाई दी.  इस अवसर पर जैसलमेर महारावल बृजराज सिंह, युवराज चैतन्यराज सिंह , नाचना ठाकर विक्रम सिंह, फ़क़ीर परिवार प्रतिनिधि प्रधान अमरदीन फकीर, यूआईटी अध्यक्ष जीतेन्द्रसिंह, सोनार दुर्ग पार्षद अरविन्द व्यास, भाजपा नेता कवराज सिंह, सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

बाड़मेर कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, मकान में जुआ खेल रहे 6 जुआरी दस्तयाब, 2 लाख, 79 हजार, 260 रूपये जुआ राषी बरामद




बाड़मेर कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, मकान में जुआ खेल रहे 6 जुआरी दस्तयाब, 2 लाख, 79 हजार, 260 रूपये जुआ राषी बरामद
          


 डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा होली त्यौहार पर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के दिये गये निर्देषानुसार श्री अमरसिंह रतनू थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर के  नेतृत्व में श्री हुकमाराम उपनिरीक्षक, करणसिह कानि. 765, सवाईसिह कानि.318, रतनसिह कानि. 1401, नरपतराम कानि. 1433, पवनकुमार कानि. 1274, राजेन्द्र कानि. 633 द्वारा शहर बाडमेर में होली के त्यौहार पर जुआरियो पर विषेष नजर रखते हुए मुखबीरी से दिनांक 02.03.2018 को रात्री में कल्याणपुरा मे पर्बतसिह रावणा राजपुत के मकान मे दबिष देकर मकान के अन्दर ताष के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे छः लोग क्रमंष 1. पवनकुमार पुत्र पुखराज जाति जैन उम्र 31 साल पैशा व्यपार निवासी मोक्ष मार्ग बाङमेर 2. हुकुमल पुत्र प्रितमदास जाति सिन्धी उम्र 36 साल निवासी महावीरनगर बाङमेर, 3. रमेश पुत्र लेखराज जाति खत्री उम्र 25 साल निवासी खत्रियो का वास बाङमेर  4. भरत पुत्र सम्पतजी जाति जैन उम्र 28 साल पैशा व्यपार निवासी चैहटन रोङ बाङमेर 5. जितेन्द्रकुमार पुत्र पुखराज उम्र 36 साल निवासी माणक होस्पीटल के पास कल्याणपुरा बाङमेर व 6. मुकेशकुमार पुत्र जगदीश चन्द्र जैन उम्र 34 साल पैशा व्यपार निवासी कल्याणपुरा बाङमेर को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 2,79,260 रूपये जुआ राषी व ताष के पते बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व नियमानुसार धारा 3/4 जुआ अध्यादेष अधि. 1949 के तहत इस्तगासा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

                                                                      

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने वात्सल्य केंद्र और शिशु केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट की

बाड़मेर सत्कर्म आपके परिवार की खुशियों को आगे बढ़ाते हे। साध्वी सत्यसिद्धा 

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने वात्सल्य केंद्र और शिशु  केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट की 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और ग्रुप की महिला विंग ने वात्सल्य केंद्र और शिशु गृह केंद्र पहुँच आवश्यक सामग्री भेंट की ,ग्रुप सदस्यों ने वात्सल्य केंद्र में पढ़ रही बालिकाओ और साध्वी सत्यसिद्धा से भेंट कर उनकी दैनिक आवश्यकता की सामग्री भेंट की ,बालिकाओ के साथ ग्रुप और महिला विंग की सदस्यों ने रंगोत्सव का आयोजन भी किया ,इस अवसर पर साध्वी सत्यसिद्धा ने कहा की मनुष्य सत्कर्मो से ही जाना जाता हे ,आपके सत्कर्म आपके परिवार को खुशियां देते हैं ,उन्होंने कहा की संसार मोहमाया हे,व्यक्ति को अपना कुछ वक़्त अच्छे कार्यो में लगाना चाहिए जिससे आत्म संतुष्टि मिटी हैं उन्होंने कहा की आश्रम में पढ़ रही बालिकाओ के लिए ग्रुप द्वारा सुविधा उपलबध करना प्रेरणादायी हैं ,उन्होंने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी ,साथ ही नन्ही बालिकाओ द्वारा बहुत सूंदर तरीके से मंत्रचारण और हनुमान चालीसा का पथ किया ,नन्ही बालिकाओ के मुक्तकंठ और मधुर वाणी से किया हनुमान चालीसा सुन ग्रुप सदस्य भाव विभोर हो गए ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ने बताया की ग्रुप सदस्य अमित बोहरा ,नवीन भाटिया ,डॉ राधा रामावत ,गीता माहेश्वरी ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता खत्री ,जसपाल सिंह डाभी द्वारा बालिकाओ के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी ,इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,महेश दादनी ,महेश पनपालिया ,एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश सिंह इन्दा  ,नरेंद्र खत्री ,जसपाल सिंह डाभी ,भुवनेश शर्मा ,जय परमार ,जगदीश परमार ,जनक गहलोत ,सहित श्रीमती ज्योति पनपालिया ,डॉ राधा रामावत ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता माहेश्वरी,नीतू माहेश्वरी  उपस्थित थे ,साध्वी सत्यसिद्ध ने ग्रुप मेम्बर्स का आभार व्यक्त किया ,

शिशु केंद्र पहुंची महिला विंग 

ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग सदस्य श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में शिशु बाल गृह केंद्र पहुँच नवजात बच्चो के लिए जरूरतमंद सामग्री भेंट की ,महिला सदस्यों ने शिशु केंद्र के बच्चो को लाड दुलासर दिया ,उनके साथ अपना वक़्त साझा किया ,नवजात बच्चो के लिए महिला ग्रुप समय समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते रहे हैं ,केंद्र संचालिका की मांग पर आज आवश्यक सामग्री भेंट की ,इस अवसर पर ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,नीतू माहेश्वरी गीता माहेश्वरी ,नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,सहित महिला विंग की कई सदस्य उपस्थित थी ,







बाड़मेर प्रधानमंत्री आवास योजना मंे वंचित परिवारांे के नाम 8 मार्च तक जुड़वाएं



बाड़मेर पंचायती राज संस्थाओं के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित
बाड़मेर, 03 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में 5 मार्च को मतदान दिवस घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मतदान दिवस 5 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा राज संस्थाओं के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यालयों तथा पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों, संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों, आकस्मिक कामगारों को सवैतनिक अवकाश देय होगा।

पांच मार्च तक सूखा दिवस घोषितः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों के अनुसरण में पंच, सरपंच के उपचुनाव क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किलो मीटर परिधिय क्षेत्र में 5 मार्च को सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। उक्त आदेश संबंधित उपचुनाव क्षेत्रों में उल्लेखित अवधि में तुरन्त प्रभाव से लागू होंगे तथा पुनर्मतदान के दिन मतदान होने पर लागू होंगे।

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए प्रशिक्षण आज
बाड़मेर, 03 मार्च। पंचायतीराज उप चुनाव करवाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेटांे, मतदान दलों, नियुक्त रिटर्निग अधिकारियांे एवं मतदान अधिकारियांे को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 4 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद, पंच के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेटांे की प्रशिक्षण के उपरांत गन्तव्य स्थानांे के लिए भगवान महावीर टाउन हाल से रवानगी होगी। उन्हांेने बताया कि उप सरपंच का चुनाव 6 मार्च को होगा। इसके लिए 5 मार्च को दोपहर 3 बजे रिटनिंग अधिकारी चुनाव संपन्न करवाने के लिए गंत्वय स्थान के लिए रवाना होंगे। जिला परिषद सदस्य, उप सरपंच एवं वार्ड पंच के उप चुनाव की व्यवस्थाआंे के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी उत्तरदायी होंगे। प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि मतदान दलांे को प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थानांे के लिए रवाना करेंगे। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को देने के निर्देश दिए गए है।

वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए 6 मार्च को ट्रेन रवाना होगी
बाड़मेर, 03 मार्च। वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन से 6 मार्च को दोपहर 1 बजे टेªन रवाना होगी। संबंधित तीर्थ यात्रियांे को जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस यात्रा मंे आरक्षित तीर्थ यात्रियांे को अपने साथ दो फोटो, चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर युक्त मूल आवेदन पत्र तथा आधार कार्ड, भामाशाह मूल कार्ड एवं उसकी छाया प्रति साथ मंे लानी होगी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाआंे के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिले मंे संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी परीक्षा केन्द्रांे पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बीस अधिकारियांे को माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित किया गया है िकवे परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियांे का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवाएंगे। परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण भी बनाए जा सकेंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से दूरभाष 02982-230228 एवं मोबाइल 9414514577 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना मंे वंचित परिवारांे के नाम 8 मार्च तक जुड़वाएं
बाड़मेर, 03 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारांे के नाम जुड़वाने के लिए 8 मार्च तक संबंधित लोगांे से आवेदन लिए जाने है। इसके लिए वंचित परिवार संबंधित ग्राम पंचायत अथवा पंचायत समिति मंे आवेदन कर सकते है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित परिवारांे के नाम जोड़ने के लिए 12 मार्च को ग्राम सभाओं का आयोजन कर उन्हें स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद समिति स्तर पर उनकी जांच करके प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची मंे संबंधित लोगांे के नाम जोड़े जा सकेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत योजना की पात्रता के मापदंड पूर्ण करने वाले लाभार्थियांे की स्थाई वरीयता सूची में पहचान कर जोड़े जाने का प्रावधान रखा है। प्रावधानों के अनुसार सेक-2011 के आंकड़ों के अनुसार परिवार आवासहीन, 0,1 या 2 कमरे कच्ची दीवार एवं कच्ची छत के आवास का धारी होना चाहिए। घास,बांस ,प्लास्टिक व हाथ से निर्मित केल्हू की छत को कच्ची छत एवं इन्हीं सामग्री व मड, बिना पक्की ईंट, लकड़ी व पत्थर जिसमें मोर्टार काम में नहीं लिया गया हो, को कच्चा आवास माना जाएगा। उन्हांेने बताया कि परिवार की पात्रता निर्धारण के लिए क्रियान्वयन का फ्रेमवर्क के अनुबंध-1 में वर्णित स्वतः बहिर्वेशन के निर्धारित 13 पैरा मीटरों मे से किसी एक को भी पूरा करने वाला परिवार शामिल नहीं किया जाए अर्थात ऐसे परिवारों को वरीयता सूची में शामिल होने के लिए पात्रता नहीं रखते है। उन्हांेने बताया कि इसके साथ ही स्वतः अन्तर्वेशन के लिए निर्धारित 5 मापदण्डधारी परिवार को अनिवार्य रूप से जोड़े जाने का प्रावधान है, उनमें आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा व भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर आदि का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में जोड़ा जाना है। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पात्र परिवारों की पहचान कर प्रस्ताव ग्राम सभा द्वारा जांच कर तैयार सूची सक्षम प्राधिकारी के जरिये अपीलेट कमेटी को प्रस्तुत की जाएगी। अपीलेट कमेटी द्वारा प्राप्त सूची का अनुमोदन उपरांत राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को प्रेषित की जाएगी।




बाड़मेर मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ



बाड़मेर मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डाक विभाग एवं विदेश विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने शुभारंभ किया। इस दौरान नवीन केन्द्र पर प्रथम पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाली बालिका हर्षिता को रसीद प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से बाड़मेर मंे पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत करके ऐतिहासिक सौगात दी गई है। अब बाड़मेर के नागरिकांे के पासपोर्ट स्थानीय स्तर पर बन सकेंगे। इससे समय एवं संसाधन दोनांे की बचत होगी। उन्हांेने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और संचार मंत्री मनोज सिन्हा का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को जोड़ने मंे डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि बाड़मेर डाकघर मंे पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत अच्छी पहल है। इससे लोगांे को रोजगार के लिए आसानी से विदेश जाने के अवसर मिलेंगे। उन्हांेने आमजन से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के साथ डाकघर की विविध योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत समेत कई अन्य अतिथियांे ने संबोधित किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान मंे 17 पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे है। इसके तहत बाड़मेर जिले मंे राज्य का बारहवां केन्द्र प्रारंभ किया गया है। उन्हांेने कहा कि आनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को फिंगर प्रिंटस, फोटो तथा दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र मंे ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे आवेदकांे को स्पीड पोस्ट के जरिए उनके पते पर पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर प्रधान डाकघर मंे जल्दी ही इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक खुलेगा। बाड़मेर के सभी द्विपदीय डाकघरांे मंे आधार नामांकन केन्द्र खोले जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बाड़मेर जिले मंे 12 हजार बेटियांे के खाते खोलने के साथ बीस गांवांे को शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्वि गांव बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत बाड़मेर के सभी शाखा डाकघरांे को शीघ्र ही हैंडहेल्ड डिवाइस के साथ हाइटेक किया जाएगा। इसके साथ ही शाखा डाकघरांे मंे स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है। बाड़मेर के लूखू गांव को संपूर्ण बीमा ग्राम बनाया जा चुका है। साथ ही जल्दी सांसद आदर्श ग्राम को भी कवर किया जाएगा। समारोह के दौरान बालाराम मूढ़, राजाराम भादू एवं नाथू खान विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरूआत मंे डाकघर अधीक्षक कानसिंह राजपुरोहित ने स्वागत संबोधन दिया और सहायक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जयपुर बी.एल.मीना ने अतिथियांे का आभार जताया। इससे पहले अतिथियांे ने शिलापटट अनावरण के साथ फीता काटकर पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक राजेन्द्रसिंह भाटी, कृतिका पालीवाल, डाकघर निरीक्षक देवाराम सुथार, दीपक कुमार, पंकज बोहरा, कृणाल कुमार नायक, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर प्रेमचंद सोलंकी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उप चुनाव के लिए काउंटर स्थापित होंगे
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज उप चुनाव करवाने के लिए विभिन्न स्थानांे पर काउंटर स्थापित होंगंे। इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल मंे 4 मार्च को प्रातः 11 बजे से जोनल मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियांे तथा अन्य अधिकारियांे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सूचना केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र जिला कलक्टर कार्यालय परिसर एवं तहसील कार्यालय बाड़मेर के मीटिंग हाल मंे काउंटर स्थापित किए गए है। इसमंे सूचना केन्द्र मंे ईवीएम वितरण, ईवीएम स्ट्रीप सील एवं ग्रीन पेपर सील आदि का वितरण, अटल सेवा केन्द्र मंे पीठासीन अधिकारियांे को यात्रा भत्ता का भुगतान तथा तहसील के काउंटर पर चुनाव स्टोर सामग्री एवं वाहन आवंटन होंगे। इनके क्रमशः प्रभारी अधिकारी ईवीएम चुनाव स्टोर, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, प्रभारी अधिकारी मतपत्र मुद्रण एवं प्रभारी अधिकारी लेखा शाखा तथा प्रभारी अधिकारी चुनाव स्टोर एवं डीटीओ को बनाया गया है।