बाड़मेर सरकार हर मोर्चे पर विफल,जनता सिखाये सबक-अमीन खान*
जिला परिषद वार्ड संख्या 37 के उपचुनाव को लेकर सरहदी पंचायत समिति गडरा रोड व शिव के बालासर,हरसाणी और गिराब में हुए कांग्रेस प्रत्याशी खिमावती देवी के समर्थन हुई आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा है भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है बजट में आमजन को कोई राहत नही दी है महज चुनावी थोथी घोषणाएं की है मगर यहाँ की जनता जागरूक है वो इसका बदला इस चुनाव में जरूर चुकाएगी उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए कई महत्वकांशी योजनाएं चलायी मगर वर्तमान सरकार कोई नई योजना खोलना तो दूर उन्ही योजनाओं को सही तौर पर नही चला पा रही है अस्पतालों में दवाइयाँ नही है, नरेगा में काम नही है गरीबों को महज नई योजनाओं के नाम पर फ़ोटो कॉपियों में उलझा कर रखा है, आमजन के खाते में बिना किसी जानकारी दिए पैसे कटे जा है हैं और आमजन की सुध लेने वाला कोई नही है यहाँ के विधायक जीतने के बाद से जनता के साथ आँख मिचौली का खेल खेल रहे हैं चुनाव जीतने के 4 साल बाद आज अचानक चुनावों के समय जनता की याद आई मगर यहाँ जनता अब इनके झांसे में नही आने वाली इसलिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे साथ ही सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और बाड़मेर प्रभारी सब्बीर हुसैन खान ने कहा की ये सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है इस राज में अल्पसंख्यक और दलित समुदाय असुरक्षित है उन्होंने कहा की पिछले पंचायती राज चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत थी मगर जिलाध्यक्ष और सांसद ने सत्ता का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री से दबाव दिलवाकर इस नतीजे को प्रभावित किया था हमें इसका बदला इस चुनाव में लेना है!
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनीता भाटी ने कहा की भाजपा के राज में महिलाये असुरक्षित है आये दिन महिलाओं पर अत्याचार किये जा रहे है और साथ ही इस राज में राजपूतों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और जानबूझकर परेशान किया जा रहा है इसलिये इस तानाशाही राज को सबक सिखाने हेतु इस उपचुनाव से शुरुआत करनी है!
प्रदेश सचिव उम्मेद सिंह तंवर ने सभा को संबोधित करते हुए है कहा है की सरकार द्वारा जारी किये बजट में बाड़मेर जिले को नजरअंदाज किया गया और आमजन को कोई राहत नही दी गयी और ना ही कोई नई योजना स्वीकृत हुई और महंगाई लगातार बढ़ रही है और किसान आत्महत्याएं कर रहे है मगर सरकार इन सब से बेखबर होकर सिर्फ पूंजीपतियो को फायदा पहुंचा रही है! महंत निर्मलदास ने सभा में कहा की कांग्रेस सरकार ही हमेशा से दलितों के लिए फायदेमंद रही है भाजपा ने दलितों को सिर्फ वोट के समय ही याद किया है इसलिए सरकार को इस उपचुनाव के माध्यम से सबक सिखाना है! सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष फ़तेह खान ने कहा की वर्तमान में पुरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है हर जगह हुए उपचुनाव में कांग्रेस विजयी रही है इस लहर को इस उपचुनाव में जारी रखना है उन्होंने कहा की सरकार द्वारा ऋण माफ़ी की घोषणा महज एक लॉलीपॉप है इससे किसी किसान को कोई फायदा नही पहुँच रहा है इसलिए इस चुनाव के जरिये इस तानाशाही राज को जगाना है साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की सरकार आएगी इसलिए यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं ताकि वो कांग्रेस के शासन में अपने क्षेत्र में विकास करवा सके!
सभा को संबोधित करते हुए युवा उद्यमी आजाद सिंह ने कहा की पिछले चुनाव में भाजपा ने दाता जसवंत सिंह का टिकट काटकर संपूर्ण राजपूत समाज को अपमानित किया है जिसका बदला हमने पिछले पंचायती राज में चुकाया था जिसे इस बार भी हमें जारी रखकर अपना स्वाभिमान जिन्दा रखने का सबूत देना है साथ ही उन्होंने युवाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा की वर्तमान राज में युवा बेरोजगार बेठा है कोई नई भर्तियां नही निकाली जा रही है इसलिए युवा वर्ग विशेष रूप से सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें साथ ही सभा को संबोधित करते हुए बाड़मेर जिला प्रमुख ने कहा की हमें बाहरी उम्मीदवार कतई बर्दास्त नही है इसलिए इसी क्षेत्र के निवासी कांग्रेस प्रत्याशी खिमावती देवी के समर्थन में अधिकाधिक मतदान करें ताकि भविष्य में भी किसी बाहरी उम्मीदवार को यहाँ से चुनाव लड़ने से पहले सोचना पड़े! साथ ही सभा को गडरा रोड़ प्रधान तेजाराम, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, कांग्रेस प्रत्याशी खिमावती देवी, शिव ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू खान,गणपत सिंह भाटी, युवा नेता नन्द किशोर ने संबोधित किया साथ ही इस सभा में किशन लाल जिला परिषद सदस्य,गंगा राम, कमल सिंह पुरोहित, कमला राम माली, हुकम सिंह अजीत, वकील गोपाल सिंह पुरोहित,हड़वंत सिंह भाटी, नारायण सिंह फोगेरा,ताणु सरपंच मान सिंह, भवानी सिंह, भभूत सिंह, रहमतुल्लाह खान, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता देरावर सिंह, मनोहर सिंह, प्रेम सिंह, जैसा राम, स्वरूप सिंह, मोहन सिंह, रसूल खान और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं विभिन्न पंचायतो के सरपंच,पं स सदस्य सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे इस दौरान पं स सदस्य गुलाम मोहम्मद ने मंच संचालन किया
जिला परिषद वार्ड संख्या 37 के उपचुनाव को लेकर सरहदी पंचायत समिति गडरा रोड व शिव के बालासर,हरसाणी और गिराब में हुए कांग्रेस प्रत्याशी खिमावती देवी के समर्थन हुई आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा है भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है बजट में आमजन को कोई राहत नही दी है महज चुनावी थोथी घोषणाएं की है मगर यहाँ की जनता जागरूक है वो इसका बदला इस चुनाव में जरूर चुकाएगी उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए कई महत्वकांशी योजनाएं चलायी मगर वर्तमान सरकार कोई नई योजना खोलना तो दूर उन्ही योजनाओं को सही तौर पर नही चला पा रही है अस्पतालों में दवाइयाँ नही है, नरेगा में काम नही है गरीबों को महज नई योजनाओं के नाम पर फ़ोटो कॉपियों में उलझा कर रखा है, आमजन के खाते में बिना किसी जानकारी दिए पैसे कटे जा है हैं और आमजन की सुध लेने वाला कोई नही है यहाँ के विधायक जीतने के बाद से जनता के साथ आँख मिचौली का खेल खेल रहे हैं चुनाव जीतने के 4 साल बाद आज अचानक चुनावों के समय जनता की याद आई मगर यहाँ जनता अब इनके झांसे में नही आने वाली इसलिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे साथ ही सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और बाड़मेर प्रभारी सब्बीर हुसैन खान ने कहा की ये सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है इस राज में अल्पसंख्यक और दलित समुदाय असुरक्षित है उन्होंने कहा की पिछले पंचायती राज चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत थी मगर जिलाध्यक्ष और सांसद ने सत्ता का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री से दबाव दिलवाकर इस नतीजे को प्रभावित किया था हमें इसका बदला इस चुनाव में लेना है!
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनीता भाटी ने कहा की भाजपा के राज में महिलाये असुरक्षित है आये दिन महिलाओं पर अत्याचार किये जा रहे है और साथ ही इस राज में राजपूतों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और जानबूझकर परेशान किया जा रहा है इसलिये इस तानाशाही राज को सबक सिखाने हेतु इस उपचुनाव से शुरुआत करनी है!
प्रदेश सचिव उम्मेद सिंह तंवर ने सभा को संबोधित करते हुए है कहा है की सरकार द्वारा जारी किये बजट में बाड़मेर जिले को नजरअंदाज किया गया और आमजन को कोई राहत नही दी गयी और ना ही कोई नई योजना स्वीकृत हुई और महंगाई लगातार बढ़ रही है और किसान आत्महत्याएं कर रहे है मगर सरकार इन सब से बेखबर होकर सिर्फ पूंजीपतियो को फायदा पहुंचा रही है! महंत निर्मलदास ने सभा में कहा की कांग्रेस सरकार ही हमेशा से दलितों के लिए फायदेमंद रही है भाजपा ने दलितों को सिर्फ वोट के समय ही याद किया है इसलिए सरकार को इस उपचुनाव के माध्यम से सबक सिखाना है! सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष फ़तेह खान ने कहा की वर्तमान में पुरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है हर जगह हुए उपचुनाव में कांग्रेस विजयी रही है इस लहर को इस उपचुनाव में जारी रखना है उन्होंने कहा की सरकार द्वारा ऋण माफ़ी की घोषणा महज एक लॉलीपॉप है इससे किसी किसान को कोई फायदा नही पहुँच रहा है इसलिए इस चुनाव के जरिये इस तानाशाही राज को जगाना है साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की सरकार आएगी इसलिए यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं ताकि वो कांग्रेस के शासन में अपने क्षेत्र में विकास करवा सके!
सभा को संबोधित करते हुए युवा उद्यमी आजाद सिंह ने कहा की पिछले चुनाव में भाजपा ने दाता जसवंत सिंह का टिकट काटकर संपूर्ण राजपूत समाज को अपमानित किया है जिसका बदला हमने पिछले पंचायती राज में चुकाया था जिसे इस बार भी हमें जारी रखकर अपना स्वाभिमान जिन्दा रखने का सबूत देना है साथ ही उन्होंने युवाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा की वर्तमान राज में युवा बेरोजगार बेठा है कोई नई भर्तियां नही निकाली जा रही है इसलिए युवा वर्ग विशेष रूप से सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें साथ ही सभा को संबोधित करते हुए बाड़मेर जिला प्रमुख ने कहा की हमें बाहरी उम्मीदवार कतई बर्दास्त नही है इसलिए इसी क्षेत्र के निवासी कांग्रेस प्रत्याशी खिमावती देवी के समर्थन में अधिकाधिक मतदान करें ताकि भविष्य में भी किसी बाहरी उम्मीदवार को यहाँ से चुनाव लड़ने से पहले सोचना पड़े! साथ ही सभा को गडरा रोड़ प्रधान तेजाराम, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, कांग्रेस प्रत्याशी खिमावती देवी, शिव ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू खान,गणपत सिंह भाटी, युवा नेता नन्द किशोर ने संबोधित किया साथ ही इस सभा में किशन लाल जिला परिषद सदस्य,गंगा राम, कमल सिंह पुरोहित, कमला राम माली, हुकम सिंह अजीत, वकील गोपाल सिंह पुरोहित,हड़वंत सिंह भाटी, नारायण सिंह फोगेरा,ताणु सरपंच मान सिंह, भवानी सिंह, भभूत सिंह, रहमतुल्लाह खान, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता देरावर सिंह, मनोहर सिंह, प्रेम सिंह, जैसा राम, स्वरूप सिंह, मोहन सिंह, रसूल खान और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं विभिन्न पंचायतो के सरपंच,पं स सदस्य सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे इस दौरान पं स सदस्य गुलाम मोहम्मद ने मंच संचालन किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें