बाड़मेर निजी विद्यालय संचालको का सम्मान समारोह आज
विद्यार्थियांे सहित गुरूजनों का होगा सम्मान
आठ सौ जनों का होगा सम्मान
बाड़मेर/03 मार्च 2018
निजी विद्यालयों का प्रदेश स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े हुए निजी विद्यालय संचालको का प्रतिभा सम्मान समारोह आज रविवार को आयोजित होगा। जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक ने बताया कि स्थानीय डाक बंगले में निजी विद्यालयों का सम्मान समारोह आज रविवार को प्रातः 9ः30 बजे आयोजित होगा। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बायतू विधायक कैलाष चैधरी हांेगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता उर्दू अकादमी के चैयरमेन राज्यमंत्री अशरफ अली करेंगे। समारोह में बतौर अति विशिष्ट अतिथि चैहटन विधायक तरूणराय कागा, यूआईटी चैयरपर्सन डाॅ. प्रियंका चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बिश्नोई, कांग्रेस के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ होंगे। समारोह के मुख्य वक्ता एसएसपी के प्रदेश महासचिव श्रवण बोहरा व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश माण्डण हांेगे, जो अपने ओजस्वी उद्बोधन के साथ संस्था प्रधानों एवं विद्यार्थियांे को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, डाॅ. बीडी तातेड़, सोढ़ा, युवा समाज सेवी दिनेश सिंघल, ठाकराराम थोरी, युवा उद्यमी बालाराम गोदारा, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, पूर्व अधीशाषी अधिकारी जोधाराम चैधरी व पारसमल गोलेच्छा सहित कई अतिथि शिरकत करेंगे। टाक ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने को लेकर जिला प्रभारी डाॅ. आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जिला महामंत्री प्रेमसिंह महेचा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डूंगराराम बेनिवाल, जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक, जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर खत्री, बाड़मेर महामंत्री आसूराम कुकंणा, धोरिमन्ना प्रभारी भोमाराम सारण ने आयोजन स्थल का जायजा लेकर समारोह की रूपरेखा तैयार की।
आठ सौ जनों का होगा सम्मान-स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि इस सम्मान समारोह में करीब साढ़े पांच सौ विद्यार्थियों और 250 गुरूजनो का का सम्मान होगा।
तैयारियां पूर्ण-आयोजन को लेकर-कोर कमेटी की बैठक स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में आयोजित हुई। जहां पर तैयारियों का अंतिम रूप दिया गया। वहीं अलग-अलग पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
विद्यार्थियांे सहित गुरूजनों का होगा सम्मान
आठ सौ जनों का होगा सम्मान
बाड़मेर/03 मार्च 2018
निजी विद्यालयों का प्रदेश स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े हुए निजी विद्यालय संचालको का प्रतिभा सम्मान समारोह आज रविवार को आयोजित होगा। जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक ने बताया कि स्थानीय डाक बंगले में निजी विद्यालयों का सम्मान समारोह आज रविवार को प्रातः 9ः30 बजे आयोजित होगा। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बायतू विधायक कैलाष चैधरी हांेगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता उर्दू अकादमी के चैयरमेन राज्यमंत्री अशरफ अली करेंगे। समारोह में बतौर अति विशिष्ट अतिथि चैहटन विधायक तरूणराय कागा, यूआईटी चैयरपर्सन डाॅ. प्रियंका चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बिश्नोई, कांग्रेस के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ होंगे। समारोह के मुख्य वक्ता एसएसपी के प्रदेश महासचिव श्रवण बोहरा व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश माण्डण हांेगे, जो अपने ओजस्वी उद्बोधन के साथ संस्था प्रधानों एवं विद्यार्थियांे को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, डाॅ. बीडी तातेड़, सोढ़ा, युवा समाज सेवी दिनेश सिंघल, ठाकराराम थोरी, युवा उद्यमी बालाराम गोदारा, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, पूर्व अधीशाषी अधिकारी जोधाराम चैधरी व पारसमल गोलेच्छा सहित कई अतिथि शिरकत करेंगे। टाक ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने को लेकर जिला प्रभारी डाॅ. आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जिला महामंत्री प्रेमसिंह महेचा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डूंगराराम बेनिवाल, जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक, जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर खत्री, बाड़मेर महामंत्री आसूराम कुकंणा, धोरिमन्ना प्रभारी भोमाराम सारण ने आयोजन स्थल का जायजा लेकर समारोह की रूपरेखा तैयार की।
आठ सौ जनों का होगा सम्मान-स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि इस सम्मान समारोह में करीब साढ़े पांच सौ विद्यार्थियों और 250 गुरूजनो का का सम्मान होगा।
तैयारियां पूर्ण-आयोजन को लेकर-कोर कमेटी की बैठक स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में आयोजित हुई। जहां पर तैयारियों का अंतिम रूप दिया गया। वहीं अलग-अलग पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें