शनिवार, 3 मार्च 2018

बाड़मेर मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ



बाड़मेर मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डाक विभाग एवं विदेश विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने शुभारंभ किया। इस दौरान नवीन केन्द्र पर प्रथम पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाली बालिका हर्षिता को रसीद प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से बाड़मेर मंे पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत करके ऐतिहासिक सौगात दी गई है। अब बाड़मेर के नागरिकांे के पासपोर्ट स्थानीय स्तर पर बन सकेंगे। इससे समय एवं संसाधन दोनांे की बचत होगी। उन्हांेने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और संचार मंत्री मनोज सिन्हा का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को जोड़ने मंे डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि बाड़मेर डाकघर मंे पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत अच्छी पहल है। इससे लोगांे को रोजगार के लिए आसानी से विदेश जाने के अवसर मिलेंगे। उन्हांेने आमजन से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के साथ डाकघर की विविध योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत समेत कई अन्य अतिथियांे ने संबोधित किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान मंे 17 पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे है। इसके तहत बाड़मेर जिले मंे राज्य का बारहवां केन्द्र प्रारंभ किया गया है। उन्हांेने कहा कि आनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को फिंगर प्रिंटस, फोटो तथा दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र मंे ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे आवेदकांे को स्पीड पोस्ट के जरिए उनके पते पर पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर प्रधान डाकघर मंे जल्दी ही इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक खुलेगा। बाड़मेर के सभी द्विपदीय डाकघरांे मंे आधार नामांकन केन्द्र खोले जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बाड़मेर जिले मंे 12 हजार बेटियांे के खाते खोलने के साथ बीस गांवांे को शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्वि गांव बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत बाड़मेर के सभी शाखा डाकघरांे को शीघ्र ही हैंडहेल्ड डिवाइस के साथ हाइटेक किया जाएगा। इसके साथ ही शाखा डाकघरांे मंे स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है। बाड़मेर के लूखू गांव को संपूर्ण बीमा ग्राम बनाया जा चुका है। साथ ही जल्दी सांसद आदर्श ग्राम को भी कवर किया जाएगा। समारोह के दौरान बालाराम मूढ़, राजाराम भादू एवं नाथू खान विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरूआत मंे डाकघर अधीक्षक कानसिंह राजपुरोहित ने स्वागत संबोधन दिया और सहायक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जयपुर बी.एल.मीना ने अतिथियांे का आभार जताया। इससे पहले अतिथियांे ने शिलापटट अनावरण के साथ फीता काटकर पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक राजेन्द्रसिंह भाटी, कृतिका पालीवाल, डाकघर निरीक्षक देवाराम सुथार, दीपक कुमार, पंकज बोहरा, कृणाल कुमार नायक, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर प्रेमचंद सोलंकी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उप चुनाव के लिए काउंटर स्थापित होंगे
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज उप चुनाव करवाने के लिए विभिन्न स्थानांे पर काउंटर स्थापित होंगंे। इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल मंे 4 मार्च को प्रातः 11 बजे से जोनल मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियांे तथा अन्य अधिकारियांे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सूचना केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र जिला कलक्टर कार्यालय परिसर एवं तहसील कार्यालय बाड़मेर के मीटिंग हाल मंे काउंटर स्थापित किए गए है। इसमंे सूचना केन्द्र मंे ईवीएम वितरण, ईवीएम स्ट्रीप सील एवं ग्रीन पेपर सील आदि का वितरण, अटल सेवा केन्द्र मंे पीठासीन अधिकारियांे को यात्रा भत्ता का भुगतान तथा तहसील के काउंटर पर चुनाव स्टोर सामग्री एवं वाहन आवंटन होंगे। इनके क्रमशः प्रभारी अधिकारी ईवीएम चुनाव स्टोर, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, प्रभारी अधिकारी मतपत्र मुद्रण एवं प्रभारी अधिकारी लेखा शाखा तथा प्रभारी अधिकारी चुनाव स्टोर एवं डीटीओ को बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें