गुरुवार, 10 जनवरी 2013

शिवसेना की मांग,पाकिस्तान पर हमला करो

शिवसेना की मांग,पाकिस्तान पर हमला करो

मुंबई। पाकिस्तानी सेना की दरिंदगी पर शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पार्टी के मुखपत्र सामना में मांग की गई है कि भारत सरकार पाकिस्तान पर हमला करे।

सामना के संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तान ने चुनौती दी है। भारत चुनौती स्वीकार करे और पाकिस्तान पर चढ़ाई करे। संपादकीय के मुताबिक ये ऎसा प्रसंग है जिसे सुनकर पूरे देश को भभक करा खड़ा हो जाना चाहिए और जय हिंद,जय जवान का नारा देते हुए सीधे पाक सीमा पर हल्ला बोलना चाहिए।

शिवसेना ने रक्षा मंत्री एके एंटनी पर निशाना साधते हुए सरकार से पूछा है कि परमाणु बम और लड़ाकू विमान किस काम के हैं? हिंदुस्तानी सरकार की निर्वीयता का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है। किस काम के हंै वो धूल खाते परमाणु बम। तुम्हारी सेना का सामथ्र्य?

शिवसेना ने मंगलवार को कहा था कि रक्षा मंत्री को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा था कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तानी कलाकारों के भारत आने पर प्रतिबंध लगे और क्रिकेट संबंधों पर भी बैन लगा दिया जाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की उलटी गिनती शुरू ..

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की उलटी गिनती शुरू ..

महेश शर्मा और वसुंधरा राजे प्रबल दावेदार




बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी में उपजी गुटबाजी के बीच प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की विदाई तय हो गई .भाजपा नेताओ के दिल्ली प्रवास के दौरान नए प्रदेश अध्यक्ष के मनोनय को लेकर राष्ट्रिय नेताओ की बात वसुंधरा राजे ,घनश्याम तिवाड़ी ,गुलाब चंद कटारिया ने मुलाक़ात कर नए अध्यक्ष का रास्ता साफ़ किया वही अरुण चतुर्वेदी की विदाई तय हो गई ,सूत्रों ने बताया की राष्ट्रिय नेताओं ने वसुंधरा राजे के सामने प्रदेश अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा हें ,जबकि वसुंधरा राजे ने महेश शर्मा का नाम आगे कर खुद को अध्यक्ष पद से दूर रखा इधर महेश शर्मा के नाम पर कटारिया और घनश्याम तिवाड़ी भी सहमत बताये जा रहे हें ,इन दोनों ने बुधवार को रामदास अगरवाल से भी मुलाक़ात कर महेश शर्मा के नाम की सहमति दी हें,भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा कभी भी हो सकती हें ,सूत्रानुसार राष्ट्रिय नेताओ ने वसुंधरा राजे के आगे अध्यक्ष बनाने की बात राखी जिस पर वसुंधरा राजे सहमत नहीं हुई उन्होंने महेश शर्मा की पैरवी की ,इसे राष्ट्रिय नेताओ ने भी माना ,

न्यूज चैनल पर दस मिनट तक चला पोर्न वीडियो

न्यूज चैनल पर दिखा पोर्न

स्वीडन में एक टीवी चैनल पर समाचारों के प्रसारण के दौरान दस मिनट तक पोर्न वीडियो चलने का मामला सामना आया है.

टीवी4 चैनल के न्यूज बुलेटिन के बीच में अचानक एंकर के पीछे लगी एक स्क्रीन पर ये वीडियो प्रसारित होने लगा और न्यूज एंकर को इस बात का पता भी नहीं चला.

ग्लोबल पोस्ट अखबार के अनुसार एंकर के बैठने वाली जगह के पीछे कई स्क्रीनें लगी हुई थी और उसे पता ही नहीं चला कि पीछे स्क्रीन पर क्या चल रहा है. 24 घंटे के इस खबरिया चैनल के सुबह दस बजे के बुलेटिन में दर्शकों को 10 मिनट तक हार्डकोर पोर्न वीडियो दिखता रहा.

जब एक स्क्रीन पर ये पोर्न वीडियो दिखाई दे रहा था तो चैनल पर सीरिया के संकट के बारे में खबर चल रही थी.

ख़बरों के अनुसार ये क्लिप उस वक्त चलनी शुरू हुई जब चैनल की रूस संवाददाता के साथ टेलीफोन पर इंटरव्यू चल रहा था.
तकनीकी खामी
टीवी4 ने इस मामले के लिए तकनीकी खामी को जिम्मेदार बताया है. टीवी4 की मूल कंपनी सी मोर एंटरटेनमेंट कई ऐसे चैनलों की मालिक भी है जो देर रात को वयस्क फिल्में दिखाते हैं.

ऐसे में न्यूजरूम की स्क्रीन गलती से किसी अन्य कंप्यूटर से जुड़ गई.

स्वीडन के एक अखबार अफ्टॉनब्लाडेट ने एक दर्शक के हवाले से लिखा है, “पहले मुझे लगा कि मुझसे कोई गलती हो गई है, लेकिन जब उन्होंने इसे हटा दिया तो मुझे लगा कि गलती उनसे हुई है. हैरानी इस बात की है कि इस पर उनकी नजर इतनी देर से क्यों पड़ी.”

वहीं दक्षिणी स्वीडन में एक 23 वर्षीय छात्र ने कहा, “पहले मुझे लगा कि मैं एक नग्न औरत को देख रहा हूं लेकिन फिर वो सेक्स करती हुई दिखाई दी. स्क्रीन पर कैमरे का फोकस न होने की वजह से वीडियो साफ नहीं दिख रहा था, मगर ये समझना मुश्किल नहीं था कि क्या हो रहा है.”

लड़कियों की ख़रीद-फ़रोख़्त का काला सच

लड़कियों की ख़रीद-फ़रोख़्त का काला सच

साभार।।।नतालिया एंतेलावा
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस, दिल्ली


दिल्ली सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की मौत ने भारतीय समाज में औरतों के हालात पर सोचने की एक वजह दी है.
बिसंती
गर्भ के भीतर ही नवजात लड़कियों को मार दिए जाने के बारे में तो बहुत कुछ कहा और सुना जाता है लेकिन इन सब के बीच देश भर में हो रही लड़कियों की खरीद फरोख्त का जिक्र कहीं गुम हो जाता है.



भारतीय सीमा से लगे बांग्लादेश के एक गांव से लापता हुई रुख़साना की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. हरियाणा में पुलिस ने जब उसे अपने संरक्षण में लिया था तब वह एक घर में फर्श साफ कर रही थी.

बड़ी-बड़ी आँखों वाली वह लड़की हाथ में कंघी पकड़े कमरे के ठीक बीच में खड़ी, पुलिस वालों के बरसते सवालों का सामना कर रही थी, “तुम कितने साल की हो? यहाँ कैसे आई?”

उसने जवाब दिया, “चौदह, मुझे अगवा किया गया था.”

और जैसे ही रुख़साना ने अपनी जुबां थोड़ी और खोली, एक उम्रदराज औरत पुलिस वालों का घेरा तोड़ते हुए चिल्लाई, “वह अट्ठारह की है, करीब-करीब 19 की. मैंने इसके मां-बाप को इसके बदले पैसे दिए हैं.”

फिर जैसे ही पुलिस रुख़साना को घर से बाहर ले जाने लगी तो वह औरत उन्हें रुकने के लिए कहती है. वह लड़की की ओर लगभग दौड़ते हुए पहुंचती है और उसके झुमकों की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहती है, “ये मेरे हैं.”
गुम हुआ बचपन


साल भर पुरानी बात है कि जब 13 साल की रुख़साना भारत-बांग्लादेश की सीमा से लगे एक छोटे से गांव में अपने मां-बाप और दो छोटे भाई-बहनों के साथ रहती थी.

रुख़साना बीते दिनों को याद करती हैं, “मुझे स्कूल जाना और अपनी छोटी बहन के साथ खेलना अच्छा लगता था.”

और एक रोज स्कूल से घर लौटते वक्त उसका बचपन कहीं खो गया. उसे तीन लोग एक कार में उठा ले गए.

रुख़साना ने बताया, “उन लोगों ने मुझे चाकू दिखाया और विरोध करने पर मुझे टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी दी.”

कार, बस और ट्रेन से तीन दिनों के सफ़र के बाद वह हरियाणा पहुंची, जहाँ उसे चार लोगों के एक परिवार के हाथों बेच दिया गया. उस परिवार में एक माँ और और तीन बेटे थे.



एक साल तक उसे घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. रुख़साना कहती है, “मुझे बहुत सताया गया, पीटा गया और खुद को मेरा पति कहने वाले परिवार के सबसे बड़े लड़के ने मेरी इज्जत को कई बार तार-तार किया.”

रुख़साना कहती है, "वह मुझसे कहा करता था कि मैंने तुम्हें खरीदा है, इसलिए जैसा कहता हूं, वैसा करो. उसने और उसकी मां ने मुझे पीटा, मुझे लगा कि मैं अपने परिवार को दोबारा नहीं देख पाउंगी, मैं हर रोज रोया करती थी."
लड़कियों की खरीद फरोख्त

भारत में लाखों लड़कियां हर साल गुम हो जाती हैं. उन्हें ज्यादातर वेश्यावृत्ति और घरेलू कामकाज के लिए बेचा जाता है. रुख़साना जैसी लड़कियों को उत्तर भारत के कुछ राज्यों में शादी के लिए भी बेचा जाता है.

इन राज्यों में गैरकानूनी तौर पर लड़कियों को उनके जन्म से पहले ही मारने के चलन की वजह से स्त्री-पुरुष के लिंगानुपात में कमी आई है.

बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनिसेफ ने इसे जनसंहार की स्थिति बताया है.

यूनिसेफ का कहना है कि भारत में कन्या भ्रूण हत्या और नवजात लड़कियों को मार दिए जाने की वजह से हर साल 50 लाख औरतें गुमशुदा हो जाती हैं. हालांकि भारत सरकार इन आंकड़ों से इनकार करती है लेकिन हरियाणा का यथार्थ तर्क करने की कम ही गुंजाइश छोड़ता है.

रुख़साना को खरीदने वाली औरत ने पुलिस को समझाने की कोशिश की. उसने कहा, हमारे पास यहां बहुत कम लड़कियां हैं. यहां बंगाल से कई लड़कियां आई हुई हैं. मैंने इस लड़की के बदले पैसे चुकाए हैं.



भारत में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है

इस बात को लेकर आधिकारिक रूप से कोई आंकड़ा नहीं है कि उत्तर भारत के राज्यों में शादी के इरादे से कितनी लड़कियों की खरीद फरोख्त की जाती है.

लेकिन इस मुद्दे पर काम कर रहे लोगों का मानना है ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है और इसकी वजह उत्तर के राज्यों में तुलनात्मक रूप से समृद्धि और भारत के दूसरे राज्यों में गरीबी का बढ़ना है.
बिगड़ता लिंगानुपात

इन पीड़ितों की मदद के लिए पुलिस के साथ काम करने वाली संस्था शक्ति वाहिनी से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि कांत कहते हैं, “उत्तर भारत के हर घर में इसका दबाव महसूस किया जा रहा है. हर घर में जवान लड़के हैं और उन्हें लड़कियां नहीं मिल रहीं हैं जिससे वे तनाव में हैं.”

बीबीसी ने पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के दक्षिणी चौबीस परगना जिले के पांच गांवों का दौरा किया और पाया कि हर जगह बच्चे गायब हुए हैं और उनमें ज्यादातर लड़कियां हैं.

हाल ही में जारी हुए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में साल 2011 में लगभग 35 हज़ार बच्चे गुमशुदा हुए हैं और उनमें से 11 हज़ार पश्चिम बंगाल से हैं. पुलिस का अनुमान है कि महज 30 फीसदी मामले ही वास्तव में दर्ज हो पाए हैं.

पांच साल पहले सुंदरबन में एक जानलेवा चक्रवातीय तूफान आया था और इससे धान की फसल तबाह हो गई थी और इसके बाद से ही वहां मानव व्यापार बढ़ गया.



"पुलिस ने हमारे लिए कुछ नहीं किया. वे एक बार दलाल के घर आए मगर उसे गिरफ्तार नहीं किया. मैं जब उनके पास गया तो उन्होंने मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया. इसलिए मैं पुलिस के पास जाने से डरता हूं"


बिमल सिंह, एक गुमशुदा लड़की के पिता

इस तूफान के बाद हज़ारों लोगों की तरह स्थानीय खेतिहर मजदूर बिमल सिंह की आमदनी का जरिया छिन गया. एक पड़ोसी ने जब उनकी 16 साल की बेटी बिसंती को दिल्ली में नौकरी दिलाने की पेशकश की तो बिमल को यह खुशखबरी की तरह लगी. बिमल इसके बाद दोबारा कभी अपनी बेटी को नहीं सुन पाए.

बिमल कहते हैं, “पुलिस ने हमारे लिए कुछ नहीं किया. वे एक बार दलाल के घर आए मगर उसे गिरफ्तार नहीं किया. मैं जब उनके पास गया तो उन्होंने मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया. इसलिए मैं पुलिस के पास जाने से डरता हूं.”
धंधे का दायरा

कोलकाता की एक झुग्गी में जब हमने लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाले एक शख्स से मुलाकात की तो उसने नाम न जाहिर करने की शर्त पर इस धंधे के बारे में खुलकर बातचीत की.

उसने कहा, "मांग बढ़ रही है और इस बढ़ती मांग की वजह से हमने बहुत पैसा बनाया है. मैंने अब दिल्ली में तीन घर खरीद लिए हैं."

वह कहता है, "मैं हर साल 150 से 200 लड़कियों की खरीद फरोख्त करता हूं. इनकी उम्र 10-11 से शुरू होती है और ये ज्यादा से ज्यादा 16-17 साल तक की होती हैं."



भारत में साल 2011 में लगभग 35 हज़ार बच्चे गुमशुदा हुए

यह शख्स कहता है, "जहां से ये लड़कियां आती हैं, मैं वहां नहीं जाता लेकिन मेरे लोग वहां काम करते हैं. हम उनके मां-बाप से कहते हैं कि हम उनकी बेटियों को दिल्ली में काम दिलाएंगे और इसके बाद उन्हें नौकरी दिलाने वाली एजेंसियों के पास भेज दिया जाता है. बाद में उनके साथ क्या होता है, इससे मुझे कोई मतलब नहीं."

उसने बताया कि स्थानीय नेताओं और पुलिस को इसके बारे में सब पता होता है. इस काम के लिए मैंने कोलकाता, दिल्ली और हरियाणा, सभी जगहों की पुलिस को रिश्वत दी है.

हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारी शंकर चक्रवर्ती पुलिस के भ्रष्टाचार को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं और कहते हैं कि उनकी पुलिस मानव तस्करी की रोकथाम के लिए कृतसंकल्प है.

चक्रवर्ती कहते हैं, "हम लोग जागरुकता अभियान चला रहे हैं. हमने देश के कई हिस्सों से लड़कियां छुड़ाई भी हैं और हमारी लड़ाई जारी है."

ऋषि कांत कहते हैं कि पुलिस को बदल देने भर से नतीजे नहीं निकलेंगे. जरूरत उनके पुनर्वास के बेहतर इंतजाम की है और अधिक संख्या में फास्ट ट्रैक अदालतों की है.

और इससे भी ज्यादा जरूरत नजरिए में बदलाव की है. तब तक भारत में ये कुचक्र यूं ही चलता रहेगा.

शिशु की हत्या पर नौकरानी का सिर कलम



चार महीने के शिशु की हत्या के आरोप में सऊदी अरब में काम कर रही एक श्रीलंकाई महिला का सिर कलम कर दिया गया है.

बच्चे का ख़्याल रखने वाली इस महिला रिज़ाना नफ़ीक ने वर्ष 2005 में उसकी हत्या के आरोप को हमेशा ग़लत बताया.रिज़ाना के समर्थकों के मुताबिक बच्चे की हत्या के वक्त वो 17 वर्ष की थीं. अब मानवाधिकार संगठनों ने उन्हें दिए दंड को बच्चों के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है.

श्रीलंका सरकार ने भी सऊदी अरब की निंदा करते हुए कहा है कि क्षमा याचना की उनकी सभी अपील अनसुनी कर दी गईं.

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि रिज़ाना को इसलिए मारा गया क्योंकि बच्चे की मां के साथ बहस होने के बाद उन्होंने बच्चे की हत्या कर दी थी.
अनुवाद की दिक्कतें

रिज़ाना के मां-बाप ने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्लाह से अपनी बेटी को माफ़ करने की कई अपील की थीं.

रिज़ाना को वर्ष 2007 में चार महीने के शिशु, नाइफ़ अल-कुतहैइबी, की हत्या का दोषी पाया गया था. दो साल पहले वो ही उसकी देख-रेख कर रहीं थी.

रिज़ाना के मुताबिक उनका पहला बयान दबाव में लिया गया और उन्हें अनुवादक की सुविधा भी मुहैया नहीं कराई गई.

बीबीसी संवाददाता चार्ल्स हैविलैंड वर्ष 2010 में रिज़ाना के घर गए थे, जहाँ उन्होंने उनके स्कूली दस्तावेज़ देखे. अगर ये सही हैं तो बच्चे की हत्या के समय रिज़ाना नाबालिग थीं और सऊदी अरब में काम करने के लिए एजेंटों ने उनके पासपोर्ट में जन्म तिथि की फर्जी जानकारी दी थी.
घरेलू नौकरों की सुरक्षा


रिज़ाना नफ़ीक के पासपोर्ट में लिखी जन्म तिथि के मुताबिक हत्या के समय वो 23 वर्ष की थीं.

मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक दोषी क़रार किए जाने से पहले रिज़ाना को वक़ील भी नहीं दिया गया.

ह्यूमन राइट्स वॉच की निशा वारिया के मुताबिक सऊदी अरब उन तीन देशों में से एक है जो किसी अपराध मे दोषी पाए गए बच्चों को भी जान से मार देता है.

निशा कहती हैं, “रिज़ाना नफ़ीक भी सऊदी अरब की न्यायिक प्रक्रिया की खामियों का शिकार बन गई हैं.”

इस सज़ा के बाद श्रीलंका में बढ़ती ग़रीबी और देश छोड़ मध्य-पूर्व में काम करने वाले नागरिकों की सुरक्षा पर बहस तेज़ हो गई है.

श्रीलंका की संसद में बुधवार को रिज़ाना की याद में एक मिनट का मौन रखा गया.

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि घरों में काम करने वाले नौकरों को ज़्यादा सुरक्षा देने की ज़रूरत है.

आईएलओ की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू नौकरों में से केवल 10 फ़ीसदी पर ही अन्य कामकाजी लोगों की तरह श्रम क़ानून लागू होते हैं.

"मुस्लिम लड़कियां न मोबाइल रखें,न नाचें"

"मुस्लिम लड़कियां न मोबाइल रखें,न नाचें"

सलूम्बर। उदयपुर के सलूम्बर कस्बे की मुस्लिम पंचायत ने बुधवार को बैठक कर किशोरवय बालिकाओं के मोबाइल इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी। पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं में मोबाइल के उपयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए यह फैसला किया गया।

मदरसे में "अंजुमन मुसलमान बाहर का शहर" पंचायत के सदर सौबत खान की सदारत में हुई बैठक में मोतबिरों ने तर्क दिया कि लड़कियो के फोन का इस्तेमाल करने से शोभनीय घटनाएं हो रही हैं। यही नहीं, शादी समारोह में उनके नाचने-गाने पर भी रोक लगा दी गई। लड़का व लड़की के भागकर शादी करने पर उनका सामाजिक बहिष्कार करने, 51 हजार रूपए जुर्माना, गैर मुस्लिम लड़की को भगाकर शादी करने पर भी 51 हजार रूपए के जुर्माना के फैसले किए गए।

ये थे मौजूद
मौलाना यामीन मोहम्मद, सचिव हबीबुर्रहमान, नायब सदर जान मोहम्मद, फैज खान, मोहम्मद युसूफ, निसार मोहम्मद, लियाकत खान, अंसार अहमद, मोहम्मद इरशाद, रईस मोहम्मद, यूनुस खान, सिराज खान आदि।

घटनाओं के बाद निर्णय
इलाके में मोबाइल उपयोग करने वाली कुछ लड़कियों के साथ हुई घटनाओं के मद्देनजर यह फैसला किया। विवाहित-गृहिणियों पर यह रोक नहीं है। अन्य गैर इस्लामिक गतिविधियों पर भी पाबंदी लगाई है।
- हबीबुर्रहमान, सचिव, मुसलमान पंचायत, सलूम्बर

बुधवार, 9 जनवरी 2013

भारत-पाक पश्चिमी सीमा पर हाई अलर्ट


भारत-पाक पश्चिमी सीमा पर हाई अलर्ट 


बाड़मेर।
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिको के द्वारा भारतीय सीमा में घुस कर भारतीय सैनिको को बर्बरता से मारने और सिर काट कर साथ ले जाने की घटना के बाद दोनों मुल्को के बीच तनाव बढ़ गया हैं और इसका सबसे ज्यादा असर जम्मू के बाद बाड़मेर-जैसलमेर से लगती पश्चिमी सीमा पर हुआ हैं। बाड़मेर से सटी पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल को उच्च स्तर से हाई अलर्ट के निर्देश जारी किये गये हैं। सीमा सुरक्षा बल के उच्चाधिकरियों ने विशेष बातचीत में यह बताया है कि इस गम्भीर घटना के बाद किसी भी सम्भावित घटना से इंकार नहीं किया जा सकता ऐसे में सीमा पर चौकसी बढाई जा चुकी हैं और रात को पेट्रोलिंग भी और अधिक सतर्कता से करने के निर्देश दिए गये हैं।

बेनीवाल राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला संयोजक मनोनित

बेनीवाल राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला संयोजक मनोनित




बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला संयोजक पद पर सोनाराम बेनीवाल को मनोनित किया गया हें .चिंतन परिषद् के जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ ने बताया की समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार सोनाराम बेनीवाल को परिषद् के जिला संयोजक पद पेर मनोनित किया गया हें ,संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बेनीवाल के जिला संयोजक मनोनित होने से बाड़मेर में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान को और मजबूती मिलेगी .उन्होंने बताया की रहस्थानी भाषा से आम जन को जोड़ने के उद्देश्य से चलाये जा रहे राजस्थानी रो हेल्लो जन जागरण अभियान से किसान वर्ग को जोड़ने सफलता मिलेगी .उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा के अभियान में अपनी सक्रीय भागीदारी निभाने वाले सहायक अभियंता सोनाराम बेनीवाल जालिपा को संयोजक मनोनित करने से राजस्थानी भाषा अभियान थार में और मजबूत होगा .बेनीवाल के मनोनय पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,नरेश देव सारण ,,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,रहमान जायडू ,रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,तेजाराम हुड्डा ,दिग्विजय सिंह चुली ,नितेश दावे ,प्रकश जोशी ,अदरीम रहूमा ,कबूल खान ,विजय कुमार सहित समिति के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी जाहिर कर प्रदेश समिति का आभार जताया हें .

जैसलमेर आज की पुलिस डायरी ...क्राईम न्यूज़ बॉक्स


जुआ राशि खेलता एक अपराधी गिरफ्तार :

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहूल के निर्देशानुसार श्री मोहन लाल उ0नि0 प्रभारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में थाना जैसलमेर क्षैत्र में दिनांक 09.01.13 को दोैराने गश्त श्री नरेश कुमार मुआ 44, श्री हुकमदान कानि0 502, श्री राजू सिंह कानि0 न0 196 द्वारा गडसीर तालाब पार्किग स्थल पर पर्चीयो पर अंक लगाते हुए मुल0 लीला राम पुत्र जोधाराम जाति मेगवाल उम्र 37 साल नि0 वाल्मिकी कोलोनी जैसलमेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 220/रू0 जुआ राशि बरामद कर मु0न0 16 दिनांक 09.01.13 धारा 13 आरपीजीओ मे पंजीबद्व किया गया। 

पुलिस द्वारा 37 वाहनों के चालान काट जुर्माना वसुला : 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहूल के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर सायरसिंह के नेतृत्व में वृत शहर जैसलमेर में सुव्यवस्थित रूप से यातायात संचालन के क्रम में बिना नम्बरी, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको तथा बिना कागजात के चल रहे वाहन चालको के विरूद्ध कस्बा के विभिन्न स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाकर एम0 वी0 एक्ट के तहत छोटे व बड़े 37 वाहनों के चालान किये जाकर जुर्माना दस हजार एक सौ अस्सी रूपये वसुल किया गया तथा वाहन चालको को बिना रजिस्ट्रेशन व लाईसेन्स के वाहन नहीं चलाने व कागजात साथ में रखने के संबंन्ध में समझाईस भी की गई । चालानों से काटी गई जुर्माना राशि राजकोष में जमा होगी। इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।जिससे स्थानीय यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित होगी।

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज की सरकारी खबरें बुधवार

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज की सरकारी खबरें बुधवार 

प्रशासन  गांवों के संग अभियान का शुभारम्भ आज से

बाडमेर, 9 जनवरी। किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र कीे जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2013 तक प्रशासन  ांवों के संग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर िविर का आयोजन किया जाकर विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यो का निश्पादन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर भानु प्रकाश  एटूरू ने बताया कि 10 जनवरी को बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत आटी व जसाई, बायतु पंचायत समिति में बायतु भोपजी व बायतु चिमनजी, सिणधरी पंचायत समिति में आडेल, चौहटन पंचायत समिति में चौहटन व ोक, िव पंचायत समिति में राजबेरा, सिवाना पंचायत समिति में थापन, बालोतरा पंचायत समिति में जसोल व तिलवाडा एवं धोरीमना पंचायत समिति में चैनपुरा व अरणियाली में िविर आयोजित किए जाएगें।

जिला कलेक्टर ने बताया कि उक्त अभियान को सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान राजस्व विभाग के साथ साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, िक्षा, विद्युत, उद्योग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खादी, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, श्रम कल्याण एवं रोजगार, भू जल विभाग, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, वन, पाुपालन, डेयरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृशि एवं उद्यान विभाग आदि विभागों से संबंधित कार्य मौके पर सम्पादित किए जाएगे। साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अभियान के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रभारी अधिकारी

जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान को सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने के लिए पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि बाडमेर, िव, बायतु, चोहटन, बालोतरा व सिवाना पंचायत समिति के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा पंचायत समिति धोरीमना के लिए उपखण्ड अधिकारी रामसर व सिणधरी के लिए उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रचार प्रसार

उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्दो दिए गए है।

0-

गणतन्त्र दिवस समारोह
तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक 15 को 

बाडमेर, 9 जनवरी। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2013) के संबंध में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक 15 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

0-
परिवहन विभाग में संविदा पर ड्राईवर पद हेतु पूर्व सैनिकों से आवेदन आमन्ति्रत

बाडमेर, 9 जनवरी। परिवहन विभाग जयपुर में संविदा पर वाहन चालक के पद हेतु पूर्व सैनिकों के आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि लाइट मोटर व्हीकल लाइसेन्सधारी इच्छुक पूर्व सैनिक अपने डिसचार्ज बुक के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर में सम्पर्क कर सकते है।

0-

विज्ञान मेले का शुभारम्भ आज

बाडमेर, 9 जनवरी। अगस्टया इन्टरनोनल फाउन्डोन बैंगलोर, कैर्यन इण्डिया एवं िक्षा विभाग द्वारा विल विज्ञान मेले को आयोजन 10 से 12 जनवरी तक आदार स्टेडियम बाडमेर में किया जाएगा।

जिला िक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि विज्ञान मेले का भाुभारम्भ गुरूवार प्रातः 11 बजे किया जाएगा जिसमें 300 बालकों द्वारा 30 मॉडलों के माध्यम से प्रयोग करके दिखाए जाएगें। उन्होने जिले के भाहरी क्षेत्र के समस्त विद्यालय जो मेले में पहुंच सकते है, उन्हे कक्षा पांचवी से आठवी तक के बच्चों को आवयक रूप से मेले में लाने को कहा है ताकि उनका ज्ञानार्जन ब सकें।

0-

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री

अमीन खां शुक्रवार को केलनोर जाएगें

बाडमेर, 9 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खां भाुक्रवार 11 जनवरी को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत चौहटन पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मुख्यालय केलनोर पर आयोजित िविर मे सम्मिलित होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 10 जनवरी को पाली से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर आहोर तथा सायला (जालोर) जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे 10 जनवरी को सायला से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 11 जनवरी को बाडमेर से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर 11.00बजे केलनोर पहुंच प्रासन गांवों के संग अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा केलनोर से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे देताणी पहुंचेगे।

खान 12 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे राणासर एवं दोपहर 3.00 बजे खानयानी में प्रासन गांवों के संग अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा खानयानी से सायं 4.00 बजे प्रस्थान कर जोधपुर जाएगें।

0-

जैसलमेर प्रशासनिक डायरी ...आज की ताज़ा खबरे

जैसलमेर प्रशासनिक डायरी ...आज की ताज़ा खबरे 
प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 ’’

सभी तैयारियां पूर्ण, गुरुवार को चार ग्राम पंचायतों में शिविर

अभियान के प्रभारी सचिव सुधांश पंत करेंगे शिविरों का निरीक्षण


जैसलमेर, 8 जनवरी/जैसलमेर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 का आगाज 10 जनवरी, गुरुवार से हो रहा है। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि अभियान के संबंध में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यह अभियान जैसलमेर जिले में 27 फरवरी तक चलेगा।

जैसलमेर जिले में इस अभियान के लिए प्रभारी, खान एवं पेट्रोलियम शासन सचिव सुधांश पंत गुरुवार को प्रातः 11 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों का निरीक्षण करेंगे।

जिला कलक्टर त्यागी ने बताया कि 10 जनवरी, गुरुवार को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत अमरसागर, पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत तेजपाला व फतेहग़ तथा पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत रामदेवरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर लगेंगे।

उन्होंने इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने समस्याओं का निराकरण कराएं।

जिला कलक्टर ने बताया कि 11 जनवरी, शुक्रवार को ग्राम पंचायत बरमसर, रायमला, सांगड़ व गोमट तथा 12 जनवरी शनिवार को ग्राम पंचायत काठोड़ी, म्याजलार, डांगरी एवं डेडाणिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे। अभियान के प्रभारी शासन सचिव 11 जनवरी को बाड़मेर जाएंगे।

--000---

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष

श्रीमती दीपक कालरा दो दिवसीय यात्रा पर 21 जनवरी को जैसलमेर आयेंगी


जैसलमेर, 9 जनवरी/ राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती दीपक कालरा दो दिवसीय यात्रा पर 21 जनवरी, सोमवार जैसलमेर पहुँचेंगी।

उपसचिव से प्राप्त यात्रा कार्यक्रम के अनुसार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष जोधपुर से राजकीय वाहन से प्रस्थान कर 21 जनवरी को प्रातः 10 बजे पोकरण विश्राम गृह पहुंचेंगी। वे उसी दिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक जैसलमेर ग्रामीण क्षेत्रा के राजकीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी। अध्यक्ष कालरा 21 जनवरी को दोपहर जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगी एवं इसके पश्चात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित शिशु गृह एवं किशोर गृह का निरीक्षण करेंगी।

अध्यक्ष श्रीमती कालरा की अध्यक्षता में 21 जनवरी सोमवार को सायं 5:30 बजे सर्किट हाउस में स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी गई है। वे सायं 6:30 बजे प्रेस कांफ्रेस भी करेंगी।

अध्यक्ष श्रीमती कालरा 22 जनवरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगी। बैठक में आरटीई को प्रभावी रूप से लागू करने, शिशु एवं किशोर गृहों की स्थिति, कन्या भू्रण हत्या रोकथाम, पोषाहार लाभान्वितों की स्थिति, यौन हिंसा से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 की क्रियान्विति पर चर्चा करेगी। वे 22 जनवरी को अपराह्न 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

--000---3

राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण के संबंध में

जिला टॉस्कफोर्स की बैठक शुक्रवार को


जैसलमेर, 9 जनवरी/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के प्रथम चरण 20 जनवरी 2013 एवं मीजल्स कैच अप राउण्ड 28 जनवरी के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 11 जनवरी, शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्द गोपाल पुरोहित ने बताया कि इस बैठक में पल्स पोलियो के सफल संचालन के संबंध मे विस्तार से चर्चा की जायेगी।

--000---

पशुओं के पानी पीने की हौदियों की मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें

जैसलमेर, 9 जनवरी/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को पशुओं के लिए पीने के पानी की हौदियों का पूरापूरा उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले में ग्रामीण क्षेत्राों में पशुओं के पानी पीने की हौदियां पर्याप्त संख्या में निर्मित हैं लेकिन उनका रख रखाव ठीक प्रकार से नहीं किया जाने के कारण पशुपालकों को पशुओं को पानी पिलाने के लिए कठिनाई का सामना करना पडता है।

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को निर्देश दिये कि वे जिले में निर्मित पशु खेलियों की जाँच करवाकर उनका उचित संधारण करें एवं पानी से भरने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस संबंध में यह भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पाबन्द करें। इस संबंध में अब तक की गई कार्यवाही एवं प्रगति से कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को एक सप्ताह की अवधि में अवगत कराये जाने को भी कहा गया है।

--000---

ई ग्राम प्रभारियों को तीन दिवस में ईजी 1 की पूर्ति करने के निर्देश

जैसलमेर, 9 जनवरी/ उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ ने बुधवार को ई ग्राम प्रभारियों की बैठक लेकर ईजी 1 व ईजी 2 प्रपत्राों सें संबंधित की गई वांछित पूर्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्राम प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को समय पर गंभीरता से पूरा करें एवं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उपखण्ड अधिकारी जैन्थ ने बैठक मे ईजी 1 के अवशेष रहे कॉलमों की पूर्ति तीन दिवस में करने के निर्देश दिए एवं साथ ही हिदायत दी की ईजी 2 के प्रपत्रा प्रतिमाह निर्धारित तिथि पर पेश करें। इस दौरान ग्राम प्रभारियों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ईजी 1 व ईजी 2 के प्रपत्रा भी उपलब्ध करवाए गए।

--000---

राज्य स्तरीय युवा एवं खेल महोत्सव जयपुर में शनिवार को

जिले के पायका खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे


जैसलमेर, 9 जनवरी/ राज्य स्तरीय युवा एवं खेल महोत्सव 2013 का आयोजन 12 जनवरी, शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयुपर में आयोजित किया जा रहा है। जैसलमेर जिले के समस्त पायका केन्द्रों के क्रीडाश्री के माध्यम से पायका खिलाड़ी भी इस खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए जाएंगे।

खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि क्रीडा श्री अपने क्षेत्रा के दसदस खिलाडियों जिनकी आयु 16 से 30 वर्ष के मध्य हो उनका चयन गुरुवार तक कर सूची नॉडल अधिकारी हरिवल्लभ गोपा नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर को उपलब्ध कराएं एवं उनके मोबाईल नम्बर 9461208527 पर खिलाड़ियों का पंजीयन भी करवा दें। उन्होंने बताया कि गोपा के सहयोग के लिए बास्केटबाल प्रशिक्षक हरजिन्द्र सिंह को भी लगाया गया है। ये खिलाड़ी 11 जनवरी शुक्रवार को जैसलमेर से अपराह्न प्रस्थान करेंगे। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़े व खेल किट भी साथ लाएं।

उन्होंने जिले के समस्त खेल संघों से भी अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ट खिलाडियों को भी भेजने के लिए प्रेरित करें।

--000---

बीएसटीसी की प्रायोगिक परीक्षा 16 व 17 जनवरी को

जैसलमेर, 8 जनवरी/ मां दुर्गा शिक्षण संस्थान महिला बी.एड कॉलेज दामोदरा के बीएसटीसी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं के फाईनल लेसन (क्रियात्मक परीक्षा) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाईन जैसलमेर में रखी गई है।

महाविद्यालय के समन्वयक प्रतापचन्द व्यास ने बताया कि 16 जनवरी को द्वितीय वर्ष बीएसटीसी एवं 17 जनवरी को प्रथम वर्ष बीएसटीसी छात्राध्यापिकाओं के फाईनल लेसन होंगे। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष की फाईनल लेसन देने वाली छात्राध्यापिकाओं से कहा गया है कि वे अपनी सम्पूर्ण तैयारी के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जैसलमेर में प्रातः 10 बजे अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से संस्थान की प्राचार्य श्रीमती कीर्ति गोयल के समक्ष सुनिश्चित करें।

चोरी और सीनाजोरी भी: खार ने कहा- भारत की सीमा में मरे हैं सैनिक, जांच करवाए सरकार

नई दिल्‍ली। मेंढर में पाकिस्‍तानी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों का सिर कलम किए जाने की घटना के बाद सेना और आम भारतीयों में गुस्‍साहै। लेकिन फौजी संयम रखे हुए हैं और हाईकमान के ऑर्डर का इंतजार कर रहे हैं। बीएसएफ अलर्ट है। भारत ने पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त को तलब कर लिखित विरोध जताया है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि पाकिस्‍तान की कार्रवाई उकसाने वाली है। लेकिन पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार ने भारत को ही कठघरे में खड़ा किया है। उन्‍होंने कहा है कि भारत जांच करवाए क्‍योंकि सैनिक उसकी सीमा में ही मरे हैं। खार ने कहा है कि पाकिस्‍तान बदला लेने की नीति में यकीन नहीं रखता है। दोनों देशों को दुश्मनी नहीं बढ़ानी चाहिए।
चोरी और सीनाजोरी भी: खार ने कहा- भारत की सीमा में मरे हैं सैनिक, जांच करवाए सरकार
लेकिन विशेषज्ञ सरकार के रुख को सतही मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जरूरत बता रहे हैं। ले. जनरल (रिटायर्ड) शंकर प्रसाद ने कहा कि शांति काल में इससे बड़ी हरकत नहीं हो सकती। इसके लिए पाकिस्‍तान को माफी मांगनी पड़ेगी। हमें यह मुद्दा इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस, अंतरराष्‍ट्रीय युद्ध अपराधों के खिलाफ बनी कमेटी, मानवाधिकार संगठनों, यूएन सहित तमाम अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍थाओं में उठाना चाहिए।

हालांकि पाकिस्‍तान में उच्‍चायुक्‍त रह चुके जी. पार्थसारथी ने कहा कि अमेरिका में दोनों पक्ष को संयम बरतने की सलाह दी है। ऐसे में अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर मामला उठाने से ठोस हल निकलने की उम्‍मीद नहीं है। अंतरराष्‍ट्रीय युद्ध अपराधों के खिलाफ बनी कमेटी बनते वक्‍त भारत शामिल नहीं हुआ था। इसलिए वहां भी भारत के लिए उम्‍मीद कम है। दूसरी बात, पाकिस्‍तान ने भी भारत पर अपने सैनिकों की हत्‍या का आरोप लगाया है (हालांकि भारत इससे इनकार कर रहा है)। अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर मुद्दा उठा तो यह बात भी आएगी। ऐसे में इससे कोई ठोस हल नहीं निकलने वाला है। उन्‍होंने कहा कि उपयुक्‍त समय पर भारत इस कार्रवाई का ठोस जवाब दे, बिना ऐलान किए। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार ऐसा कर नहीं पाएगी।

जनरल (रिटायर्ड) शंकर रॉय चौधरी ने कहा कि पुश्तिया में सन 1971 में भी पाकिस्‍तानी सेना ने ऐसा ही किया था। तब उसने भारतीय सैनिकों की आंखें तक निकाल ली थीं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना कई बार अपना अमानवीय चेहरा दिखा चुकी है और हम मुंह से बोलते रहते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए, नहीं होगा, यह हास्‍यास्‍पद है।

सी. उदय भाष्‍कर ने कहा कि यह कारगिल के बाद बड़ी सैन्‍य हरकत है। भारत को इसका डट कर सामना करना चाहिए। 2009 में 28, 2010 में 44 और 2011 में 51 बार पाकिस्‍तान की ओर से युद्धविराम का उल्‍लंघन किया गया है।

जयपुर से भागे युगल ने की आत्महत्या

जयपुर से भागे युगल ने की आत्महत्या

जयपुर। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के गोविंदगढ़ थाना इलाके से करीब 15 दिन पहले कॉलेज से लापता हुई एक छात्रा ने कर्नाटक में अपने प्रेमी के साथ जहर खा लिया। सूचना पर होटल के कर्मचारियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां छात्रा की मौत हो गई और उसका प्रेमी अस्पताल से फरार हो गया। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमे दोनों ही अपनी इच्छा से आत्महत्या की बात कही है।

पुलिस ने बताया कि गोविंदगढ़ स्थित एक कॉलेज में बीएससी में पढ़ने वाली गुमानपुरा चंदवाजी निवासी 18 वर्षीय छात्रा 23 दिसम्बर को अचानक कॉलेज से लापता हो गई। जिसकी 25 दिसम्बर को थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई। जांच में सामने आया कि उसका मुकेश(21) नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उसी के साथ गई है।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा और मुकेश ने विशाखापट्टनम के बामूर थानांतर्गत एक होटल में जहरीला पदार्थ खाकर हाथ की नसें काट ली है,जिससे दोनों का इलाज एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इलाज के दौरान मंगलवार देर रात को छात्रा की मौत हो गई। जांच में सामने आया कि दोनों ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रेमी मुकेश पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया।

डेलनाज ईरानी 'बिग बॉस' के घर से बाहर

मुंबई: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का छठा सीज़न शुरू से ही हैरान कर देने वाली घटनाओं से लबरेज़ रहा है, और ऐसी ही एक घटना में मंगलवार आधी रात को डेलनाज़ ईरानी को बिग बॉस के घर से बाहर जाने के लिए कह दिया गया।डेलनाज ईरानी 'बिग बॉस' के घर से बाहर
मंगलवार की रात को बिग बॉस ने बचे हुए सभी छह प्रतियोगियों को गार्डन एरिया में इकट्ठा किया और बताया कि उनमें से एक को बाहर भेजा जा रहा है। इसके बाद डेलनाज़ और उनके पूर्व पति राजीव पॉल को अलग-अलग दो स्टूलों पर खड़ा कर दिया गया, और घोषणा की गई कि चूंकि डेलनाज़ को सबसे कम वोट हासिल हुए हैं, इसलिए उन्हें निकाला जा रहा है।

डेलनाज़ का इस शो से बाहर जाना सभी को हैरान कर गया है, क्योंकि वह अक्टूबर में शो की शुरुआत से ही काफी नरमी से पेश आती रही है। दर्शकों में पहले ही शो से बाहर जा चुकी अभिनेत्री आश्का गोराड़िया के काफी करीब रहीं डेलनाज़ के विजेता बनने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं।

अब बिग बॉस के घर में पांच प्रतियोगी - सना खान, राजीव पॉल, उर्वशी ढोलकिया, इमाम सिद्दीकी और निकेतन मधोक - बचे हैं, जिनके बीच 50 लाख रुपये की इनामी राशि के लिए मुकाबला जारी रहेगा। शो का फिनाले शनिवार को होगा।

गुडगांव: अश्‍लील पब बंद करने का मॉल ने किया बचाव


गुडगांव: अश्‍लील पब बंद करने का मॉल ने किया बचाव

गुड़गांव के सहारा मॉल मैनेजमेंट ने वहां चल रहे तीन पब को बंद करने के फैसले का बचाव करते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मॉल में एंट्री से मना करने पर अर्धनग्‍न हालत में घूमते हुए महिलाओं ने वहां की सुरक्षा का मजाक बनाया.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ये लोग अर्धनग्‍न (कमर तक कपड़ों) में यहां वहां सार्वजनिक रूप से घूमने लगे और आखिरकार गार्ड ने शर्माशर्मी इन्‍हें अंदर जाने की इजाजत दे दी. फुटेज में दिखायी दे रहा है कि इस सब से नाराज ग्राहक तेजी से मॉल से बाहर निकलने लगे. मॉल मॅनेजमेंट के अनुसार ऐसे कई मामले तो पुलिस की उपस्थिति में भी हुए हैं, लेकिन उन्‍होंने इसे अनदेखा कर दिया. यही नहीं मैनेजमेंट का तो यहां तक कहना है कि कई बार अर्धनग्‍न हालत में ये प्रदर्शनकारी यहां के सुरक्षा गार्ड्स को हॉकी और बैट दिखाकर डराते-धमकाते भी हैं.

मॉल प्रमुख जे.के. गुप्‍ता के अनुसार मैनेजमेंट पहले ही तीन पब - प्रीजन, इप्‍सा और ब्‍ल्‍यू आइज का लीज परमिट रद्द कर चुका है, ताकि मॉल को आम लोगों के लिए सुरक्षित और आरामदायक बनाया जा सके. इसके अलावा एक और पब को बंद करने के लिए नोटिस दिया गया है.

गुप्‍ता ने तो यहां तक कहा कि कई मौकों पर बार गर्ल्‍स को पब से बाहर भी डांस करते हुए देखा गया है. कई बार तो ये बार एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसा करते हैं. उन्‍होंने बताया कि जैसे ही ग्राहक तीसरी मंजिल पर पहुंचते हैं छोटे-छोटे कपड़े पहनी हुई ये बार गर्ल्‍स उन्‍हें आकर्षित करने का प्रयास करने लगती हैं.

उन्‍होंने आरोप लगाया कि अगर कोई ग्राहक उनके साथ पब के अंदर चला जाता है तो ये लड़कियां पैसे लेकर मनोरंजन के नाम पर उन्‍हें कई तरह की सेवाएं देती हैं. पब भी बाउंसर की मदद से ग्राहकों पर नजर बनाए रखते हैं और अगर कोई स्‍मार्ट बनने की कोशिश करता है तो ये उसके साथ मारपीट भी करते हैं.

मॉल मैनेजमेंट के अनुसार कुछ लड़कियां तो यहां कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर काम करती हैं, लेकिन ज्‍यादातर के पास कोई कॉन्‍ट्रेक्‍ट नहीं होता. इनमें से किसी एक पब में काम करने वाली एक लड़की कहती है, ‘मुझे और मेरी जैसी कई लड़कियों को पब में फ्री में एंट्री मिलती है. ग्राहकों के साथ डांस करके हम औसतन हर रात करीब 5 हजार रुपये कमा लेती हैं.

मॉल मैनेजमेंट ने आरोप लगाया है कि उन्‍होंने इसकी शिकायत पुलिस, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से भी की, लेकिन कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया. गुडगांव बार काउंसिल के पूर्व अध्‍यक्ष कुलभूषण भारद्वाज का कहना है, ‘यह एक खुला सत्‍य है कि पब में काम करने वाली कुछ लड़कियां देह व्‍यापार के धंधे में भी लगी हुई हैं. यह सब पब में और उसके बाहर खुलेआम होता है, यही नहीं इन पब के मालिक भी इस गैरकानूनी धंधे में शामिल हैं.’

पिछले साल 12 मार्च को पब के बाहर से एक कर्मचारी के अपहरण और गैंगरेप की घटना के बाद गुड़गांव पुलिस ने यहां पर महिला अधिकारी के साथ यहां एक पीसीआर वैन तैनात कर दी थी, ताकि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम की जा सके. भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि पुलिस देह व्‍यापार से निपटने के लिए कुछ नहीं कर रही है.

मॉल के अन्‍य दुकानदारों के अनुसार यहां के खराब वातावरण के कारण ग्राहक यहां आना पसंद नहीं करते. यहां का रेस्‍तरां व्‍यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पब की वजह से लोगों ने परिवार के साथ यहां आना बंद कर दिया है.



एक और जांबाज की सिर कटी लाश मिली, देश में लगे 'पाकिस्‍तान मुर्दाबाद' के नारे

नई दिल्‍ली. भारत ने एलओसी पार कर अपने सैनिकों पर हमले और दो जवानों के सिर काट लेने की वारदात पर पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त से कड़ा विरोध जताया है। विदेश सचिव रंजन मथाई ने बुधवार को भारत में पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त सलमान बशीर को अपने दफ्तर में तलब किया और विरोध की लिखित चिट्ठी दी है। सूत्रों के मुताबिक 30 मिनट की बैठक के दौरान भारत ने पाकिस्‍तान से इस 'बर्बर हमले की जांच करने को कहा है। सेना के सूत्रों के मुताबिक तीसरे जवान का क्षत-विक्षत शव भी बरामद किया गया है और उसका सिर धड़ से गायब है। आशंका है कि पाकिस्‍तानी सैनिक कटा हुआ सिर लेकर चले गए हैं। सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना पर इस हमले के पीछे पाकिस्‍तानी सेना के बलूच बटालियन का हाथ है।एक और जांबाज की सिर कटी लाश मिली, देश में लगे 'पाकिस्‍तान मुर्दाबाद' के नारे
जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद और हिज्‍बुल मुजाहिदीन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन ने कहा है कि कश्‍मीर में जिहाद अगले साल फिर से शुरू होगा। 'तहलका' मैगजीन ने बुधवार को खबर दी कि पिछले महीने पाकिस्‍तान दौरे पर गए कश्‍मीरी अलगाववादियों के प्रतिनिधिमंडल ने सईद और सलाहुद्दीन से मुलाकात भी की थी। इन दोनों को भारत 'आतंकवाद का मास्‍टरमाइंड' कहता रहा है। लेकिन इन दोनों ने कश्‍मीरी प्रतिनिधिमंडल से कहा कि कश्‍मीर घाटी में 2014 में अमेरिका की अगुवाई वाली सेना के अफगानिस्‍तान से हटनके बाद जिहाद फिर से शुरू होगा। कश्‍मीरी अलगाववादियों की इन आतंकवादी सरगनाओं से मुलाकात को गोपनीय रखा गया था। इन दोनों के साथ मुलाकातें की भी अलग-अलग हुईं। एक से लाहौर और दूसरे से इस्‍लामाबाद में मुलाकात हुई।

चीन: ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को मौत की सजा


चीन: ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को मौत की सजा



चीन में 18 महिलाओं को ब्लैकमेल कर यौन संबंध बनाने पर मजबूर करने के आरोप में एक आदमी को मौत की सजा सुनाई गई है.

संघाई दैनिक में मंगलवार को छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में रहने वाला यह आदमी महिलाओं की तस्वीर से चेहरे को साफ्टवेयर की मदद से नग्न तस्वीरों पर लगा देता देता था और फिर धमकी देता था.
हुओ कुलनाम वाला आरोपी कुआंजिआओ काउंटी में एक निजी स्टूडियो चलाता था. एक संदेश सेवा से अलग-अलग पहचान का इस्तेमाल करते हुए वर्ष 2005 से मई 2011 के बीच उसने दर्जनों महिलाओं से दोस्ती गांठ ली.

हुओ लड़कियों को अश्लील कहानियां और तस्वीरें भेजता था और उन्हें अश्लील संदेशों के आदान-प्रदान के लिए लालच देता था. वह अपनी 'मित्रों' की तस्वीरों को साफ्टवेयर की मदद से अज्ञात नग्न तस्वीरों के साथ मिलाकर तस्वीर तैयार कर लेता था और फिर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देता था.

वह महिलाओं को होटल में मिलने के लिए कहता, जहां वह उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया करता था. कई बार वह वीडियोग्राफी भी कर लेता था और बाद में उसका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया करता था. हुओ ने स्टूडियो में चित्रकारी सीखने आने वाली लड़कियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया.





रेल यात्रा का किराया बढ़ा, 21 जनवरी से होगा लागू


रेल यात्रा का किराया बढ़ा, 21 जनवरी से होगा लागू

बुधवार को रेल यात्रा के किराए में इजाफे की घोषणा कर दी गई. रेल मंत्री पवन बंसल ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बढ़ा हुआ किराया 21 जनवरी 2013 से लागू हो जाएगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रेल मंत्री ने सरकार के इस फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

बसंल ने जानकारी दी कि द्वितीय श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है. सेकेंड क्‍लास 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा हुआ है. स्‍लीपर क्‍लास 6 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ा है. एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़े हैं. एसी चेयर कार में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की, एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है.

रेल मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेस में यह भी कहा कि 20 सालों से रेल का किराया नहीं बढ़ा है. घाटा झेलने के बावजूद रेल यात्रा का किराया जस का तस रखा गया. अब इसे बढ़ाए जाने की जरूरत थी, क्योंकि खर्चा काफी बढ़ गया है.

किस श्रेणी में कितनी बढ़ौतरी-
2 पैसे प्रति किलोमीटर द्वितीय श्रेणी
सेकेंड क्‍लास 2 पैसे प्रति किलोमीटर
स्‍लीपर क्‍लास 6 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रतिकिलोमीटर
एसी चेयर कार 10 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर


शर्मिला टैगोर को "जिफ" अवॉर्ड

शर्मिला टैगोर को "जिफ" अवॉर्ड
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(जिफ) का लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड इस वर्ष बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को प्रदान किया जाएगा। फेस्ट की ओपनिंग सेरिमनी में उन्हें यह अवॉर्ड जयपुर के चन्द्रमहल सिनेमा में 30 जनवरी को दिया जाएगा। इस फेस्ट में शर्मिला टैगोर के साथ प्रेम चोपड़ा,गौतम घोष,दिया मिर्जा,आनन्द पटवर्घन सहित कई नामचीन फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी।


अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को अवॉर्ड के साथ ही फेस्टिवल में उनकी बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिफ का लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड अभिनेत्री आशा पारेख और जया बच्चन को प्रदान किया जा चुका है। फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बुधवार को फेस्ट के पोस्टर विमाचन कार्यक्रम में बताया कि पांच दिवसीय इस फेस्ट के लिए 1397 फिल्में प्राप्त हुई,जिनमें से जिफ प्रिव्यू कमेटी ने 217 फिल्मों का चयन किया गया है।

बिना जांच अवार्ड क्यों: राज्यपाल

बिना जांच अवार्ड क्यों: राज्यपाल

जयपुर। प्रदेश पुलिस में फैले भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले में राज्यपाल मागे्रüट अल्वा ने मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक हरीश मीना को राजभवन तलब किया। प्रदेश में कांग्रेस के चिंतन शिविर से पूर्व राज्यपाल की इस गतिविधि ने प्रदेश के राजनीतिक व प्रशासनिक हल्के में खासी हलचल मचा दी है।

सूत्रों के अनुसार, भेंट के दौरान राज्यपाल ने डीजीपी से प्रदेश में कानून व्यवस्था और पुलिस तंत्र में फैले भ्रष्टाचार के मामले में विस्तार से जानकारी ली। बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने हाल ही में अजमेर रेंज के एसपी राजेश मीणा के भ्रष्टाचार के मामले में डीजीपी से काफी सवाल-जवाब किए और इस प्रकार के मामलों की पुनरावृति नहीं होने के निर्देश भी दिए हैं।

राज्यपाल ने आरोपित एसपी राजेश मीणा की जांच के बिना गेलन्ट्री अवार्ड के लिए नाम भेजे जाने पर आपत्ति जताई और डीजीपी को इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा। इस प्रकार बिना जांच के नाम भेजे जाने से राज्य की गरिमा आहत हुई है।

प्रदेश में अगले सप्ताह होने वाले चिंतन शिविर से पहले राज्यपाल की ओर से डीजीपी को तलब किए जाने से प्रदेश की राजनीति में भी उबाल आने की संभावना है। अल्वा ने इससे पहले अतिवृष्टि के बाद राजधानी में मदरामपुरा का दौरा किया था। इसके बाद सोनिया गांधी ने दौरा किया। कानून व्यवस्था पर भी आल्वा केंद्र को रिपोर्ट भेज सकती हैं