बुधवार, 9 जनवरी 2013

बेनीवाल राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला संयोजक मनोनित

बेनीवाल राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला संयोजक मनोनित




बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला संयोजक पद पर सोनाराम बेनीवाल को मनोनित किया गया हें .चिंतन परिषद् के जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ ने बताया की समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार सोनाराम बेनीवाल को परिषद् के जिला संयोजक पद पेर मनोनित किया गया हें ,संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बेनीवाल के जिला संयोजक मनोनित होने से बाड़मेर में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान को और मजबूती मिलेगी .उन्होंने बताया की रहस्थानी भाषा से आम जन को जोड़ने के उद्देश्य से चलाये जा रहे राजस्थानी रो हेल्लो जन जागरण अभियान से किसान वर्ग को जोड़ने सफलता मिलेगी .उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा के अभियान में अपनी सक्रीय भागीदारी निभाने वाले सहायक अभियंता सोनाराम बेनीवाल जालिपा को संयोजक मनोनित करने से राजस्थानी भाषा अभियान थार में और मजबूत होगा .बेनीवाल के मनोनय पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,नरेश देव सारण ,,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,रहमान जायडू ,रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,तेजाराम हुड्डा ,दिग्विजय सिंह चुली ,नितेश दावे ,प्रकश जोशी ,अदरीम रहूमा ,कबूल खान ,विजय कुमार सहित समिति के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी जाहिर कर प्रदेश समिति का आभार जताया हें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें