बुधवार, 9 जनवरी 2013

रेल यात्रा का किराया बढ़ा, 21 जनवरी से होगा लागू


रेल यात्रा का किराया बढ़ा, 21 जनवरी से होगा लागू

बुधवार को रेल यात्रा के किराए में इजाफे की घोषणा कर दी गई. रेल मंत्री पवन बंसल ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बढ़ा हुआ किराया 21 जनवरी 2013 से लागू हो जाएगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रेल मंत्री ने सरकार के इस फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

बसंल ने जानकारी दी कि द्वितीय श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है. सेकेंड क्‍लास 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा हुआ है. स्‍लीपर क्‍लास 6 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ा है. एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़े हैं. एसी चेयर कार में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की, एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है.

रेल मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेस में यह भी कहा कि 20 सालों से रेल का किराया नहीं बढ़ा है. घाटा झेलने के बावजूद रेल यात्रा का किराया जस का तस रखा गया. अब इसे बढ़ाए जाने की जरूरत थी, क्योंकि खर्चा काफी बढ़ गया है.

किस श्रेणी में कितनी बढ़ौतरी-
2 पैसे प्रति किलोमीटर द्वितीय श्रेणी
सेकेंड क्‍लास 2 पैसे प्रति किलोमीटर
स्‍लीपर क्‍लास 6 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रतिकिलोमीटर
एसी चेयर कार 10 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें