गुरुवार, 10 जनवरी 2013

"मुस्लिम लड़कियां न मोबाइल रखें,न नाचें"

"मुस्लिम लड़कियां न मोबाइल रखें,न नाचें"

सलूम्बर। उदयपुर के सलूम्बर कस्बे की मुस्लिम पंचायत ने बुधवार को बैठक कर किशोरवय बालिकाओं के मोबाइल इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी। पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं में मोबाइल के उपयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए यह फैसला किया गया।

मदरसे में "अंजुमन मुसलमान बाहर का शहर" पंचायत के सदर सौबत खान की सदारत में हुई बैठक में मोतबिरों ने तर्क दिया कि लड़कियो के फोन का इस्तेमाल करने से शोभनीय घटनाएं हो रही हैं। यही नहीं, शादी समारोह में उनके नाचने-गाने पर भी रोक लगा दी गई। लड़का व लड़की के भागकर शादी करने पर उनका सामाजिक बहिष्कार करने, 51 हजार रूपए जुर्माना, गैर मुस्लिम लड़की को भगाकर शादी करने पर भी 51 हजार रूपए के जुर्माना के फैसले किए गए।

ये थे मौजूद
मौलाना यामीन मोहम्मद, सचिव हबीबुर्रहमान, नायब सदर जान मोहम्मद, फैज खान, मोहम्मद युसूफ, निसार मोहम्मद, लियाकत खान, अंसार अहमद, मोहम्मद इरशाद, रईस मोहम्मद, यूनुस खान, सिराज खान आदि।

घटनाओं के बाद निर्णय
इलाके में मोबाइल उपयोग करने वाली कुछ लड़कियों के साथ हुई घटनाओं के मद्देनजर यह फैसला किया। विवाहित-गृहिणियों पर यह रोक नहीं है। अन्य गैर इस्लामिक गतिविधियों पर भी पाबंदी लगाई है।
- हबीबुर्रहमान, सचिव, मुसलमान पंचायत, सलूम्बर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें