गुरुवार, 10 जनवरी 2013

शिवसेना की मांग,पाकिस्तान पर हमला करो

शिवसेना की मांग,पाकिस्तान पर हमला करो

मुंबई। पाकिस्तानी सेना की दरिंदगी पर शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पार्टी के मुखपत्र सामना में मांग की गई है कि भारत सरकार पाकिस्तान पर हमला करे।

सामना के संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तान ने चुनौती दी है। भारत चुनौती स्वीकार करे और पाकिस्तान पर चढ़ाई करे। संपादकीय के मुताबिक ये ऎसा प्रसंग है जिसे सुनकर पूरे देश को भभक करा खड़ा हो जाना चाहिए और जय हिंद,जय जवान का नारा देते हुए सीधे पाक सीमा पर हल्ला बोलना चाहिए।

शिवसेना ने रक्षा मंत्री एके एंटनी पर निशाना साधते हुए सरकार से पूछा है कि परमाणु बम और लड़ाकू विमान किस काम के हैं? हिंदुस्तानी सरकार की निर्वीयता का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है। किस काम के हंै वो धूल खाते परमाणु बम। तुम्हारी सेना का सामथ्र्य?

शिवसेना ने मंगलवार को कहा था कि रक्षा मंत्री को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा था कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तानी कलाकारों के भारत आने पर प्रतिबंध लगे और क्रिकेट संबंधों पर भी बैन लगा दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें