मंगलवार, 22 मई 2012

गर्मी से लोग बेहाल,बुजुर्ग की मौत

गर्मी से लोग बेहाल,बुजुर्ग की मौत

जयपुर। मई महीना खत्म होते-होते गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। बीते चार दिन में दिन और रात के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती,ऎसे में लोगों का बुरा हाल है। प्रदेश में गर्मी से सोमवार को पहली मौत हुई। जयपुर के सांगानेर सदर क्षेत्र के रीको एरिया में सोमवार को 55 वर्षीय एक बुजुर्ग गश खाकर गिर पड़ा। राहगीर उसे छाया वाले स्थान पर ले गए और पानी के छीटें मारकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन वह होश में नहीं आया।

इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुजुर्ग को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत हो गई। मरने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि लू लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिन तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगा। दो दिन बाद गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। अफगानिस्तान में एक विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसे राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने में एक दो दिन का समय लगेगा।

उच्च न्यायलय के आदेशो की अवहेलना कर लूनी नदी में छोड़ रहे हे पानी

उच्च न्यायलय के आदेशो की अवहेलना कर लूनी नदी में छोड़ रहे हे पानी 

बालोतरा की ओद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले प्रदूषित पानी के लूनी नदी में नहीं छोड़ने के हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद बालोतरा के बिठुजा स्थित ओद्योगिक क्षेत्र में वस्त्र धुपायी कारखानों से पानी लूनी नदी और आस पास के खेतो में छोड़ा जा रहा हे ! करीब चार माह पूर्व हाई कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बालोतरा की समस्त ओद्योगिक इकाईयों का प्रदूषित पानी लूनी नदी में नहीं छोड़ने के आदेश दिए थे और इन इकाईयों में काम काज पर रोक लगा रखी हे जिस पर बालोतरा के वाटर पोल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च बोर्ड ने सिर्फ ३० से ४० प्रतिसत ओद्योगिक इकाईयों के पानी को ट्रीट करने के आश्वाशन देकर काम काज शुरू किया लेकिन बिठुजा में संचालित होने वाली करीब २००इकाईयों में लगभग ६० प्रतिशत ने काम काज शुरू कर दिया ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता से अधिक प्रदूषित पानी छोड़े जाने पर पानी ओवर फ्लो होकर आस पास के खेतो में फेल गया जिस पर खेत मालिको ने विरोध किया सुचना मिलने पर प्रदुषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी मोके पर पहुचे और स्तिथि की जाँच की और अवैध रूप से प्रदूषित पानी छोड़ने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी किये वही इकाई संचालक ने इसका विरोध जताते हुए कहा की ट्रीटमेंट प्लांट की गलती की वजह और नालो की साफ सफाई नहीं करने के कारन ये पानी खेतो में फेला हे

करिश्मा से तलाक लेकर पति संजय कपूर करेंगे दूसरी शादी!

करिश्मा कपूर एक ओर जहां फिल्मों में दोबारा कदम रखकर खुश हैं वहीं उनकी निजी जिंदगी एक बार फिर मुश्किलों में घिरी हुई दिख रही है| 
सुनने में आ रहा है कि करिश्मा के पति संजय कपूर उन्हें तलाक देकर दूसरी शादी करने की सोच रहे हैं| संजय इन दिनों सोशालाइट प्रिया चटवाल के साथ काफी दोस्ती बढ़ाते देखे जा रहे हैं| सूत्रों का कहना है कि अब वो इस दोस्ती को रिश्ते का नाम देना चाहते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं|

करिश्मा और संजय काफी लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं और अब जल्द ही क़ानूनी रूप से अलग हो जाएंगे|हाल ही में एक डेली अख़बार से बातचीत के दौरान संजय ने दोबारा शादी की बात कही थी जिससे साफ़ है वो करिश्मा से अलग हो रहे हैं|

रतासर के ग्राम रोजगार सहायक ग्यारह हज़ार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


रतासर के  ग्राम रोजगार सहायक  ग्यारह हज़ार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के रतासर ग्राम पंचायत के सहायक रोजगार ग्राम सेवक को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने ग्यारह हज़ार की रिश्वत मेट से लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया .भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीना ने बताया की परिवादी मेट ने शिकायत पेश की थी की महानारेगा कार्यो पर मजदूरों को पूरा भुगतान कराने की एवज में ग्राम रोजगार सहायक ने उसस्दे ग्यारह हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी जिसका सत्यापन करने के बाद मंगलवार को ब्यूरो के दल ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया ,ब्यूरो की कार्यवाही चल रही हें

थार की धार आज की खबर बाड़मेर, 22 मई।प्रशासन


समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्दश 
 
बाडमेर, 22 मई। ग्रीश्मकाल के दौरान आमजन को नियमित पेयजल की आपूर्ति सुनिचत करने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायतवार नियुक्त अधिकारियों एवं भाहरी क्षेत्र में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को अपने आवंटित क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण करने तथा समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्दश  दिए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिले में पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु संबंधित विभागों में राउण्ड द क्लॉक नियन्त्रण कक्ष संचालित किये जा रहे है। उन्होने नियन्त्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्दो दिए है कि वे नियन्त्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली िकायतों से तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करेंगे तथा उनके द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना से िकायतकर्ता को अवगत कराऐंगे। 
जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को आमजन से प्राप्त होने वाले दूरभाश सन्दों को सुनने तथा िकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्दो दिए है। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा को निर्दोित किया है कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवयक दवाईयां सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में रखी जाने की व्यवस्था सुनिचत करेंगे। जिला कलेक्टर ने ग्रीश्मकाल के दौरान सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर जिले मे पेयजल, विद्युत की नियमित आपूर्ति करने एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक प्रबन्ध करने के निर्दो दिए है। साथ ही उनके द्वारा की गई व्यवस्था एवं प्राप्त िकायतों के निस्तारण की सूचना प्रति सोमवार को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्दो दिए गए है। 
0- 
पंजीकृत जॉब कार्डधारकों के नि:ाुल्क बैंक खाते खोले जाएगें 


बाडमेर, 22 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजना में पंजीकृत समस्त जॉब कार्डधारकों का मजदूरी भुगतान समय पर सुनिचत करने के लिए बैंक द्वारा मजदूरों के नि:ाुल्क खाते खोले जाकर बायोमेट्रिक कार्ड बनाये जाएगें। बैंक द्वारा खाते खोलने का अभियान 24 मई से प्रारम्भ किया जाएगा। 
विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि 24 मई से 28 मई तक रामसर, बबुगुलेरिया, कंटल का पार, गागरिया, पांधी का पार, गरडिया, भिण्डे का पार, बूठिया, रतासर एवं धारासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर िविर आयोजित कर मजदूरों के नि:ाुल्क खाते खोले जाएगें। इसी प्रकार 29 मई से 2 जून तक उण्डखा, बालेरा, राणीगांव, तारातरा, तारातरा मठ, आकोडा, सणाउ एवं गंगाला ग्राम पंचायत मुख्यालय, 3 जून से 7 जून तक आटी, मारूडी, जसाई, देरासर, बोला, हाथमा, खडीन, सिहाणी, इन्द्रोई, भाचभर, सेतराउ, चाडी एवं चाडार मजरूप ग्राम पंचायत मुख्यालय, 8 जून से 12 जून तक बाडमेर आगोर, महाबार, मिठडा, गरल, हाथीतला, जाखडों की ाणी, सनावडा, बूठ जैतमाल, बाछडाउ, लीलसर एवं ईारोल ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा 13 जून से 17 जून तक जालीपा, चूली, भादरो, बिला, बिला आगोर, सुरा चारणान, नांद एवं दूदाबेरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर िविर आयोजित कर मजदूरों के नि:ाुल्क खाते खोले जाएगें। उन्होने बताया कि खाता खुलवाने हेतु जॉब कार्डधारकों को स्वयं का जॉब कार्ड साथ लाना होगा। 
2- 
राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण आज 


बाडमेर, 22 मई। बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत जालीपा, बिला, बिला आगोर, सुरा चारणान एवं बोला में नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण बुधवार को किया जाएगा। 
विकास अधिकारी आईदान सिंह सोलंकी ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद हरीा चौधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाडमेर विधायक मेवाराम जैन करेंगे तथा विश्ट अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर एवं प्रधान श्रीमती धाई देवी होंगे। 
0- 
नये बस स्टेण्ड के निर्माण के संबंध में बैठक 29 को 


बाडमेर, 22 मई। जिला मुख्यालय पर नये बस स्टेण्ड के निर्माण के संबंध में विचार विमार हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 29 मई को दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा। 
0- 


बैठक 29 को 


बाडमेर, 22 मई। जिले में अनुसूचित जन जाति वर्ग के विकास हेतु कार्ययोजना बनाने तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को पहुंचाने के संबंध में विचार विमार हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 29 मई को प्रातः 11.00 बजे जिला कार्यालय में किया जाएगा। 
0- 

थार की धार बाड़मेर अपराध समाचार मंगलवार


थार की धार बाड़मेर अपराध समाचार 


जुआ खेलने वालो के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली में 3 गिरफ्तार 


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर पुलिस थाना कोतवाली के हल्खा क्षेत्र वेणासर नाड़ी में ताश की पत्ती पर जुआ खेल कर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए मुलजिम स्वरूपचंद पुत्र लुणाराम जाति दर्जी निवासी बाड़मेर वगेरा 3 को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से पेन, पर्चिया, ताश व 240/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। 


24 घण्टे में दो  स्थाई वारंटी गिरफ्तार 


बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने स्थाई वारंटीयों की धरपक्कड़ कार्यवाही के दौरान श्रीमान एसीजेएम कोर्ट बाड़मेर के कोर्ट केस नम्बर 505/03 में स्थाई वारंटी जीयाराम पुत्र भोमाराम जाट निवासी गालाबेरी शिवकर व मूलाराम पुत्र भोमाराम जाट निवासी गालाबेरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। 


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण 


1.प्रार्थी श्री भारूराम पुत्र ईशराराम जाट निवासी सेवनियाला ने मुलजिम चन्द्रप्रकाश पुत्र चम्पालाल माली निवासी उतरलाई वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट कर गाड़ी के कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


2.प्रार्थी श्री फकीराखां पुत्र बसराखां मिरासी निवासी ईन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम इण्डिका कार नम्बर आरजे 04 टीए 1252 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर जसदेर नाड़ी के पास मानव रहित रेल्वे क्रोसिंग पर ट्रेन से टकरा देने से कार में सवार तीन लोग घायल हो गये जिनको राजकीय अस्पताल बाड़मेर में ईलाज हेतु भर्ती करवाया गया। दौराने ईलाज वकीलखां पुत्र उकाखां मिरासी उम्र 19 साल निवासी ईन्द्रा कॉलोनी की मृत्यु हो गई व प्रेमिंसह तथा सवाईसिंह जातियान राणा राजपूत नि. ईन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर घायल हो गया जिनका ईलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। 

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक ने भारत पाक सरहद का निरिक्षण किया


बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक ने भारत पाक सरहद का निरिक्षण किया 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के पुलिस कप्तान राहुल  बारहट ने मंगलवार को भारत पकिस्तान सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की अग्रीम पोस्ट ब्राहमणों की धनि का निरिक्षण कर सरहद पार की गतिविधियों को देखा .राहुल बारहट ने बताया उन्होंने सरहद की गतिविधियों को बारीकी से देखा और समझा .ब्राह्मणों की ढाणी सीमा पोस्ट को भी देखा यंहा से गुजरात और कच्छ के पकिस्तान से सटे क्षेत्र को देखा .उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के जवानो की होसला अफजाई करते जुए उन्हें शाबासी दी राहुल बारहट ने  बाखासर थाने का निरिक्षण किया तथा पुलिस व्यवस्थाओ को परखा . जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सरहदी पुलिस थाना बाखासर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दोरान थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर व थाना स्टॉप की मिटींग ली जाकर सीमा पर सतर्कता रखने के साथ साथ संदिग्ध व तस्करी करने वाले लोगों तथा अवांछित गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिये गये।राहुल बारहट ने बताया की सरहद पर स्थित बखासर ठाणे में तेनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की जवाबदेही देश और जनता के परस्ती बढ़ जाती हें .यह क्षेत्र हमेशा तस्करी गतिविधियों में लिप्त रहा हें ऐसे में इस क्षेत्र की समस्त संदिघ्ध गतिविधियों पर पल पल नज़र रखने की जरूरत हें ,उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी की संदिग्ध व्यक्तियों  पर पूरी निगाह रखे इसमे चूक हुई तो कड़ी कार्यवाही अमल  में लाई जायेगी ,उन्होंने बाखासर के आस पास की गतिविधियों सहित भारत पकिस्तान की सरहद को नजदीकी से देखा उन्होंने पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी हासिल कर उनके समाधान का भरोसा दिलाया   अपराधों के सम्बन्ध में विश्लेषण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। थाना रेकर्ड व मालखाना इत्यादि का अवलोकन किया गया। जवानों से समस्या व वेलफेयर के बारे में जानकारी ली जाकर आवश्यक उपाय करने व समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये गये। 
-- 

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीती जंग डी आर डी ऐ के एक भ्रष्ट कारिंदे का विक्केट उड़ा ...

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीती जंग डी आर डी ऐ के एक भ्रष्ट कारिंदे का विक्केट उड़ा ...




बाड़मेर .लम्बे समय से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था समाचार हे की उनका ट्रांसफर जयपुर कर दिया हें यह शख्स राजनेताओ की नजदीकियों का दम भा रहा था लम्बे समय से कार्यालय का माहौल ख़राब कर रहा था इस पर सरकारी कार्यालयों में अय्यासियो के भी आरोप थे .भ्रष्टाचार इतना की भ्रष्टाचार भी शर्मा जाए .तीन माह पहले इसके खिलाफ जन छेदी थी मुक्घ्यमंत्री ने जांच के आदेश करने के साथ इसको बाड़मेर छुडा दिए .भ्रष्टाचारियो को अब समझ में आ जाना चाहिए की जब कागज़  चलते हें कोई किसी का साथ नहीं देता गलत लोगो का साथ मेरी समझ से कोई नहीं देता .जो लोग मुकदमे करने की धमकिया दे रे थे उनकी हालत देखने लायक हें .सत्यमेव जयते 

अमर सिंह का दिल तोड़, भाजपा के पाले में जयाप्रदा!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब स्टार प्रचारकों को अपने साथ जोड़ने में जुटी हुई है। जहां कांग्रेस, रेखा को अपने साथ जोड़ने में जुटी है, वहीं, भाजपा जयाप्रदा पर डोरे डाल रही है। हांलाकि, पार्टी और जयाप्रदा दोनों की तरफ से इसकी आधिकारिक या औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बस उचित समय का इंतजार है। 
समाजवादी पार्टी ने मुंह फेरा तो अमर सिंह से सभी किनारा करने लगे। लेकिन अब जयाप्रदा भी लोकमंच के मुखिया अमर सिंह से राजनीतिक दोस्ती तोड़ने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अब्बास नकवी, जयाप्रदा को भाजपा से जोड़ने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से इस मामले में बात की गई, तो उन्होंने पहले इससे इनकार किया लेकिन बाद में कहा कि पार्टी में ऐसी बातें चलती रहती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 2014 लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा को एक स्टार प्रचारक के साथ ही साथ जीताऊ प्रत्याशी की दरकार है, वहीं, राजनीतिक नैया को मजबूत सहारे के साथ पार कराने के लिए जयाप्रदा को मजबूत पार्टी की जरूरत है। दोनों के करीब आने की मुख्य वजह यही बताई जा रही है।

अमर सिंह का दिल तोड़, भाजपा के पाले में जयाप्रदा!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब स्टार प्रचारकों को अपने साथ जोड़ने में जुटी हुई है। जहां कांग्रेस, रेखा को अपने साथ जोड़ने में जुटी है, वहीं, भाजपा जयाप्रदा पर डोरे डाल रही है। हांलाकि, पार्टी और जयाप्रदा दोनों की तरफ से इसकी आधिकारिक या औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बस उचित समय का इंतजार है। 
समाजवादी पार्टी ने मुंह फेरा तो अमर सिंह से सभी किनारा करने लगे। लेकिन अब जयाप्रदा भी लोकमंच के मुखिया अमर सिंह से राजनीतिक दोस्ती तोड़ने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अब्बास नकवी, जयाप्रदा को भाजपा से जोड़ने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से इस मामले में बात की गई, तो उन्होंने पहले इससे इनकार किया लेकिन बाद में कहा कि पार्टी में ऐसी बातें चलती रहती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 2014 लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा को एक स्टार प्रचारक के साथ ही साथ जीताऊ प्रत्याशी की दरकार है, वहीं, राजनीतिक नैया को मजबूत सहारे के साथ पार कराने के लिए जयाप्रदा को मजबूत पार्टी की जरूरत है। दोनों के करीब आने की मुख्य वजह यही बताई जा रही है।

किसके दम पर टिके हें भ्रष्ट कारिंदे जिला परिषद् में

 किसके दम पर टिके हें भ्रष्ट कारिंदे जिला परिषद् में 



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरकारी महकमे राजनीतिज्ञों के चमचो की खान बन गए हें भ्रष्टाचार से सने यह कारिंदे राजनेताओ के खाश होने का दम भर कर जम कर चांदी कूट रहे हें बाड़मेर के जिला परिषद् में लम्बे अरसे से पूरी परिषद् एक प्रभाव शाली बाबू के चंगुल में हें ,जिला परिषद् में कोई काम हो साहब की मर्जी के बिना नहीं होता चाहे विभाग का केशियर कहे या अतिरिक्त मुख्य कार्य करी अधिकारी जनाब की इच्छा होगी तो ही फाईल आगे बढ़ेगी किसी भी योजना में काम स्वीकृत करना हो बांये हाथ का खेल हे बशर्ते सुविधा शुल्क उन्हें दे राखी हो बिना सुविधा शुल्क के कोई काम की बात तक नहीं करते बाड़मेर के जाने माने प्रभावशाली राजनीतिज्ञों का हाथ इनके सर पर हें इसीलिए निश्चिन्त हे की कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता .स्वजलधारा में करोड़े के घोटालो का बकायदा उच्च स्तरीय जांच में खुलासा हुआ मगर किसी की मजाल की कोई इनखिलाफ कार्यवाही कर दे बात मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंची उन्होंने जांच के आदेश दिए दो साकल से मुख्यमंत्री कार्यालय की जांच धुल फांक रही हे ग्रामीणों के विकास का पूरा पैसा कमिसंखोरी और चोरी में चला गया .इस कार्मिक के कारन आम जनता को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पता .गरीब को लाभ मिले न मिले मगर उच्च स्तरीय राजनेताओ तथा अधिकारियो को उनके हिस्से के तुकडे मिल जाते हें अलबता सब छुपी साधे ह्जें आखिर कौन बोलेगा इन भ्रष्ट कारिंदों के खिलाफ रोजमर्रा में इनकी पोल मीडिया वाले खोलते हें मगर कोई कार्यवाही कर्ब्ने की बजाय मामले को दबाया जाता हें स्वजलधारा के अलावा छोटी बड़ी योजनाओ की राशी का जम कर दुरूपयोग होता हें इमानदारी से सरकार या जिला कलेक्टर इनकी जांच करा दे तो साड़ी पोल पट्टी खुल जायेगी जय हिंद वन्दे मातरम

'4 बीवियों वाले योगी' ने बनाए 25 महिलाओं के अश्लील वीडियो

 

धर्मशाला।धर्मशाला से गिरफ्तार बीएसएनएल के सीनियर एसडीई आरके शर्मा उर्फ प्रशांत योगी अब तक 25 महिलाओं के अश्लील वीडियो बना चुका है। योगी ने जयश्री से शादी रचाने से पहले तीन शादियां की थीं। इनसे वह तलाक ले चुका था। उसने पत्नी पर कई मुकद्दमे चला रखे हैं जो धर्मशाला न्यायालय में विचाराधीन हैं। इनमें एक चोरी का मामला और दूसरा 10 वर्षीय बच्चे को कस्टडी में लेने का है।
बेंगलुरु से आई मेडिटेशन सेंटर में ठहरी पर्यटक महिला की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को योगी को गिरफ्तार किया था। मेडिटेशन सेंटर से पुलिस ने एयर पिस्टल, टूटा हुआ सीपीयू और 22 सीडी बरामद की हैं। सोमवार को धर्मशाला न्यायालय ने योगी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। वहीं सर्विस रूल एक्ट के तहत बीएसएनएल ने 24 घंटे से अधिक पुलिस कस्टडी में रहने के चलते आरोपी को सस्पेंड कर दिया।
सुधेड़ में सेंटर
सुधेड़ में आरके शर्मा के निजी आवास में संचालित किए जा रहे यथार्थ मेडिटेशन इंटरनेशल सेंटर में वह बाहरी राज्यों की महिलाओं को आकर्षित कर बुलाता था। इसके लिए उसने कई वेबसाइट और ब्लॉग बनाए हैं। मेडिटेशन के नाम पर अन्य राज्यों की महिलाएं प्रशांत योगी के पास मेडिटेशन और योग सीखने आती थी। प्रशांत योगी बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाकर उनके अश्लील वीडियो बना रहा था। यही नहीं आरके शर्मा की स्थानीय महिलाओं और युवतियों पर भी नजर थी। इसके चलते आरके शर्मा उन्हें भी अपने मेडिटेशन सेंटर के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बाथरूम में नहाने को प्रेरित करता था।
ओशो का अनुयायी बताया
धर्मशाला बीएसएनएल जीएम कार्यालय के तहत डब्ल्यूएलएल विंग में कर्नाटक से स्थानांतरण के बाद आरके शर्मा ने यहां यथार्थ मेडिटेशन इंटरनेशनल सेंटर शुरू किया था। योगी धर्मशाला में एक बड़ा फैशन शो करने की तैयारियों में था। वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। 2009 से योगी ने खुद को ओशो का अनुयायी बताकर मेडिटेशन सिखाने का धंधा शुरू किया।
छिपाया था कैमरा
योगी ने बाथरूम में स्विच के पीछे गुप्त कैमरा छिपा रखा था। इसका कनेक्शन उसके बेडरूम में रखे कंप्यूटर से जुड़ा था। योगी की बड़ौदा में रह रही पत्नी जयश्री ने भी आरोप लगाया कि इन्हीं गलत आदतों के कारण वह जनवरी, 2010 में बच्चे को लेकर मायके लौट गई थी।
मायाजाल फैलाने के लिए लिखता था लेख
योगी ने मायाजाल फैलाने के लिए कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में मेडिटेशन पर कई लेख भी लिखे। इससे प्रेरित होकर कई संभ्रांत परिवारों की महिलाएं उनकी शिष्य बन गईं। यही नहीं योगी ने विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए नड्डी व धर्मकोट में भी मेडिटेशन केंद्र स्थापित किए हैं। जहां पर वह विदेशी पर्यटक महिलाओं को मेडिटेशन की विधियां सिखाता था।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
बेंगलुरु से धर्मशाला आईपीएल मैच देखने आए अरुण भट्ट अपने परिवार सहित प्रशांत योगी के आश्रम में ठहरे थे। परिवार की महिला सदस्य ने गुप्त कैमरे की शिकायत की थी।

गुरुकुल में गोरखधंधा? कमरे में महिला संग धरे गए स्‍वामी जी, हंगामा

राजकोट.यहां मवडी स्वामीनारायण गुरुकुल के एक कमरे में स्वामीजी के साथ एक महिला के पकड़े जाने पर खूब हंगामा हुआ। गुस्साए लोगों ने गुरुकुल के कमरे में तोड़फोड़ की और स्वामी की कार को तबाह कर दिया। लोगों ने स्वामी और महिला के साथ मारपीट भी की   तस्वीरें...बंद कमरे में शिक्षिका संग अश्लील हरकतें करते पकड़ाए स्वामी! 
घटना सोमवार रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। गुस्साए लोगों ने गुरूकुल में गोरखधंधा चलने का आरोप लगाया है। मालवीयनगर पुलिस ने इस मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वामी नारायण संप्रदाय में संतों के साथ महिलाओं की मौजूदगी स्वीकार्य नहीं है। महिलाओं को पर्दे के भीतर रखा जाता है। ऐसे में एक स्वामी द्वारा किसी महिला को गुरुकुल में मिलने के लिए बुलाने से लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। स्वामी सहित अन्‍य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरोप बेबुनियाद, बने साजिश का शिकार

उधर, स्वामी और महिला ने खुद को एक साजिश का शिकार होने की बात कही है। स्वामी आनंद पूरणस्वामी (40) ने कहा, 'मुझे सूरत जाना था। इसलिए मवडी गुरुकुल आकर रूका था। एक महिला टीचर को कुछ काम था, इसलिए वह मिलने आईं थीं। हम कमरे में थे तभी कुछ लोगों ने धक्का मार कर कमरा बाहर से बंद कर दिया।

महिला ने कहा कि लोगों के आरोप बेबुनियाद हैं। वह किसी काम से स्‍वामी जी से मिलने आई थी।
उल्लेखनीय है कि स्वामी आनंद पूरण स्वामी विसा

'पेयजल के लिए राजस्थान का बजट सबसे ज्यादा'

जयपुर/नई दिल्ली.केंद्र के मुताबिक राजस्थान में पेयजल संकट के मद्देनजर प्रदेश को सर्वाधिक बजट आवंटित किया जा रहा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि केंद्र ने पेयजल और स्वच्छता के लिहाज से राजस्थान को 1300 करोड़ रु. के बजट का प्रावधान किया है।  
वर्ष 2012-13 में पेयजल और स्वच्छता के लिए बजट में 40 फीसदी का इजाफा किया गया है। पूरे देश के लिए कुल 10 हजार 500 करोड़ रुपए का प्रावधान है। राजस्थान से कांग्रेस सांसद शीशराम ओला की ओर से पेश ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत प्रदेश की पेयजल समस्या के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री जवाब दे रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारा की कि राजस्थान के कई जिलों में 40 लीटर प्रति व्यक्ति पेयजल नहीं मिल पा रहा है। वहां पानी की मात्रा और गुणवत्ता की विकट समस्या है। प्रदेश के नागौर और भीलवाड़ा जिलों में पानी में फ्लोराइड की समस्या के लिए एक प्रस्ताव विश्व बैंक को भेजा गया है और उम्मीद है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी। झुंझनू और चूरू जिले में शुद्ध पानी की समस्या के संबंध में जयराम ने कहा कि आगामी दो तीन वर्षो में केंद्र सरकार की शुरू की गई परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा।

सावधान! फेसबुक पर चैटिंग से कंप्‍यूटर को खतरा



अगर आप फेसबुक पर चैटिंग करते हैं तो जरा सावधान हो जाइये। एक नया कंप्यूटर वायरस फेसबुक चैट मैसेंजर के जरिए फैल रहा है। यह वॉयरस आपके कंप्यूटर के एंटी वायरस पर हमला कर उसे निष्क्रिय कर देता है और फिर आपके दोस्तों को अपने आप लिंक भी भेज देता है। इंटरनेट सिक्‍योरिटी एक्सपर्ट्स ग्रुप ट्रेंड माइक्रो ने steckt.Evl नाम का यह नया वायरस खोजा है।

 

यह वायरस फेसबुक चैट के जरिए इंटरनेट पर फैल रहा है और कंप्यूटर को निशाना बना रहा है। यह आपके फेसबुक चैट में किसी दोस्त की ओर से आए संदेश के रूप में दिखता है। संदेश में लिंक होता है जिस पर क्लिक करते ही यह आपको प्रोफाइल से आपके बाकी दोस्तों को भी चला जाता है। कंप्यूटर में आते ही यह सबसे पहले आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल एंटी वॉयरस पर हमला कर उसे निषक्रिय कर देता है।



ट्रेंड माइक्रो ने बताया कि यह वॉयरस अभी फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन के जरिए फैल रहा है। यह एक लिंक के रूप में आता है और क्लिक करते ही अपनी कॉपी डाउनलोड कर लेता है। एंटी वॉयरस को निष्क्रिय करते ही यह कंप्यूटर में अपने आप अन्य नुकसानदेह सॉफ्टवेयर डाऊनलोड कर लेता है। यही नहीं यह उन एप्लीकेशन की फाइलों को भी डिलीट कर देता है जिन्हें इसने निष्क्रिय किया होता है। इस वॉयरस के जरिए इंटरनेट पर आपको कंप्यूटर का दुरुपयोग किया जा सकता है और कंप्यूटर में सेव की गई निजी जानकारियों को भी चुराया जा सकता है।

सड़क पर दौड़ती मौत!

सड़क पर दौड़ती मौत!
जालोर। शहर की सड़क पर सरपट दौड़ते भारी वाहन जानलेवा बन रहे हैं। सरपट दौड़ते भारी वाहनोे से बचने का जतन करते राहगीर और नियमों की धçज्जयां उड़ते देखती यातायात पुलिस। शहर की सड़कों पर कमोबेश ऎसे ही नजारे आम तौर पर देखने को मिल जाएंगे। बेलगाम रफ्तार पर लगाम कसने को लेकर ना तो यातायात पुलिस कोई असरदार कार्रवाई कर पा रही है और ना ही इसको लेकर प्रशासन सजग है। जिससे सड़कों पर सरपट दौड़ते भारी वाहन जान के दुश्मन बन रहे हैं।

इसके बावजूद यातायात पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर में बढ़ते यातायात दबाव के बावजूद यातायात पुलिस शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में शिथिलता बरत रही है। सामान्य चिकित्सालय के सामने सोमवार सवेरे क्रेन से हुआ हादसा यातायात पुलिस की इसी लापरवाही का नतीजा है।

स्पीड ब्रेकर का अभाव
शहर के मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है। कलक्ट्री से लेकर सूरज पोल तक सड़क पर हर समय भीड़ रहती है। कलक्टर, एसपी, एएसपी, एडीएम सहित कई अफसरों के बंगले भी इस रोड पर है। वहीं अस्पताल के आस-पास लोगों की भीड़ रहती है। ऎसे में इस रोड पर स्पीड ब्रेकर होना चाहिए। जिससे वाहनों की स्पीड पर लगाम लग सकती है।

लील जाती कई जिन्दगियां
तेज रफ्तार से आ रही क्रेन ने महिला को चपेट में लेते हुए जीप को टक्कर मारी। जिससे क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और क्रेन डिवायडर पर चढ़कर रूक गई। सदैव भीड़ भाड़ से घिरे रहने वाले हॉस्पिटल चौराहा पर बसों की आवाजाही के दौरान लोगों की भीड़ रहती है। ऎसे में बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि के्रन के पहिए डिवायडर पर थम गए।

मूकदर्शक ट्रेफिक पुलिस
शहर के बाहरी नाकों पर ट्रेफिक पुलिस के जवान खड़े रहते हैं। पुलिसकर्मियों के सामने से होकर भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। इसके बावजूद ट्रेफिक पुलिस भारी वाहनों को रोकने की जहमत नहीं उठाती है। ऎसे में आए दिन हादसे हो रहे हैं।

भीनमाल रोड से होकर आई क्रेन भी बाइपास पर खड़े ट्रेफिक पुलिस के जवानों के पास से होकर निकली, लेकिन पुलिस ने वाहन को रोकने की पहल नहीं की। अगर पुलिस क्रेन को शहर में नहीं घुसने देती तो यह हादसा नहीं होता।

बाड़मेर ट्रेन से टकराई कार एक की मौत दो लोग गम्भीर घायल


बाड़मेर ट्रेन से टकराई कार एक की मौत  दो लोग गम्भीर घायल 



बाड़मेर के जसदेर मंदिर के पास स्थित मानव रहित रेलवे फाटक पर जोधपुर-बाड़मेर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में इंडिगो कार आ गई जिसके कारन तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए वही इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई हैं 1 घायलों में दो जने जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे जिसमे एक जाने ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया  , जिन्हें जोधपुर रेफर करने की तैयारी चल रही हैं ! वही दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटा तक ट्रेन रुकी रही ! फिलहाल इन का इलाज चल रहा हैं ! वही मौके पर सदर पुलिस , जी आर पी भी पहुंची और जांच शुरू कर दी हैं ! इस मानव रहित फाटक पर पूर्व में भी दुर्घटनाए घटित हो चुकी हैं ! बाड़मेर के इस मानव रहित रेलवे फाटक पर हुई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारिओ ने कुछ भी वक्तव्य देने से स्पष्ट इकार कर दिया हैं ! याद रहे याहन पर लम्बे समय से रेलवे फाटक पर कार्मिक की नियुक्ति नहीं हुई हैं जिस्कि९ वजह से दुर्घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं ! एक साल पहले इसी तरह से एक परिवार के चार लोग इसी मानवरहित रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आ गाए थे जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी

बाड़मेर ट्रेन से टकराई कार एक की मौत दो लोग गम्भीर घायल

बाड़मेर ट्रेन से टकराई कार एक की मौत  दो लोग गम्भीर घायल 


बाड़मेर के जसदेर मंदिर के पास स्थित मानव रहित रेलवे फाटक पर जोधपुर-बाड़मेर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में इंडिगो कार आ गई जिसके कारन तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए वही इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई हैं 1 घायलों में दो जने जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे जिसमे एक जाने ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया  , जिन्हें जोधपुर रेफर करने की तैयारी चल रही हैं ! वही दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटा तक ट्रेन रुकी रही ! फिलहाल इन का इलाज चल रहा हैं ! वही मौके पर सदर पुलिस , जी आर पी भी पहुंची और जांच शुरू कर दी हैं ! इस मानव रहित फाटक पर पूर्व में भी दुर्घटनाए घटित हो चुकी हैं ! बाड़मेर के इस मानव रहित रेलवे फाटक पर हुई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारिओ ने कुछ भी वक्तव्य देने से स्पष्ट इकार कर दिया हैं ! याद रहे याहन पर लम्बे समय से रेलवे फाटक पर कार्मिक की नियुक्ति नहीं हुई हैं जिस्कि९ वजह से दुर्घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं ! एक साल पहले इसी तरह से एक परिवार के चार लोग इसी मानवरहित रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आ गाए थे जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी

बाड़मेर सड़क दुर्घटना में दो की मौत

बाड़मेर सड़क दुर्घटना में दो की मौत 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित जस्दर तालाब के समीप बोल्लेरो वाहन पलटने से दो जानो की मौत की खबर हें सूत्रानुसार बाड़मेर उतर्लाई मार्ग पर जस्दर तालाब के समीप दोपहर बारह बजे बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमे सवार दो जानो की मौत हो गयी

बाड़मेर की यातायात व्यव्श्था बदतर

बाड़मेर की यातायात व्यव्श्था बदतर हें शहर में तक्सी स्टैंड स्थाई हें हर टेम्पो टेक्सी की जगह फिक्स कर राखी हें मगर टेम्पो टेक्सी  वालो ने शहर की जनता की नाक में दम कर रखा हे किसान छात्रावास के सामने सब्जी मंदी से अंहिसा चौराहे तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर यातायात कर्मियों को पाबंद करे सब्जी मंदी से अंहिंसा चौराहे तक कोई वाहन खडा नहीं रहे ...लोगो को विशेष कर महिलाओ को ज्यादा परेशानी होती हें तेक्सियो में बजने वाले अश्लील गीत जनता को शर्मशार कर देते हें ...टेम्पो चालक मनम,अणि करते हें इन पर अंकुश लगा कर जनता को रहत प्रदान करे 
--