बुधवार, 29 जून 2011

राज्य सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए सस्ता कर दिया

जयपुर. महंगाई के खिलाफ बने चौतरफा दबाव को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए सस्ता कर दिया है। रसोई गैस पर वैट नहीं है, इसलिए सरकार सब्सिडी देगी। वहीं डीजल पर 54 पैसे प्रति लीटर की राहत दी गई है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में केरोसिन को पूरी तरह वैट मुक्त किया गया है। केरोसिन पर 14 प्रतिशत वैट था। ये फैसले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। हालांकि सरकार ने पेट्रोल पर किसी प्रकार की राहत नहीं दी है। अब गैस सिलेंडर 373.05 रुपए में तथा डीजल 42.90 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। अभी तक बीपीएल को मिलने वाला केरोसिन ही वैट मुक्त था। अब इसे पूरी तरह वैट मुक्त कर दिया गया है। इसका फायदा सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने देर रात अपने निवास पर राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई।

बैठक में सभी मंत्रियों ने कीमतें घटाने बारे में फैसला करने के लिए वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही अधिकृत कर दिया। बैठक में तय किया गया कि केंद्र ने डीजल की दरों में 3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है। इस पर राज्य में 18% की दर से 54 पैसे वैट बनता है। सरकार यह पैसा नहीं वसूलेगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही केंद्र ने रसोई गैस 50 रुपए प्रति सिलेंडर, डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर और केरोसिन पर 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी। इसी तरह रसोई गैस सिलेंडर पर वृद्धि का भार आम गृहिणी पर देखते हुए 25 रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया गया।

फिर भी 2510 करोड़ की कमाई: राज्य सरकार को डीजल पर वैट के रूप में सालाना करीब 2550 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति होती है। फिलहाल सरकार ने इसमें से करीब 40 करोड़ रुपए की ही राहत दी है।

देर रात इसलिए लिया फैसला: डीजल, रसोई गैस और केरोसिन के बढ़े दामों में देर रात राहत देने के फैसले के पीछे भी राजनीतिक मजबूरियां हैं। दरअसल, बुधवार को राज्यभर के कांग्रेस कार्यकर्ता जन जागरण रैली के लिए जयपुर में जुट रहे हैं। महंगाई पर मुख्यमंत्री गहलोत को इन कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देने पड़ते। इस रैली में दिल्ली से भी कांग्रेस नेता आ रहे हैं, इसलिए 10 जनपथ को भी यह संदेश देना था कि महंगाई के कारण घट रही लोकप्रियता को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास हो रहे हैं। कीमतें कम करके विपक्ष का बढ़ता दबाव भी दूर करने का प्रयास किया है।

सांसदों और विधायकों का भी दबाव: पहले पेट्रोल और बाद में डीजल तथा रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद राज्य सरकार पर कीमतें कम करने के लिए सत्तापक्ष के सांसदों और विधायकों का भी दबाव बन रहा था। इसकी वजह यह थी कि पार्टी के घोषणा पत्र में वैट को कम करने का वादा किया गया था। सत्तापक्ष से जुड़े अन्य जनप्रतिनिधि भी चुनावी वायदा याद दिलाकर मुख्यमंत्री से वैट दरों में कमी करने की मांग कर रहे थे।

प्रोफेसर ने दक्षिणा में मांगी 'किस',नहीं मिली तो पॉर्न फोटो बना लड़की के घर भेजा


जयपुर. सीकर के बाद अब राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी ‘सेक्स ब्लैकमेलिंग’ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिजिक्स डिपार्टमेंट की एक शोध छात्रा ने दो सहायक प्रोफेसरों के खिलाफ अस्मत मांगने तथा यौन शोषण के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।
गांधीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार दिनभर पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी सहायक प्रोफसेर ऋषि कुमार (आरके) सिंघल को देर रात गिरफ्तार कर लिया। दूसरे सहायक प्रोफेसर एसएन डोलिया की भूमिका के मामले की पुलिस जांच कर रही है। हालांकि राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीड़िता की शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। डीसीपी जयपुर शहर (पूर्व) महेन्द्र सिंह ने बताया कि बयाना निवासी शोध छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह प्रोफेसर सिंघल के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही है।
फरवरी में जब वह लैब में गई तो प्रोफेसर अकेले मिले। उन्होंने पीचएडी पूरी होने की बधाई दी तथा कहा कि अब मिठाई तो खिला दो। छात्रा ने मिठाई लाने की बात कही तो सिंघल ने कहा कि उनके लिए तो चुंबन ही मिठाई है। इसका विरोध करते हुए छात्रा घर चली गई और करीब चार दिन बाद वापस आई तो लैब में सिंघल ने फिर कहा कि किस देना ही उसकी दक्षिणा है।
पोर्न फोटो बनाकर छात्रा के घर भेजा: पीड़िता का आरोप है कि जब वह बार बार विरोध करती रही तो सिंघल ने कई बार उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। सिंघल की नीयत इस कदर बिगड़ गई कि बदनाम करने के लिए उसके चेहरे के साथ पोर्न फोटो नेट से तैयार कर उसके घर तथा नई नौकरी वाले कार्यालय में पोस्ट कर दिया। इसके बाद ही घरवालों को इस सारे मामले का पता चला। छात्रा ने जब शिकायत करने की धमकी दी तो सिंघल ने छात्रा की एक फोटो खुद के घर भी पोस्ट करवा दी ताकि कोई शक न करे।
छात्रा ने दो बार की विश्वविद्यालय में शिकायत: छात्रा ने इस मामले में दो बार विश्वविद्यालय प्रशासन से लिखित में शिकायत की, लेकिन उसको दबा दिया गया। इसके उलट सहायक प्रोफेसर को जरूर बता दिया कि उनके खिलाफ छात्रा ने शिकायत की है। बचाव में सिंघल ने भी छात्रा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा कर विश्वविद्यालय में सफाई पेश कर दी थी।
राजीनामा का बनाया दबाव: इस दौरान सिंघल ने इटली जाने से पहले अपने एक अन्य साथी सहायक प्रोफेसर को छात्रा तथा उसके बीच राजीनामा करवाने के लिए कहा, लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया।

Bejal Khan Maher TharMusic.Sindh

GEET GATA CHAL TITLE SONG PART-1

Geet Gata Chal O Saathi .........

Tera Pal Pal Bita Jaye Re (by- Mridul shastri ji)

मंगलवार, 28 जून 2011

भिड़ंत के बाद गुस्साई भीड़ ने रोका रास्ता




जोधपुर। सूरसागर बाइपास पर मंगलवार सुबह एक बाइक पर सवार युवक-युवती को ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर पत्थर रखकर रास्ता जाम कर दिया। लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। आखिरकार, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर रास्ता खुलवाया।
सूरसागर थानाधिकारी वीरेंद्रसिंह ने बताया कि तनवाडिया बेरा गेंवा निवासी अमृतलाल और उसकी रिश्तेदार जयश्री पुत्री रतनसिंह बाइक पर सूरसागर बाइपास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। इससे जयश्री घायल हो गई। उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। इससे क्षुब्ध क्षेत्रवासी दोपहर तक काफी संख्या में एकत्र हुए और रास्ते पर पत्थर व अन्य सामग्री डालकर जाम कर दिया।
उनका कहना था कि स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। रास्ता जाम होने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने रास्ते पर टायर जलाए। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने रास्ता खोला। दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त चालक की तलाश शुरू कर दी है।

भारत ने 14 पाक कैदियों को वतन भेजा

भारत ने 14 पाक कैदियों को वतन भेजा
 



अटारी। भारत ने उसकी विभिन्न जेलों में बंद 14 पाकिस्तानी कैदियों को उसके देश वापस भेज दिया है।इनमें से 10 पाकिस्तानी मछुआरे भी शामिल हैं।

पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किए जाने के बाद सभी 14 कैदियों को मंगलवार को अटारी बाघा बॉड्रर के रास्ते पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश दिया गया। इनमें से 10 मछुआरे गुजरात की जेलों में बंद थे । 2 पाकिस्तानी जम्मू कश्मीर की जेल जबकि एक-एक कैदी महाराष्ट्र व पंजाब की जेलों में कैद थे। सभी को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया था। 

बलात्कार पीडिता को सरकार देगी 2 लाख रूपए

बलात्कार पीडिता को सरकार देगी 2 लाख रूपए 
 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार बलात्कार पीडितों को मुआवजा देने के लिए एक अगस्त से एक योजना की शुरूआत करेगी।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि इस योजना को मंजूरी मिल गई है और इसके लिए बजट उपलब्ध करा दिया गया है। इस योजना की शुरूआत एक अगस्त से करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना का उद्देश्य वित्तीय मदद और सहयोग सेवाएं के जरिए बलात्कार पीडितों को एक नव जीवन प्रदान करना होगा।

मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस क्षति शारीरिक एवं मानसिक दोनों की भरपाई हालांकि वित्तीय मदद की किसी भी राशि से पूरी तरह नहीं की जा सकती। इस योजना के जरिए बलात्कार पीडिता को इस योग्य बनाना है ताकि वह अपनी मानसिक दशा के साथ सहयोग और जरूरतों को पूरा कर सके।

इस योजना के तहत पीडिता को दो लाख रूपए दिए जाएंगे जबकि विशेष परिस्थितियों में इस बढ़ाकर तीन लाख रूपए भी किया जा सकता है। 

हॉलैंड में पशुओं को "हलाल" करने पर बैन

हॉलैंड में पशुओं को "हलाल" करने पर बैन 
 




एम्स्टर्डम। हॉलैंड की संसद ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पशुओं के हलाल किए जाने या कोशर किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। संसद के इस फैसले से इस्लामी और यहूदी समुदाय में काफी नाराजगी है।

हॉलैंड की सबसे छोटी "एनिमल राइट पार्टी" ने यह बिल संसद में रखा जिस पर मंगलवार को वोटिंग की गई। निचले सदन में इसे बहुमत से पारित कर दिया गया लेकिन कानून बनने से पहले अभी इस विधेयक को उच्च सदन में पास होना जरूरी है।

बिल में कहा गया है कि किसी भी बूचड़खाने में पशु को मारने से पहले उसे अचेत किया जाना चाहिए। जबकि इस्लामी परंपरा में प्रयोग किए जाने वाली हलाल प्रथा व यहूदी रस्मों की कोशर प्रथा में पशुओं को तड़पा-तड़पा कर मारा जाता है। इन तरीकों से पशुओं को बेहद दर्द होता है। बिल में कहा गया है कि धार्मिक स्वतंत्रता को असीमित नहीं रखना चाहिए। जब किसी मनुष्य या जीव पर अत्याचार हो रहा हो वहां पर सभी धार्मिक स्वतंत्रता और भावनाएं रोक देनी चाहिए।

डच संसद के फैसले पर यहूदी समुदाय व इस्लामी समुदाय में काफी रोष है। गौरतलब है कि हॉलैंड में करीब 10 लाख मुस्लिम और 40 हजार यहूदी लोग रहते हैं। 

शराब के लिए 15 हजार में बेच दी बीवी

शराब के लिए 15 हजार में बेच दी बीवी 
 

कोच्चि। केरल के कासरागोड जिले में एक शराबी व्यक्ति ने शराब का खर्चा निकालने के लिए मात्र 15 हजार रूपए में ही अपनी पत्नी को बेच डाला। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला का आरोप है कि रबर टैपिंग का काम करने वाले उसके पति प्रसाद ने अपने ही दोस्त मनोज को उसे मात्र 15 हजार रूपए में बेच दिया। प्रसाद ने जनवरी 2011 में यह सौदा शराब का खर्चा चुकाने के लिए किया था। पीडिता ने प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में इस बात की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने प्रसाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उसे 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

महिला ने आरोप लगाया कि मनोज और प्रसाद रोजाना याराब पीकर आते थे और उसका सौदा हो जाने के बाद कई बार दोनों ने उसका रेप किया। मनोज अभी भी फरार चल रहा है। 

अगले क्रिकेट विश्वकप में खेलेंगे 14 देश




अगले क्रिकेट विश्वकप में खेलेंगे 14 देश 
 

नई दिल्ली। साल 2015 के क्रिकेट विश्वकप में 14 देश ही खेलेंगे। आईसीसी मौजूदा दस देशों के अलावा चार अन्य एसोसिएट टीमों को भी अगले क्रिकेट विश्वकप में शामिल करने पर सहमत हो गई है। हांगकांग में आईसीसी की सालाना बैठक में इस पर सहमति बनी। आईसीसी की सहमति के बाद हॉलैण्ड और आयरलैण्ड जैसे देशों की टीमों को भी अगले विश्वकप में खेलने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि अप्रेल में आईसीसी ने चार एसोसिएट टीमों को अगले विश्वकप में शामिल करने से मना कर दिया था। उस समय आईसीसी का तर्क था कि 14 टीमों के विश्वकप खेलने से टूर्नामेंट काफी लंबा हो जाएगा। आईसीसी के इस फैसले का एसोसिएट टीमों ने भारी विरोध किया था।
 

अब आतंकियों की सुनवाई सेंट्रल जेल में होगी




जोधपुर। जम्मू कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ करने के आरोपी 11 पाकिस्तानी व अफगानी नागरिकों की बुधवार को सेंट्रल जेल में पेशी होगी। अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अनूप सक्सेना सेंट्रल जेल में स्थित अदालत परिसर में सुबह 10.30 बजे से सुनवाई करेंगे। इससे पहले सुनवाई के लिए इन आंतकियों को अदालत ले जाना पड़ता था, जिसमें सुरक्षा बलों को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी।

पाक व अफगानी नागरिकों के न्यायमित्र अधिवक्ता मनीष व्यास के साथ जम्मू कश्मीर सरकार के लोक अभियोज के मौजूद रहने की संभावना है। गौरतलब है कि आतंकियों की पिछली सुनवाई पर 10 जून 2011 को बिना सूचना दिए लोक अभियोजक इश्तियाक एहमद के गैर हाजिर रहने पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए जम्मू कश्मीर सरकार को पत्र लिख कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करने को कहा था। पिछली पेशी पर साथ ही अदालत ने बार बार बुलाए जाने के बावजूद पेशी पर नहीं आने वाले बीएसएफ के पूर्व डीआईजी सीवी राव को भी जमानती वारंट जारी कर अदालत में तलब किया था।

कुख्यात तस्कर कल्ला खान सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत मैं


कुख्यात तस्कर कल्ला खान सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत मैं 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में हथियारों आर डी एक्स  की तस्करी में ए टी एस द्वारा गिरफ्तार किये गए इनामी कुख्यात तस्कर कल्ला खान को न्यायलय ने सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया हें .ए टी एस के सूत्रों ने बताया की कल्ला खान की रिमांड अवधि मंगलवार को ख़तम होने पर आज उसे पुनः न्यायलय में पेश किया जन्हा उसे सात दिन की न्यायिक  हिरासत में भेजने के आदेश न्यायाधीश ने दिए,उन्होंने बताया की रिमांड अवद्शी में कल्ला खान से  पूछताछ  के दौरान  महत्वपूर्ण सुराग मिले हें.जो तस्करों के नेटवर्क तक पंहुचने  में मददगार  होंगे 
-- 

बेरहम टीचर का कहर, बेहोश हुई 7 छात्राएं

बेरहम टीचर का कहर, बेहोश हुई 7 छात्राएं 
 

जमशेदपुर। देश के प्रमुख औद्योगिक नगर जमशेदपुर में मंगलवार को एक नामीगिरामी स्कूल में एक शिक्षक ने छात्राओं की बेरहमी से पिटाई की जिससे सात बेहोश हो गई और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि स्कूल ने घटना के तत्काल बाद दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया।

नगर के पॉश इलाके सीएच एरिया स्थित बेल्डीह चर्च स्कूल की प्रभारी सह उप प्रधानाध्यापक श्रीमती एस.पी. साहू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है तथा इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है।

पिटाई और सजा का शिकार हुए सात छात्रों में से पांच की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद ठीक है जबकि दो को बेहतर इलाज की जरूरत है। इस बीच, बताया गया है कि कक्षा नौ की इन सभी छात्राओं को उक्त शिक्षक ने बेरहमी से पीटने के बाद कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया था। जिसके बाद वे बेहोश हो गई। सभी को यहां टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

औरत खरीदने को करा दो बेटियों का सौदा

औरत खरीदने को करा दो बेटियों का सौदा 
 

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के बेहटा गोकुल इलाके का रहने वाला नन्हें अपने लिए औरत खरीदना चाहता था इसलिए उसने अपनी दो बेटियों का सौदा कर दिया। बाप बेटी के रिश्ते पर बदनुमा दाग लगा देने वाली इस घटना में यदि उसकी दस साल की बेटी मानसी और आठ साल की रामवती ने हिम्मत नहीं दिखाई होती और पुलिस को सच नहीं बताया होता तो वह किसी ऎसे व्यक्ति के हवस का शिकार हो गई होती जिसने उसे खरीदा था। आरोपी बाप फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लड़कियों की मां की मृत्यु हो चुकी है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया के बेहटा गोंकुल इलाके के रामपुर रहोलिया गांव से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दलित बिरादरी की मानसी और रामवती को टेम्पों पर बिठा कर कहीं ले जा रहे हैं। पुलिस आती इससे पहले ही गांव वालों ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस दोनों लड़कियों और उन्हें खरीदने वाले व्यक्ति को थाने ले गई। नन्हे की दोनों बेटियों ने पुलिस को बताया कि उसका बाप अपने लिए एक औरत खरीदना चाहता था क्योंकि उसकी मां का देहान्त हो चुका है।

नन्हे की चार संतान हैं जिसमें दो लड़के हैं। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह दूसरी शादी कर सके। इसीलिए उसने औरत खरीदने के लिए पैसे जुटाने के वास्ते दोनों बेटियों को बेच दिया। दोनों बच्चियों ने पुलिस को बताया कि उसके बाप ने तीन दिन पहले कहा था कि कुछ लोग टेम्पो से आएंगे और दोनों को उनके साथ जाना है चाहे वह घर पर हो या नहीं। दोनों बçच्चयां सोमवार को खरीदार के साथ जा रही थीं कि गांव वालों ने उन्हें रोक लिया।

देहात कोतवाली के गोदाई गांव के रहने वाले राजकुमार ने कहा कि नन्हें ने अपनी दोनों बेटियों की शादी का वादा उसके लड़कों के साथ किया था और दोनों की उम्र 17 और 18 साल बताई थी। वह दोनों को देखने आया था लेकिन वह इस बात का कोई जवाब नहीं दे सका कि वह उन्हें अपने साथ क्यों ले जा रहा था। पुलिस उपाधीक्षक राघवेन्द्र मिश्र ने कहा कि सभी लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस नन्हे की तलाश कर रही है। 

कुत्ते का दाह संस्कार कर बनवा लिया पिता का डेथ सर्टिफिकेट


कुरुक्षेत्र ।। एनआरआई पिता के बीमे की राशि हड़पने के मकसद से उसके बेटे ने पिता का दाहसंस्कार से लेकर पिंडदान तक कर डाला। उसने पिता का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने में भी संकोच नहीं किया, लेकिन क्लेम मिलने से पहले ही जालसाजी से पर्दा उठ गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला थाना पिहोवा क्षेत्र का है। जांच अधिकारी फूल सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को दिल्ली निवासी चेतन ओबराय व 6 अन्य के खिलाफ फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाने का मामला दर्ज किया गया था। बकौल चेतन, अमेरिका में रहने वाले उसके एनआरआई पिता जनकराज ओबरॉय 22 जून 2010 को सरस्वती घाट पिहोवा आए थे, जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई गई, तो फर्जीरवाड़े में पिहोवा श्मशान घाट के पुरोहित रामलाल को भी शामिल पाया गया। उसने रजिस्टर में लिखा है कि जनकराज का अंतिम संस्कार पिहोवा के पुरोहित हेमंत ने करवाया। गवाह के तौर पर पिहोवा के ही सतपाल नामक पंडे के साइन भी हैं। इन लोगों ने पिहोवा नगरपालिका के तत्कालीन चेयरमैन महंत तरुण दास को भी घटना में शामिल कर लिया, जिन्होंने जनकराज के डेथ सर्टिफिकेट वाली फाइल पर साइन किए। हालांकि तरुण दास का कहना है कि वह चेतन को नहीं जानते। उन्होंने बतौर गवाह उनके पास आए पिहोवा के ही एक व्यक्ति के कहने पर ये साइन किए थे।

फूल सिंह के अनुसार, चेतन दिल्ली के विकासपुरी में रहता है और गुड़गांव के एक कॉल सेंटर में काम करता है। उसके बडे़ भाई हर्ष ओबराय भी अमेरिका में एनआरआई हैं। जनकराज आज भी उन्हीं के साथ रहते हैं। चेतन को पता था कि उसके पिता का अमेरिका में 50 लाख रुपये का बीमा है। फर्जीवाडे़ में चेतन के ताऊ राजेंद्र और एक रिश्तेदार मनोज भाटिया भी शामिल हैं। उच्चस्तरीय जांच में यह भी मालूम हुआ है कि पिहोवा के श्मशान घाट में दाहसंस्कार तो हुआ, लेकिन दिखावे के तौर पर एक कुत्ते का किया गया। पिहोवा थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि चेतन को सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

नाग-नागिन की अठखेलियां बनी कौतूहल का विषय


























हिसार. आजाद नगर के बूस्टिंग स्टेशन में सोमवार शाम साढ़े पांच बजे नाग व नागिन की अठखेलियां कौतूहल का विषय बनी रहीं।

 इस जोड़े को सबसे पहले जलघर के पास स्थित अपने मकान की छत पर खड़े नरेंद्र शर्मा ने देखा और देखते ही देखते बूस्टिंग स्टेशन में इसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। आजाद नगर के संदीप ढांडा ने इस जोड़े की अठखेलियों को अपने कमरे में कैद किया। पांच से छह फुट लंबा यह जोड़ा करीब बीस मिनट तक यहां रहा और बाद में झाड़ियों में चला गया।

2 की 'मौत' फिर भी ठंडी नहीं पडी आग, नागिन की मौत पर बौखलाया नाग






अम्बाला सिटी. पता नहीं हमसे क्या भूल हुई जो नागिन ने इस तरह बदला लिया। हंसते खेलते परिवार के बीच दुखों की काली छाया धकेल दी। जिंदगी जीने के सभी मायने ही खत्म हो चुके हैं। पत्नी और बेटे की मौत से सहमे रविंद्र सिंह की जुबान पर यही शब्द थे।
आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। बेटी बार-बार मां और भाई के पास जाने की जिद कर रही थी। हर कोई दोनों को सांत्वना देने की कोशिश कर रहा था। लेकिन दुख ही ऐसा था कि दोनों उस पल को याद कर सहम उठते थे।
नाग से बिछड़ चुकी थी नागिन
सांप के डसने पर मंजीत कौर व बेटे जसप्रीत सिंह का इलाज करने पहुंचे बाबा नागराज ने कहा कि दोनों को जहरीली नागिन ने काटा है। यह नाग नागिन का जोड़ा था।
अचानक कदमों की आहट सुनकर नागिन कमरे में दाखिल हो गई। तब नाग बाहर ही रह गया था। काफी देर तक नागिन बाहर जाने के लिए छटपटाती रही।
लेकिन उसके बाहर जाने का रास्ता नहीं था। तब जहरीली नागिन ने मां-बेटे को डंस लिया था जिससे कुछ ही घंटों बाद दोनों की मौत हो गई थी। बाद में रविंद्र सिंह ने नागिन को ही मार दिया।
अब नाग उनके घर के आसपास मंडरा रहा है। आसपास के लोगों ने भी घर के आसपास सांप को देखा। नाग बाबा के मुताबिक यह नाग अपनी नागिन को देखने के लिए तड़प रहा है जिसे लोगों ने जमीन में दफना दिया।
टोटका भी नहीं आया काम
मंजीत कौर को गंभीर हालत में सिटी सिविल अस्पताल से पीजीआई रेफर किया था। मगर बीच रास्ते में ही मंजीत कौर ने दम तोड़ दिया था। तब रविंद्र सिंह उसे पटियाला में एक बाबा के पास लेकर पहुंचे थे। काफी देर तक टोटका चलता रहा मगर बाद में मंजीत कौर को मृत घोषित कर दिया गया।
घर पहुंचे तो बेटे जसप्रीत की भी तबीयत खराब हो चुकी थी। तब बाबा नागराज को बुलाया था। कोई टोटका काम नहीं आया। लिहाजा बेटे ने भी दम तोड़ दिया।

आर्थिक तंगी से परेशान युवक झील में कूदा


जोधपुर। आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने कायलाना झील में कूदकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह उसका सड़ा-गला शव कायलाना में तैरता हुआ मिला। सूरसागर पुलिस ने आरएसी की गोताखोर टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया। दोपहर बाद पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सूरसागर पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि कायलाना झील में एक युवक का शव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर एमजीएच मोर्चरी में रखवाया। बाद में उसकी शिनाख्त चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 19 निवासी मनोज कुमार पुत्र जवरीलाल पंजाबी के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार उसके परिजनों का कहना था कि मनोज टैक्सी चलाता था और पिछले कुछ समय से उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह टैक्सी की किश्तें भी नहीं चुका पा रहा था। पिछले 19 जून को वह घर से लापता हो गया था और इस संबंध में परिजनों ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। उसकी टैक्सी पूर्व में खांडा फलसा क्षेत्र में मिली थी।