मंगलवार, 28 जून 2011

अब आतंकियों की सुनवाई सेंट्रल जेल में होगी




जोधपुर। जम्मू कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ करने के आरोपी 11 पाकिस्तानी व अफगानी नागरिकों की बुधवार को सेंट्रल जेल में पेशी होगी। अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अनूप सक्सेना सेंट्रल जेल में स्थित अदालत परिसर में सुबह 10.30 बजे से सुनवाई करेंगे। इससे पहले सुनवाई के लिए इन आंतकियों को अदालत ले जाना पड़ता था, जिसमें सुरक्षा बलों को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी।

पाक व अफगानी नागरिकों के न्यायमित्र अधिवक्ता मनीष व्यास के साथ जम्मू कश्मीर सरकार के लोक अभियोज के मौजूद रहने की संभावना है। गौरतलब है कि आतंकियों की पिछली सुनवाई पर 10 जून 2011 को बिना सूचना दिए लोक अभियोजक इश्तियाक एहमद के गैर हाजिर रहने पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए जम्मू कश्मीर सरकार को पत्र लिख कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करने को कहा था। पिछली पेशी पर साथ ही अदालत ने बार बार बुलाए जाने के बावजूद पेशी पर नहीं आने वाले बीएसएफ के पूर्व डीआईजी सीवी राव को भी जमानती वारंट जारी कर अदालत में तलब किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें