रविवार, 19 जनवरी 2020

जैसलमेर शहर के एक मात्र सनसेट पॉइंट को नष्ट करने पे तुले भूमाफिया* *आखिर सबसे बड़े टूरिस्ट पॉइंट के प्रति बेरुखी क्यों*

जैसलमेर  शहर के एक मात्र सनसेट पॉइंट को नष्ट करने पे तुले भूमाफिया*

*आखिर सबसे बड़े टूरिस्ट पॉइंट के प्रति बेरुखी क्यों*





जैसलमेर पर्यटन के विश्व मानचित्र पर अपनी खास पहचान बनाने वाले जेसलमेर में पर्यटन स्थलों के प्रति प्रशासन की बेरुखी समझ से परे है।।इस पर्यटन स्थलों पर अतिक्रमी कब्जा जमाए बेठे है।जिम्मेदार आंखे मूंद कर बेठे है।।शहर के एक मात्र सनसेट पॉइंट सूली डूंगर पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र सदा से रहा है।।प्रतिदिन सेकड़ो पर्यटक सूली डूंगर पर आकर सूर्यास्त के समय शहर को निहारते है।।शहर का यही एक मात्र स्थान है जंहा से पूरे शहर का शानदार दृश्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता था।।पिछले कुछ समय से सूली डूंगर पर अतिक्रमियों की नजर पड़ गई है।।जगह जगह माफियो ने सरकारी जमीन पर कब्जे कर अवैध व्यावसायिक निर्माण बिना किसी इजाजत के बना दिये।सूली डूंगर के नीचे कलाकार कॉलोनी है।।यह कॉलोनी तत्कालीन जिला कलेक्टर डॉ ललित के पंवार ने स्थानीय लोक कलाकारों के पुर्नवास के लिए स्थापित कर लोक कलाकारों को प्लाट देकर स्थापित किया था।।कलाकार कॉलोनी में अधिकांस मांगणियार लोक गायकों को बसाया गया था।चूंकि सूली डूंगर सूर्यास्त बिंदु था सेकड़ो की तादाद में पर्यटक शाम होते ही पहुंचते हैं।।ऐसे में लोक कलाकारों को रोजगार मिल जाता था।।धीरे धीरे कलाकार कॉलोनी में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण शुरू हो गए।।आज इस कॉलोनी में अवैध रूप से तीन से चार मंजिला पचास के करीब होटलों का निर्माण हो चुका है।।अवैध होटलों के पनपने से सूर्यास्त बिंदु से शहर का व्यू देखने मे बाधाएं आ रही है।जिम्मेदारों को कई मर्तबा सूचित करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई।।जानकारी के मुताबिक सूली डूंगर पहाड़ को अतिक्रमियों ने खोद कर बेनामी प्लाट में बदल बेचने का धंधा शुरू कर दिया।।तीस तीस लाख में सरकारी जमीनों को होटल व्यवसायियों को बेचा गया है ।तो कुछ माफियो द्वारा इस सरकारी संपति पर अतिक्रमण कर व्यावसायिक गतिविधियां अवैध रूप से संचालित कर रखी है।।इतना ही नही सूली डूंगर से शहरी क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति के लिए आठ इंच की पाइप लाइन सूली डूंगर से कलाकार कॉलोनी में उतार रखी है।माफियो ने इस पाइप लाइन के ऊपर ही कब्जा कर निर्माण करवा दिए।।और तो और सनसेट पॉइंट तक पहुँच के आमरास्ते मनमाने तरीके से बन्द कर दिए।।आमरास्तो पर अतिक्रमण कर कब्जे कर लिए।।

*सनसेट पॉइंट को विकसित करने की जरूरत*

सूली डूंगर स्थित सूर्यास्त बिंदु को विकसित करने की महती आवश्यकता है।।यहां प्रतिदिन सेकड़ो पर्यटक पहुंचते हैं।।डूंगर पर ही माताजी का पारंपरिक मंदिर है।।इस मंदिर के प्रति शहर वासियों की अगाध श्रद्धा है।नवरात्रि में इस मंदिर पर खास चहल पहल रहती है।।सूर्यास्त बिंदु काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।।कभी भी कोई हादसा किसी की भी जान ले सकता है।।इस बिंदु को नए सिरे से विकसित करने के साथ साथ प्रशासन या नगर परिषद को यहां सेल्फी पॉइंट स्थापित करना चाहिए।।जिससे पर्यटकों का रुझान और अधिक बढ़ेगा।सनसेट पॉइंट तक जाने वाली सीढ़ियों पर लाइटिंग नगर परिषद द्वारा कर रखी थी जो लम्बे समय से बंद हैं,जिसके कारन आने वाले पर्यटकों को अँधेरे के कारन परेशानी उठानी पड़ती हे। पॉइंट की तलहटी में बबूल के पेड़ बड़ी संख्या में उगे हे जिसके कारन पॉइंट का सौंदर्य खत्म हो गया। ।सूली डूंगर पर और उसकी तलहटी में किये अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाकर इस क्षेत्र को पर्यटन जोन में शामिल कर इसे विकसित करें।।सूली डूंगर की तलहटी में बबूल की झाड़ियों को हटाकर इसे वेल्ली के रूप में विकसित किया जा सकता है।।

*अवैध होटलों पर कड़ी कार्यवाही हो,तीन से चार मंजिला अवैध होटलों को हटाया जाए*

इस आवासीय कॉलोनी में पचास से अधिक अवैध होटलों का निर्माण हो रखा है ।इस होटल व्यवसायियों के पास न तो अधिकृत दस्तावेज है न ही सक्षम निर्माण इजाजत।आवासीय भूखंडों पर मनमाने तरीके से चार चार मंजिल तक कि होटल निर्माण अवैध रूप से बना दिये।।कई होटल तो सीलिंग सीमा का भी उल्लंघन कर रहे है।आवासीय प्लटो का बिना व्यावसायिक में नामांकरण कराए अवैध होटल खड़ी कर दी ।स्थानीय निवासियों को इन होटलों के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।।जिला प्रशासन और नगर परिषद को ऐसे मामलों में तत्काल कार्यवाही अमल में लाकर सरकार की अरबो रुपयों की जमीन अतिक्रमण मुक्त करनी चाहिए।।।

मंत्री ने सरहदी क्षेत्रों का दौरा कर समस्याएं सुनी, ग्रामीणों को दिया निस्तारण का आश्वासन

मंत्री ने सरहदी क्षेत्रों का दौरा कर समस्याएं सुनी, ग्रामीणों को दिया निस्तारण का आश्वासन



मंत्री ने सरहदी क्षेत्रों का दौरा कर समस्याएं सुनी, ग्रामीणों को दिया निस्तारण का आश्वासन




जैसलमेर केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने  सरहदी क्षेत्रों का दौरा कर समस्याएं सुनी। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने शाहगढ़, मांदला शरीफ, आसुतार, 40 आरडी व कुछड़ी सहित विभिन्न गांव तथा ढाणियों में जन समस्याएं सुनी।

इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव,  सेवादल अध्यक्ष खट्टन खां, एडवोकेट मनोहरसिंह भी साथ रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने केबीनेट मंत्री को विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया। ग्रामीणों ने केबीनेट मंत्री को बताया कि सरहदी क्षेत्र में लगे हैड पम्प अधिकतर खराब पड़े है। उन्होंने दुरुस्त करवाने का भरोसा दिलवाया। वहीं केबीनेट मंत्री ने सरहदी क्षेत्र में चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करवाने की बात कही। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार ने एक साल के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभांवित किया है।

टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का मंत्री ने लिया जायजा

केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने शनिवार को रामगढ़ क्षेत्र का दौरा कर टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। रामगढ़ व आसुतार सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए फसल खराबे का जायजा लिया। केबीनेट मंत्री ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सरकार टिड्डी से हुए नुकसान को लेकर चिंतित है तथा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए गए है। वहीं टिड्डी नियंत्रण के लिए सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है।

भूमि आवंटन की रखी मांग : केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद से हरनाउ व शाहगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने भूमि आवंटन की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ग्राम पंचायतों में किसी भी ग्रामीण के पास खातेदारी भूमि नहीं है। ग्रामीणों ने केबीनेट मंत्री से नहरी भूमि आवंटन की मांग की।

मांदला शरीफ में मांगी अमनचैन की दुआ: केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने सरहद पर स्थित मांदला शरीफ दरगाह में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। केबीनेट मंत्री ने बताया कि सरहद पर स्थित मांदला शरीफ की दरगाह समूचे क्षेत्र में आस्था की प्रतीक है।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

बाड़मेर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण

 बाड़मेर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने जिले मंे शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताआंे एवं समस्त कार्मिकांे का आभार जताया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने शुक्रवार को गुड़ामालानी, बायतू पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे मतदान केन्द्रांे पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। उन्हांेने  अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रांे पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत शांतिपूर्ण मतदान के लिए आमजन एवं चुनाव डयूटी मंे नियोजित किए गए समस्त कार्मिकांे का विशेष आभार जताया है।

जैसलमेर चैपहियाॅ वाहन चोर गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जैसलमेर  चैपहियाॅ वाहन चोर गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जिला स्पेषल टीम व पुलिस थाना पोकरण द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे कस्बा पोकरण से चोरी हुई 

बोलेरो केम्पर 06 घण्टो मेें बरामद

चोरी की गई बोलरो केम्पर सहित कुख्यात आरोपी गिरफतार

गिरफतार बोलेरो चोर आले दर्जे को शातिर बदमाष व वाहन चोर तथा पुलिस थाना देचु का हिस्ट्रीषटर है 
घटनाक्रम

जैसलमेर  अभय कमाण्ड जैसलमेर से सुचना मिली कि कस्बा पोकरण मे गंगा पैलेस होटल के आगे से बोलेरो केम्पर चोरी हो गयी है वगैरा इतला पर श्री मोहम्मद हनीफ उनि, कानि सुभाष विष्नोई व सुखराम की जाॅच व तलाष हेतु रवाना किया तथा प्रार्थी श्री डालुराम पुत्र श्री हिमथाराम उम्र 33 वर्ष जाति जाट निवासी हुडडो का तला नोखडा पुलिस थाना आरजीटी जिला बाडमेर ने लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेष कि मेरी गाडी बोलेरो केम्पर आरजे 04 जीबी 2233 जो मेरा ड्राईवर भभूताराम पुत्र श्री ईषराराम जाति जाट निवासी मेहलू धोरीमन्ना चलाता था। जो जिओ कम्पनी में लगी हुवी है जिसको मेरा ड्राईवर कल दिनांक 15.01.2020 को जिओ कम्पनी टावरो पर सर्वे हेतु बाडमेर से रवाना होकर पोकरण लाया। जो गंगा पैलेस होटल पोकरण मे रात्रि को रूके थे व गाडी होटल के आगे खडी कर दी व मेरा ड्राईवर होटल के अन्दर सो गया था। सुबह जब मेरा ड्राईवर उठकर होटल के बाहर आया तो गाडी होटल के आगे नही थी जिस पर ड्राईवर ने मुझे फोन कर ये जानकारी दी जिस पर हम बाडमेर से रवाना होकर आये है मेरा ड्राईवर पुलिस के साथ गाडी की तलाश में बाहर गया हुवा है। जिस पर उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज  किया जाकर माल मुल्जिम तलाष शुरू की जाकर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।

टीम का गठन 
पुलिस थाना पोकरण क्षेत्र में बोलेरो केम्पर चोरी होने की सुचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्रीमान डाॅ किरण कंग सिद्धू द्वारा उक्त चोरी को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उनि मोहम्मद हनीफ खान व कानि सुभाष विष्नोई व सुखराम तथा तकनीकी  सहायता हेतु साईबर सैल से हैड कानि मुकेष बीरा की टीम बनाकर चोरी का पर्दाफाष करने के निेर्देष दिये गये।

पुलिस कार्यवाही

निर्देषों की पालना में टीम द्वारा साईबल सैल से तकनीकी लेते हुए मुखबीरानो से लगातार सम्पर्क बनाया जाकर चोरी हुवी बोलेरो केम्पर व चोर के लगातार पीछा किया जाकर पुलिस थाना देचू जोधपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के भालू काछबनगर मे गाडी व मुल्जिम के होने की सुचना पर टीम दवारा तुरन्त भालू काछबनगर षातिर चोर विक्रम विष्नोई उर्फ भुटटा के घर पर पहुचे तो पुलिस टीम को देखकर षातिर चोर विक्रम उर्फ भुटटा चोरी हुवे वाहन बोलेरो केम्पर को चालू कर भागने लगा तो पुलिस टीम ने पीछा कर गाडी को घेरा तो मुल्ज्मि वाहन को छोडकर भागने लगा तो पुलिस टीम ने पीछा कर मुल्जिम को दस्तयाब किया जाकर नाम पुछा तो अपना नाम विक्रम विष्नोई उर्फ भुटटा पुत्र सुरजाराम जाति विष्नोई उम्र 24 सा निवासी भालू काछबनगर पुलिस थाना देचु जिला जोधपुर ग्रामीण बताया उक्त मुल्जिम के कब्जे से बोलेरो केम्पर बरामद की व मुल्जिम को गिरफतार किया।

गिरफतार बोलेरो चोर आले दर्जे को शातिर बदमाष व वाहन चोर तथा पुलिस थाना देचु का हिस्ट्रीषटर है
उक्त मुल्जिम आले दर्जे का शातिर बदमाष व वाहन चोर व नकबजन है जो पुलिस थाना देचू का हिस्ट्रषिटर है। जिसके विरूद्व जोधपुर रेंज के विभिन्न थानो मे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। व जोधपुर रेन्ज के तीन जिलो के विभिन्न थानो मे वांछित है। गिरफतार आरोपी से पुछताछ जारी है और भी वारदात खुलने की सम्भावना है।

मुल्जिम के विरूद दर्ज अपराध 

जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना देचू , लोहावट, मतोडा, चाखू, षेरगढ, बालेसर व जिला जैसलमेर मे सागड, साकंडा, नोख व जिला बाडमेर मे पचपदरा, मण्डली, गिडा, गुडामालाणी, आरजीटी व जोधपुर कमिष्नरेट मे पुलिस थाना मथाणीया, प्रतापनगर व राजीव गांधी थाना मे इसके विरूद चोरी लूट, हत्या का प्रयास, महिला अत्याचार पोक्सो, आम्र्स एक्ट, विधुत अधिनियम व वाहन चोरी, नकबजनी व अन्य गंभीर अपराधो के प्रकरण दर्ज हुवंे है उक्त प्रकरणो मे गिरफतार किया जाकर न्यायालय से जमानत पर है।

मुकदमो मे वांछित

पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण मे महिला अत्याचार व पुलिस थाना मथाणीया जोधपुर कमिष्नरेट मे बोलेरो केम्पर चोरी के मामले व पुलिस थाना मण्डली जिला बाडमेर मे बोलेरो लूट के मामले वांछित होना ज्ञात हुआ है।

जैसलमेर - जिला कलक्ट्री का कनिष्ठ सहायक निलम्बित, जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश

जैसलमेर - जिला कलक्ट्री का कनिष्ठ सहायक निलम्बित,

जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश

जैसलमेर, 17 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्ट्री कार्यालय के कनिष्ठ सहायक स्वर्ण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला कलक्टर द्वारा शुक्रवार को कलक्ट्री कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कनिष्ठ सहायक स्वर्ण सिंह अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के उपरान्त बिना अनुमति के सेवा से अनुपस्थित रहने को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

आदेश के अनुसार कनिष्ठ सहायक स्वर्ण सिंह का निलम्बन काल में मुख्यालय तहसील कार्यालय भणियाणा रहेगा। भणियाणा तहसीलदार द्वारा उपस्थिति प्रमाणित करने के उपरान्तही उन्हें नियमानुसार निर्वहन भत्ता देय होगा। जिला कलक्टर ने निलम्बित कनिष्ठ सहायक को 16 सीसीए की चार्जशीट दिए जाने के आदेश दिए हैं।

जैसलमेर, जेठवाई व आस-पास के क्षेत्रों में अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध कार्यवाही, 2 वाहनों को जब्त कर 1,42,500 रुपए पेनल्टी वसूली गई

 जैसलमेर,  जेठवाई व आस-पास के क्षेत्रों में अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध कार्यवाही,

2 वाहनों को जब्त कर 1,42,500 रुपए पेनल्टी वसूली गई

       जैसलमेर, 17 जनवरी/खनिज विभाग जैसलमेर द्वारा निकटवर्ती ग्राम जेठवाई व इसके आस-पास के क्षेत्र में अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध निर्गमन में लिप्त 2 वाहनों को जब्त कर राशि रुपये 1 लाख 42 हजार 500 रुपए की पेनल्टी वसूली गई। खान एवं भू विज्ञान विभाग के खनि अभियन्ता भगवान सिंह ने यह जानकारी देते हुए अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध इस तरह की वसूली और वाहन जब्ती कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

जैसलमेर यूआईटी की अभिनव पहल सैलानियों के स्वागत को सदैव समुत्सुक है स्वर्ण नगरी जैसलमेर

जैसलमेर यूआईटी की अभिनव पहल

सैलानियों के स्वागत को सदैव समुत्सुक है स्वर्ण नगरी जैसलमेर

जैसलमेर, 17 जनवरी/देश-विदेश में विख्यात जैसलमेर शहर के सौन्दर्यीकरण की दिशा में नगर विकास न्यास लगातार अग्रणी पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।  जैसलमेर शहर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर सैलानियों को स्वागत का संदेश देने वाली स्वागत गैन्ट्री लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

इसके अन्तर्गत जोधपुर रोड एवं सम रोड पर स्वागत गेन्ट्री लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि अब बाड़मेर रोड एवं एयरपोर्ट सड़क पर स्वागत गेल्ट्री शीघ्र लगाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष नमित मेहता एवं सचिव अनुराग भार्गव ने हाल ही नगर विकास न्यास द्वारा शहरी विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान जैसलमेर शहर में प्रवेश करनी वाली चार मुख्य सड़कों पर स्वागत गेन्ट्री लगाए जाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर विकास न्यास ने इस कार्य को मूर्त रूप देना आरंभ कर दिया है।

जैसलमेर - जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक, जिला कलक्टर ने की समीक्षा, दिए निर्देश युवाओं के सुनहरे भविष्य का लक्ष्य साकार करें - नमित मेहता

जैसलमेर - जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक,

जिला कलक्टर ने की समीक्षा, दिए निर्देश

युवाओं के सुनहरे भविष्य का लक्ष्य साकार करें - नमित मेहता

जैसलमेर, 17 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने युवाओं के सर्वांगीण विकास और रचनात्मक गतिविधियों के विस्तार में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समर्पित प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक में यह आह्वान किया। जिला कलक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निर्देशों के अनुरूप जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली और इन सभी को उपादेय एवं यादगार बनाने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई,  अग्रणी जिला प्रबन्धक रामजीलाल मीणा, उम्मेदसिंह तँवर, स्काउट गाइड के स्थानीय संघ सचिव विनोद कुमार बिस्सा, जयसिंह परिहार, भीखसिंह, वीरमसिंह, जोरावरसिंह, घनश्याम आदि ने विचार व्यक्त किए।

बैठक में जिला युवा समन्वयक फतहलाल भील  ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों, अब तक हुए कार्यक्रमों तथा भावी आयोजनों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने फिट इण्डिया कार्यक्रम, पल्स पोलियो जागरुकता अभियान आदि सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और इस तरह के कार्यक्रमों में बॉस्केट बॉल खेल अकादमी और शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों और संस्थाओं के साझा प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के साथ करने का सुझाव दिया।

बाड़मेर, नगरीय निकाय 21 दिन में होगा नामांतरण, न जमीन का मुआयना न नक्शों की जांच

बाड़मेर,   नगरीय निकाय
21 दिन में होगा नामांतरण, न जमीन का मुआयना न नक्शों की जांच


बाड़मेर, 17 जनवरी । नगरीय विकास विभाग ने नियमों में बदलाव करते हुए नाम हस्तांतरण के मामलों में होने वाली प्रक्रिया को अब आसान कर दिया है । अब ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ना तो मौके पर जांच होगी और ना ही लेआउट और नक्शे की जांच होगी । आवश्यक दस्तावेज आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं तो केवल उत्तराधिकारी और पंजीकृत/अपंजीकृत वसीयत के मामलों में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करने की कार्यवाही की जाएगी। विक्रय पत्र और गिफ्ट डीड के मामलों में जहां नगरीय निकाय से पट्टा जारी होने के 1 से अधिक बार हस्तांतरण हुआ हो तो ऐसे मामलों में भी विज्ञप्ति प्रकाशित करनी होगी । अन्य किसी मामलों में विज्ञप्ति के प्रकाशन की आवश्यकता नहीं होगी । लेकिन प्रकाशित एक राज्यस्तरीय अखबार में होना आवश्यक है, जिसका खर्चा आवेदक को भुगतना होगा । इसके साथ ही भूखंड पर बकाया कि रिपोर्ट लेकर बकाया राशि का निर्धारण कर राशि जमा करने की कार्यवाही भी की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया को 21 दिनों के भीतर ही करना होगा।
      संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी किए आदेश में स्पष्ट किया है कि नगर पालिका अधिनियम की धारा 60ए के तहत लंबित आवेदन पत्रों, भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 90ए के तहत लंबित मामलों, नीलामी द्वारा बेचे या लॉटरी द्वारा आवंटित भूखंडों एवं नियमन से शेष अन्य मामलों में नामांतरण आवश्यक दस्तावेजों को लेकर किया जाए भले ही भूखंड का पट्टा जारी नहीं किया हुआ हो।
-0-

--

बाड़मेर, कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट, आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाई

 बाड़मेर,  कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट,
आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाई

बाड़मेर, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में 5 हजार पदों पर की जाने वाली कांस्टेबल भर्ती-2019 के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में एक वर्ष की शिथिलता प्रदान करने तथा आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती के लिए 4 दिसम्बर, 2019 को विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 को आधार मानकर की गई थी। अब आयु की गणना एक जनवरी, 2021 को आधार मानकर की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस कांस्टेबल के लिए गत भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी, इसमें अभ्यर्थियों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी, 2019 को आधार मानकर की गई थी। चूंकि वर्ष 2019 में कांस्टेबल की भर्ती नहीं हो सकी, इसलिए श्री गहलोत ने अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया हैं।
-0-

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर. राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लाेकतांत्रिक पार्टी   के संयोजक हनुमान बेनीवाल   पर गुरुवार को बाड़मेर में चाकू से हमले की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है. हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि खरथाराम बाना ने उनपर चाकू से हमला करने की कोशिश की. हालांकि सांसद बेनीवाल समर्थकों ने खरथाराम को मौके पर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर डाली. मौके पर पहुंची पुलिस ने खरथाराम को भीड़ से छुड़वा कर हिरासत में ले लिया है. बता दें कि आरोपी खरथाराम बाना ने कर्नल सोनाराम को भीड़ में थप्पड़ मारा था. यही नहीं JNVU वीसी के साथ भी मारपीट के आरोप हैं

.टिड्‌डी प्रभावित किसानों को मुआवजे की कर रहे मांग

सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार से 2 दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं. बेनीवाल यहां टिड्डी प्रभावित क्षेत्र  का जायजा लेने पहुंचे और किसानों के बीच कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बुधवार की रात भी टिड्डी प्रभावित गांव में बिताई और गुरुवार को किसानों को फसल खराबे  मुआवजा दिलाने की मांग पर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे.सांसद बेनीवाल ने बताया कि टिड्डी प्रभावित किसानों के फसल खराबे के मुआवजे के लिए विशेष राहत पैकेज देने और बढ़ते टिड्डी प्रकोप को रोकने को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव-प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां सांसद के साथ रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सताराम देवासी, प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल सहित कई पार्टी पदाधिकारी और समर्थक मौजूदथे .

जैसलमेर - स्वर्ण नगरी को बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं,, नगर परिषद ने चलाया सख्त अभियान, पाँच प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जैसलमेर  - स्वर्ण नगरी को बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं,,

नगर परिषद ने चलाया सख्त अभियान, पाँच प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जैसलमेर, 16 जनवरी/जैसलमेर शहर के सौन्दर्य को बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं। शहर में मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों एवं विद्युत खंभों आदि पर अपनी संस्था, कोचिंग, होटल, कंपनी आदि से संबंधित पोस्टर चस्पा किया जाना नियम विरूद्ध है। इससे न केवल शहर के सौन्दर्य पर बुरा असर पड़ता है बल्कि शहर बदरंग दिखता है। इस स्थिति से पर्यटन की दृष्टि से विश्वविख्यात स्वर्ण नगरी में पीले पत्थरों की खूबसूरती खराब हो रही है।

इन हालातों को देखते हुए जैसलमेर नगर परिषद ने शहर की धरोहर को बचाने तथा शहरी सौन्दर्य को बरकरार रखने के मद्देनज़र जैसलमेर शहर के मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, बिजली के खंभों आदि पर अपनी संस्था, कोचिंग, होटल, कंपनी आदि से संबंधित पोस्टर चिपकाने वाले पांच प्रतिष्ठानों के खिलाफ सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 2006 के तहत जैसलमेर कोतवाली पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें जैसलमेर शहर अन्तर्गत तनोट लाइब्रेरी, ढिब्बा पाड़ा, हालो जैसलमेर, गड़ीसर लैक, जगदम्बा क्लासेज, गांधी कॉलोनी, जागृति क्लासेज, गांधी कॉलोनी/हनुमान चौराहा तथा रिनॉल्ट कार पोकरण शामिल है।

आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि जैसलमेर शहर के स्वरूप को बदरंग करने की कोशिश करने वालाें के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और राजस्थान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम - 2006 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020 लगभग हजार लोक कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देकर बनाएंगे वल्र्ड रिकार्ड

जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020

जिला कलक्टर ने किया लोक कलाकारों से सीधा संवाद,

आयोजन में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान,

 जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020 लगभग हजार लोक कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देकर बनाएंगे वल्र्ड रिकार्ड


जैसलमेर, 16 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने आगामी 6 से 9 फरवरी तक आयोजित परंपरागत मरु महोत्सव की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान जैसलमेर जिले के लोक कलाकारों से किया है।

जिला कलक्टर मेहता ने गुरुवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में मरु महोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की और बताया कि इस बार मरु महोत्सव के अंतिम दिन सम के रेतीले धोरों पर क्षेत्र भर तथा आस-पास के क्षेत्रों से 700 से 1 हजार कलाकार मिलकर एक साथ अपनी साँस्कृतिक प्रस्तुतियों की घण्टे भर तक धूम मचाते हुए वल्र्ड रिकार्ड बनाएंगे।

जिला कलक्टर ने सभी मशहूर लोक कलाकारों से कहा कि वे इसकी अभी से तैयारियां आरंभ करें और इस प्रकार सारे प्रबन्ध सुनिश्चित करें कि सम में मरु महोत्सव की सुरमई सांस्कृतिक साँझ दुनिया में रिकार्ड के तौर पर दर्ज हो।

सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) एवं मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारत भूषण गोयल ने सामूहिक साँस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में पर्यटन विभाग के पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम सहित पर्यटन विभागीय कार्मिक एवं जाने-माने लोक कलाकार उपस्थित थे।  लोक कलाकारों ने इस आयोजन की सराहना की और हरसंभव भागीदारी का विश्वास दिलाया।

जैसलमेर. भारत पाक सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू,सरहद पर विशेष चौकसी*

जैसलमेर. भारत पाक सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू,सरहद पर विशेष चौकसी*

जैसलमेर. सर्द मौसम में मौसमी कारणों से सरहदी क्षेत्र में घुसपैठ की आशंका व अवांछनीय गतिविधियिों को रोकने के लिहाज से ऑपरेशन सर्द हवा गुरुवार से भारत पाक सरहद पर शुरू हो गया। पैदल जवानों, वाहनों के साथ ऊंटों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ाई गई है। सीसुब सूत्रों के अनुसार गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया गया, जो आगामी 29 जनवरी तक जारी रहेगा। इस अवधि तक निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाएगा और सुरक्षा पहरा और कड़ा करने के लिए नफरी बढ़ाई गई है। अगले 15 दिन बीएसएफ के अधिकारी सीमा चौकियों में दिन-रात रहकर चौकसी पर नजर रखेंगे। गत दिनों बीकानेर सेक्टर में बॉर्डर की तारबंदी के समीप दो संदिग्धों के पहुंचने के बाद सीमा सुरक्षा बल ने सुरक्षा पहरा बढ़ा दिया है। ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सुरक्षा प्रहरियों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए पाबंद किया गया है। सीसुब सूत्रों की मानें तो सीसुब के सेक्टर और बटालियन मुख्यालय पर रिजर्व जाब्ते और कार्यरत अधिकारियों, साजो-सामान को बॉर्डर भेजने की कवायद मंगलवार से होगी। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय से भी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विशेष सतर्कता के निर्देश मिले है।पिछले एक माह से सरहदी क्षेत्रो में हाड़ कंपाने वाली ठंड और जबरदस्त कोहरे के चलते पाकिस्तान की और से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सरहद पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।।

जैसलमेर भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो जैसलमेर की बड़ी कार्रवाई,दो हज़ार की रिश्वत के साथ संविदाकर्मी गिरफ्तार

जैसलमेर  भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो  जैसलमेर की बड़ी कार्रवाई,दो हज़ार की रिश्वत के साथ संविदाकर्मी गिरफ्तार 


जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर के सम ब्लॉक में कार्यरत ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर को दो हज़ार की रिश्वत राशि लेते हुए भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया,ब्यूरो के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बतया की ब्लॉक ऑफिस में कार्यरत डी इ ओ  देवी सिंह भाटी ने शिकायत दर्ज कराई की बी पी एम् सुरेंद्र कुमार उसके चार माह के बकाया अलाउंस बिलो को भुगतान के लिए आगे भेजने की एवज में प्रति माह पांच सौ रूपये के हिसाब से चार माह के
दो हजार रूपये रिश्वत के मांगे ,जिस पर ब्यूरो ने रंग लगे नोट परिवादी को देकर बी पी एम्  का ,आज सुबह परिवादी ने रूपये  एम् को दिए तभी ब्यूरो ने बी पी एम् की पिछली जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार किया,कार्यवाही जारी हैं ,