जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही
पुलिस द्वारा मोस्ट वाॅटेड, हिस्ट्रीषीटर, चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
जिले के कई थानों में दर्ज प्रकरणांे में काफी समय से था वाॅछित
जिले में टाॅप 10 अपराधियों में वांछित था हिस्ट्रीशीटर
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ कान्तासिह ढिल्लो के नेतृत्व में हैड कानि मूलाराम व कानि हरिराम कानि, ओमप्रकाश, सुनिता मकानि की टीम गठित कर जरिये मुखबीर ईतला पर कल दिनंाक 24.03.2019 को मोकला गाॅव के पास हिस्ट्रीशीटर तुलछसिह पुत्र धनसिह उम्र 21 साल जाति राजपूत निवासी सेलता को गिरफ्तार किया जो जिले के कई थानों में काफी समय से फरार चल रहा था।
हिस्ट्रीशीटर थाना रामगढ से तीन बार बचकर भाग निकला जिसका पीछा लगातार हो रहा था हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लगभग 20 मुकदमें दर्ज है और थाना सदर जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।
कई पुलिस थाना क्षैत्र में चोरियाॅ करना स्वीकार किया
पूछताछ के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने रामगढ, कोतवाली जैसलमेर, सांगड, खुहडी, सदर जैसलमेर, बाडमेर, मध्यप्रदेश में अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी की वारदाताओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसके साथ-साथ तुलछसिंह द्वारा अपने एक साथी के साथ फर्जी दस्तावेज बनाकर गाडियाॅ बेचने की भी जानकारी प्राप्त हुई है।
जिले के टाॅप 10 अपराधियों में थाना वांछित
अपराधियांे पर नकेल कसने हेतु श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के द्वारा जिले में टाॅप 10 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त टाॅप 10 सुची मंें तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर का नाम है। जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसका पुलिस द्वारा लगातार पीछा किया जा रहा था।
हिस्ट्रीषीट का साथी हिस्ट्रीषीट चुतरसिह गिरफ्तार
तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर के साथ उसका साथी हिस्ट्रीशीटर चुतरसिह पुत्र झब्बरसिह जाति राजपूत निवासी सोनू को भी आज थाना रामगढ ने गिरफ्तार किया है जो लम्बे समय से चोरी के मामलो मे कई अदालतो की पेशियों से फरार चल रहा है। चुतरसिह के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। अदालतों में गिरफतारी वारंट जारी किये हुए है। दोनो हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा थाने के टाॅप 10 वांछित अपराधियों में से 02 गिरफतार किया
ज्ञात रहे पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रत्येक थानास्तर पर टाॅप वांछितों अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर किशनसिंह के नेतृत्व में उनि किशनाराम व हैड कानि0 उगमसिंह, कानि. हिंगलाजदान द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में लम्बे समय से फरार अरोपी पन्नेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 45 साल निवासी गोडा पाडा जैसलमेर एवं गजेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 33 निवासी गौडा पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया।
पुलिस द्वारा मोस्ट वाॅटेड, हिस्ट्रीषीटर, चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
जिले के कई थानों में दर्ज प्रकरणांे में काफी समय से था वाॅछित
जिले में टाॅप 10 अपराधियों में वांछित था हिस्ट्रीशीटर
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ कान्तासिह ढिल्लो के नेतृत्व में हैड कानि मूलाराम व कानि हरिराम कानि, ओमप्रकाश, सुनिता मकानि की टीम गठित कर जरिये मुखबीर ईतला पर कल दिनंाक 24.03.2019 को मोकला गाॅव के पास हिस्ट्रीशीटर तुलछसिह पुत्र धनसिह उम्र 21 साल जाति राजपूत निवासी सेलता को गिरफ्तार किया जो जिले के कई थानों में काफी समय से फरार चल रहा था।
हिस्ट्रीशीटर थाना रामगढ से तीन बार बचकर भाग निकला जिसका पीछा लगातार हो रहा था हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लगभग 20 मुकदमें दर्ज है और थाना सदर जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।
कई पुलिस थाना क्षैत्र में चोरियाॅ करना स्वीकार किया
पूछताछ के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने रामगढ, कोतवाली जैसलमेर, सांगड, खुहडी, सदर जैसलमेर, बाडमेर, मध्यप्रदेश में अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी की वारदाताओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसके साथ-साथ तुलछसिंह द्वारा अपने एक साथी के साथ फर्जी दस्तावेज बनाकर गाडियाॅ बेचने की भी जानकारी प्राप्त हुई है।
जिले के टाॅप 10 अपराधियों में थाना वांछित
अपराधियांे पर नकेल कसने हेतु श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के द्वारा जिले में टाॅप 10 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त टाॅप 10 सुची मंें तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर का नाम है। जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसका पुलिस द्वारा लगातार पीछा किया जा रहा था।
हिस्ट्रीषीट का साथी हिस्ट्रीषीट चुतरसिह गिरफ्तार
तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर के साथ उसका साथी हिस्ट्रीशीटर चुतरसिह पुत्र झब्बरसिह जाति राजपूत निवासी सोनू को भी आज थाना रामगढ ने गिरफ्तार किया है जो लम्बे समय से चोरी के मामलो मे कई अदालतो की पेशियों से फरार चल रहा है। चुतरसिह के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। अदालतों में गिरफतारी वारंट जारी किये हुए है। दोनो हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा थाने के टाॅप 10 वांछित अपराधियों में से 02 गिरफतार किया
ज्ञात रहे पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रत्येक थानास्तर पर टाॅप वांछितों अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर किशनसिंह के नेतृत्व में उनि किशनाराम व हैड कानि0 उगमसिंह, कानि. हिंगलाजदान द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में लम्बे समय से फरार अरोपी पन्नेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 45 साल निवासी गोडा पाडा जैसलमेर एवं गजेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 33 निवासी गौडा पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया।