रविवार, 24 मार्च 2019

शहादत को सलाम: नागौर का जाबांज सपूत सीमा पर हुआ शहीद, सोमवार को होगी अंत्येष्टि

शहादत को सलाम: नागौर का जाबांज सपूत सीमा पर हुआ शहीद, सोमवार को होगी अंत्येष्टि
शहादत को सलाम: नागौर का जाबांज सपूत सीमा पर हुआ शहीद, सोमवार को होगी अंत्येष्टि

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. शनिवार रात को हुई भारी गोलाबारी में प्रदेश के नागौर जिले का एक जाबांज सपूत हरि भाकर शहीद हो गया. भाकर नागौर जिले की मकराना तहसील के जूसरी गांव के रहने वाले थे. शहीद भाकर की पार्थिव देह रविवार शाम को जयपुर लाई जाएगी. सोमवार को भाकर के पैतृक गांव जूसरी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
लाडले के शहादत की सूचना के बाद जूसरी गांव में माहौल गमगीन हो गया. हरि भाकर 2016 में सेना में भर्ती हुए थे. शहीद भाकर 4 ग्रेनेडियर में तैनात थे. बताया जा रहा है कि पाक ने शनिवार को सीज फायर का उल्लघंन किया. इसी दौरान नागौर का यह सपूत शहीद हो गया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक चौकी उड़ा दी थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें