रविवार, 24 मार्च 2019

जेसलमेर जिला फुटबॉल संघ कार्यसमिति की बैठक में पूनम स्टेडियम के विकास को लेकर चर्चा

जेसलमेर जिला फुटबॉल संघ कार्यसमिति की बैठक में पूनम स्टेडियम के विकास को लेकर चर्चा

जेसलमेर  जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर की जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को संघ के जिलाध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह की अध्यक्षता तथा संघ के सलाहकार चन्दन  सिंह भाटी की उपस्थिति में स्थानीय जवाहर निवास पैलेस में आयोजित की गई।।बैठक में सरंक्षक नखत सिंह भाटी,सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,लवजीत गहलोत,महेंद्र कुमार भाटी,प्रेम सिंह चौहान,प्रेम सिंह मिलन,राम सिंह भाटी,देवी सिंह चौहान,नरपत चौधरी मदन सिंह भाटी शेलेन्द्र भाटिया पंकज सोनी राजेन्द्र कुमार सुर्या पंकज कुमार वीरा राजेन्द्र सिंह सिसोदिया,जितेंद्र कुमार खत्री सहित संघ के पदाधिकारी और फुटबॉल क्लबो के मुखिया उपस्थित थे।।बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान ,टर्फ एथेलेटिक ट्रक निर्माण और प्याऊ निर्माण के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।उन्होंने कहा कि नगर परिषद से इन विकास कार्यो के लिए सहयोग मांगा गया है।उन्होने कहा कि जिला कलेक्टर नमित मेहता पूर्व में ही इन कार्यो पर अपनी सहमति दे चुके है।ऐसे में मैदान को तैयार करवाने की कार्य योजना बनाकर परिषद को दी जाए। उन्होंने कहा कि प्याऊ निर्माण के लिए कई भामाशाह आगे आये है उनके सहयोग से प्याऊ निर्माण गर्मियों से पूर्व करवा लेना चाहिए।।संघ सलाहकार चन्दन सिंह भाटी ने जिला फुटबॉल संघ में अधिकृत खिलाड़ियों और क्लबों के प्रवेश शुल्क,संघ के पदाधिकारियों और सदस्यो की सदस्यता शुल्क निर्धारण करने का मामला उठाया जिस पर सर्व सम्मति से निर्णय कर शुल्क निर्धारण किया गया।साथ ही जिला फुटबॉल संघ द्वारा राज्य स्तरीय आयोजन जेसलमेर में करवाये जाने के सचिव मांगीलाल सोलंकी के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया । संघ के सरंक्षक नखत सिंह भाटी ने कहा कि फुटबॉल संघ को आर्थिक रूप से और ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है ताकि खिलाड़ियों को सुविधाएं  उपलब्ध कराई जा सके।कार्यसमिति ने बीकानेर में आयोजित होने वाली ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में जेसलमेर की टीम को भेजने के प्रयासों पर भी चर्चा की। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर आये खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र युवराज चैतन्यराज सिंह ,नखत सिंह भाटी ,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा वितरण किये गए । कार्यसमिति की बैठक के बाद होली स्नेह मिलन का आयोजन रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें