शनिवार, 23 मार्च 2019

*बाडमेर पेयजल विभाग की सराहनीय पहल ,व्हाट्सप्प ग्रुप के जरिये समस्याओं के समाधान,कार्यवाहक एस ई बालवा के प्रयास*

*पेयजल विभाग की सराहनीय पहल ,व्हाट्सप्प ग्रुप के जरिये समस्याओं के समाधान,कार्यवाहक एस ई बालवा के प्रयास*

*चन्दन सिंह भाटी बाडमेर न्यूज़ ट्रैक/यूनीवार्ता*

*बाडमेर बाडमेर शहर में आज़ादी के बाद पहली बार जलदाय विभाग शहरी क्षेत्र में न केवल सक्रिय दिख रहा बल्कि मिलने वाली समस्याओं का समाधान भी तत्काल किया जा रहा।।यह सब कार्यवाहक एस सी हजारी राम बालवा के प्रयासों से संभव हो रहा।।जलदाय विभाग द्वारा पिछले दो महीनों से व्हाटसप ग्रुप बनाया गया है जिसमे एस सी सहित जलदाय विभाग के अभियंता और फील्ड स्टाफ सहित शहर के मौजिज लोग शामिल किए है। शहर में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों सहित शहर की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन,लीकेज,व्यर्थ पानी बहाव,सप्लाई टाइम टेबल आदि समस्याओं का समाधान तत्काल किया जा रहा है। लम्बे समय से जलदाय विभाग मृत प्रायः पड़ा था। बालवा ने जजिम्मेदारी  संभालने के साथ शहरी क्षेत्र में पेयजल संबंधित समस्याओं का हाथों हाथ निदान होने से जनता भी खुश है।।पेयजल सप्लाई की स्थति भी आमजन को जानकारी में रहती है वही समाधान भी हो रहा है। बालवा का काम निसंदेह सराहनीय है।।आगामी दिनों में गर्मियों के आगमन के साथ पेयजल की समस्याएं मुहं खोलेगी।।शहर में छोटी छोटी समस्याओं को समय पर निपटाने से दिक्कतें जरूर कम होगी।।दूरदर्शी सोच भी है। शहरी क्षेत्र के अभियंता लम्बे समय से एक ही पद पर कार्यरत है।।इनकी कार्यशैली से जनता हमेशा परेशान रही।पिछले चुनाव से पूर्व इनकी ट्रांसफर हो जाने के बाद भी रिलीव नही हुए।।ये न तो फोन उठाते है न ही किसी को सही जवाब देते है। ऐसे निकृष्ट अधिकारियों से भी बालवा बेहतर काम ले रहे है। चलिए कोई तो आया जो जनता की परेशानी को समझ समाधान कर रहा है।।जलदाय विभाग के कार्मिक संगठित होकर समाधान में जुटे ह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें