बेटे ने गला रेतकर बुजुर्ग मां-बाप को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के भरतपुर के रारह गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप पर दरांती से प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. वृद्ध दंपति की हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और हथियार बरामद किया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हत्यारोपी पुत्र प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी प्रताप सिंह मानसिंह रूप से रोग व्यक्ति था और पिछले काफी समय से अपने ही घर पर रहता था और कोई काम भी नहीं करता था. बताया जा रहा है कि मृतक देवीराम ने अपनी गाय को बेचा था और गाय बेचने से प्राप्त हुई 15 हजार रूपए की राशि को आरोपी प्रताप सिंह उनसे मांग रहा था. इन्हीं बातों को लेकर उन में झगड़ा हो गया था.
झगड़े के दौरान आरोपी ने घर में ही रखी दरांती से अपने पिता पर प्रहार करने शुरू कर दिए और जैसे ही आरोपी की मां रामबीबी अपने पति को बचाने के लिए आई तो उसने अपनी मां पर भी दरांती से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी प्रताप सिंह मानसिंह रूप से रोग व्यक्ति था और पिछले काफी समय से अपने ही घर पर रहता था और कोई काम भी नहीं करता था. बताया जा रहा है कि मृतक देवीराम ने अपनी गाय को बेचा था और गाय बेचने से प्राप्त हुई 15 हजार रूपए की राशि को आरोपी प्रताप सिंह उनसे मांग रहा था. इन्हीं बातों को लेकर उन में झगड़ा हो गया था.
झगड़े के दौरान आरोपी ने घर में ही रखी दरांती से अपने पिता पर प्रहार करने शुरू कर दिए और जैसे ही आरोपी की मां रामबीबी अपने पति को बचाने के लिए आई तो उसने अपनी मां पर भी दरांती से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें