शनिवार, 23 मार्च 2019

बाड़मेर,तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पिटी, हमला कर आरोपी को छुड़वाया, 8 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर,तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पिटी, हमला कर आरोपी को छुड़वाया, 8 आरोपी गिरफ्तार
Barmer News - rajasthan news police arrest smuggler attack accused 8 accused arrested

पुलिस के पिटने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है, अक्सर बिना तैयारी से अपराधियों को पकड़ने के लिए गई पुलिस पिटती रही है। होली के दूसरे दिन धुलंडी पर भी सदर थाना पुलिस के एएसआई समेत दो कांस्टेबल जाखड़ों की ढाणी ग्राम पंचायत के आदतन बदमाश व तस्कर लोकेश कुमार को पकड़ने गए थे। पुलिस ने तस्कर को पकड़ लिया था, लेकिन परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर तस्कर को छुड़ा दिया। हमले में दो पुलिस जवानों को चोटें भी आईं। हमले के बाद कंट्रोल रूम सूचना मिली तो भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस पर हमला व मारपीट करने के एक ही परिवार के आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

एएसआई लूणाराम ने मामला दर्ज करवाया कि गुरुवार को उनकी ड्यूटी सनावड़ा गेर मेले में थी, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश आरोपी लोकेश घर पर आया हुआ है और पुलिस टीम दबिश दे तो दस्तयाब किया जा सकता है। इस पर एएसआई लूणाराम, कांस्टेबल पुरखाराम, रतनसिंह प्राइवेट वाहन से आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर जाखड़ों की ढाणी गए। पुलिस ने वहां पहुंच आरोपी लोकेश को दस्तयाब कर लिया और पकड़ रवाना हुए तो वहां मौजूद उसके परिजनों ने लाठियों, पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर किया आरोपी लोकेश को छुड़वा दिया। आरोपियों ने पुलिस को धमकी दी कि होली के त्योहार पर घर में घुसने की हिम्मत कैसे हुई। आरोपी मुकनाराम पुत्र अन्नाराम, केसाराम पुत्र मुकनाराम, पीराराम पुत्र जेताराम, धीराराम पुत्र चिमाराम, चुतराराम पुत्र जीयाराम, उदी देवी प|ी मुकनाराम, वीरो देवी पुत्री मुकनाराम, जतुदेवी प|ी केसाराम, मगनाराम पुत्र मालाराम ने पुलिस दल पर जानलेवा हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। मगनाराम अपनी स्कॉर्पियो को लेकर लोकेश की तरफ गया और लोकेश को बिठाकर मौके से भाग गया। घटना की सूचना उप निरीक्षक सुमन चौधरी को दी गई, इस पर पुलिस जवानों की टीम के साथ मौके पहुंची। इस दौरान कांस्टेबल पुरखाराम व एएसआई लूणाराम से मारपीट की गई। इससे उन्हें चोटें आई हैं। पुलिस की वर्दी के बटन तोड़ दिए। राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पर हमले की घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

आरोपियों का दुस्साहस

तीन माह पुराने मामले में पकड़ने गए थे एएसआई और दो कांस्टेबल

सदर थाने में 12 जनवरी को धर्माराम पुत्र बालाराम जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी ने मामला दर्ज करवाया कि लोकेश कुमार, संपत पुत्र पुरखाराम निवासी जाखड़ों की ढाणी व माधाराम निवासी केकड़ ने उससे शराब के पैसे मांगे और नहीं देने पर उससे मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। उसकी जेब से 35 हजार रुपए निकाल लिए। इसी मामले में सदर थाना पुलिस गुरुवार को आरोपी लोकेश को पकड़ने गई थी। दूसरे दोनों आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके है। इसी तरह 2 जनवरी को महिला थाने में लोकेश की प|ी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है। आरोपी महिला थाने के मामले में भी वांछित है। सदर थाना के एएसआई व दो कांस्टेबल उसे पकड़ने गए थे।

आरोपी के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले

आरोपी लोकेश कुमार के खिलाफ बाड़मेर, चितौड़गढ़, उदयपुर सहित अलग-अलग जगह करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, तस्करी, मारपीट, लूट, दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज हैं। सदर थाना व महिला थाने में दर्ज दो मामलों में आरोपी वांछित है, इस पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई थी।

बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर कोयले से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत

बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर कोयले से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत


बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर रामसर कुआं के पास हुआ हादसा 

बाड़मेर-सिणधरी सड़क मार्ग पर रामसर कुआं के पास कोयले से भरा एक ट्रक पलटी खा गया। हादसे में ट्रक चालक की कोयलों के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कोयले हटाकर उनके नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और बाड़मेर अस्पताल रवाना किया, लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो गई।

सदर थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि भादरेश से कोयला भर कर एक ट्रक सिणधरी की तरफ जा रहा था। रामसर कुआं के पास मोड़ पर ट्रक बेकाबू होकर पलटी खा गया और ट्रक चालक कोयले के नीचे दब गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद लोगों की भीड़ पहले से जमा हो गई। जेसीबी व क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद कोयलों को हटाकर ट्रक को खड़ा किया। कोयलों के नीचे दबे चालक पुंजराज सिंह पुत्र निंबसिंह राजपूत निवासी गडरारोड को निकाल कर अस्पताल रवाना किया, लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव सुपुर्द किया जाएगा। 

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल

बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल
राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी थानें में एसीबी टीम की कार्रवाई के दौरान 22 हजार की रिश्वत की राशि के साथ कांस्टेबल अणदाराम फरार हो गया, वहीं हरनावदाशाहजी पुलिस थानाधिकारी  धनराज सिंह हाड़ा के सरकारी निवास से दो लाख रुपए की नगदी बरामद की है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसीबी इंस्पेक्टर ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के कडिया गांव निवासी फूलचंद मीणा ने शिकायत दी थी कि एनडीपीएस के मामले में झूंठा फंसाने का डर दिखाकर चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना पुलिस ने हरनावदाशाहजी पुलिस के साथ उससे 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें हरनावदाशाहजी पुलिस ने उसे राहत देने के अलग से रुपए मांगे थे.

शिकायत के बाद शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल अणदाराम को कडिया गांव के निकट ईंट भट्टों के पास रुपए लेने बुलाया. इस दौरान मौके पर टीम के होने की भनक लगने पर कांस्टेबल रिश्वत के 22 हजार रुपए लेकर फरार हो गया, जिसे टीम ने एक घंटे तक ढूंढा. बाद में टीम ने अन्य सबूतों के आधार पर थानाधिकारी धनराज हाड़ा के सरकारी आवास की तलाशी लेने पर 2 लाख रुपए नगदी बरामद किए है.

वहीं सम्पूर्ण कार्रवाई में एसीबी ने कॉल डिटेल के आधार पर कांस्टेबल अणदाराम, हरनावदाशाहजी एसएचओं धनराज हाडा और चितौड़गढ़ जिले के गंगधार थाना पुलिस जांच अधिकारी एव अन्य की परिवादी से रिश्वत की पुष्टि होना पाया गया है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है.

जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप,आज महापड़ाव ,शव नहीं उठाया अभी तक

जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप,आज महापड़ाव ,शव नहीं उठाया अभी तक 
जालोर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, SHO पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

जालोर जिले के सांचौर पुलिस थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल गीता विश्नोई ने गुरुवार रात को अपने क्वार्टर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विश्नोई ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को व्हाट्सअप पर सुसाइड नोट भेजा. इस नोट में उसने थानाप्रभारी और एक कांस्टेबल पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल थानाप्रभारी को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.विश्नोई समाज न्याय की मांग को लेकर शव के साथ आज महापड़ाव कर रहा हे,


जानकारी के अनुसार गीता ने आत्महत्या गुरुवार रात को अपने क्वार्टर पर की. रात को इसका पता चलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाया और स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गीता ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को व्हाट्सअप पर एक सुसाइड नोट भेजा. इसमें उसने पिता, भाई व मां से माफी मांगी है. गीता ने सुसाइड नोट में सांचौर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा व थाने की महिला कांस्टेबल केलम पर ड्यूटी के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. गीता ने सुसाइड करने से पहले तीन-चार बार सांचोर डीवाईएसपी ओमप्रकाश उज्जवल से भी बात की बताई जा रही है.


थानाप्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. परिजनों ने सांचौर थानाप्रभारी और डीवाईएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार दिया. बाद में दोपहर में पुलिस अधीक्षक ने थानाप्रभारी को मौखिक आदेश पर थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया. लेकिन परिजन थानाप्रभारी और डीवाईएसपी को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं और अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.


प्राथमिकी में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

मृतका के भाई ने दी अपनी प्राथमिकी में थानाप्रभारी व डीवाईएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी सांचौर में ही डेरा डाल रखा है.

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 
सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में गुरुवार को तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई.  करीब 10-12 राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर  को जब्त किया है. बताया जा रहा है  कि सिरोही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उदयपुर से स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भर कर तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बरलूट थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान यह वारदात हुई. बताया जा रहा है कि ये तस्कर स्कॉर्पियो में डोडा पोस्त भरने के लिए उदयपुर की तरफ जा रहे थे.

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी के नहीं रोकने पर पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई  लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए इन तस्करों को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कल्याण मल मीणा भी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए दोनों तस्कर सुरेश जाट और ओमप्रकाश जाट हैं और बाड़मेर जिले के निवासी हैं. ये हत्या के मामले में फरार बताए जा रहे हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलो में मामले दर्ज हैं.

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार

सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 
सिरोही में तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ दो गिरफ्तार 

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में गुरुवार को तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई.  करीब 10-12 राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर  को जब्त किया है. बताया जा रहा है  कि सिरोही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उदयपुर से स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भर कर तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बरलूट थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान यह वारदात हुई. बताया जा रहा है कि ये तस्कर स्कॉर्पियो में डोडा पोस्त भरने के लिए उदयपुर की तरफ जा रहे थे.

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी के नहीं रोकने पर पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई  लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए इन तस्करों को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कल्याण मल मीणा भी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए दोनों तस्कर सुरेश जाट और ओमप्रकाश जाट हैं और बाड़मेर जिले के निवासी हैं. ये हत्या के मामले में फरार बताए जा रहे हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलो में मामले दर्ज हैं.

बुधवार, 20 मार्च 2019

माउंट आबू में फंदे से झूलकर प्रेमी युगल ने की जीवनलीला समाप्त


माउंट आबू में फंदे से झूलकर प्रेमी युगल ने की जीवनलीला समाप्त

माउंट आबू में एक प्रेमी युगल  ने नक्की झील के किनारे स्थित एक मंदिर के पीछे गहरी खाई में पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. माउंट आबू वन विभाग के गश्ती दल ने घटना की जानकारी दी. जिसके बाद माउंट आबू पुलिस ने पेड़ से लटके शवों को नीचे उतारा. माउंट आबू पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण सेन मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को वहां मौजूद लोगों की सहायता से उतारकर माउंट आबू के राजकीय चिकित्सालय में रखवाया गया, जहां पर स्थानीय चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कर शवों परिजनों को सुपुर्द कर दिया. प्रेमी युगल माउंट आबू का ही रहने वाला था.एक दिन घर से पूर्व लापता हुए लड़का और लड़की को परिवारवालों ने खोजने की कोशिश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया और मंगलवार को पता चला तो दोनों के शव पेड़ से लटके हुए नजर आए. लड़का और लड़की की बात की जाए तो दोनों के बीच तकरीबन 5 से 6 साल से प्रेम संबंध था. जानकार सूत्रों की मानें तो व्हाट्सएप डीपी पर पर एक पोस्ट भी की गई थी जिसमें दोनों के फोटो थे और लिखा था -'जो दिल कहे वही करो जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं'. पूरे मामले को लेकर माउंट आबू पुलिस अभी जांच में जुटी नजर आ रही है.

लोकसभा चुनाव २०१९ बारमेर जैसलमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल उम्मीदवार ,

लोकसभा चुनाव २०१९ बारमेर जैसलमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल उम्मीदवार ,


राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चौथे और पांचवें चरण में यानी 29 अप्रैल और 6 मई को मतदान होगा. प्रदेश में चौथे चरण में कुल 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है. इनमें टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने राजस्थान की इन 12 सीटों में से 10 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं और दो सीटों पर दो-दो संभावित उम्‍मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्‍ट किए हैं. अगली स्लाइड्स में संभावित सूची के अनुसार पढ़ें कौन सी सीट पर कांग्रेस ने किस नेता पर दांव लगाया है?बाड़मेर-जैसलमेर से मानवेन्द्र सिंह ,झालावाड़-बारां से उर्मिला जैन भाया.राजसमंद से पूर्व गृहराज्य मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत का नाम लगभगत तय बताया जा रहा है.चित्तौडगढ़़ से गोपाल सिंह ईडवा,भीलवाड़ा लोकसभा सीट से रामपाल शर्मा के साथ डॉ. सीपी जोशी ,पाली से बद्री जाखड़ ,जोधपुर सीट से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ,बांसवाड़ा-डूंगरपुर से दो संभावित उम्मीदवारों में एक ताराचंद भगौरा हैं,बांसवाड़ा-डूंगरपुर से दो संभावित उम्मीदवारों में एक रेशम मालविया हैं.,जालोर-सिरोही से रतन देवासी.भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर दो संभावितों में से एक रामपाल शर्मा हैं.कोटा-बूंदी से रामनारायण मीणा.उदयपुर से रघुवीर मीणा .टोंक-सवाईमाधोपुर से नमोनारायण मीणा.

मंगलवार, 19 मार्च 2019

*अमीन खान के साथ गहन मन्त्रणा लोकसभा चुनाव को लेकर मानवेन्द्र सिंह की*

*अमीन खान के साथ गहन मन्त्रणा लोकसभा चुनाव को लेकर मानवेन्द्र सिंह की*

*पदमडा पहुंचे सामाजिक कार्यक्रम में*

*बाडमेर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्र सिंह आज गडरा क्षेत्र के दौरे पर रहे।।मानवेन्द्र सिंह देतानी अमीन खान के निवास पर पहुंचे। अमीन खान और ग्रामीणों ने मानवेन्द्र सिंह का स्वागत किया।।अमीन खान और मानवेन्द्र सिंह के बीच लम्बी मुलाकात हुई।दोनो के बीच लोकसभा चुनावों को लेकर मन्त्रणा हुई।।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए योजना बद्ध बातचीत हुई।।अमीन खान से मन्त्रणा के बाद मानवेन्द्र सिंह उनके साथ ही सरहदी गांव पदमड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजी इशाक खान के वहां सामाजिक कार्यक्रम मेभाग लेने पहुंचे।।समारोह में आये लोगो ने दोनो का स्वागत किया। उनके साथ सवाई सिंह राठौड़ ,जोगराज सिंह ,सफी खान सम्मा ,मोतीलाल मालू,गणपत सिंह ताणु भी थे।।इसी कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी शिरकत की।।*

*मनोहर पार्रिकर भी कर्नल मानवेन्द्र सिंह की प्रतिभा के मुरीद थे*

*मनोहर पार्रिकर भी कर्नल मानवेन्द्र सिंह की प्रतिभा के मुरीद थे*


रक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए श्री मनोहर पर्रिकर जी ने फ़रवरी 2017 मैं  प्रधानमंत्री के साथ एक मुलाक़ात के दौरान उन्होंने गोवा  पुन: जाने की इच्छा ज़ाहिर की थी  ।।प्रधानमंत्री जी ने उन्हें कहा की ठिक है आप गोवा चले जाओ लेकिन मुझे आप जैसा व्यक्ति बताओ जिसको रक्षा जैसा महत्वपूर्ण का दाहित्व दिया जाये।
पर्रिकर जी ने हल्के से मुस्कुराये ओर कहा की पार्टी मै मेरे ज्यादा अच्छे है लोग मिलेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा मुझे तो आप जैसा ही चाहिये

*रक्षा मंत्री जी ने कहा :- मानवेन्द्र सिंह बिल्कुल मेरे जैसा है ओर सैनिक भी है सेना का अनुभव भी अच्छा है। में भी कभी कभी उनसे मंत्रालय संबंधित चर्चा करता हू  एक अच्छा सफल मंत्री साबित होगा पर्रिकर साहब की बात सुनकर मन ही मन मै शांत हो गये ओर इस बाबत नितिन गडकरी जी ओर अमित शाह से इस मामले मै चर्चा की।  पर्रिकर जी भी मानते थे कर्नल मानवेन्द्रसिंह जी को।*

शनिवार, 9 मार्च 2019

बाड़मेर रिफाइनरी रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना एवं संचालन के लिए हुआ एग्रीमेंट

बाड़मेर रिफाइनरी 
रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना 
एवं संचालन के लिए हुआ एग्रीमेंट

जयपुर: प्रदेश के बाड़मेर जिले में देश की सबसे बड़ी 9 एम.एम.टी.पी.ए. क्षमता की रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना व संचालन हेतु शुक्रवार को राज्य सरकार एवं एच.पी.सी.एल. तथा संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के मध्य महत्वपूर्ण स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट ( एस.एस.ए.) पर हस्ताक्षर हुए।

इस एग्रीमेंट में राज्य सरकार परियोजना की कुल लागत 43,129 करोड रूपये होगी जिसे संयुक्त उपक्रम एच.पी.सी.एल के 74 प्रतिशत व राजस्थान सरकार 26 प्रतिशत अंश पूंजी से पूर्ण किया जायेगा।

राज्य सरकार इसके लिए 4567.62 एकड़ भूमि पचपदरा में रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स, टाउनशिप के लिए तथा 97.09 एकड़ भूमि नाचना में वाटर रिजर्वोयर तथा पम्पिग स्टेशन के लिए उपलब्ध करायेगी। पचपदरा में ही रिफाइनरी कॉम्पलेक्स से लगती हुई 250 एकड़ भूमि राज्य सरकार द्वारा एच.पी.सी.एल को रिफाइनरी उत्पादों के मार्केटिंग टर्मिनल निर्माण हेतु उपलब्ध कराई जायेगी जिसकी लागत भी एच.पी.सी.एल द्वारा ही वहन की जायेगी।

राज्य सरकार द्वारा परियोजना संबंधी सभी स्वीकृतियॉ इत्यादि प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री द्वारा केबिनेट मिटिंग में रिफाइनरी परियोजना को गति देने के निर्णय के क्रम में यह महत्वपूर्ण सपोर्ट एग्रीमेंट है जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) श्री सुदर्शन सेठी, राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के सी.ई.ओ. श्री शेखर पी. गायकवाड़ तथा एच.पी.सी.एल के डीजीएम श्री मनोज गोयल द्वारा शुक्रवार को हस्ताक्षर किये गये।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) अतिरिक्त निदेशक (पेट्रोलियम) तथा राजस्थान रिफाइनरी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रामगढ़ (जैसलमेर) : सेना ने आर्मी कैंप के पास से पकड़ा संदिग्ध

: रामगढ़ (जैसलमेर) : सेना ने आर्मी कैंप के पास से पकड़ा संदिग्ध
फाइल फोटो 

जैसलमेर भारत पाक के  रहे तनाव के बीच सरहदी जिले में  व्यक्तियों की बढ़ आ गयी ,आज फिर रामगढ़ में एक  दस्तयाब किया ,रामगढ़ क्षेत्र के सोनू के पास है सेना का कैंप, जंहा संदिघ्ध पकड़ा गया ,पठान खान बताया जा रहा पकड़े गए संदिग्ध का नाम, सियालों की बस्ती सम का निवासी है संदिग्ध पठान खान, संदिग्ध पठान खान से पेन ड्राइव हुए बरामद, संदिग्ध के फोन में पाकिस्तान की थी वीडियो कॉल

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित
जिला एसोसिएशन संगठन के रीढ़ की हड्डी होती है - आर बी पूरी

 जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन जैसलमेर की एक महत्वपूर्ण बैठक राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी के मुख्य आतिथ्य में व राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव धनपत सेठिया की अध्यक्षता तथा जयपुर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव एवं फार्मासिस्ट काउंसिल की सदस्य नवीन सांगी व औषधि नियंत्रक जैसलमेर राजेश मीणा के वशिष्ठ अतिथियों में शुक्रवार को शहर स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित हुई जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज और भाटिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में केमिस्ट्री से संबंधित समस्याओं और फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा गई इस अवसर पर राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी ने कहा कि हमारी एसोसिएशन केमिस्ट ओं की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से लगातार विचार-विमर्श कर रही है तथा कई समस्याओं का समाधान भी हो चुका है और बाकी वाली समस्या के बारे में जल्दी समाधान होने की आशा है उन्होंने कहा कि जिला केमिस्ट एसोसिएशन हमारे संगठन की रीड की हड्डी होती है तथा इसे मजबूत करना हमारा कर्तव्य है इस अवसर पर औषधि नियंत्रक राजेश मीणा ने फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया
रक्त दाताओं का हुआ सम्मान- इस अवसर पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा केमिस्ट दिवस 20 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया  था उस शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त केमिस्ट ओं का व फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने में एसोसिएशन का सहयोग करने वाले सभी केमिस्टkS को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
यह थे उपस्थित -बैठक में हेम सिंह भाटिया जगदीश प्रसाद हर्ष मनमोहन भाटिया हुकम चौधरी महेंद्र सिंह भाटी सुभाष आनंद बगड़ा पवन वैष्णव राकेश भाटिया नरेश खत्री खेतेश परिहार असकर अली रमेश परिहार आकाश भाटिया श्रीमती अचल कंवर जीतमल खत्री शैतान सिंह मांगी लाल खत्री डूंगर दान सत्यनारायण गौतम विनोद गहलोत कपिल वास्तु दिनेश राजेंद्र परिहार मोहित वासु देवी सिंह सत्या राजेंद्र सिंह चौहान ओम प्रकाश चqतराराम nsoiky सहित कई केमिस्ट उपस्थित थे

जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित
आर सी पी क्लब को हराकर डी एफ ए की टीम विजेता बनी

जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह






जैसलमेर राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला क्रीड़ा संघ के निर्देशानुसार जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय  फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूनम स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल संघ अध्यक्ष ,पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य,विधायक रूपाराम धनदे की अध्यक्षता,और सभापति कविता कैलाश खत्री,प्रधान अमरदीन फकीर ,युवराज चैतन्यराज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के बिशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।

डी एफ ए बनी सिरमौर,चमचमाती ट्रॉफी मिली

इससे पूर्व जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आर सी पी क्लब और जिला फुटबॉल संघ की टीमो के बीच खेला गया। दो दो गोल की बराबरी के बाद पेनल्टी शूट आउट से डी एफ ए की टीम बाज़ी मार विजेता बनी।।लवजीत गहलोत मैच के श्रेष्ठ खिलाडी रहे।।अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफियां प्रदान की वही समदत खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किये गए।।
जेसलमेर पूनम स्टेडियम के विकास के साथ फुटबॉल अकेडमी खोलने के प्रयास होंगे; मानवेन्द्र सिंह*
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल वही सफल होता है जहां खिलाड़ियों में अनुशासन होता है।खिलाड़ियों को मैदान के प्रति पूर्ण आस्था रख इसे पवित्र बनाए रखना चाहिए।।उन्होंने कहा कि जेसलमेर फुटबॉल संघ ने अल्प समय मे जो सक्रियता दिखाई वो सराहनीय है। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि फुटबॉल के प्रति जेसलमेर के युवाओ की दीवानगी देखते हुए जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी खोलने के शत प्रतिशत प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को आगे आना होगा। विधौक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर मे खेलों के प्रति जुनून है।।खेल और खिलाड़ियों के विकास के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र बिकास कर्र्यक्रम के तहत खेलों के विकास के लिए एक करोड़ के प्रस्ताव केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के साझा प्रयासो से भेजे गए है।।उन्होंने कहा कि वो खुद लम्बे समय से खेल संघों से जुड़े है तो खेल और खिलाड़ियों का बिकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।।सभापति कविता कैलाश खत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए नगर परिषद सदैव सहयोग के लिए तैयार है ।उन्होंने पूनम स्टेडियम में पानी की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की।।प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि वो खुद खेलों से जुड़े है ।खेलों के विकास में पुरत सहयोग तन मन धन से देंगे।उन्होंने जिला फुटबॉल संघ को ग्यारह हजार की राशि सहयोगार्थ भेंट करने की घोषणा की। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को तरासने का कार्य किया जाएगा। खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी।।सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,चन्दन सिंह भाटी ने भी संबोधित किया।

अतिथियों का बहुमान
इससे पूर्व समापन समारोह में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि,अध्यक्ष सहित विशिष्ट अतिथियों का जिला फुटबॉल संघ की और से साफा पहना स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। बास्केटबॉल अकेडमी के कोच राकेश बिश्नोई का उनके उलेखनीय योगदान के लिए अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा मैच रेफरियों और सहयोगी कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया।

ये थे उपस्थित
जिला फुटबॉल संघ के समापन समारोह में डॉ अशोक तंवर,मांगीलाल सोलंकी,मनोहर सिंह कुंडा,राजेन्द्र सिंह चौहान,  युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास,सेवादल के खट्टन खान,रतन सिंह भाटी,खुशाल सिंह,अल्लाउदीन ,परमानंद गोयल,रवि भाटिया,रंगकर्मी विजय बल्लाणी,प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई,लक्ष्मण सिंह शेखवत,नरेंद्र सिंह बेरिसियाला,स्नोफॉर अली,महेंद्र कुमार भाटी,प्रेम सिंह चौहान, महावीर सिंह चौहान,उम्मेद सिंह भाटी,जितेंद्र सिंह सिसोदिया,राम सिंह HkkVh ,चुनीलाल पंवार,प्रयाग सिंह सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया तथा कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
नागौर के बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात को तीन बाल अपचारी फरार हो गए. तीनों बाल अपचारी दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में निरुद्ध थे. जिला कलक्टर दिनेश यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. फरार हुए बाल अपचारियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
जानकारी के अनुसार तीनों बाल अपचारी बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात करीब 8 बजे गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारी हरकत में आए और उनकी तलाश शुरू की. देर रात 11 बजे सूचना मिलने पर नागौर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.

जिला कलक्टर पहुंचे सम्प्रेषण गृह
शनिवार को सुबह कलक्टर दिनेश कुमार यादव सम्प्रेषण गृह पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद अन्य बाल अपचारियों से बातचीत भी की. कलक्टर ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड व अन्य गार्ड से भी घटना की जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ियों व लापरवाही को गंभीर माना.