बारां- ACB की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि लेकर फरार हुआ कांस्टेबल
राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी थानें में एसीबी टीम की कार्रवाई के दौरान 22 हजार की रिश्वत की राशि के साथ कांस्टेबल अणदाराम फरार हो गया, वहीं हरनावदाशाहजी पुलिस थानाधिकारी धनराज सिंह हाड़ा के सरकारी निवास से दो लाख रुपए की नगदी बरामद की है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसीबी इंस्पेक्टर ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के कडिया गांव निवासी फूलचंद मीणा ने शिकायत दी थी कि एनडीपीएस के मामले में झूंठा फंसाने का डर दिखाकर चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना पुलिस ने हरनावदाशाहजी पुलिस के साथ उससे 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें हरनावदाशाहजी पुलिस ने उसे राहत देने के अलग से रुपए मांगे थे.
शिकायत के बाद शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल अणदाराम को कडिया गांव के निकट ईंट भट्टों के पास रुपए लेने बुलाया. इस दौरान मौके पर टीम के होने की भनक लगने पर कांस्टेबल रिश्वत के 22 हजार रुपए लेकर फरार हो गया, जिसे टीम ने एक घंटे तक ढूंढा. बाद में टीम ने अन्य सबूतों के आधार पर थानाधिकारी धनराज हाड़ा के सरकारी आवास की तलाशी लेने पर 2 लाख रुपए नगदी बरामद किए है.
वहीं सम्पूर्ण कार्रवाई में एसीबी ने कॉल डिटेल के आधार पर कांस्टेबल अणदाराम, हरनावदाशाहजी एसएचओं धनराज हाडा और चितौड़गढ़ जिले के गंगधार थाना पुलिस जांच अधिकारी एव अन्य की परिवादी से रिश्वत की पुष्टि होना पाया गया है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है.
राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी थानें में एसीबी टीम की कार्रवाई के दौरान 22 हजार की रिश्वत की राशि के साथ कांस्टेबल अणदाराम फरार हो गया, वहीं हरनावदाशाहजी पुलिस थानाधिकारी धनराज सिंह हाड़ा के सरकारी निवास से दो लाख रुपए की नगदी बरामद की है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसीबी इंस्पेक्टर ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के कडिया गांव निवासी फूलचंद मीणा ने शिकायत दी थी कि एनडीपीएस के मामले में झूंठा फंसाने का डर दिखाकर चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना पुलिस ने हरनावदाशाहजी पुलिस के साथ उससे 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें हरनावदाशाहजी पुलिस ने उसे राहत देने के अलग से रुपए मांगे थे.
शिकायत के बाद शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल अणदाराम को कडिया गांव के निकट ईंट भट्टों के पास रुपए लेने बुलाया. इस दौरान मौके पर टीम के होने की भनक लगने पर कांस्टेबल रिश्वत के 22 हजार रुपए लेकर फरार हो गया, जिसे टीम ने एक घंटे तक ढूंढा. बाद में टीम ने अन्य सबूतों के आधार पर थानाधिकारी धनराज हाड़ा के सरकारी आवास की तलाशी लेने पर 2 लाख रुपए नगदी बरामद किए है.
वहीं सम्पूर्ण कार्रवाई में एसीबी ने कॉल डिटेल के आधार पर कांस्टेबल अणदाराम, हरनावदाशाहजी एसएचओं धनराज हाडा और चितौड़गढ़ जिले के गंगधार थाना पुलिस जांच अधिकारी एव अन्य की परिवादी से रिश्वत की पुष्टि होना पाया गया है. फिलहाल एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें