रविवार, 24 फ़रवरी 2019

चूरू के सादुलपुर में स्कूली छात्रा का अपहरण, पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर में स्कूली छात्रा का अपहरण, पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर में स्कूली छात्रा का अपहरण, पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर इलाके में कुछ युवकों ने एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में पांच युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.जानकारी के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म की वारदात 10 दिन पुरानी बताई जा रही है. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीया छात्रा गत 15 फरवरी को स्कूल से घर आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में संदीप, अनिल, संदीप नायक और दिनेश नायक तथा एक अन्य युवक ने युवती का अपहरण कर लिया. बाद में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इस कार्य में कुछ अन्य युवकों ने भी सहयोग किया.
 पुलिस मामले की जांच में जुटी है.बाद में आरोपियों ने छात्रा को यह धमकी देकर छोड़ दिया कि यदि इसके बारे में किसी को बताया तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे. इस पर छात्रा डर गई. बाद में आरोपियों ने उसका वीडियो भी वायरल कर दिया. इस पर परिजन ने पुलिस को सूचित किया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, प्रधान समेत 4 घायल

जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, 5  लोगों की दर्दनाक मौत, प्रधान समेत 4 घायल


जैसलमेर. सरहदी जिले के पोकरण क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि गांव की  प्रधान समेत चार लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार चाचा गांव के पास स्कॉर्पियो और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के पोकरण लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया.


 इस हादसे में सांकड़ा गांव के प्रधान अहमतुल्लाह भी घायल हो गयी . जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पोकरण के चिकित्सालय में भारी भीड़ हो गई. सड़क हादसे में मृतकों की शिनाख्त  मृतक :-
01. सुमित साहू
02. मुकेश निठारवाल
03. प्रदीप चौहान
04.  राहुल अरोड़ा
05. राजेन्द्र पालावत पुत्र हिम्मत सिंह पालावत
निवासी -  रामदास का बास लाडपुरा सीकर।
म्रतको में एक जैसलमेर एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

देश की महिलाओ को मिलने वाला सर्वोच्च पुरस्कार मिलेगा बाड़मेर की रूमादेवी को राष्ट्रपति करेगें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

देश की महिलाओ को मिलने वाला सर्वोच्च पुरस्कार मिलेगा बाड़मेर की रूमादेवी को

राष्ट्रपति करेगें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर की बेटी रूमादेवी इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार ग्रहण करेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आगामी 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिये ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी को एक लाख रूपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि रूमादेवी पिछले वर्ष राज्यपाल द्वारा गंणतत्र दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं। साथ ही हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिये कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचो पर सम्मानित होकर जिले व देश का नाम गौरवान्वित कर चुकी है।

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही, दुपहिया वाहन चोरी गैंग के 2 मुलजिम गिरफ्तार , 4 दुपहिया वाहन जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही, दुपहिया वाहन चोरी गैंग के 2 मुलजिम गिरफ्तार , 4 दुपहिया वाहन जब्त करने में सफलता


     जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा नकबजनी व चोरियों का पर्दाफाष करने हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री नाजीम अली, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के सुपरविजन में पुलिस थाना धोरीमना की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोर पुखागर व भेरगर को दस्तयाब कर जिले में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों का पर्दाफाष किया जाकर मुलजिमान को थाना हाजा के मुकदमा संख्या 33/2019 धारा 379 भादसं. में गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमान को पेष अदालत किया जाकर पुलिस अभिरक्षा पर प्राप्त किया गया है। जिनसे मोटरसाईकिल चोरियों व संपति संबंधी अपराधों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
             पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के सुपरविजन में एक विषेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा अथक प्रयासों से जिले की साईबर सेंल से तकनिकी सहायता प्राप्त कर मोटरसाईकिल चोरी करने वाली गैंग के दो मुलजिमानों पुखागर पुत्र धन्नगर जाति स्वामी निवासी सुदाबेरी पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर व भेरगिरी पुत्र राउगिरी जाति स्वामी निवासी बुढे़ का तला, भलीसर पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पूछताछ की गई। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों ने पुलिस थाना बालोतरा के हल्का क्षैत्र से तीन मोटरसाईकिल क्रमषः स्प्लेण्डर प्रो नंबर त्श्र 19 ैठ 0545ए ग्लैम्बर नंबर त्श्र 39 ैठ 7086ए प ैउंतज नंबर त्श्र 39 ैक् 0839 को चोरी करना पूछताछ के दौरान स्वीकार किया। उक्त मोटरसाईकिलों के चोरी करने संबंध में पुलिस थाना बालोतरा में क्रमषः मुकदमा संख्या 366/2018 धारा 379 भादसं., 408/2018 धारा 379 भादसं. व मुकदमा संख्या 04/2019 धारा 379 भादसं. पंजीबद्ध है। तथा पुलिस थाना धोरीमन्ना के हल्का क्षैत्र से एक मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस नंबर त्श्र 04 ळै 6420 की चोरी करना स्वीकार किया। जिस संबंध में थाना धोरीमन्ना पर मुकदमा संख्या 33/2019 धारा 379 भादसं. में पंजीबद्ध है। उक्त चारों मोटरसाईकिलों को मुलजिमान द्वारा चोरी करना पूछताछ के दौरान कबूल किया जिन चोरित मोटरसाईकिलों को दस्तयाब की जाकर मुलजिमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
थाना हाजा पर थानाधिकारी प्रदीप डांगा उनि. के सुपरविजन में गठित टीम-श्री मोहनलाल उपनिरीक्षक, दुर्गाराम सउनि, कानि. पूनमचंद 863, वीरम खां कानि. 473, कानि. लाभूराम 526, कानि. गंगाराम कानि. 1296, श्रीमती सोहनी महिला कानि. 759 की सराहनीय भूमिका रही।


जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा भोपा गाॅव में बरामद की अवैध शराब आरोपी गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा भोपा गाॅव में बरामद की अवैध शराब
आरोपी गिरफतार 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रंिसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में श्री श्यामसिंह सउनि मय द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर भोपा में अवैध शराब बेचने व रखने पर विभिन ब्रांड की शराब व बीयर बरामद कर आरोपी गुमानसिंह पुत्र तुलछंिसह राजपुत निवासी भोपा को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है।

पुलिस थाना फलसुंड द्वारा चोरी गयी मोटरसाइकिल को चंद घंटों में किया बरामद

आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से सुरु की पूछताछ
     जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार वाहन चोरो के खिलाफ एक अभियान चलाया जाकर चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए आज दिनांक 23-02-2019 को पुलिस थाना फलसुंड पर श्री फजलदीन मुसलमान निवासी फलसूण्ड ने जरिये टेलिफोन सूचना दी गई कि मेरे शिव रोड स्थित मोटरसाईकिल रिपेयरिंग के गैरेज के आगे से आज अभी- अभी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है जिस पर वगतसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड मय जाब्ता द्वारा उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना से तत्काल रवाना होकर चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश जगह बजगह कर चोरी हुई मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस को मुल्जिम अशोकसिह पुत्र रुपसिह जाति राजपूत निवासी कोलू जिला बाडमेर के कब्जा से बरामद की जाकर मुलजिम से प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है!

राजस्थान के इस कांग्रेस नेता ने सांसद दुष्यंत सिंह की परफोर्मेंस बताया घटिया...गिनाए ये कारण

राजस्थान के इस कांग्रेस नेता ने सांसद दुष्यंत सिंह की परफोर्मेंस बताया घटिया...गिनाए ये कारण


झालावाड़ को जीतना हमेशा से टेढ़ी खीर रहा है. ऐसे में झालावाड़ के कांग्रेसी नेता प्रमोद शर्मा ने सांसद दुष्यंत सिंह पर उनके लोकसभा कार्यकाल को लेकर हमला बोला है.

कांग्रेस के नेता प्रमोद शर्मा का कहना है कि तीसरी बार संसद में बैठकर भी दुष्यंत सिंह अपनी परिपक्वता का परिचय नहीं दे पाए हैं. वे जनता की आवाज उठाने में नाकाम रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेता ने लोकसभा में सांसद दुष्यंत सिंह की परफॉर्मेंस को घटिया करार दिया है. शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि यह दोनों मां-बेटे झालावाड़ के लोगों से वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन अपने कार्यकाल का ब्यौरा नहीं देते हैं.


शर्मा ने लोक सभा में दुष्यंत सिंह के कार्यकाल को शून्य बताते हुए उनको निष्क्रिय कहा है. इसके पीछे उन्होंने अनेक कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा में 5 वर्ष की परफॉर्मेंस को लेकर सांसदों पर नजर रखने वाली पार्लियामेंट्री बिजनेस डॉट कॉम ने ना केवल संसद में सांसदों के कार्य प्रदर्शन की निगरानी की है बल्कि उसके आधार पर रेटिंग और रैंकिंग भी दी है.


आपको बता दें कि इस रेटिंग और रैंकिंग के अनुसार झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह को 279 रैंक के साथ 32.58% की रेटिंग दी गई है. शर्मा ने कहा कि 5 वर्षों में दुष्यंत सिंह के द्वारा लोकसभा में 1 हजार 605 प्रश्न पूछे जाने थे लेकिन उन्होंने झालावाड़ की जनता के प्रति जवाबदेही को नकारते हुए मात्र 252 प्रश्न ही पूछे.


प्रमोद शर्मा ने बताया कि लोकसभा में 32 हजार 351 मैक्सिमम डिबेट्स पार्टिसिपेशन में से मात्र 35 डिबेट में ही दुष्यंत सिंह उपस्थित रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद को 60 प्राइवेट मेंबर बिल लाने का अधिकार होता है लेकिन दुष्यंत सिंह ने मात्र एक ही प्राइवेट मेंबर बिल लाकर अपनी अकर्मण्यता साबित की है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि में मिलने वाली 25 करोड़ की राशि में से वह मात्र 17 करोड़ों खर्च कर पाए हैं जो उनकी निष्क्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण है.

पाकिस्तान की राजस्थान में ना'पाक' हरकत, बॉर्डर से सटे खेतों में किसानों पर फायरिंग

पाकिस्तान की राजस्थान में ना'पाक' हरकत, बॉर्डर से सटे खेतों में किसानों पर फायरिंग


गंगानगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आग अभी समाप्त नहीं हुई कि. एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से कायराना हरकत सामने आई है.

बता दें कि शनिवार को श्रीगंगानगर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग का मामला सामने आया है.

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित हिंदुमलकोट में सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर जीरो लाइन के पास खेत में पानी लगा रहे किसानों के ऊपर सीमा पार से फायरिंग की गई. घटना पिल्लर संख्या 278 के निकट की है. किसानों का कहना है कि वे अपनी फसल को पानी लगाने के लिए वहां गए हुए थे. उनके साथ में बीएसएफ के दो जवान भी थे. दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीमा की ओर से एक पाकिस्तानी आर्मी की गाड़ी आई. इसे देखते ही बीएसएफ के जवान चौकन्ने हो गए.


उन्होंने किसानों को नीचे लेटने को कहा. इतने में सीमा पार से गोलीबारी शुरू हो गई. उन्होंने पानी के लिए बनाए गए खाड़ों में छुप कर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सीमा में फायरिंग करने वाले जिप्सी में आए थे. दोनों किसानों ने किसी तरह से जमीन पर लेटकर जान बचाई है. किसानों के नाम सुखदेव और हरदेव सिंह बताए जा रहे हैं. पुलिस ने फायरिंग होने की पुष्टि की है.


गौरतलब हो कि इन दिनों सीमा क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. जिले से लगती सीमा में बीएसएफ और ग्रामीण चौकन्ने हैं. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से जहां पूरे देश में पाकिस्तान से बदला लेने की आवाज उठ रही हैं. वहीं सीमा क्षेत्र के इलाकों में ग्रामीणों का जोश देखते ही बनता है. इन इलाकों में ग्रामीण आवश्यकता पड़ने पर सेना के कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध में सहयोग देने की बात भी कह रहे हैं.

भरतपुर में सात वर्षीया मासूम से हैवानियत, दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार

भरतपुर में सात वर्षीया मासूम से हैवानियत, दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार

भरतपुर में सात वर्षीया मासूम से हैवानियत, दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार

भरतपुर के कामां थाना इलाके में एक युवक ने हैवानियत की हदें पार करते हुए सात वर्षीया मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला. बाद में मासूम को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वारदात गुरुवार शाम को हुई. एक युवक ने थाना इलाके के एक गांव में सात वर्षीया मासूम को उसके घर की छत पर अकेला देखकर दबोच लिया और उससे दुष्कर्म किया. मासूम के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां छत पर गई. इस पर दुष्कर्मी युवक उसे देखकर बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर छत से कूदकर फरार हो गया. पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. उसने कामां पुलिस को सूचना दी.सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवा लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश की जा रही है.


अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों पर व्यापक कार्रवाई के संकेतों के बीच शुक्रवार रात जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि अभी किसी और के हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक अनुच्छेद 35-ए पर 26 फरवरी के आस-पास सुनवाई प्रस्तावित है. इसी वजह से एहतियातन यासीन मलिक को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच घाटी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस यासीन को कोठीबाग थाने ले गई.

इससे पहले कश्मीर प्रशासन द्वारा अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा को वापस ले लिया गया था. जिसे यासीन मलिक ने झूठ करार दिया था. मलिक ने कहा कि उन्हें राज्य से कभी कोई सुरक्षा नहीं मिली. कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने उसके अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी की सुरक्षा वापस लेने संबंधी खबर को ‘हास्यास्पद' बताया था. मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरे पास पिछले 30 सालों से कोई सुरक्षा नहीं है. ऐसे में जब सुरक्षा मिली ही नहीं तो वे किस वापसी की बात कर रहे हैं. यह सरकार की तरफ से बिल्कुल बेईमानी है. मलिक ने संबंधित सरकारी अधिसूचना को ‘झूठ' करार दिया. कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने कहा, सैयद अली शाह गिलानी की सुरक्षा वापस लेने से संबंधित खबर बिल्कुल झूठी है और ऐसी हास्यास्पद खबरों पर बस हंसी आती है.  

पुलवामा हमलाः युद्ध की आशंका पर पाकिस्तान की सेना में 'अलर्ट', पाक सेना प्रमुख ने किया LOC का दौरा

पुलवामा हमलाः युद्ध की आशंका पर पाकिस्तान की सेना में 'अलर्ट', पाक सेना प्रमुख ने किया LOC का दौरा

पुलवामा हमलाः युद्ध की आशंका पर पाकिस्तान की सेना में 'अलर्ट', पाक सेना प्रमुख ने किया LOC का दौरा
नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद(Pulwama Attack) पाकिस्तानी सेना प्रमुख(Pakistan Army Chief) कमर जावेद बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया है. पुलवामा की घटना के बाद सरहद पर जारी तनाव के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख का यह पहला दौरा है. इस दौरान बाजवा ने पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित करते हुए हमेशा अलर्ट रहने को कहा. संवेदनशील माहौल में पाक सेना प्रमुख के इस दौरे को लेकर चर्चाएं तेज हैं. पाक सेना प्रमुख ने यह दौरा प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने के लिए अधिकृत करने के बाद किया है. उधर पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता. हालांकि, उसने भारत को चेतावनी दी कि अगर वह कोई भी आक्रामक सैन्य कदम उठाता है तो उसका ‘अप्रत्याशित' जवाब दिया जाएगा. पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि भारत ने ‘‘बिना उचित जांच'' के पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और भारत ने अब तक "विभाजन की वास्तविकता" को स्वीकार नहीं किया है.

पाकिस्तान बोला- हम हैरान कर देंगे
पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद की ओर से 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद सेना के प्रवक्ता ने कहा , ‘‘हमारा 72 वर्ष का इतिहास है. विभाजन 1947 में हुआ था और तब पाकिस्तान आजाद हुआ था. भारत अब भी यह स्वीकार नहीं कर पाया है." सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम युद्ध की तैयारी नहीं कर रहे हैं, आप (भारत) धमकी जारी कर रहे हैं... हमें धमकियों का जवाब देने का अधिकार है. हम पहल करने की तैयारी नहीं कर रहे हैं, बल्कि बचाव और जवाब की योजना बना रहे हैं जो हमारा अधिकार है."उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप (भारत) पहले कोई प्रतिक्रिया शुरू करेंगे, तो आप हमें कभी चकित नहीं कर पाएंगे... हम आपको हैरान कर देंगे.'' गफूर ने चेताया कि युद्ध की स्थिति में इस बार सेना की प्रतिक्रिया अलग तरह की होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम अतीत की सेना नहीं हैं, हम एक कठोर सेना हैं. हमने एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और जीत हासिल की.''

यह भी पढ़ें- अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

गफूर ने तैयारियों की प्रकृति के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, "हम युद्ध की तैयारी नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं और जिस जवाब की आवश्यकता होगी, हमने उसके लिए तैयारी की है.'' उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना को किसी भी हमले की स्थिति में देश की रक्षा के लिए सभी कदम उठाने के लिए अधिकृत किया है. गफूर ने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान के लिए नकारात्मक था क्योंकि यह तब हुआ जब पाकिस्तान में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हो रही थीं.उन्होंने आरोप लगाया कि पुलवामा हमला भारतीय सुरक्षा बलों की ‘‘विफलता'' को दर्शाता है. नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है .

पाक ने पुलवामा को बताया विफलता

इसलिए पुलवामा हमला भारतीय सुरक्षा बलों की विफलता को दर्शाता है.''उन्होंने कहा कि भारत को कश्मीर पर ‘‘आत्म-मंथन'' की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमला नियंत्रण रेखा से मीलों दूर हुआ. इस्तेमाल किए गए विस्फोटक स्थानीय किस्म के थे, इस्तेमाल किया गया वाहन स्थानीय था और जिसने हमले को अंजाम दिया, वह भी स्थानीय युवक था.'' गफूर ने कहा, ‘‘हम कह रहे हैं कि आइए हमले पर बात करें, आतंकवाद और शांति के बारे में बात करें. सबसे बड़ा मुद्दा कश्मीर है और आइए इस बारे में बात करें.''    उन्होंने कहा, ‘‘हम दो लोकतंत्र हैं और लोकतंत्र झगड़ा नहीं करते.'' (इनपुट-भाषा)

'पात्रा' को पता होना चाहिए कि वर्दी देश के लिए पहनी जाती है...किसी जात के लिए नहीं : मानवेन्द्र

'पात्रा' को पता होना चाहिए कि वर्दी देश के लिए पहनी जाती है...किसी जात के लिए नहीं : मानवेन्द्र


कांग्रेसी नेता मानवेंद्र सिंह ने करारा जवाब दिया है. मानवेंद्र सिंह ने संबित पात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि पात्रा को पता होना चाहिए कि वर्दी देश के लिए पहनी जाती है, किसी जात के लिए नहीं.

दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की जाति बताने वाले 'कॉस्ट एनालिसिस' आर्टिकल को कांग्रेस से स्पॉन्सर्ड बताया था. इसको लेकर मानवेंद्र सिंह ने झालावाड़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी व्यक्ति वर्दी पहनता है वो अपनी जात को भूल जाता है क्योंकि वो वर्दी देश के लिए पहनता है अपनी जाति के लिए नहीं. इसलिए मैं इस सर्वे के पक्ष में नहीं हूं.मानवेंद्र सिंह ने संबित पात्रा के ये आरोप को निराधार बताया है. साथ ही पात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि पात्रा डॉक्टर हैं और वे डॉक्टरी करेंगे तो उनके भविष्य के लिए बेहतर होगा. बता दें, संबित पात्रा भाजपा के फायर ब्रिगेड प्रवक्ता हैं. वे अपने बेबाक बोल से हमेशा विवादों में बने रहते हैं.

राहुल गांधी ने टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी है : मानवेन्द्र सिंह

राहुल गांधी ने टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी है : मानवेन्द्र सिंह


झालावाड़. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सुरक्षा के मुद्दे पर घेरने के प्रयास में कांग्रेस ने टास्क फोर्स का गठन किया. इसकी जिम्मेदारी सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले नायक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा को दी गई है.

टास्क फोर्स की कमान डीएस हुड्डा को सौंपने को लेकर मानवेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का नेतृत्व करने के लिए डीएस हुड्डा सबसे उचित व्यक्ति हैं. कांग्रेस द्वारा टास्क फोर्स का गठन करना देश हित में है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि डीएस हुड्डा से वे व्यक्तिगत रूप से मिले हैं, वे बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं. राहुल गांधी ने टास्क फोर्स का गठन करके देश हित में काम किया है. साथ ही इसकी जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी गई है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस टास्क फोर्स का गठन करके सरकार के बराबर कोई संस्था स्थापित नहीं करना चाहती है. बल्कि इसका काम होगा की भारत के आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के विषयों को लेकर चिंतन. साथ ही टास्क फोर्स के सुझाव कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी अगर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतन करती है तो यह बहुत अच्छी बात है. कांग्रेस द्वारा टास्क फोर्स का गठन करना देश के हित में है और वे  इससे बेहद प्रसन्न हैं.


गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी जिम्मेदारी सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा को सौंपी गई है. डीएस हुड्डा कांग्रेस की टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे. लेकिन उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता लेने से मना कर दिया.

मानवेंद्र ने वसुंधरा पर किया पलटवार, कहा- झालावाड़ से कहीं अच्छी स्थिति बाड़मेर की है


मानवेंद्र ने वसुंधरा पर किया पलटवार, कहा- झालावाड़ से कहीं अच्छी स्थिति बाड़मेर की है

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से हाल में गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली को लेकर तंज कसने के बाद अब कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है...

झालावाड़ . पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरैली को लेकर कांग्रेस पर तंज कसने के बाद अब कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने वसुंधरा पर निशाना साधते हुए कहा कि झालावाड़ से अच्छी स्थिति बाड़मेर की है.


पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के बाद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 'मैं रायबरेली के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, लेकिन, झालावाड़ के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं'. झालावाड़ से अच्छी  स्थिति बाड़मेर की है. बाड़मेर में उससे ज्यादा विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार में आने वाले कार्यकर्ताओं ने बताया था कि झालावाड़ के ग्रामीण क्षेत्र में गंदगी है. साथ ही यहां विकास भी उस तरीके से नहीं हुआ है, जिस तरीके से होना चाहिए. मानवेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि झालावाड़ वीआईपी क्षेत्र है, इसके बाद भी विकास कार्य सही ढंग से नहीं हुआ. मानवेंद्र के इस बयान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है.


आपको बता दें कि हाल में एक कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे ने कहा था कि रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट है. इसके बाद भी वहां के हालात बदतर हैं. उन्होंने कहा कि गत दिनों जब मैं लखनऊ गई थी तो रायबरेली  भी गई. रायबरेली के हालात देखकर तो मैं दंग रह गई क्योंकि एक ऐसा क्षेत्र जिसने कांग्रेस के अनेक प्रधानमंत्री दिए हों. वहां के हालात खराब हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि रायबरेली से बढ़िया तो मैने झालावाड़ को कर दिया है.

करौली में प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद थाने में जाकर दी सूचना

करौली में प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद थाने में जाकर दी सूचना

करौली में प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद थाने में जाकर दी सूचना
करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जंगल में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी की तस्दीक पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. शव को करौली के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया गया है. वहां उसका आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.


थानाप्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि वारदात गुरुवार रात को हुई. वहां छेड़कपुरा निवासी शेर सिंह ने गांव की ही अपनी प्रेमिका रीना को पास ही स्थित जंगल में मिलने के बहाने बुलाया. रीना के वहां पहुंचने के बाद शेर सिंह ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शुक्रवार को तड़के उसने थाने पर आकर इसकी सूचना पुलिस को दी. शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने एक महिला की हत्या कर दी है. उसका शव जंगल में पड़ा है. इस पर पुलिस तत्काल आरोपी की बताई जगह पर पहुंची तो उसे वहां रीना का शव बरामद हो गया.रीना विवाहित थी और उसकी दो बच्चे हैं. शेर सिंह अविवाहित है. उसका रीना से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि शेर सिंह ने रीना से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की है. रीना शेर सिंह से उसके साथ ही रहने और किसी अन्य महिला से शादी नहीं करने के लिए दबाब बना रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है

कोटा सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया पथराव, 17 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज

कोटा सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया पथराव, 17 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज

कोटा सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया पथराव, 17 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज


जयपुर सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या के बाद गुरुवार को कोटा सेंट्रल जेल में भी कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया. जेल में बंद हार्डकोर अपराधियों ने जेल स्टाफ के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों पर पथराव भी कर दिया. बाद में बमुश्किल हालात पर काबू पाया जा सका. इस संबंध में नयापुरा पुलिस ने 17 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जयपुर सेंट्रल जेल में दो दिन पहले बुधवार को आपसी विवाद में एक पाकिस्तानी कैदी की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद अलर्ट हुए जेल प्रशासन ने प्रदेश की सभी सेंट्रल जेलों में कैदियों और उनकी बैरकों की तलाशी का अभियान चलाया था. इस दौरान दोपहर में कोटा सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन बैरकों का निरीक्षण करने पहुंचा. वहां बैरक में बंद हार्डकोर अपराधियों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की दी. हालात बिगड़ने पर मौके पर पुलिस और आरएसी का जाब्ता बुलाया गया. लेकिन कैदियों ने उन पर भी पथराव कर दिया. बाद में बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया जा सका. इस दौरान सेंट्रल जेल को छावनी में तब्दील कर दिया गया.