धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत
धौलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दो कारों में हुई जबर्दस्त भिड़ंत में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है.जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11-B पर दोपहर में हुआ. बाड़ी सदर थाना इलाके में राजमार्ग पर तलाब शाही और मतसूरा के बीच दो कारों में आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. हादसे में दोनों कार चालकों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में घायलों को जिला चिकित्सालय में भिजवाया.
धौलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दो कारों में हुई जबर्दस्त भिड़ंत में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है.जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11-B पर दोपहर में हुआ. बाड़ी सदर थाना इलाके में राजमार्ग पर तलाब शाही और मतसूरा के बीच दो कारों में आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. हादसे में दोनों कार चालकों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में घायलों को जिला चिकित्सालय में भिजवाया.