शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत

धौलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दो कारों में हुई जबर्दस्त भिड़ंत में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है.जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11-B पर दोपहर में हुआ. बाड़ी सदर थाना इलाके में राजमार्ग पर तलाब शाही और मतसूरा के बीच दो कारों में आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. हादसे में दोनों कार चालकों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में घायलों को जिला चिकित्सालय में भिजवाया.

पुलवामा हमले में राजस्थान के पांच जवान हुए शहीद, यहां देखें- पूरी लिस्ट

पुलवामा हमले में राजस्थान के पांच जवान हुए शहीद, यहां देखें- पूरी लिस्ट
पुलवामा हमले में राजस्थान के पांच जवान हुए शहीद, यहां देखें- पूरी लिस्ट

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए फिदायीन हमले में शहीद हुए जवानों में राजस्थान के भी पांच सपूत शामिल हैं. इनमें कोटा के हेमराज मीणा, जयपुर के शाहपुरा के रोहिताश लांबा, धौलपुर के भागीरथ सिंह, भरतपुर के जीतराम गुर्जर और राजसमन्द नारायण गुर्जर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलवामा के अवंतीपोरा में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर विस्‍फोटकों से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया गया. इस बस में कुल 44 जवान सवार थे. जैश ए मोहम्‍मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसे फिदायीन आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया.

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

बाड़मेर नकबजनी के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर  नकबजनी के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
     

बाड़मेर  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के आदेषानुसार वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री माधा राम मेहरा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय टीम द्वारा थाना हल्का क्षैत्र के आरजीटी प्लाॅट की सहायक कम्पनियों में आये दिन हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने के लिये थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा आस पडोस के संदिग्धान की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, मुखबीरों से सम्पर्क कर तकनिकी का सार्थक उपयोग करते हुए थाना हल्का क्षैत्र में हुई नकबजनी के तीन संदिग्धान   1. रवि राणा पुत्र ईशराराम जाति भील निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी 2. राजूराम पुत्र सताराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी व 3. गणपत पुत्र बींजाराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी को दस्तयाब कर वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने पर थाना हल्का क्षैत्र में दिनांक 06.02.2018 को घटित नकबजनी की वारदात कारीत करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर करीबन एक लाख रूपये का माल यथा वैल्डिंग मशीनें, राॅड, रिप्लेक्ट जाॅकेट, शूज आदि सामान बरामद करने में सफलता हासिल की। मुलजिमानों से पूछताछ जारी है जिनसे और चोरीयां खुलने की सम्भावना है। उक्त कार्यवाही में कानिस्टेबल मनोहरलाल का विशेष योगदान रहा।
वारदात का विवरण- दिनांक 11.02.2019 को बालाजी सेक्युरटी कम्पनी के कैप्टन श्री दयाल शर्मा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि हमारे कैम्प में से दिनांक 06 व 07.02.2019 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोडकर उसमें से करीबन एक लाख रूपये कीमतन का सामान चुराकर ले गये है।
वारदात के महज दो दिन बाद खुलासा- उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थाना हाजा पर एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के महज दो दिन बाद ही अज्ञात मुलजिमानों का पता लगाया जाकर प्रकरण में चोरी गये माल की शत प्रतिषत बरामदगी की जा चुकी है।
वारदात तरीका- थाना हल्का ़क्षैत्र में कैयर्न कम्पनी द्वारा तेल व गैस का दोहन होता है। तैल व गैस खनन के दोरान कई कम्पनीयां कार्यरत है। उक्त कम्पनीयों में स्थानीय लोगों को मजदूरी तथा सैक्युरिटी के काम पर लिया जाता है। काम के दोरान ये लोग कम्पनी के सभी रास्ते व सिस्टम को देख लेते है। तथा बाद में उस कम्पनी का काम छोड कर रात्रि के समय उसमें से सामान चुरा कर ले जाते है।
टीम के सदस्य-
1. श्री माधाराम मेहरा उ.नि. 2. श्री मनोहरलाल कानि. 3.  श्री पेमाराम कानि. 4.  श्री रमेश कुमार कानि.  व 5. श्री विक्रमसिंह कानि.

7 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार    
                 पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने रात्रि गस्त रिको एरिया बाड़मेर में एक संदिग्ध बोलेरो कैम्पर नम्बर आर जे 04 जीए 9955 की सीट पर चालक देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में मिलने पर वाहन मय चालक को दस्तयाब कर चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जगदीष कुमार पुत्र डूगराराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी जसाई पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण होना बताया तथा देर रात्रि में सडक पर खडे होने का कारण पूछा गया तो चालक नषे में मदहोष होना पाया गया जिसकी तलाषी लेने पर उसकी जेब से 07 ग्राम स्मैक मिलने पर स्मैक बरामद कर आरोपी जगदीष कुमार को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सदर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही 
                      जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी, के निर्देषानुसार अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान मे श्री भंवराराम उ.नि. थानाधिकारी गिड़ा मय पुलिस टीम द्वारा नारणाराम पुत्र श्री नैनाराम जाति भील निवासी मानपुरा गिड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त नारणाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना गिड़ा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
       श्री बनवारीलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदडी मय पुलिस टीम द्वारा करमावास चैराया पर हिम्मताराम पुत्र भैराराम भील निवासी करमावास के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त हिम्मताराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना समदडी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता 
श्री चुन्नीलाल उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा चामुंडा चैराया पर जगदीष सिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी बाडमेर आगोर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 54 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त जगदीषसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री बाबूराम स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद सिणधरी में बाबूराम पुत्र मुकनाराम जाट निवासी मोतीसरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब व 11 बोतल बीयर बरामद कर अभियुक्त बाबूराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*डेजर्ट फेयर 2019* कलेक्टर नमित मेहता की राजस्थानी परंपरा को कायम रखने की अनूठी पहल *•साफा सिरमौर^

*डेजर्ट फेयर 2019*

कलेक्टर नमित मेहता की राजस्थानी परंपरा को कायम रखने की अनूठी पहल  *•साफा सिरमौर^*

*अनोखा रोमांच होगा जब पांच हजार लोग एक साथ पारंपरिक साफा बांध विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।।*




*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*

*17 फरवरी से थार की माटी की सोंधी महक से लबरेज लोक संस्कृति और परंपरा का प्रतीक मरु मेला यानी डेजर्ट फेयर में इस बार युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता और प्रभारी मोहनदान रतनू ने नवाचार करते हुए मरु महोत्सव में साफा सिरमौर को केंद्र बिंदु बना एक साथ पांच हजार साफे बांधने का लक्ष्य रखा है जिसमे सभी अधिकारी जुटे। अच्छा हो इस इवेंट में संभाग के सबसे बेहतर विभिन्न साफे बांधने वालो को भी आमंत्रित किया जाता।।साफा इस क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है।इसके सरंक्षण के प्रयास को नमन।।

*पढ़िए साफा क्यों है सिरमौर*

राजस्थान की समृद्ध संस्कृति एवं रीति-रिवाज आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में खोते जा रहे हैं। आधुनिकता और पाश्चात्य सभ्यता के साथ आये बदलाव ने परम्परागत रीति-रिवाजों को न केवल बदलकर रख दिया, अपितु राजस्थान की समृद्ध संस्कृति अपना आकार खोती जा रही हैं।

रोजमर्रा की भागदौड़ और पहियों पर घूमती वातानुकूलित जिन्दगी के बीच समारोह के दौरान साफा उपलब्ध नहीं होने अथवा इस ओर किसी का ध्यान आकृष्‍ट नहीं होने पर ऐसे मौके पर इसका प्रबन्ध नहीं हो पाता है। चुनिन्दा स्थानों से साफा लाने की जहमत कोई नहीं करता, लेकिन साफे का स्थान बरकरार है। इस स्थान को बदला नहीं जा सकता। दुनिया के कानून, संविधान तो बदले जा सकते हैं। मगर ‘साफे’ का स्थान नहीं बदला जा सकता। इसका महत्व इसी कारण बरकरार हैं। विभिन्न समारोहों में अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत करने की परम्परा है।

‘साफा’ राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा हैं। लेकिन, राजपूती आन-बान-शान का प्रतीक साफा अब सिरों से सरकता जा रहा है। युवा पीढ़ी आधुनिक होकर ‘साफे’ का महत्व समझ नहीं पा रही है। इसके विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ‘पाग-पगड़ी-साफे’ को इज्जत और ओहदे का प्रतीक माना जाता है। साफे को आदमी के ओहदे व खानदान से जोड़कर देखा जाता हैं। साफा पहन कर बड़े-बुजुर्ग अपने आपको सम्पूर्ण व्यक्तित्व का मालिक समझते हैं। ‘साफा’ व्यक्ति के समाज का प्रतीक माना जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग समाज में अलग-अलग तरह के साफे पहने जाते हैं। साफे से व्यक्ति की जाति व समाज का स्वतः पता चल जाता हैं।

‘पगड़ी’ आदमी के व्यक्तित्व की निशानी समझी जाती है। ‘पगड़ी’ की खातिर आदमी स्वयं बरबाद हो जाता है, मगर उस पर आंच नहीं आने देता। ‘साफा’ ग्रामीण क्षेत्रों में सदा ही बांधा जाता है। खुशी और गम के अवसरों पर भी ‘साफे’ का रंग व आकार बदल जाता हैं। खुशी के समय रंगीन साफे पहने जाते हैं। जैसे शादी-विवाह, सगाई या अन्य उत्सवों, त्यौहारों पर विभिन्न रंगो के साफे पहने जाते हैं। मगर, गम के अवसर पर खाकी अथवा सफेद रंग के साफे पहने जाते हैं, ये शोक का प्रतीक होते हैं। हालांकि, मुस्लिम समाज (सिन्धी) में सफेद साफे शौक से पहने जाते हैं। सिन्धी मुसलमान सफेद ‘पाग’ का ही प्रयोग करते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी मनमुटाव, लडाई-झगडों का निपटारा ‘साफा’ पहनकर किया जाता है। जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के कई गांवो में आज भी अनजान व्यक्ति अथवा मेहमानों को ‘नंगे’ सिर आने की इजाजत नहीं हैं। राजपूत बहुल गांवों में साफे का अत्यधिक महत्व है। इन गांवो में सामंतशाहों के आगे अनुसूचित जाति, जनजाति (मेघवाल, भील आदि) के लोग साफा नहीं पहनते, अपितु सिर पर तेमल (लूंगी) अथवा टवाल बांधते हैं।

 विवाह, सगाई अथवा अन्य समारोह में साफे के प्रति परम्पराओं में तेजी से गिरावट आई है। अभिजात्य परिवारों में साफा आज भी ‘स्टेटस सिम्बल’ बना हुआ हैं। अभिजात्य वर्ग में साफे के प्रति मोह बढ़ता जा रहा है। शादी विवाह या अन्य समारोह में ‘साफे’ के प्रति छोटे-बड़ों का लगाव आसानी से देखा जा सकता है।

हाथों से बांधने वाले ‘साफे’ का जवाब नहीं होता। हाथों से साफे को बांधना एक हुनर व कला है। इस कला को जिंदा रखने वाले कुछ लोग ही बचे हैं। आजकल चुनरी के साफों का अधिक प्रचलन है। लहरियां साफा भी प्रचलन में है। मलमल, जरी, तोता, परी कलर के साफे भी पसन्द किए जा रहे हैं। जोधपुरी साफा पहनना युवा पसन्द करते हैं, जबकि बड़े-बुजुर्ग जैसलमेरी साफा, जो गोल होता है, पहनना पसन्द करते हैं। महारावल बृजराज सिंह द्वारा वर्तमान में बांधे जा रहे साफे को सर्वाधिक पसन्द किया जाता है।

जिले के पहले केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी जेसलमेरी गोल साफा पहनकर विधानसभा में शपथ ग्रहण की थी।।

केसरिया रंग का गोल साफा पहनने का प्रचलन अधिका हैं। बहरहाल, साफे का महत्व आज भी कायम हैं।

कुचामन सिटी शिक्षा नगरी हुई शर्मशार* *सेंट एनस्लम स्कूल में नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़*

कुचामन सिटी  शिक्षा नगरी हुई शर्मशार*

*सेंट एनस्लम स्कूल में नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़*


कुचामन सिटी के राणासर स्थित सेंट एनस्लम स्कूल के सफाई कार्मिक की करतूत आई सामने, पिछले कई दिनों से 4 साल की छात्रा के नाजूक अंगों से कर रहा था छेड़छाड़, छात्रा पिछले 1 महीने से भी ज्यादा वक्त से स्कूल नही जाने की कहकर करती थी विलाप, आखिरकार परिजनों के जोर देखने पूछने से हुआ खुलासा, स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी होने पर भी छुपाया जा रहा था मामला, परिजनों ने स्कूल पहुंचकर सुनाई प्रबंधन को खरी खोटी, किया आरोपी सफाईकर्मी को पुलिस के हवाले। परिजन पहुँचे थाने, प्रशिक्षु आरपीएस व थानाधिकारी सुधा पालावत कर रही है पीड़ित व परिजनों से बातचीत।
*टॉयलेट में की नाबालिग से छेड़छाड़*
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दरिंदा नाबालिक से स्कूल के टॉयलेट में उसके प्राइवेट अंगों से करता था छेड़छाड़। परिजनों ने स्कूल पहुँचकर प्रिंसिपल को सुनाई खरी खोटी। इस दौरान स्कूल में घटना सुनकर अन्य परिजनों में रोष व्याप्त हुआ।

राजस्थान के अलवर का ट्रेन से कटने का मामला बेरोजगारी नहीं प्रेमिका के चक्कर में गई थी 4 दोस्तों की जान

राजस्थान के अलवर का ट्रेन से कटने का मामला

बेरोजगारी नहीं प्रेमिका के चक्कर में गई थी 4 दोस्तों की जान 

चेतन ठठेरा 

अलवर/राजस्थान सहित देश भर मे हाल ही मे तीन माह पूर्व राजनैतिक गलियारे मे बेरोजगारी से परेशान 4 युवकों द्वारा ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या करने के मामला काफी गर्मियां था। लेकिन अलवर के अरावली विहार पुलिस थाना ने गहन जांच पडताल की थी 4 युवकों की मौत का कारण जो सामने आया वह चौंकाने वाला था जिसने सभी राजनैतिक विरोधियों के मुंह बंद कर दिए वरन लाशों पर भी राजनीति करने वालों को सबक दिया है
पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा था कि चारों युवकों ने बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या की थी, जबकि नए खुलासे के अनुसार इन चारों में से एक रितुराज का जयपुर की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। उक्त युवती का विवाह हो गया तो वह अवसाद में आ गया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया रितुराज ने पिछले वर्ष 20 नवम्बर को अपने मित्रों मनोज मीणा, सत्यनारायण, और अभिषेक को आत्महत्या के बारे में बताया तो उन्होंने उसे ऐसा करने को मना किया।
पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को ही वे चारों और दो अन्य युवक रेललाइन की ओर गए और पटरियों पर बैठकर बातें करने लगे। उसी दौरान एक रेलगाड़ी वहां से गुजरी। जब दूसरी रेलगाड़ी आई तो रितुराज अचानक उसके आगे कूद गया। उसे बचाने के प्रयास में मनोज, सत्यनारायण और अभिषेक भी रेलगाड़ी की चपेट में आ गए इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही न्यायालय में इसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी। विदित है कि पिछले साल 20 नवंबर की रात अलवर के शांति कुंज इलाके में रेलवे ट्रैक पर चार युवकों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी। उस समय आत्महत्या का कारण बेरोजगारी माना जा रहा था। इस पर जमकर देशभर में राजनीति हुई। कांग्रेस-भाजपा में कई दिनों तक आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।
लोकसभा से लेकर विधान सभा तक में यह मामला काफी गूंजा था। कांग्रेस ने इन चार युवकों की मौत को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला था। खुद राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान राजस्थान मे आयोजित सभाओं मे भी चार युवकों की मौत को लेकर भाजपा पर हमला बोला था।

बीकानेर युद्धाभ्यास में सेना के कर्नल को गोली लगी, मौके पर ही मौत

बीकानेर युद्धाभ्यास में सेना के कर्नल को गोली लगी, मौके पर ही मौत
युद्धाभ्यास में सेना के कर्नल को गोली लगी, मौके पर ही मौत

राजस्थान के बीकानेर में एशिया की सबसे बड़ी युद्धाभ्यास की रेंज महाजन फायरिंग रेंज में गुरुवार को एक सैन्य अफसर की गोली लगने से मौत हो गई. यह हादसा युद्धाभ्यास के दौरान हुआ. इस हादसे में कर्नल एस राणा गोली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. राणा 403 एयर डिफेंस विंग में तैनात थे. हादसे के बाद शव महाजन अस्पताल में लाया गया.बता दें कि दो महीने पहले इसी फायरिंग रेज में भारत और अमेरिका की सेना द्वारा संयुक्त युद्धाभ्यास 'व्रज प्रहार-2018' हुआ था. यह अभ्यास आतंकवाद से निपटने, दो सशस्त्र बलों की अंत: क्रियाशीलता को बढ़ाने और सेना को सैन्य सहयोग के लिए आगे बढ़ाने पर आधारित था.महाजन फायरिंग रेंज के चारों तरफ अथाह रेत का समन्दर है. यहीं पर गुरुवार को युद्धाभ्यास के दौरान कर्नल एस राणा को गोली लगी और उनकी मौत हो गई. इससे पहले सितंबर 2015 में पोखरण में भी सेना के एक अधिकारी की अभ्यास के दौरान मौत हो गई थी. मेजर ध्रुव यादव अभ्यास के दौरान अर्जुन टैंक पर सबसे आगे चल रहे थे, तभी अचानक मेजर की गर्दन के पिछले हिस्से में स्प्लिंटर जा लगा. कहा यह भी गया था कि यह हादसा अर्जुन टैंक का बैरल फटने से हुआ था. हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी थी.

जयपुर में ACP आस मोहम्मद के घर ACB का सर्च अभियान, एपीपी चंद्रभान गिरफ्तार

जयपुर में ACP आस मोहम्मद के घर ACB का सर्च अभियान, एपीपी चंद्रभान गिरफ्तार

जयपुर में ACP आस मोहम्मद के घर ACB का सर्च अभियान, एपीपी चंद्रभान गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि ACB ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इंचार्च के रीडर बत्तू खान, दलाल सुमंत सिंह और APP चंद्रभान जोशी को तो गिरफ्तार किया ही हैं, बल्कि, ACB ने अब इस मामले में झोटवाड़ा इलाके के ACP आस मोहम्मद के घर भी सर्च अभियान चला रखा हैं. बता दें कि ACB  ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करने और पैसे दिलवाले की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

इस मामले में एसीपी झोटवाड़ा आस मोहम्मद को एसीबी ने बुलाया तो उन्होंने फोन बंद दिया और ऑफिस से गायब हो गए और देर रात तक घर भी नहीं पहुंचे, जिसके बाद ACB की टीम ने मालवीय नगर स्थित ACP आस मोहम्मद के घर पर भी दबिश दी. टीम ने आवास की तलाशी ली और घर पर रखे दस्तावेजों को भी खंगाला, बता दें कि कार्रवाई देर रात तक जारी रही. ACB के एडिशनल एसपी पृथ्वीराज की अगुवाई में ये टीम ACP आस मोहम्मद के घर तलाशी करती रही.

इधर जैसे ही एसीबी द्वारा कार्यवाही की भनक लगी तो एसीपी आस मोहम्मद ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और ऑफिस से गायब हो गए,  जिन से पूछताछ के लिए एसीबी टीम उनकी तलाश कर रही है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एसीबी ने इस कार्रवाई के लिए पांच टीमें बना रखीं थी. ACB की टीम ने बत्तू खान और चंद्रभान जोशी को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

लोकसभा चुनाव जसवंत परिवार को जोरदार तवज्जो ,तीन सीटों पर पेनल में मानवेन्द्र और चित्रा सिंह

लोकसभा चुनाव जसवंत परिवार को जोरदार तवज्जो ,तीन सीटों पर पेनल में मानवेन्द्र और चित्रा सिंह 


आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री  जसवंत सिंह परिवार का जलवा कोन्ग्रेस्स में देखने को मिलेगा ,राजस्थान कांग्रेस ने जसवंत सिंह परिवार पर पूरा भरोसा जताया हे खासकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानवेन्द्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी चित्रा सिंह की राजनितिक क्षमताओं से खासे प्रभावित हे ,झालावाड़ में चित्रा सिंह के केम्पियन से गहलोत बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हे ,अशोक गहलोत मानवेन्द्र सिंह  और चित्रा सिंह को चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ाने के इच्छुक हे,पूर्व में जसवंत सिंह चितोड़ से सांसद रह चुके हे ,उनकी आज भी चित्तोड़ में ख़ासिउ पककड़ हे ऐसे में अशोक गहलोत चित्रा सिंह को तुरुप के पत्ते के टूर पर चितोड़ से लड़ाना चाहते हे ,मानवेन्द्र सिंह  बारमेर के साथ जोधपुर से भी पेनल में हे बारमेर से जोरशोर से दावा कर चर्चा में आई कर्नल सोनाराम चौधरी की भतीजी प्रभा चोपडरय का नाम पेनल तक में नहीं आ पाया यह मानवेन्द्र सिंह की क्षमता का कमाल हे ,                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                           

राहुल का BJP और RSS पर हमला, कहा- हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, बड़े प्रेम से हराएंगे

राहुल का BJP और RSS पर हमला, कहा- हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, बड़े प्रेम से हराएंगे
राहुल का BJP और RSS पर हमला, कहा- हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, बड़े प्रेम से हराएंगे

सेवादल के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने गुरुवार को अजमेर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को इंगित करते हुए कहा कि हम 2019 में इन्हें हराएंगे. हम इन्हें खत्म नहीं करेंगे. मिटाएंगे नहीं बड़े प्रेम से हराएंगे. अधिवेशन में आए राहुल ने अपने पूरे संबोधन के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जमकर तीखे हमले किए.

राहुल गांधी ने कहा देश में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. नफरत को प्यार से ही काटा जा सकता है. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी से गले मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं पीएम से गले मिला तो मेरे दिल नफरत नहीं प्यार था. उनके अंदर की नफरत को मेरे अंदर के प्यार ने दबा दिया. राहुल ने आरएसएस पर हमलावर होते हुए कहा कि वे हाफपैंट पहनकर देश को तोड़ते हैं और कांग्रेस देश को जोड़ती है.उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बड़े बड़े भाषण देते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ. वे आए तभी सब कुछ हुआ. मोदी यह कहकर देश के हर नागरिक का अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए देश प्रोडक्ट है और हमारे लिए देश 'देश' है. वे माल्या और चौकसी का कर्ज माफ करते हैं और हम किसानों का. अधिवेशन को सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी संबोधित किया

पोकरण चांधण में 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना दिखाएगी ऐसी ताकत...कि पाकिस्तान और चीन की सरक जाएगी फूंक

पोकरण चांधण में 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना दिखाएगी ऐसी ताकत...कि पाकिस्तान और चीन की सरक जाएगी फूंक


भारतीय वायुसेना अपनी मारक क्षमता का नमूना इस साल और इसी महीने की 19 तारीख को पेश करेगा. इसको नाम दिया गया है 'वायु शक्ति 2019'. इसका प्रोमो वायुसेना ने लॉन्च कर दिया है. पिछले साल वायुसेना ने 'गगन शक्ति' के नाम से अभ्यास कार्यक्रम कर पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान को अपनी ताकत का एहसास कराया था.

शनिवार यानिकि 16 फरवरी को वायुसेना करीब 140 फाइटर प्लेन, हेलिकॉप्टर और मालवाहक विमान के साथ अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करेगी. इस दौरान शाम और रात के समय में दुश्मनों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नेस्तानाबूद करने के कौशल को भी पेश करेंगे. यह सब कुछ पोकरण रेंज में होगा.

पढे़ं: नसीहत ना दें राहुल...देश का विभाजन....कश्मीर मुद्दा उनके परिवार की ही देन : मदन लाल सैनी

आपको बता दें कि वायुसेना इस तरह का युद्धाभ्यास साल 1953 से करती आ रही है. इसकी शुरुआत दिल्ली के बाहरी इलाके से लगती तिलपत रेंज से की गई थी. इसके बाद साल 1999 में इसे पोकरण शिफ्ट किया गया. आखिरी अभ्यास साल 2016 में पोकरण में आयरन फिस्ट नाम से किया गया था.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 18 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 18 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast) में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने सीआरपीएफ के 18 जवानों के शहीद होने की खबर दी है, वहीं 40 से अधिक जवान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमले  में IED का इस्तेमाल हुआ है. रक्षा अधिकारी ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. घायलों में से 8 जवानों की हालत नाजुक है. घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्‍पताल ले जाया गया है. सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस को मुख्‍य रूप से निशाना बनाया गया था. हमले में कई अन्‍य वाहन भी क्षतिग्रस्‍त हुए हैं. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसे आत्मघाती हमला बताया है. बता दें कि यह हमला श्रीनगर से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.काफिले में 2500 जवान थे शामिल
सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने कहा कि जिस काफिले पर हमला हुआ उसमें 2500 जवान शामिल थे. उन्होंने कहा कि वरिष्‍ठ अधिकारी मैके पर हैं और जांच जारी है. घायलों का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा. 

अलर्ट और सर्च ऑपरेशन जारी 
हमले के बाद बाद सेना ने फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक बंद करते हुए अवन्तीपुरा और आसपास के इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

पुलवामा का रहने वाला है आतंकी:  PTI
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पुलिस ने आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

बड़ी खबर : बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए यहां क्लिक करें

बड़ी खबर : बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए यहां क्लिक करें


जयपुर. बेरोजगारी भत्ते को लेकर गहलोत सरकार के ऐलान के बाद 1 फरवरी से फॉर्म भरे जाने लगे हैं. इन फॉर्म को ई-मित्र केंद्र जाकर या फिर ऑनलाइन भी भर सकते हैं. ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को लेकर कैसे आपको क्या करना है. इसके बारे में आइए विस्तार से जानते हैं.

बेरोजगारी भत्ते के लिए कैसे करें अप्लाई
https://sso.rajasthan.gov.in/
1. सबसे पहले https://sso.rajasthan.gov.in/ को खोलें.
2. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दो विकल्प दिखेंगे. Login और Registration. अगर आप की आईडी पहले से है तो आप user id और Password डालें.
3. लेकिन अगर आप नए हैं तो आप Registration पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 विकल्प होंगे. Citizen, Udhyog और Govt. Employee, इसमें से आप Citizen पर क्लिक करें.
4. Citizen में आपको विकल्प दिखेंगे Bhamashah, Aadhaar, Facebook, Google+ और Twitter. इसमें से जो भी आपको पास है उसपर क्लिक करें. हमने यहां पर Google+ पर क्लिक किया.
5. फिर आप अपने Gmail एकाउंट की user id और Password डालें. इसके बाद आपको जो स्क्रीन दिखाई देगी उसमें से पहले विकल्प पर क्लिक करें.

पढ़ें: लोकसभा में भी कांग्रेस में परिवारवाद का साया...गहलोत समेत ये बड़े नेता कतार में

6. इसके बाद आपको स्क्रीन दिखेगी. इसमें आप Password, Confirm Password और Mobile no.  डालें. इसके बाद Registration पर क्लिक करें. फिर जो स्क्रीन आएगी. उसमें जो Popup आया है. उसे OK कर दें.
7. इसके बाद आपके सामने Login पेज फिर से सामने आ जाएगा. यहां पर User id, Password और Captcha को डालें. और Login पर क्लिक करें.
8. फिर आपके सामने जो स्क्रीन खुलेगी वहां पर आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कर लें.
9. इसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार के सारे Application दिखने लगेंगे.
10. आपको बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो आप Employment पर क्लिक करें.

पढ़ें: जयपुर में सत्ता बदल गई...लेकिन नहीं बदला तो स्वाइन फ्लू...ऊपर से कोढ़ में खाज...चिकित्सा मंत्रियों की लड़ाई...

11. इस पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे. Empolyer और Job Seeker.
12. आपको Job Seeker पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करने के बाद फिर आपको दो विकल्प दिखाएगा New Registration और Existing User.
13. आपको New Registration पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा. इसमें मांगी गई डिटेल को भरें. इसमें आप NCO कोड जरूर भरें. इसको जानने के लिए बगल में बने magnifier के निशान पर क्लिक करें.
14. Submit करने के बाद आपके सामने एक बार सब भरा हुआ फॉर्म दिखेगा. इसको अगर आपको कुछ Edit करना है तो कीजिए. नहीं तो Final Submit कर दीजिए.
15. इसके बाद आपको एक Popup आएगा. जो बताएगा कि आपकी Application Submit हो गया है. और आपको 10 अंको का एक Registration नंबर मिल जाएगा. इस कहीं सुरक्षित जगह लिख कर रख लीजिए.


16. आपके सामने आपका भरा हुआ फॉर्म आ जाएगा. इसे प्रिंट ले लीजिए या फिर आप अपने कंप्यूटर में सुरक्षित कर लिजिए. 

जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित सालेह मोहम्मद और रूपाराम धनदे का हजूरी समाज द्वारा किया बहुमान

जैसलमेर  हजूरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

सालेह मोहम्मद और रूपाराम धनदे का हजूरी समाज द्वारा किया बहुमान

प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करे,खासकर बालिकाओं को: सालेह मोहम्मद




जैसलमेर श्री हजूरी समाज सेवा संस्थान की और से आज हजूरी सेवा सदन प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य ,विधायक रूपाराम धनदे की अध्यक्षता और प्रधान अमरदीन फकीर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा की समाज मे प्रतिभाओं की कमी नही है।।इन प्रतिभाओं को निखारने के प्रयास करे। उन्होने कहा कि समाज की बालिकाए नब्बे फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर रही है यह समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है।।।उन्होंने कहा कि समाज के विकास में योगदान के लिए वो हमेशा तैयार रहेंगे।।उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जनहित में कई घोषणाओं के अमल पर अपनी बात रखी।।उन्होंने कहा कि जेसलमेर जिले के विकास के सतत प्रयास किये जायेंगे।।इससेपहले अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रस्सति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।।कक्षा 10 और 12 में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।।
 इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक रूपाराम धनदे ने कहा की हजूरी समाज द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं के हौसले अफजाई के लिए एक बेहतरीन कर्र्यक्रम आयोजित किया।खासकर सम्माज के बुजुर्गों का मान सम्मान कर नई और अनूठी पहल की।।उन्होंने कहा कि समाज का यह  प्रयास  अनुकरणीय है।।उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए वो सदा साथ खड़े है समाज के।समाज हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है। यह ऋण हे मुझ  पर जिसे उतारने का पूरा प्रयास करेंगे।।

मंत्री विधायक का हुआ बहुमान

श्री हजूरी समाज सेवा संस्थान द्वारा जिले के ऑर्थम कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे का साफा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।समाज द्वारा अतिथियों को वीरता की प्रतीक तलवारे भेंट की गई।।

80 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का किया सम्मान

हजूरी समाज द्वारा समाज के अस्सी वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का अतिथियों के हाथों शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।।।समाज के 18 से अधिक बुजुर्गों का सामान कर नई पहल की गई।।

समाज के प्रथम भामाशाह परिवार को किया सम्मानित

हजूरी समाज के कार्यक्रम में समाज को प्रथम भूखंड भेंट करने वाले भामाशाह स्व दामोदर सिंह चौहान के पुत्र दलपत सिंह का शॉल साफा ओढ़कर स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।।

समारोह में बड़ी संख्या में समाज के मौजिज लोगो सहित मातृ शक्ति उपस्थित रही।इससे पहले समाज के अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि समाज मे शिक्षा क्रांति के प्रयास सराहनीय है।।उन्होंने कहा कि समाज की और से प्रतिभाओं और जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह  में आप सभी का सहयोग मिला ।।संस्था के महा सचिव अर्जुन सिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया।।कार्यक्रम का संचालन मनोहर सिंह महेचा और चन्दन सिंह भाटी ने किया।।।

अजमेर में बच्चों के साथ ये मौलवी करता था गलत काम, POCSO एक्ट में गिरफ्तार

अजमेर में बच्चों के साथ ये मौलवी करता था गलत काम, POCSO एक्ट में गिरफ्तार

अजमेर में बच्चों के साथ ये मौलवी करता था गलत काम, POCSO एक्ट में गिरफ्तार

अजमेर के ब्यावर कस्बे में नाबालिग बच्चों का यौन शोषण करने के आरोपी एक मौलवी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मेवाड़ी गेट पर स्थित एक मदरसे में आरोपी मौलवी बच्चों को पढ़ाने का काम करता था, वहीं के कुछ बच्चों ने यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. पुलिस ने बच्चों की शिकायत पर जांच के बाद मौलवी आलम को गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.हालांकि कमेटी की जांच के बाद भी मौलवी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद मामला जब मीडिया के जरिए सामने आया तो पुलिस ने 10 जनवरी को मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मौलवी आलम को गिरफ्तार कर उसे पोक्सो कोर्ट संख्या 2 में पेश किया. कोर्ट ने 19 फरवरी तक मौलवी को जेल भेज दिया.