सोमवार, 28 जनवरी 2019

राजस्थान में फिर 30 RAS के तबादले, कई मंत्रियों को मिले निजी सचिव, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में फिर 30 RAS के तबादले, कई मंत्रियों को मिले निजी सचिव, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर 30 आरएएस अधिकारियों को तबादला/पदस्थापन किया है. इसमें कई अधिकारियों को राज्य सरकार में मंत्रियों के निजी और विशिष्ट सहायक के तौर पर भी नियुक्ति की है.




जयपुर : राजस्थान में एक बार फिर 30 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गहलोत सरकार बनने के बाद राजस्थान में तबादलों का दौर जारी है. कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 30 अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है. इनमें से कई अधिकारियों को विभिन्न मंत्रियों के निजी सहायक और विशिष्ट सहायक के रूप में लगाया है.




गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में कार्मिक और गृह विभाग ने प्रशासनिक तौर पर बड़ा फेरबदल किया था. शनिवार को आईपीएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. इसके बाद कार्मिक विभाग ने रविवार को 26 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए. अब एक दिन बाद फिर विभाग ने 30 आरएएस के तबादले का आदेश जारी किया है.

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर/पदस्थापन-




1. एडीएम भीलवाड़ा लालाराम गुगरवाल का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के विशिष्ट सहायक के पद पर तबादला















2. अरूण गर्ग का जयपुर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पर पदस्थापन




3. भरतपुर नगर विकास न्यास के सचिव लक्ष्मीकांत बालोत को बांसवाड़ा जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर लगाया




4. एडीम (शहर) भीलवाड़ा राजेंद्र सिंह कविया को एडीएम भीलवाड़ा लगाया




5. एडीएम जयपुर-3 अरविंद सारस्वत को खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के विशिष्ठ सहायक के रूप में तबादला




6. कैलाश चंद यादव का उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर-वृत-1 से एडीएम प्रथम, जोधपुर के पद पर तबादला




7. राजस्व अपील अधिकारी, जोधपुर दाताराम को भरतपुर नगर विकास न्यास में सचिव पद पर लगाया




8. जोधपुर एडीएम- प्रथम छगन लाल गोयल को एडीएम जालोर लगाया




9. नरेंद्र कुमार जैन का एडीएम (शहर) भीलवाड़ा में पदस्थापन




10. नागौर एडीएम बृजेश कुमार को मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के विशिष्ट सहायक के पद पर तबादला




11. बृज मोहन बैरवा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कोटा से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चित्तौड़गढ़ में लगाया




12. महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर के उप निदेशक रामावतार गुर्जर को पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर - वृत-3 के उप महानिरीक्षक के रूप में तबादला




13. नरेंद्र कुमार थोरी को एडीएम जालोर से एडीएम नागौर लगाया




14. संतोष करोल को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, सहायक निदेशक से चौमूं उपखंड अधिकारी में तबादला




15. इंद्रजीत सिंह को पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर - वृत-3 के उप महानिरीक्षक से एडीएम, जयपुर - 3 लगाया




16. जयवीर सिंह को विराटनगर, उपखंड अधिकारी से राज्य मंत्री अशोक चांदना के निजी सचिव के रूप में लगाया




17. दूली चंद मीणा को गंगधार (झालावाड़) उपखंड अधिकारी से राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निजी सचिव के पद पर लगाया




18. सांभर (जयपुर) उपखंड अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव को राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव के निजी सचिव के पद पर लगाया




19. महावीर सिंह का भूमि अवाप्ति अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय, सिंचाई वृत्त, झालावाड़ में पदस्थापन




20. उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा (उदयपुर) विनोद कुमार को उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ लगाया




21. मुकेश कुमार मूंड को चौमूं उपखंड अधिकारी को उपखंड अधिकारी, सांभर (जयपुर) में लगाया




22. पुष्पा हरवानी को भूमि अवाप्ति अधिकारी, अधीक्षण अभियंता कार्यालय, सिंचाई वृत्त, झालावाड़ से उपखंड अधिकारी गंगवार (झालावाड़) में लगाया




23. सुरेश कुमार का उपखंड अधिकारी, नगर (भरतपुर) में पदस्थापन




24. सुरेश कुमार खटीक का उपखंड अधिकारी, चित्तौड़गढ़ से उपखंड अधिकारी, राजसमंद में तबादला




25. जावेद अली को उपखंड अधिकारी, लूणी (जोधपुर) से मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सचिव के पद पर तबादला




26. अकील अहमद खान का उपखंड अधिकारी, खेरवाड़ा उदयपुर में पदस्थापन




27. राजवीर सिंह यादव का उपखंड अधिकारी, नगर (भरतपुर) से उपखंड अधिकारी, विराटनगर (जयपुर) में तबादला




28. उपखंड अधिकारी, राजसमंद प्रवीण कुमार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह के निजी सचिव के पद पर लगाया




29. गोपाल परिहार को उपखंड अधिकारी, सिरोही से उपखंड अधिकारी, लूणी (जोधपुर) लगाया




30. हंसमुख कुमार को उपखंड अधिकारी, देसूरी (पाली) से उपखंड अधिकारी, सिरोही के पद पर लगाया

भाजपा ने 15 जिलाध्यक्ष बदले..अधिकांश RSS के करीबी, देखे list

भाजपा ने 15 जिलाध्यक्ष बदले..अधिकांश RSS के करीबी, देखे list

भाजपा ने लोक सभाचुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. जी हां, लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं. भाजपा नें प्रदेश में 15 जिलाध्यक्ष को बदलने का निर्णय लिया है .

आपको बता दें कि पार्टी ने उदयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी रवीन्द्र श्रीमाली को और उदयपुर देहात अध्यक्ष की जिम्मेदारी भंवर सिंह पंवार को दी है. वहीं राजसमंद जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित को बनाया गया है. उदयपुर शहर अध्यक्ष दिनेश भट्ट बरसों से यह जिम्मेदारी निभा रहे थे, पिछले दिनों ही उन्होंने इस्तीफा भेजा लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया था.
श्रीमाली उदयपुर यूआईटी में चेयरमैन भी रहे हैं और अभी उनको उदयपुर संसदीय क्षेत्र के संयोजक की जिम्मेदारी भी दी गई थी. श्रीमाली कटारिया और राजे दोनों के नजदीक हैं और उन्होंने कभी कटारिया से सीधे नहीं बिगाड़ा और वे कटारिया के साथ रहकर उदयपुर में पार्टी का काम करते रहे.श्रीमाली पूर्व में नगर परिषद में सभापति भी रहे हैं. 

वहीं देहात अध्यक्ष के पद पर अभी तक गुणवंत सिंह झाला जिम्मेदारी संभाल रहे थे, वसुंधरा के नजदीक माने जाने वाले झाला ने उदयपुर शहर विधानसभा से टिकट भी मांगा था .वहीं अब इस बदलाव के बाद नेता प्रतिपक्ष गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का मेवाड़ संभाग में दबदबा साफ दिखाई दे रहा है. 

बता  दें कि इस फैसले ने विधानसभा चुनाव में कटारिया के सामने टिकट मांगने और कटारिया के विरोध में काम करने वाले भाजपा जिला अध्यक्षों की छुट्टी कर दी है तो वहीं विधानसभा चुनाव में कटारिया के साथ चले लोगों को इनाम भी दिया गया है.

बुधवार, 16 जनवरी 2019

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने किया मरू महोत्सव 2019 के रंगीन पोस्टर का विमोचन

 जैसलमेर,जिला कलक्टर ने किया मरू महोत्सव 2019 के रंगीन पोस्टर का विमोचन

       जैसलमेर, 16 जनवरी। स्वर्ण नगरी जैसलमेर मंे जग विख्यात 3 दिवसीय मरू महोत्सव का आयोजन आगामी 17 से 19 फरवरी 2019 तक होगा। जिला प्रषासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा मरू महोत्सव के बेहतरीन आयोजन के संबंध में विभिन्न प्रकार की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता मरू महोत्सव को एक यादगार बनाने के लिए कार्यक्रमों को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास कर रहें है।

       जिला कलक्टर मेहता ने बुधवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में मरू महोत्सव - 2019 के आयोजन के संबंध में रंगीन पोस्टर का विमोचन किया। इस पोस्टर में मरूश्री एवं मिस मूमल 2018 के साथ मरू महोत्सव के आयोजन की तिथि का अंकन किया गया है। वहीं इसमें सीमा सुरक्षा बल के सजे धजे ऊंट के साथ ही लोक कलाकारों एवं ख्यातनाम कलाकार क्वीन हरीष का भी फोटो प्रदर्षित किया गया है। इस रंगीन पोस्टर के विमोचन के अवसर पर उपायुक्त उप निवेषन मोहनदान रतनू, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर भी उपस्थित थें।

       जिला कलक्टर ने इस मरू महोत्सव के रंगीन पोस्टरों को जिला कलक्टर के बाहर लगें होर्डिंग्स के साथ ही अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी लगाने के निर्देष दिए।

----000----

जिला कलक्टर परिसर में केवल राजकीय कर्मचारियों के वाहन ही अनुमत होगें

       जैसलमेर, 16 जनवरी। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग के निर्देषों की पालना में यातायात पुलिस उप निरीक्षक कपूराराम चैधरी ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राजकीय वाहनों के साथ ही राजकीय कर्मचारियों के दुपहिया एवं चैपहिया वाहन निर्धारित की गई पार्किंग स्थल पर भी पार्किंग किए जावें वहीं जिला न्यायालय परिसर में भी न्यायिक अधिकारियों के साथ ही अधिवक्ताओं एवं न्यायालयांे के कर्मचारियों के वाहन भी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खडे किया जावें।

       उन्होंने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर में इन वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को प्रवेष नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय एवं न्यायालय कार्य के लिए आने वाले लोगों को अपने वाहन जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित बने पक्के फुटपाथ पर ही खडे करने होगें। उन्होंने इस व्यवस्था मंे सभी को सहयोग करने का आह्वान किया एवं बताया कि एक-दो दिवस तो ऐसे अनाधिकृत रूप से आने वाले वाहन चालकों को समझाईष की जायेगी एवं उसके बाद यदि वे वाहन बिना अनुमत के लाते है तो उनके खिलाफ यातायात नियमों के तहत आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

----000----

दिव्यांगो के कृृत्रिम हाथ/ पैर लगाये जाने के लिए षिविर आज

जैसलमेर, 16 जनवरी। दिव्यांगो के कृृत्रिम हाथ व पैर या  कैलीपर्स  लगाये जाने के लिए 17 जनवरी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में विषेष षिविर का आयोजन होगा। सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविरों में जिन दिव्यांग जनों द्वारा अपने  कृत्रिम हाथ पेैर लगाये जाने के लिए एल्मिको के प्रतिनिधि को माप उपलब्ध कराया गया था।

उन्होंने बताया कि उन दिव्यागो  के 17 जनवरी  को जिला कार्यालय में  अंग उपकरण लगा कर लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने बताया वे सभी दिव्यांग जिन्होने ने पूर्व आयोजित षिविर में अपने अंग उपकरण के लिए अपना माप दिया था वे इस षिविर में कृृत्रिम अंग लगाये जाने के लिए आवष्यक रूप से उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें ।

----000----

ग्रामपंचायत केलावा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर मेहता सुनेगें ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जैसलमेर, 16 जनवरी। जिले की पोकरण उपखण्ड की ग्रामपंचायत केलावा में रात्रि चैपाल का आयोजन 18 जनवरी, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें एवं उनके समाधान की कार्यवाही भी करवायेगें।

ग्राप पंचायत केलावा क्षेत्र के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से सांय 6ः30 बजे आवष्यक रूप से उपस्थित होेवें। उन्होंने संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल का संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करेगें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इसका लाभ उठा सकें।

----000----

ग्राम पंचायत बोडाना के डीलर का लाइसेंस निलम्बित

जिला कलक्टर के निर्देषों पर हुई कार्यवाही

जैसलमेर, 16 जनवरी। ग्राम पंचायत बोडाना के सरपंच सोहनलाल तथा ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर के समक्ष डीलर द्वारा खाद्यान समय पर नहीं देने की षिकायत की थी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला रसद अधिकारी को बोडाना डीलर की षिकायत के जांच करने के निर्देष दिये।

जिला रसद अधिकारी राकेष सोनी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देषों की पालना में बोडाना के डीलर की जांच प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम एवं प्रवर्तन निरीक्षक सदीक झांकल द्वारा करवाई गई। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें मार्च 18 से जुलाई 18 तक डीलर द्वारा नियमित प्रतिमाह गेहूं नहीं दिया एवं उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया। प्रवर्तन अधिकारी ने डीलर के केरोसीन स्टाॅक का जांच के दौरान निरीक्षण किया गया, जिसमें 500 लीटर से अधिक केरोसीन कम पाया गया।

जिला रसद अधिकारी सोनी ने बताया कि जांच अधिकारियों की रिपोर्ट के आदेष पर उचित मूल्य दुकानदारन मांगूसिंह को जारी प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाकर राषन सामग्री की वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था भूपेन्द्रसिंह उचित मूल्य विक्रेता नोख से किये जाने का आदेष जारी किया गया।

----000----

झालावाड़ कृषकों की समृद्धि के लिए कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग मिलकर कार्य करें

झालावाड़  कृषकों की समृद्धि के लिए कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग मिलकर कार्य करें


झालावाड़ 16 जनवरी। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को जिले के कृषि, उद्यान, सहकारिता विभाग, कृषि विपणन एवं बीज निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि कृषि भारत की अर्थ व्यवस्था में रीड की हड्डी है। कृषि पूर्णतः मानसून आधारित है। उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों की समृद्धि के लिए कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मार्केटिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करें। उन्होंने पोस्ट हार्वेस्ट मेनेजमेन्ट को मजबूत करने के लिए कार्य योजना तैयार करने की भी आवश्यकता जताई।
उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग व ग्रेडिंग के साथ-साथ उचित मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की बेहतरी के लिए उनके खेतों पर जाएं और उन्हें राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ-साथ उरर्वक, क्रियान्वयन आदि के बारे में भी बताएं। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी के गठन के पीछे सरकार का उद्धेश्य काश्तकारों का आडतियों द्वारा किए जाने वाले शोषण को रोकना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना की समीक्षा कर योजना को कृषक हितेषी बनाया जाए।
उन्होंने जिला कलक्टर को कृषि उपज भण्डारण क्षमता का जायजा लेने के निर्देश दिए ताकि समर्थन मूल्य पर खरीद के पश्चात कृषि जीन्स कृषि उपज मंडी में खुले में न पडे रहे। उन्होंने इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि वे जिला स्तर पर कृषि, उद्यानिकी तथा कृषि से जुडे आदि विभागों को समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित कर कृषक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में प्रगति लाएं और कृषि विभाग से जुडी समस्याओं का निराकरण भी करवाएं। कृषि विभाग के अन्तर्गत चल रही एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेन्ट एजेन्सी (आत्मा) योजना की समीक्षा करने के निर्देश भी विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि कृषि विभाग में आने वाली समस्याओं को समय रहते पूर्व में ही सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना की जाएगी। इस दौरान सद्गुरू फाउण्डेशन के राज्य समन्वयक मनोज गुप्ता द्वारा फाण्डेशन द्वारा कृषक कल्याण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी बैठक में उपलब्ध कराई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, एमडी कॉपरेटिव रवीन्द्र कुमार राजपुरोहित, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग कोटा डॉ. रामवतार शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्यानिकी डी.के. गुप्ता, उप निदेशक कृषि अतीश कुमार शर्मा, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. आईबी मोर्य, केवीके के अध्यक्ष डॉ. अर्जुन कुमार वर्मा, राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के प्रबंधक किशोरी लाल, सहायक निदेशक उद्यान एनबी मालव, जिला अग्रणीय बैंक अधिकारी राज कुमार शर्मा, राजस्थान राज्य बीज भण्डार निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार नागर, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिशाषी अभियंता सीपी शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया कृषि संबंधी संस्थाओं को निरीक्षण 
झालावाड़ 16 जनवरी। अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि एवं उद्यानिकी पवन कुमार गोयल ने  बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, बीज भण्डारण निगम झालावाड़, राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम, कृषि उपज मण्डी झालरापाटन तथा संतरा उत्कृष्टता केन्द्र का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कृषि विज्ञान केन्द्र पर संचालित समस्त इकाइयां यथा म्यूजियम गैलरी, मृदा एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला, पौध स्वास्थ्य क्लिनिक, दलहन बीज केन्द्र, वर्मीकम्पोस्ट, प्रशिक्षण कक्ष, मातृ फल वृक्ष बगीचा आदि का अवलोकन किया एवं उनकी सराहना करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र की टीम को बधाई दी।
तदोपरान्त केन्द्र के पौध संरक्षण वैज्ञानिक, डॉ. हरीश वर्मा ने केन्द्र द्वारा संचालित प्लान्ट हैल्थ क्लिनिक का अवलोकन करवाया तथा प्लांट हैल्थ क्लिनिक द्वारा किस प्रकार से किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाता है इसकी भी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई। साथ ही फल मक्खी ट्रेप की संतरा बगीचों में उपयोगिता की भी जानकारी दी।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा आदान विक्रेताओं को दी जा रही 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से वार्तालाप करते हुए उन्हें किसानों को खाद एवं उर्वरक प्रबंधन के बारे में जागरूक करने की सलाह दी एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण से सम्बन्धित प्रतिक्रिया भी सुनी। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के आचार्य (कीट विज्ञान) डॉ. हरीश वर्मा, प्रसार शिक्षा वैज्ञानिक, डॉ. मौहम्मद युनुस, उद्यान वैज्ञानिक अरविन्द नागर, मृदा वैज्ञानिक, डॉ. सेवाराम रूण्डला, तकनीकी सहायक, सुनिता कुमारी एवं सुनील कुमार भी उपस्थित थे।
एसीएस ने देखी बीज भण्डार निगम की व्यवस्थाएं
अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने बीज भण्डारण निगम झालावाड़ पहुंचकर बीजों की ग्रेडिंग व प्रोसेसिंग प्रक्रिया की जानकारी निगम के अधिकारी से प्राप्त की। साथ ही यहां पर उन्होंने बीजों का भण्डारण किस प्रकार से किया जाता है इसकी भी जानकारी बीज भण्डार व्यवस्था निगम के प्रबंधक से प्राप्त की।
तत्पश्चात उन्होंने राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम में भण्डारण व्यवस्था एवं भण्डारण क्षमता की जानकारी ली। इसके पश्चात् उन्होंने कृषि उपज मण्डी झालरापाटन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां बन्द पडे़ कोल्ड स्टोेरेज का जायजा लिया तथा उसको पुनः संचालित करने में तकनीकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मण्डी परिसर में अवैध रूप से दुकानें बनाकर कब्जा करने वाले व्यापारियों को उनके लाईसेन्स निरस्त करने का नोटिस देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
---00---

राजसमन्द में स्वच्छता विषयक जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली,


राजसमन्द में स्वच्छता विषयक जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली,

सभापति ने दिखाई हरी झण्डी, दिलाई स्वच्छता की शपथ

छात्राओं ने लिया स्वच्छता के लिए लोक जागरण का संकल्प

राजसमन्द 16 जनवरी/केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, उदयपुर एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में राजसमन्द के श्री द्वारकाधीश राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में बुधवार को स्वच्छता कार्य योजना पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।

इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल ने संभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं इसे जीवन भर अपनी आदत में शुमार करने का आह्वान किया। इस दौरान स्वच्छता कार्य योजना पर निकाली गई जागरुकता रैली को सभापति सुरेश पालीवाल एवं आयुक्त बृजेश राय ने हरी झण्डी दिखाई।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने शहर में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता से अपनाने का आह्वान करते हुए स्वच्छता एप डाउनलोड कर इसके उपयोग तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को टोप रेकिंग में लाने व सहभागी बनने पर बल दिया।

आरंभ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी उदयपुर रामेश्वर लाल मीना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य एवं केन्द सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । नगर परिषद राजसमन्द के सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) शंकरलाल ने शहरी स्वच्छता गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

जिला स्वच्छता समन्वयक (ग्रामीण) नानालाल सालवी ने केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सुन्दर शौचालय प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी दी।

राजसमन्द पंचायत समिति के पंचायत प्रसार अधिकारी मोहन कुमावत ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं तथा जलदाय विभाग के शुभम बागोरा ने स्वच्छता कार्य योजना के तहत जलापूर्ति व जल निकायों की बहाली से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी।

महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक सुमन आशिया ने राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की डॉ. वर्षा खण्डेलवाल एवं डॉ. एल.एल. सालवी ने महाविद्यालय की छात्राओं से स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा राजसमन्द शहर के हाथीनाड़ा, हुसैनी चौक सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत चलाए गए प्रचार अभियान के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं  को इकाई की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।

--000--

बाड़मेर,जिला कलक्टर ने सीईटीपी का अवलोकन कर उद्यमियांे की समस्याएं जानी

बाड़मेर,जिला कलक्टर ने सीईटीपी का अवलोकन कर उद्यमियांे की समस्याएं जानी
-उद्यमियांे ने जिला कलक्टर को सेसकर एवं अन्य समस्याआंे से अवगत कराया।

बाड़मेर,16 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को बालोतरा मंे औद्योगिक क्षेत्र का दौरान किया। उन्हांेने सीईटीपी एवं ईटीपी का अवलोकन करने के साथ उद्यमियांे की समस्याएं जानी।
       जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र मंे सीईटीपी का अवलोकन करने के साथ इसकी कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उन्हांेने सीईटीपी की क्षमता, प्रदूषित पानी को उपचारित करने की प्रक्रिया के साथ प्रदूषण की रोकथाम संबंधित उपायांे के बारे मंे पूछा। जिला कलक्टर गुप्ता ने एक औद्योगिक इकाई मंे ईटीपी की संचालन प्रक्रिया तथा पोपलीन उद्योग के बारे मंे जाना। उन्हांेने प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियांे को प्रदूषण की रोकथाम संबंधित निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रभावी मोनेटरिंग के साथ संयुक्त रुप से निरीक्षण करने तथा नियमांे की पालना नहीं करने पर संबंधित इकाई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने उद्यमियांे की बैठक मंे उनकी समस्याएं जानी। उद्यमियों ने सेसकर एवं औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी अन्य समस्याआंे से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आगामी दिनांे मंे बैठक आयोजित कर समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए कहा। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के विनय कटटा, सुधीर माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बाड़मेर, 16 जनवरी। 15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नांे का पत्युत्तर भिजवाने के लिए प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा प्रश्न के संबंध मंे किसी भी तथ्य की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।
        जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर फैक्स 02982-221074 तथा ई-मेल  egovbarmer@gmail.com एवं विशेष वाहक से भिजवाने के निर्देश दिए है। विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर प्रश्न प्राप्ति के 48 घंटांे के भीतर भिजवाने होंगे। आदेश के मुताबिक जिले के समस्त उपखंड अधिकारियांे को अपने-अपने कार्यालय मंे प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ उनसे संबंधित प्रश्नांे का प्रत्युतर जिला कार्यालय को समय पर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से गठित विभिन्न समितियांे जिनमंे विधानसभा सदस्य मनोनीत हो, बैठकें नहीं बुलाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने पूर्व के बकाया विधानसभा प्रश्नों का जवाब तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए है। आदेश के अनुसार इस सत्रकाल के दौरान विधानसभा प्रश्नों के उत्तर जिला कार्यालय से राज्य सरकार को भिजवाने के लिए सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बुधवार को महाप्रबन्धक एवं स्वास्थ्य अधिकारी, गुरूवार को उप निदेशक कृषि विस्तार विभाग बाड़मेर एवं शुक्रवार को अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाड़मेर अपना विशेष वाहक जिला कलक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाएंगे। उन्हांेने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, भू जल विभाग के अधिशाषी अभियन्ता , नगर परिषद के आयुक्त एवं पशुपालन विभाग के उप निदेशक को आवश्यकता होने पर विशेष वाहक उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया है। विधानसभा सत्रकाल के दौरान ऑवरआल इन्चार्ज अपर कलक्टर प्रशासन बाड़मेर होंगे, जिनके दूरभाष 02982-220007 है। इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


25 जनवरी तक वोटर हैल्प लाइन को क्रियाशील करने के निर्देश
-वीडियो कांफ्रेसिंग मंे दिए वोटर हैल्प लाइन के संबंध मंे निर्देश
बाड़मेर, 16 जनवरी। मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिये प्रत्येक जिले मंे 25 जनवरी तक वोटर हैल्पलाइन को क्रियाशील किया जाए। इस हैल्पलाईन में हिन्दी, अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का उपयोग किया जाए। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वोटर हैल्प लाइन मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों यह निर्देश दिए गए।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 1950 टोल फ्री नम्बर के साथ जिले के फोन नम्बर आमजन के लिए उपलब्ध करवाने होंगे। इस कार्य के लिए बेसिक लाइन नंबर होगा। इस दूरभाष नम्बर को वोटर हैल्प लाइन के अलावा अन्य कार्यों में उपयोग नही किया जाएगा तथा इसमें आउटगोईंग की सुविधा नही होनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि हैल्प लाइन के माध्यम से टोल फ्री सुविधा देनी होगी। निर्देशांे के मुताबिक इसके लिए अलग से एक कक्ष स्थापित किया जाए, जिसमें सीसी टीवी कैमरा, फोन रिकोर्डिंग की सुविधा, कम्प्यूटर प्रिन्टर, स्कैनर एवं इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध करवानी होगी। हैल्पलाईन के माध्यम से एवं एनजीएसपी पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करना होगा। सभी तरह की शिकायतों का समाधान ऑनलाईन किया जाएगा। कोई आवेदन पत्र ऑफलाइन आने पर उसे ऑनलाईन कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वोटर हैल्पलाइन में अनुभवी कार्मिकों को लगाया जाए। साथ ही 10 प्रतिशत से अधिक कॉल ड्राप नही होनी चाहिए। जो कार्मिक लगाये गये है, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। चुनाव से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं स्वीप के माध्यम से 1950 का प्रचार किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे वोटर हैल्प लाइन की स्थापना कर दी गई है। वीडियो कांफ्रेसिंग मंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार,रिटर्निंग अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता
           

श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री रणजीतसिंह हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खोखसर में मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम प्रभुराम पुत्र जेठाराम जाट नि. पांचे की ढाणी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 21 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैध बजरी परिवहन करते 2 टेªक्टर मय ट्रोली जब्त 
             श्री धोलाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा दौराने गस्त भलरो का बाड़ा क्षैत्र में अवैध बजरी परिवहन करते हुए 2 ट्रेक्टर मय ट्रोली के जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया जाकर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सूचित किया गया।

झालावाड़ जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

झालावाड़ जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं



झालावाड़ 16 जनवरी। पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत ग्राम गणेशपुरा के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इनकी बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करना शिक्षकों, अभिभावकों के साथ-साथ हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। बच्चों के पोषण से लेकर उनके बेहतर शिक्षण की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अभिभावक आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ विद्यालयों में जाएं तथा वहां मिल रहे पोषाहार के साथ-साथ वहां शैक्षणिक व्यवस्था की भी जांच करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम उनके क्षेत्र की धात्री महिलाओं, नवजात शिशुओ एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में आ रहे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनके टीकाकरण में भी सहयोग प्रदान करें ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित एवं अस्वस्थ न रहे।
उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पशुधन तथा दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्पादन में अभिवृद्धि करने के लिए पशपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके साथ-साथ पशुओं का टीकाकरण करवाकर खुरपका, मुपका आदि रोगों से भी पशुओं को मुक्त कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डॉ. जीएम सैय्यद ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक-बालिकाओं, धात्री, गर्भवती महिलाओं की पोषण व्यवस्था एवं सलाह पर विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है एवं प्रत्येक माह में एक बार निर्धारित दिवस पर एमसीएचएन दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों व तीन से छः वर्ष तक के बच्चों का वजन लेकर कुपोषण का पता लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों को पोषाहार के लिए दुगुना राशन दिया जाता है। वहीं गर्भवती महिलाओं को 930 ग्राम का पैकेट प्रति सप्ताह दिया जाता है।
रात्रि चौपाल में घरनावद से भगवानपुरा तक डामर सड़क बनवाने, बैरवा मोहल्ले के ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्वजल धारा योजना के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने पीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव, जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, विकास अधिकारी भवानीमण्डी कालूराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, पंचायत समिति सदस्य मुकेश रोझा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---
अतिरिक्त जिला कलक्टर का दौरा, निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम
झालावाड़ 16 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा द्वारा फरवरी माह मंे भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों मंे दौरा, निरीक्षण व रात्रि चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी। 
कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर 4 फरवरी को पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत सुंवास मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 6 को पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत रवास्या मंे निरीक्षण, जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 11 को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत लावासल मंे दौरा, निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 13 को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत दहीखेड़ा मंे दौरा, निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल करेंगे।
इसी प्रकार 18 फरवरी को अतिरिक्त जिला कलक्टर पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत रोझाना मंे दौरा, निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 20 को पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत मोड़ी मंे दौरा, निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल, 25 को पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत सरोद मंे दौरा, निरीक्षण एवं जनसुनवाई एवं 27 फरवरी को पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत लसूड़ियाशाह मंे दौरा, निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल करेंगे। 
---00---
मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे प्रदर्शनी का उद्घाटन आज
झालावाड 15 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) रामचरण शर्मा ने दी।
---00---

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सैलानियों को परेशान करने वाले लपकों के खिलाफ सख्त’

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सैलानियों को परेशान करने वाले लपकों के खिलाफ सख्त’

 ’आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपके गिरफतार’’सैलानियों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस तत्पर’


   जिले  में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीणा के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16.01.2019 को प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर किशनाराम सउनि के नेतृत्व में कानि कमाल खां, भीमसिंह द्वारा अम्बेडकर पार्क के पास से रामलाल पुत्र कानाराम वाल्मिकी नि0 वाल्मिकी कोलोनी, जैसलमेर को तथा रेल्वे स्टेशन के बाहर कमलराम पुत्र तेजाराम ओड निवासी बबर मगरा जैसलमेर को पर्यटकों को प्रलोभन देकर परेशान करते एवं लपकागिरी करते हुए पाया जाने पर गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ पर्यटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ किरन कंग, जैसलमेर ने किया शहर भ्रमण

 जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक डाॅ किरन कंग, जैसलमेर ने किया शहर भ्रमण
   

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ किरन कंग के द्वारा शहर जैसलमेर का भ्रमण किया गया इस दौरान शहर जैसलमेर के प्रत्येक वार्ड/भाग एवं शहर के महत्वपूर्ण कार्यालयों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। शहर भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ शहर कोतवाल देरावरसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम के उपस्थित रहे।

यातायात व्यवस्थाओ का लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा शहर जैसलमेर में भ्रमण के दौरान पुलिस के द्वारा किये जा रहे यातायात पं्रबधो का जायजा लेकर प्रभारी यातायात को शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिये। तथा आमजन से भी अपील की कि यातायात नियमों का सदैव पालन करे।

शहर में स्थित पुलिस सुरक्षा गार्डो को किया चैक
    पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा शहर जैसलमेर में भ्रमण के दौरान पुलिस सुरक्षा गार्डो को चैक कर प्रभारी गार्ड को आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिये तथा हर समय डयूटी पर सर्तक एवं चैकस रहने की हिदायत की। तथा डयूटी के दौरान आमजन से मधुर व्यवहार रखें तथा संयमशील रहे।

आमजन से की मुलाकात
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा शहर जैसलमेर में भ्रमण के दौरान आमजन से भी मुलाकात कर किसी भी प्रकार की कोई समस्या, या किसी के साथ ज्यादती हो तो तुरंत पुलिस को फोन करे, आमजन के द्वारा भी पुलिस की हरसमय मदद करने का भरोसा दिया।

जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों से लिया फिडबैक
जैसलमेर विश्वस्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्व है इसलिए यहाॅ देशी/विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते रहते है पर्यटको के साथ में पुलिस के द्वारा एवं आमजन के द्वारा किये जा रहे व्यवहार एवं उनको मुहैया करवाये जा रहे सुरक्षित वातावरण के बारे मे पर्यटको से फीडबैक लिया तो पर्यटको के द्वारा  बताया गया कि जैसलमेर पुलिस एवं आमजन का व्यवहार मित्रवत होना बताया। तथा किसी प्रकार की कोई समस्या होना नहीं बताया।



कुंड से निकाला गया नवविवाहिता का शव, आत्महत्या की आशंका

कुंड से निकाला गया नवविवाहिता का शव, आत्महत्या की आशंका
कुंड से निकाला गया नवविवाहिता का शव, आत्महत्या की आशंका

भरतपुर के ब्रह्मचारी बगीचे के पास बुधवार सुबह एक कुंड में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की दो माह पहले ही महावीरजी के हिंगोट गांव में शादी हुई थी और वह अपने पीहर तिलक नगर कॉलोनी में आई हुई थी. कुंडा में तैरते शव की सूचना मिलने पर अटलबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया. प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि विवाहिता खुशबू सुबह के समय घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी. काफी देर तक जब वह घर लौटकर नहीं आई तब घर वाले उसे खोजने लगे थे. इसी दौरान घर वालों को पता चला कि किसी लड़की का शव एक कुंड में पड़ा हुआ है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है यह जानने के लिए कि यह आत्महत्या है या कोई दुर्घटना.


घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है. अब पुलिस घटना की जानकारी लेने में जुटी हुई है. एएसआई चतुर्भुज चौधरी ने कहा कि सुबह पांच बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की ब्रह्मचारी बगीचे के कुंडा में गिर गई है. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर लड़की को कुंड से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि लड़की की शादी के दो से तीन माह हुए हैं. इसलिए इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई मेडिकल बोर्ड द्वारा कराई गई है.

बीकानेर तलवार से वार कर पहले पत्नी को मार डाला फिर लगा ली फांसी

तलवार से वार कर पहले पत्नी को मार डाला फिर लगा ली फांसी
तलवार से वार कर पहले पत्नी को मार डाला फिर लगा ली फांसी

बीकानेर जिले के लूणकरणसर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में ससुराल पहुंचे पति ने पहले पत्नी को तलवार से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तहसील के काकड़वाला गांव की एक ढाणी में हुई इस हृदय विदारक घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई.


लूणकरणसर पुलिस के अनुसार, भवानी सिंह चारण नाम के व्यक्ति ने मंगलवार की रात पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसके बाद वहां से फरार हो गया. बाद में उसने पास ही के एक खेत में लगे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. तलवार के असंख्य वारों से लहूलुहान उसकी पत्नी चांद कंवर को लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया. भवानी सिंह चारण नागौर जिले के जेतपुरा गांव का निवासी था जो मंगलवार को ही पत्नी से मिलने ससुराल आया था.

बताया जा रहा है कि भवानी सिंह की हरकतों के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ कर पीहर आ गई थी और मंगलवार को भवानी सिंह उसे ले जाने के बहाने इस ढाणी में पहुंचा था. पुलिस ने दोनों शव को मोर्चरी में रखवा कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश
कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर फर्जी मार्कशीट जमा कराकर दसवीं परीक्षा पास करने का आरोप लगा है. मलिंगा पर आरोप लगा है कि उन्होंने कक्षा नौ की फर्जी मार्कशीट के आधार पर आगरा के मोतीकटरा डीएवी इंटर कॉलेज से 10वीं परीक्षा पास की है. इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आगरा जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने गिर्राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.जानकारी के अनुसार धौलपुर के पार्वती सदन जीटी रोड निवासी जसवंत सिंह गुर्जर ने इस साल इस फर्जीवाड़े की शिकायत की थी. 2 जनवरी, 2019 को जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां की गई इस शिकायत के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा के प्रमाणपत्रों की जांच की गई. जांच में पाया गया कि गिर्राज सिंह पुत्र छोटेलाल ने दसवीं की परीक्षा वर्ष 2016 में (रोल नंबर - 4001843) डीएवी इंटर कॉलेज, मोतीकटरा से कक्षा नौ के फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर उत्तीर्ण की है.उधर, कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने इस घटनाक्रम से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है. कुछ सामने आएगा, तब बता पाएंगे. जो भी मामला है सामने आने पर उचित कदम उठाएंगे.

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश
कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर फर्जी मार्कशीट जमा कराकर दसवीं परीक्षा पास करने का आरोप लगा है. मलिंगा पर आरोप लगा है कि उन्होंने कक्षा नौ की फर्जी मार्कशीट के आधार पर आगरा के मोतीकटरा डीएवी इंटर कॉलेज से 10वीं परीक्षा पास की है. इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आगरा जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने गिर्राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.जानकारी के अनुसार धौलपुर के पार्वती सदन जीटी रोड निवासी जसवंत सिंह गुर्जर ने इस साल इस फर्जीवाड़े की शिकायत की थी. 2 जनवरी, 2019 को जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां की गई इस शिकायत के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा के प्रमाणपत्रों की जांच की गई. जांच में पाया गया कि गिर्राज सिंह पुत्र छोटेलाल ने दसवीं की परीक्षा वर्ष 2016 में (रोल नंबर - 4001843) डीएवी इंटर कॉलेज, मोतीकटरा से कक्षा नौ के फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर उत्तीर्ण की है.उधर, कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने इस घटनाक्रम से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है. कुछ सामने आएगा, तब बता पाएंगे. जो भी मामला है सामने आने पर उचित कदम उठाएंगे.

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश
कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर फर्जी मार्कशीट जमा कराकर दसवीं परीक्षा पास करने का आरोप लगा है. मलिंगा पर आरोप लगा है कि उन्होंने कक्षा नौ की फर्जी मार्कशीट के आधार पर आगरा के मोतीकटरा डीएवी इंटर कॉलेज से 10वीं परीक्षा पास की है. इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आगरा जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने गिर्राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.जानकारी के अनुसार धौलपुर के पार्वती सदन जीटी रोड निवासी जसवंत सिंह गुर्जर ने इस साल इस फर्जीवाड़े की शिकायत की थी. 2 जनवरी, 2019 को जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां की गई इस शिकायत के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा के प्रमाणपत्रों की जांच की गई. जांच में पाया गया कि गिर्राज सिंह पुत्र छोटेलाल ने दसवीं की परीक्षा वर्ष 2016 में (रोल नंबर - 4001843) डीएवी इंटर कॉलेज, मोतीकटरा से कक्षा नौ के फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर उत्तीर्ण की है.उधर, कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने इस घटनाक्रम से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है. कुछ सामने आएगा, तब बता पाएंगे. जो भी मामला है सामने आने पर उचित कदम उठाएंगे.