सोमवार, 28 जनवरी 2019

राजस्थान में फिर 30 RAS के तबादले, कई मंत्रियों को मिले निजी सचिव, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में फिर 30 RAS के तबादले, कई मंत्रियों को मिले निजी सचिव, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर 30 आरएएस अधिकारियों को तबादला/पदस्थापन किया है. इसमें कई अधिकारियों को राज्य सरकार में मंत्रियों के निजी और विशिष्ट सहायक के तौर पर भी नियुक्ति की है.




जयपुर : राजस्थान में एक बार फिर 30 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गहलोत सरकार बनने के बाद राजस्थान में तबादलों का दौर जारी है. कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 30 अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है. इनमें से कई अधिकारियों को विभिन्न मंत्रियों के निजी सहायक और विशिष्ट सहायक के रूप में लगाया है.




गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में कार्मिक और गृह विभाग ने प्रशासनिक तौर पर बड़ा फेरबदल किया था. शनिवार को आईपीएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. इसके बाद कार्मिक विभाग ने रविवार को 26 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए. अब एक दिन बाद फिर विभाग ने 30 आरएएस के तबादले का आदेश जारी किया है.

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर/पदस्थापन-




1. एडीएम भीलवाड़ा लालाराम गुगरवाल का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के विशिष्ट सहायक के पद पर तबादला















2. अरूण गर्ग का जयपुर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पर पदस्थापन




3. भरतपुर नगर विकास न्यास के सचिव लक्ष्मीकांत बालोत को बांसवाड़ा जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर लगाया




4. एडीम (शहर) भीलवाड़ा राजेंद्र सिंह कविया को एडीएम भीलवाड़ा लगाया




5. एडीएम जयपुर-3 अरविंद सारस्वत को खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के विशिष्ठ सहायक के रूप में तबादला




6. कैलाश चंद यादव का उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर-वृत-1 से एडीएम प्रथम, जोधपुर के पद पर तबादला




7. राजस्व अपील अधिकारी, जोधपुर दाताराम को भरतपुर नगर विकास न्यास में सचिव पद पर लगाया




8. जोधपुर एडीएम- प्रथम छगन लाल गोयल को एडीएम जालोर लगाया




9. नरेंद्र कुमार जैन का एडीएम (शहर) भीलवाड़ा में पदस्थापन




10. नागौर एडीएम बृजेश कुमार को मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के विशिष्ट सहायक के पद पर तबादला




11. बृज मोहन बैरवा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कोटा से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चित्तौड़गढ़ में लगाया




12. महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर के उप निदेशक रामावतार गुर्जर को पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर - वृत-3 के उप महानिरीक्षक के रूप में तबादला




13. नरेंद्र कुमार थोरी को एडीएम जालोर से एडीएम नागौर लगाया




14. संतोष करोल को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, सहायक निदेशक से चौमूं उपखंड अधिकारी में तबादला




15. इंद्रजीत सिंह को पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर - वृत-3 के उप महानिरीक्षक से एडीएम, जयपुर - 3 लगाया




16. जयवीर सिंह को विराटनगर, उपखंड अधिकारी से राज्य मंत्री अशोक चांदना के निजी सचिव के रूप में लगाया




17. दूली चंद मीणा को गंगधार (झालावाड़) उपखंड अधिकारी से राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निजी सचिव के पद पर लगाया




18. सांभर (जयपुर) उपखंड अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव को राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव के निजी सचिव के पद पर लगाया




19. महावीर सिंह का भूमि अवाप्ति अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय, सिंचाई वृत्त, झालावाड़ में पदस्थापन




20. उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा (उदयपुर) विनोद कुमार को उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ लगाया




21. मुकेश कुमार मूंड को चौमूं उपखंड अधिकारी को उपखंड अधिकारी, सांभर (जयपुर) में लगाया




22. पुष्पा हरवानी को भूमि अवाप्ति अधिकारी, अधीक्षण अभियंता कार्यालय, सिंचाई वृत्त, झालावाड़ से उपखंड अधिकारी गंगवार (झालावाड़) में लगाया




23. सुरेश कुमार का उपखंड अधिकारी, नगर (भरतपुर) में पदस्थापन




24. सुरेश कुमार खटीक का उपखंड अधिकारी, चित्तौड़गढ़ से उपखंड अधिकारी, राजसमंद में तबादला




25. जावेद अली को उपखंड अधिकारी, लूणी (जोधपुर) से मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सचिव के पद पर तबादला




26. अकील अहमद खान का उपखंड अधिकारी, खेरवाड़ा उदयपुर में पदस्थापन




27. राजवीर सिंह यादव का उपखंड अधिकारी, नगर (भरतपुर) से उपखंड अधिकारी, विराटनगर (जयपुर) में तबादला




28. उपखंड अधिकारी, राजसमंद प्रवीण कुमार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह के निजी सचिव के पद पर लगाया




29. गोपाल परिहार को उपखंड अधिकारी, सिरोही से उपखंड अधिकारी, लूणी (जोधपुर) लगाया




30. हंसमुख कुमार को उपखंड अधिकारी, देसूरी (पाली) से उपखंड अधिकारी, सिरोही के पद पर लगाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें