राजसमन्द में स्वच्छता विषयक जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली,
सभापति ने दिखाई हरी झण्डी, दिलाई स्वच्छता की शपथ
छात्राओं ने लिया स्वच्छता के लिए लोक जागरण का संकल्प
राजसमन्द 16 जनवरी/केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, उदयपुर एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में राजसमन्द के श्री द्वारकाधीश राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में बुधवार को स्वच्छता कार्य योजना पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।
इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल ने संभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं इसे जीवन भर अपनी आदत में शुमार करने का आह्वान किया। इस दौरान स्वच्छता कार्य योजना पर निकाली गई जागरुकता रैली को सभापति सुरेश पालीवाल एवं आयुक्त बृजेश राय ने हरी झण्डी दिखाई।
नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने शहर में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता से अपनाने का आह्वान करते हुए स्वच्छता एप डाउनलोड कर इसके उपयोग तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को टोप रेकिंग में लाने व सहभागी बनने पर बल दिया।
आरंभ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी उदयपुर रामेश्वर लाल मीना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य एवं केन्द सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । नगर परिषद राजसमन्द के सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) शंकरलाल ने शहरी स्वच्छता गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
जिला स्वच्छता समन्वयक (ग्रामीण) नानालाल सालवी ने केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सुन्दर शौचालय प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी दी।
राजसमन्द पंचायत समिति के पंचायत प्रसार अधिकारी मोहन कुमावत ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं तथा जलदाय विभाग के शुभम बागोरा ने स्वच्छता कार्य योजना के तहत जलापूर्ति व जल निकायों की बहाली से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक सुमन आशिया ने राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की डॉ. वर्षा खण्डेलवाल एवं डॉ. एल.एल. सालवी ने महाविद्यालय की छात्राओं से स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा राजसमन्द शहर के हाथीनाड़ा, हुसैनी चौक सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत चलाए गए प्रचार अभियान के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इकाई की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
--000--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें