बुधवार, 19 दिसंबर 2018

सीएम गहलोत पहुंचे सचिवालय...पदभार ग्रहण किया

सीएम गहलोत पहुंचे सचिवालय...पदभार ग्रहण किया


जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सचिवालय पहुंचे. उन्होंने शपथ लेने के बाद पहली बार अपना पदभार ग्रहण किया. इससे पहले गहलोत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद सचिवालय में स्थित गणेशजी की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे सीधे सीएमओ पहुंचे, जहां पर उन्होंने बतौर राजस्थान के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया.

मुख्यमंत्री गहलोत ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी कर्मचारी और अधिकारियों से मुलाकात की. इस मौके पर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ मुख्य सचिव डीपी गुप्ता मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने डीपी गुप्ता से बातचीत की और कामकाज का जायजा लिया.


आपको बता दें कि 17 दिसंबर को बतौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण की थी. उसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि बुधवार को गहलोत मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे.


साथ ही यह भी माना जा रहा है कि पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम गहलोत किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकते हैं. वे एक दिन पहले सीएस डीबी गुप्ता सहित तमाम अधिकारियों से कर्ज माफी को लेकर चर्चा कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार की पहली घोषणा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी किसानों के लिए बड़ी राहत के रूप में हो सकती है.

गहलोत सरकार में बनने वाले मंत्रियों को लेकर डिप्टी सीएम पायलट ने दिया ये बड़ा बयान

गहलोत सरकार में बनने वाले मंत्रियों को लेकर डिप्टी सीएम पायलट ने दिया ये बड़ा बयान


राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद से मंत्रिपरिषद के गठन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमे से जुडे़ कई विधायक मंत्रिपरिषद में जगह पाने के लिए हर स्तर पर अपनी दावेदारों को पुख्ता करने में जुटे हैं. वहीं, इस बीच पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद शीघ्र बनेगा. साथ ही यह भी कहा कि इसमें नौजवानों और अनुभवी नेताओं को जगह मिलनी चाहिए.


नई सरकार का गठन होने के बाद अभी गहलोत और पायलट ने शपथ ग्रहण किया है. इसके बाद से ही  गहलोत सरकार के मंत्रिपरिषद को लेकर सियासी चर्चा तेज है. इस सरकार में मंत्री बनने के लिए कई विधायक पूर जोर तरीके से दावेदारी जता रहे हैं. वहीं, सचिवालय में अपने लिए कमरे का अवलोकन करने के लिए पहुंचे पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंत्रिपरिषद में नौजवानों, अनुभवी विधायकों के साथ ही सामाजिक और भौगोलिक आधार  प्रतिनिधित्व होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद का गठन शीघ्र होगा.  इसके लिए चर्चा शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मंत्रीपरिषद में कौन शामिल होगा, कौन नहीं इसका फैसला सीएम, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी में चर्चा के बाद किया जाएगा.


आपको बता दें कि मंत्रिपरिषद के गठन को लेकर अंदरखाने कवायद शुरू हो चुकी है. गहलोत और पायलट खेमे के करीब तीन दर्जन विधायक दावेदारी जता रहे हैं. जिसमें से कई नेता ऐसे भी हैं जो कि पूर्व में भी कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं, जानकारों का कहना है कि गहलोत के लिए अपनी सरकार में दोनों खेमों (खुद के और पायलट के) नेताओं को तालमेल बिठाते हुए मंत्रिपरिषद में एडजस्ट करना किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि, दोनों ही खेमों के बीच अंदरखाने खींचतान अब भी बरकरार है. 

रुद्राक्ष हत्याकांड मामलाः आरोपी अंकुर पहाड़िया की फांसी की सजा बरकरार

रुद्राक्ष हत्याकांड मामलाः आरोपी अंकुर पहाड़िया की फांसी की सजा बरकरार

कोटा. राजस्थान के बहुचर्चित रुद्राक्ष हत्याकांड मामले को अदालत ने रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मानते हुए मुख्य आरोपी अंकुर पहाड़िया की फांसी की सजा को बरकरार रखा है. कोटा शहर में साढ़े तीन साल पहले हुई इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था.

दरअसल साल 2014 में हुई 7 साल के मासूम रुद्राक्ष के अपहरण और फिर उसके बाद उसकी हत्या किए जाने के मामले में अंकुर पाड़िया को आज कोर्ट में पेश किया गया. वहीं कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी को सुनाई जा चुकी फांसी की सजा को बरकरार रखा है. बता दें इससे पहले आरोपी अंकुर पाड़िया की फांसी की सजा को सितंबर महीने में हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. वहीं कोर्ट ने निचली अदालत को तीन महीने में सुनवाई कर पुनः आदेश पारित करने के आदेश दिए थे. ऐसे में आज कोटा की एससी-एसटी कोर्ट में पेश किए गए आरोपी अंकुर पाड़िया की फांसी की सजा को आज एससी-एसटी कोर्ट ने भी बरकरार रखा है.बता दें 9 अक्टूबर 2014 को 7 साल के रुद्राक्ष का अपहरण कर हत्या हुई थी. वहीं  26 फरवरी को कोटा की एससीएसटी कोर्ट ने इस मामले के अभियुक्त अंकुर पडिया को फांसी की सजा सुनाई थी. 7 साल के मासूम रुद्राक्ष के अपहरण और हत्या के आरोपी अंकुर पाडिया ने मांगी रूद्राक्ष के परिजनों से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी.


मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

जयपुर 40 आईएएस के ट्रांसफर ,कुलदीप रांका मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने

जयपुर 40 आईएएस के ट्रांसफर ,कुलदीप रांका मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने 

जयपुर। राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होने के बाद अब कांग्रेस की सरकार सूबे की सत्ता में आसीन हो गई है। ऐसे में अब सरकार बदलने के बाद प्रशासनिक सेवाओं में भी फेरबदल किया गया है, जिसके तहत आज 40 IAS अधिकारियों का जल्द ही तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग (DOP) द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, कुलदीप रांका की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है। वहीं मुकेश कुमार शर्मा अध्यक्ष, राजस्व मंडल, अजमेर, राजीव स्वरूप, एसीएस, गृह, गृह रक्षा, जेल एवं, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त, जयपुर लगाया गए हैं।




स्कूली 14 वर्शीय राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के तीन खिलाड़ी चयनित

 स्कूली 14 वर्शीय राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के तीन खिलाड़ी चयनित

 


 राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी वैभव, अभिशेक सिंह व जगदीष का चयन स्कूल गेम्स फेडरेषन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित 64 वीं राश्ट्रीय विधालयी 14 वर्शीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता राजनान्दगांव छतीसगढ में 27 से 30 दिसम्बर 2018 तक के लिये किया गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृश्ट खेल प्रदर्षन के आधार पर तीन खिलाड़ियों का चयन राजस्थान टीम के लिये किया गया है। ज्ञात रहे जैसलमेर खेल छात्रावास से जैसलमेर की बास्केटबाॅल अकादमी को मुख्यमंत्री बजट घोशणा 2012-13 में इसे अकादमी का दर्जा दिया गया। इस अकादमी की स्थापना में तत्कालीन जिला बास्केटबाॅल अध्यक्ष रूपाराम धनदे की महत्वपूर्ण भमिका रही है। अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिये रूपाराम धनदे विधायक जैसलमेर एवं मुख्य सरंक्षक जिला बास्केबाॅल संघ जैसलमेर ने अपनी ओर से षुभकामनाएं देते हुए आषा जताई कि राश्ट्र स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करें एवं ओम कसेरा जिला कलक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिशद जैसलमेर, नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद जयपुर ने, जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिंधी एवं सचिव हरीष धनदे ने खेल अधिकारी एवं अकादमी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह तंवर, अकादमी के बास्केटबाॅल प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई व खिलाड़ियों को षुभकामनाएॅ दी है। इनमें दो खिलाड़ी वैभव व अभिशेक सिंह अमर षहीद सागरमल गोपा राउमावि जैसलमेर व खिलाड़ी जगदीष राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाईन जैसलमेर के नियमित छात्र है। इस उपलब्धि के लिये अमर षहीद सागरमल गोपा विधालय के प्राचार्य व समस्त विद्यालय स्टाफ एंव पुलिस लाईन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व समस्त विधालय स्टाॅफ तथा जिले के विभिन्न खेल संघों एवं खेल प्रेमियों द्वारा खिलाड़ियों को षुभकामनाएॅ दी है।

जयपुर,तीसरी केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का सफल आयोजन

जयपुर,तीसरी केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का सफल आयोजन
cairns india के लिए इमेज परिणाम
जयपुर, 18 दिसंबर। भारत और अन्य देशों के नौ हज़ार से अधिक प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति के साथ केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वाल किया गया। यह आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता, बालिका सुरक्षा-शिक्षा, स्वच्छता और एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई।

यह आयोजन16 दिसंबर को समाप्त हुए केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन (सीपीसीएचएम) का तीसरा संस्करण, जयपुर के रामनिवास बाग में 9,000 से अधिक धावकों की भागीदारी और 25,000 से अधिक लोगों की सहभागिता में शामिल हुआ। माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'स्वच्छ भारत अभियान' की पहल के लिए जागरूकता और समर्थन बढ़ाने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जीवन के सभी क्षेत्रों - स्कूल के बच्चों, पुलिस और प्रशासनिक बल, सरकार और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों, और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

मैराथन को वेदान्ता केयर्न ऑयल एंड गैस द्वारा सहयोग प्राप्त पैरा-एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर और संदीप सिंह मान द्वारा निदेशक पेट्रोलियम, राजस्थान सरकार डॉ बी एस राठौड,महापौर जयपुर अशोक लाहौटी की उपस्थिति में फ्लैग ऑफ किया गया। इनके साथ ही केयर्न राजस्थान एसेट निदेशक साईं सुब्रमण्यम और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी केयर्न तेल और गैस आर्थर डी फौतेरेउ भी उपस्थित रहे।

पुरुष वर्ग में विजेताओं में गोविंद सिंह ने मैराथन को 1 घंटे 8 मिनट और 29 सेकेंड में पूरा किया, यशवीर सिंह ने इसे 1 घंटे 13 मिनट और 8 सेकंड में पूरा किया और संदीप ने इसे 1 घंटे 15 मिनट और  58 सेकंड में पूरा किया । महिला श्रेणी में अदीस अरारो ने 1 घंटे 20 मिनट और 32 सेकंड में मैराथन समाप्त किया, ब्रिगेड जेरेनो किमितवाई ने इसे 1 घंटे 22 मिनट और 32 सेकंड में पूरा किया और तिजिता मोहम्मद बेकर ने 1 घंटे 2 9 मिनट और 4 9 में सेकंड में इसे पूर्ण किया। केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांत लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।

केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन देश के कुछ मैराथनों में से एक है जो एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (एआईएमएस) द्वारा प्रमाणित है। जयपुर नगर निगम के सहयोग से यह वार्षिक आयोजन आयोजित किया गया था। इस साल, एक भारतीय अल्ट्रा मैराथन धावक समीर सिंह मैराथन के लिए ब्रांड एंबेसडर थे।

यह हाफ मैराथन राजस्थान में सबसे बड़ी खेल आयोजनों में से एक है, जो पूरे भारत से मैराथन धावकों को लक्षित करता है, इस मंच पर विभिन्न संस्कृतियों से हजारों लोगों को लाकर एकता की भावना को बढ़ावा देता है।

बाड़मेर,128वीं पैदल वाहिनी में विभिन्न पदों पर भर्ती


बाड़मेर,विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें
- मनरेगा में अधिकाधिक  श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देश।


बाड़मेर, 18 दिसंबर। ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम ने मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र के कांफ्रेंस हॉल में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम ने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूरे हो चुके है , उनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अतिशीघ्र भिजवाएं। कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने से पहले कार्य के फोटो के साथ उसका परिसंपति रजिस्टर में भी इंद्राज किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी समय भिजवाएं जाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकारी एजेंसियों के बीएडीपी के कार्य अधूरे है वो इसको गंभीरता से लेते हुए समय पर पूरा करवाएं। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिकाधिक श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा में नियोजित श्रमिकों का भुगतान समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतरीन कार्य के लिए विकास अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों का आभार जताया। बैठक के दौरान स्व विवेक योजना, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं तथा किसान सेवा केन्द्रों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई ने पंचायत समिति वार मनरेगा में स्वीकृत कार्यों की स्थिति, भुगतान के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह समेत पंचायत समितियों के विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

128वीं पैदल वाहिनी में विभिन्न पदों पर भर्ती

बाड़मेर, 18 दिसंबर। 128 वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण, राज रिफ में विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। यह भर्ती बटालियन मुख्यालय, आर.सी.पी. कॉलोनी, श्री मोहनगढ़, जिला जैसलमेर में 7 से 10 जनवरी 2019 तक आयोजित की जाएगी।
128 वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण, राज रिफ के प्रशासक तथा क्वार्टर मास्टर ने बताया कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक और केन्द्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के वन विभाग से सेवानिवृत महिलाएं पात्र हैं। उन्होंने बताया कि सपोर्ट स्टाफ, रसोईया, रसोईया स्पेशल, धोबी, खाती, लिपिक तथा सिपाही सामान्य ड्यूटी सहित कुल सात प्रकार पदों पर दो सौ दस भर्तियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु पचास वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही सेवा से रिटायर हुए उन्हें पांच वर्ष से अधिक का समय नहीं होना चाहिए तथा 20 वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर चुके हों। चरित्र प्रमाण पत्र उदाहरणीय या बहुत अच्छा और मेडिकल श्रेणी शेप-1 होना आवश्यक है। आवेदक को अपने साथ डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति, पेंशन भुगतान आदेश की मूल प्रति तथा आठ पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 128वीं प्रादेशिक सेना पर्यावरण, राज रिफ के टेलिफोन नम्बर 02997-228437 पर संपर्क कर सकते हैं।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक
बाड़मेर, 18 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा र्वर्ग आदि वर्गो के राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों से उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के ऑनलाईन आवेदन 31 जनवरी, 2019 तक मांगे गए हैं। 
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा र्वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं की कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा 01 दिसम्बर, 2018 से विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है। उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु विद्यार्थियों द्वारा पंजीकरण कर पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है तथा शिक्षण संस्थान को विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2019 है। नवीन छात्रवृति पोर्टल 2018-19 पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन करने हेतु शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in एवं www.scholarship.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।

बारमेर तंबाकू उपभोग रोकने के लिए हमें करने होंगे मिलकर प्रयास

  बारमेर  तम्बाकू नियंत्रण पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ ने कहा-  
तंबाकू उपभोग रोकने के लिए हमें करने होंगे मिलकर प्रयास


तंबाकू नियंत्रण एवं आमजन में जागरूकता लाने के लिए पुलिस विभाग, पंचायतीराज विभाग शिक्षा विभाग, स्थानीय संस्थाओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें डाॅ. चैधरी ने तंबाकू उपभोग को रोकने के लिए मिलकर प्रयासों की आवश्कता बताई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डाॅ. चैधरी ने कहा कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से  तंबाकू का सेवन मनुष्य के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, जिसकी जानकारी यहां मौजूद विभागों को आमजन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग साथ आगे आना होगा। उन्होने कहा कि पुलिस विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग व स्थानीय संस्थाओं का तंबाकू नियंत्रण की गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाना तंबाकू सेवन से बढ़ती मौतों में एक सार्थक कदम सिद्ध होगा। उन्होने सभी विभागों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों में सहयोग का आह्वान किया । उन्होनें उपस्थित सभी विभागों को तंबाकू सेवन के उपभोग के रोकथाम की कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण प्रदान किया।

      उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पीसी दीपन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से राजस्थान में तंबाकू सेवन से होने वाली मौतों की जानकारी देते हुए बताया कि आज सर्वे के अनुसार 50 हजार मौत प्रतिवर्ष धूम्रपान के दुष्प्रभाव व तंबाकू सेवन से होती ह,ै जिनमें 10 प्रतिशत मौत का कारण अप्रत्यक्ष धूम्रपान होता है। उन्होंने तंबाकू सेवन से ह्रदय घात, लकवा, फेंफडों के कैसर व मुख कैंसर होने का खतरा 25 प्रतिशत बढ़ने की संभावना बताई। उन्होंने कोटपा एक्ट की धारा 4, 5, 6 अ ,ब  तथा 7 के दौरान अपनायी जाने वाली प्रक्रिया से अवगत कराया । उन्होंने शिक्षा विभाग से तंबाकू सेवन को प्रथम स्तर पर रोकने के सफल प्रयास की आशा जताते हुए विद्यालयांे मंे तंबाकू सेवन पर पूर्णतः प्रतिबंध की अपेक्षा की।
इस दौरान पुलिस उपाधिक्षक विजयसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, प्रारम्भिक डीईओ कन्हैया लाल, एसएचओ कोतवाली हरीश राठौड़, एडीईओ, राजेश्वरी चैधरी सहित प्रधान, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, संस्थाओं के प्रतिनिधी सहित पंचायतीराज विभाग-शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षणार्थी रहे।

सिलिकोसिस जांच शिविर में न्यूमोकोनोओसिस बोर्ड ने की 140 श्रमिकों की जांच
 जिला अस्पताल में सिलिकाॅसिस जांच शिविर में न्यूमोकोनोओसिस बोर्ड द्वारा 140 श्रमिकों की जाचं की गई तथा सिलिकाॅसिस पीडितों को प्रमाण पत्र बनाये गये।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेष चैधरी ने बताया कि आज जिला अस्पताल में
न्यूमोकोनोओसिस बोर्ड द्वारा 140 श्रमिकों की जांच की गई । इन श्रमिकों में खान श्रमिक व संनिर्माण
श्रमिक षामिल है । न्यूमोकोनोओसिस बोर्ड में डाॅ. गोरधन चैधरी टीबी चेस्ट, डाॅ. दिनेष परमार
फीषियन व डाॅ. संजय मित्तल रेडियोलाॅजिस्ट षामिल रहे।                                                 

जैसलमेर,केंद्रीय अध्ययन दल ग्रामीणों से हुआ रूबरू,अकाल की स्थिति की ली जानकारी

 जैसलमेर,केंद्रीय अध्ययन दल ग्रामीणों से हुआ रूबरू,अकाल की स्थिति की ली जानकारी

       जैसलमेर, 18 दिसम्बर। अन्तर मन्त्रालयिक केंद्रीय अध्ययन दल ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर सूखे से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने चारे एवं पानी की दिक्कत के साथ रोजगार की समस्या से अवगत कराया।

      केंद्रीय अध्ययन दल में शामिल कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार, नीति आयोग के कृषि निदेशक शिव सिंह मीणा, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पशुपालन विभाग की अस्सिटेंट कमिश्नर श्रीमती सुलेखा एस. एल. थें। अध्ययन दल के भ्रमण के दौरान शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता हेमन्त गैरा, जिला कलक्टर ओम कसेरा,  जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन के साथ ही अन्य अधिकारी साथ में थें। केन्द्रीय अध्ययन दल ने जैसलमेर जिले के ग्राम पंचायत दामोदरा, कनोई, सम, पूनमनगर, सोनू, मोकला के साथ ही ग्राम सलखा का भ्रमण कर अकाल की स्थिति का बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणांे से रूबरू होकर पषुधन के चारे की व्यवस्था, पेयजल, रोजगार की स्थिति की जानकारी ली साथ ही उन्होंने खरीफ फसल खराबा के संबंध में मिले मुआवजे की भी उनसे जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांष किसानों को कृषि आदान-अनुदान की राषि का भुगतान हो गया है लेकिन कुछ काष्तकार अभी भी शेष है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि शीघ्र ही शेष रहे किसानों को भी कृषि आदान-अनुदान की राषि का भुगतान उनके खातों में जमा करवा दिया जाएगा।

      दामोंदारा में सरपंच श्रीमती संगीता देवी, भीखसिंह, मानसिंह, नेखसिंह, कनोई में संरपच चतुर्भज प्रजापत, सम में सरपंच सलीम खां के साथ ही करीम खां, अल्लूखां, पूनमनगर में जीवनसिंह भाटी, सोनू में पूर्व सरपंच पूनमसिंह के साथ ही तनेराव सिंह तथा मोकला में भरतसिंह, षिवनाथसिंह ने केन्द्रीय अध्ययन दल को बताया कि यहां एक ही वर्षात हुई है तथा उस बरसात में किसानों ने बुआई कर दी लेकिन दूबारा बरसात नहीं होने से सभी बोई गई फसले नष्ट हो गई है साथ ही पषुधन के चारे का भंयकर अभाव है। उन्होंने केन्द्रीय दल से आग्रह किया कि वे पषुधन के संरक्षण के लिए शीघ्र ही पषु षिविर एवं चारा डिपो खोलने की व्यवस्था करावें ताकि यहां पषुधन बच सकें। उन्होंने पीने के पानी के लिए भी पेयजल परिवहन कराने की भी मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि अभाव की स्थिति में चारे के भाव प्रति मण 500 रुपए हो गए है। ऐसे में ग्रामीणों के लिए अपने परिवार का गुजारा चलाने के साथ मवेशियों को पालना बेहद मुश्किल हो गया है। 

      इस दौरान तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह, विकास अधिकारी सम समिति प्रमोद दवे, जैसलमेर किषनलाल भी साथ में थें।

 केंद्रीय अध्ययन दल ने महानरेगा कार्य का किया निरीक्षण

      केंद्रीय अध्ययन दल संयुक्त सचिव दिनेष कुमार ने मोकला ग्राम पंचायत में महानरेगा के तहत चल रहे मदू की तलाई नाडी खुदाई कार्य  का निरीक्षण किया एवं श्रमिकों से रूबरू होकर उनको महानरेगा के तहत मिल रहे रोजगार की जानकारी ली वहीं भुगतान के बारे में भी उनसे पूछताछ की। यहां पर महिला श्रमिकों ने अभाव की स्थिति में 100 दिन से बढाकर 150 दिन का रोजगार महानरेगा के तहत उपलब्ध कराने के साथ ही उनके पषुओं के लिए शीघ्र ही पषु षिविर खोलने की मांग की। इस कार्य पर निरीक्षण के दौरान स्वीकृत 48 श्रमिकों में से 41 श्रमिक उपस्थित पाए गए।

----000----



केंद्रीय अध्ययन दल ने जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारियों के साथ ली बैठक

अभाव की स्थिति पर की विस्तार से समीक्षा

पषु षिविर एवं चारा डिपो शीघ्र ही खोलने की नितान्त आवष्यकता- विधायक धनदेव

       जैसलमेर, 18 दिसम्बर। अन्तर मन्त्रालयिक केंद्रीय अध्ययन दल के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले में अभाव की स्थिति पर विस्तार से समीक्षा की गई वहीं पषुधन के संरक्षण एवं पेयजल प्रबंधन पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।

      इस बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता हेमन्त गैरा, जिला कलक्टर ओम कसेरा,  नीति आयोग के कृषि निदेशक शिव सिंह मीणा, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पशुपालन विभाग की अस्सिटेंट कमिश्नर श्रीमती सुलेखा एस. एल., प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थें।

      संयुक्त सचिव दिनेष कुमार को जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने बताया कि जैसलमेर जिले में इस बार भंयकर अकाल पडा है एवं यहां पर पषुधन को बचाने के लिए शीघ्र ही पषु षिविर एवं चारा डिपांे खोलने की नितांत आवष्यकता है। उन्होंने  बताया कि यहां लगभग 4 लाख से अधिक पषुधन है जिसमें से अधिकांष पषु आवारा है उनके लिए तो सर्वप्रथम पषुषिविर खोलने की जरूरत है वहीं जिन पषुपालकों के पास स्वंय के पषु है उनको भी अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध कराने के लिए चारा डिपों खोलने की भी अतिआवष्यकता है। उन्होंने संयुक्त सचिव से आग्रह किया कि वे केन्द्र सरकार के माध्यम से शीघ्र ही पषु षिविर खोलने की व्यवस्था करावें।

      विधायक धनदेव ने बैठक में केन्द्रीय अध्ययन दल को बताया कि यहां बरसात बहुत कम होने से इस बार नाडी एवं तालाबों में भी पानी नही ंके बराबर है एवं पषुधन को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए पेयजल की स्कीम पर ही निर्भर रहना पडेगा इसलिए अभाव की स्थिति में पेयजल परिवहन के साथ ही जलदाय विभाग की पेयजल स्कीमों पर 12 से 16 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने की व्यवस्था कराने की जरूरत है। उन्होंने एसडीआरएफ के नोम्र्स में भी नियमों में बदलाव कराने की आवष्यकता जताई।

      जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा एवं सहायता हेमन्त गैरा ने जिला कलक्टर को कहा कि वे कृषि आदान-अनुदान के बकाया डिमाण्ड को शीघ्र ही भिजवावें। साथ ही उन्होंने खरीफ फसल खराबा संवत् 2074 में शेष रहे किसानांे को भी 31 दिसम्बर तक कृषि आदान-अनुदान राषि का भुगतान कराने के निर्देष दिए।

      जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने भी केन्द्रीय अध्ययन दल को अवगत कराया कि यहां सबसे अधिक जरूरत पषुधन को बचाने की है इसलिए केन्द्र सरकार के माध्यम से शीघ्र ही पषु षिविर खोलने की स्वीकृति प्रदान करावें साथ ही अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध कराने के लिए चारा डिपों खुलवाने की स्वीकृति प्रदान करावें। उन्होंने पषुपालकों एवं किसानों को रिलीफ देने के लिए प्राथमिकता से पषुषिविर एवं फसल खराबा का कृषि आदान अनुदान का भुगतान दिलाने की आवष्यकता जताई।

      जिला कलक्टर ओम कसेरा ने बताया कि जिले में इस बार औसत बरसात 1 जून से 30 सितम्बर तक 110.8 एमएम हुई है जो बहुत कम है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले में कुल 849 गांवों में से 806 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। उन्होंने फसलों में खराबे, प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पेयजल परिवहन एवं पशु संरक्षण के लिए चारे की डिमांड के बारे में भी अवगत कराया।                         

----000----

विधानसभा चुनाव के दौरान धारा 144 के प्रतिबंधात्मक निरस्त

       जैसलमेर, 18 दिसम्बर। जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक / निषेधात्मक आदेष अग्रिम आदेषों तक जारी किए गए थें लेकिन अब चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण होने पर इन आदेष के प्रतिबंधात्मक / निषेधात्मक निरस्त एवं प्रत्याहारित कर दिये है।            ----000----

जिला विधिक चेतना समिति की बैठक आज

       जैसलमेर, 18 दिसम्बर। जिला विधिक चेतना समिति की चतुर्थ त्रैमास की बैठक बुधवार, 19 दिसम्बर को अपरान्ह् 4ः30 बजे एडीआर सेन्टर जैसलमेर मे रखी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (एडीजे) शरद तंवर ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस बैठक में अध्यक्ष बार एसोसिएषन जैसलमेर, सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहायक निदेषक जनसम्पर्क, अधिवक्ता रषीद अहमद मेहर, अनिल कुमार मेहता, आम्बाराम भील, सामाजिक कार्यकर्ता नवलकिषोर व्यास, डाॅ अजरा मलिक, सदस्य हरीष धनदेव को आमंत्रित किया गया है।

----000----

गणतंत्र दिवस समारोह-2019 के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आज

       जैसलमेर, 18 दिसम्बर। गणतंत्र दिसव समारोह 26 जनवरी, 2019 को समारोह पूर्वक आयोजित करने के संबंध में तैयारी एवं व्यवस्था के लिए बैठक जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में बुधवार, 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। इसके साथ ही एक्सर साईज वायु शक्ति 2019 के संबंध में भी बैठक रखी गई है। जिला कलक्टर ने इस बैठक से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

      अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस बैठक में अपने विभाग की कार्य योजना एवं सुझावों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा है।

जालोर उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए आॅनलाइन आवेदन आमन्त्रित

एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 26 दिसम्बर को
दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी



जालोर 18 दिसम्बर । राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में जिले में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर, 2018 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा तथा निर्धारित अवधि में दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। 
          जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बी.एल.कोठारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है तथा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर बुधवार को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा।
 उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में जिले में 26 दिसम्बर, 2018 से 25 जनवरी, 2019 तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी तथा 13 जनवरी से 20 जनवरी तक राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकत्र्ताओं के साथ दावें एवं आपतियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। 11 फरवरी को दावें एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा । 18 फरवरी से पूर्व डेटाबेस अपडेट, फोटोग्राफ्स आदि मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलेस को अपडेट कर पूरक की तैयारी कर मुद्रण कार्य किया जायेगा तथा 22 फरवरी, 2019 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।
           उन्होंने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सौंपे गये दायित्वों को यथा समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 
                        ----000---
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए आॅनलाइन आवेदन आमन्त्रित
जालोर 18 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थियों से 31 जनवरी तक आॅनलाइन आवेदन आमन्त्रित किये गए है।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि जिले में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व मंे विशेष पिछडा वर्ग), अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमो में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट स्काॅलरशिप डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर के माध्यम से पेपरलेस आॅनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए 1 दिसम्बर से विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस आॅनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कर आवेदन भरने के लिए पोर्टल प्रारम्भ किया गया हैं। उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए विद्यार्थियों के  पेपरलेस आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, 2019 रखी गई हैं वही शिक्षण संस्था के विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को अग्रेषित करने की तिथि 5 फरवरी, 2019 रखी गई हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष समूह योजना के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में 2.50 लाख रूपए तक वार्षिक आय सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे तथा अन्य पिछडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में 1.50 लाख रूपए तक वार्षिक आय सीमा वाले विभिन्न श्रेणियों यथा-बीपीएल कार्डधारक क पुत्री या पुत्र, अन्त्योदय कार्डधारक की पुत्री या पुत्र, स्टेट बीपीएल कार्डधारक की पुत्री या पुत्र, अनाथ बालिका या बालक, विधवा स्वयं, विधवा की पुत्री या पुत्र, तलाकशुदा महिला स्वयं, तलाकशुदा महिला की पुत्री या पुत्र, विशेष योग्यजन स्वयं तथा विशेष योग्यजन की पुत्री या पुत्र श्रेणी के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। डाॅ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में 1 लाख रूपए तक की वार्षिक आय सीमा वाले केवल राजकीय शिक्षण संस्थाओं मंे अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे तथा डाॅ. अम्बेडकर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में 2 लाख रूपए तक वार्षिक आय सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में 5 लाख रूपए से कम वार्षिक आय सीमा वाले सभी जाति के परिवारों के राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं (विभाग द्वारा सूचीबद्ध) में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
---000---
आठवीं परीक्षा आवेदन पत्रों में हुई त्रुटि में किया जा सकेगा संशोधन
जालोर, 18 दिसम्बर। जिले में प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (आठवीं)-2019 के आवेदन पत्रों की त्रुटि में संशोधन किया जा सकता हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्रधानाचार्य घनश्याम मीणा ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (आठवीं)-2019 के आवेदन पत्र भरने में यदि विद्यालय से छात्र प्रविष्टियां भरने में किसी प्रकार की गलती हो गई हो तो सुधार के लिए संस्था प्रधान अपने विद्यालय के लेटरपेड पर एक प्रार्थना पत्र सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के नाम बीएसइआर डाॅट पीडब्ल्यूडी एटदीरेट जीमेल पर मेल भेज सकते हैं जिसमे विद्यालय का डाइस कोड, छात्र का नाम तथा क्या सुधार करवाना है इसका विवरण दर्शाना होगा। बोर्ड द्वारा प्रार्थना पत्र पर विचार कर कुछ समय के लिए संबंधित विद्यालय की आईडी खोली जाएगी जिसमे संस्था प्रधान अपेक्षित सुधार विद्यालय रेकर्ड के अनुसार कर सकेंगे।
---000---

बाड़मेर सरणू पनजी में जलसा ए "जश्ने गौषुलवरा" गुरुवार को

बाड़मेर सरणू पनजी में जलसा ए "जश्ने गौषुलवरा" गुरुवार को

बाड़मेर- मदरसा मदीना तुल उलूम के सचिव लुकमान अली ने जानकारी देते हुए बताया
कि 20 दिसम्बर 2018 बरोज गुरुवार के दिन सरणू पणजी के मदरसा प्रांगण में जलसा
"जश्ने गौषुलवरा" मनाया जाएगा।
जिसमे धर्मगुरु पीर सैय्यद अली अकबर शाह जिलानी एवं पीर सैय्यद अशरफ शाह
जिलानी लूनी शरीफ (कच्छ भुज) शिरकत करेंगे और जलसे के खुशुसी मुकर्रीर हजरत
अल्लामा मौलाना मुफ़्ती कातिब अहमद साहब दारुल उलूम फैजे अकबरी लूणी शरीफ होंगे।
वही नात खां कारी व मौलाना एहसान सिद्दीकी बालोतरा एवं मौलाना अकबर अली
नक्शबंदी देरासर भी तशरीफ़ लाएंगे।
अतः उन्होंने समाज से ज्यादा से ज्यादा संख्या में तशरीफ़ लाकर सवाब ए दारैन
हासिल करने की अपील की।

हनुमानगढ़ के एक डॉक्टर पर 40,000 की रिश्वत का आरोप

हनुमानगढ़ के एक डॉक्टर पर 40,000 की रिश्वत का आरोप


हनुमानगढ़. जिले के राज्य चिकित्सालय के डॉ अमरजीत चावला पर एक बार फिर से रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं . जिससे चलते अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया.

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ की लिछमा देवी सोमवार रात जब प्रसव हेतु चिकित्सालय पहुंची तो डॉ अमरजीत चावला ने उन्हें अपने घर बुला लिया .डॉक्टर ने चेकअप कर सिजेरियन डिलीवरी की बात कही और 40,000 रुपये की मांग की. जब इस बात का पता उनके परिजनों को चला तो वहां हंगामा हो गया. हंगामें को देख डॉक्टर ने प्रसूता को राज्य के चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया .

बता दें कि पीड़ित परिजनों ने मजदूर नेता जसपाल सिंह के नेतृत्व में अस्पताल में हंगामा किया . वहीं साफ तौर पर आरोप लगाया कि डॉ अमरजीत चावला बिना पैसों के कोई भी कार्य नहीं करता हैं .उन्होंने आरोप लगाया कि अमरजीत चावला अधिकतर मरीजों को डरा कर उनसे रुपए उठाता है और इस बार भी उन्होंने गरीब परिवार से 40,000 रुपये की मांग की है.


गौरतलब है कि इससे पूर्व भ्रमर जी चावला पर कई बार रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं. इतना ही नहीं मरीजों ने कई बार अस्पताल में अमर जी चावला की पिटाई तक की है. वहीं मामला बढ़ता देख प्रशासन ने इस बार बीच बचाव किया है. जिसके बाद डॉ अमरजीत चावला उसी पीड़ित महिला की अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी करवाने की बात कह रहा है .


वहीं इस घटना से यह निकल कर सामने आ रहा है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अपने घरों में ही मरीजों को बुलाकर रुपए का कार्य बदस्तूर करते हैं. डॉ अमरजीत चावला की पूर्व में भी कई बार शिकायतें की जा चुकी है. इन्हें यहां से हटाने की मांग भी की जा चुकी है ,लेकिन अमर जी चावला अपनी प्रशासनिक जान पहचान के चलते बार-बार बच निकलता है .इस घटना के बाद भी लोगों में काफी आक्रोश है .वहीं लोग  की मांग है कि अमर जी चावला को यहां से हटाया जाए.

लोकसभा की ये १६ सीटें कांग्रेस जीत सकती हे

लोकसभा की ये १६ सीटें कांग्रेस जीत सकती हे 

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अब चर्चाएं लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों को 2019 के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. इस हिसाब से अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो राजस्थान में कांग्रेस गठबंधन को 16 सीटें मिल सकती है. तो आइए देखते हैं कौन-कौन सी हैं वो सीटें.

करौली-धौलपुर
इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के अच्छे वोट हैं. अगर बात की जाए इस विधानसभा चुनाव की तो इस इलाके से बसपा को 90 हजार से ज्यादा वोट मिले. वहीं कांग्रेस को 50 हजार से ज्यादा और बीजेपी को 40 हजार से ज्यादा. इस हिसाब से अगर यहां पर कांग्रेस बसपा से गठबंधन करती है तो वो यहां सीट निकाल सकती है.
कोटा
इस सीट पर भाजपा के ज्यादा वोटर हैं. इसलिए उसके जीतने की संभावना ज्यादा है. लेकिन अगर कांग्रेस यहां पर भी गठबंधन के साथ उतरती है तो वो यहां पर बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है. और हो सकता है कि उसके हाथ में जीत भी आ जाए.
अलवर
यहां से एक बड़े नेता भंवर जितेंद्र सिंह आते हैं. हो सकता हो वो यहां से लोकसभा चुनाव लड़ें. तो यहां पर कांग्रेस और बसपा साथ में आते हैं तो वो बीजेपी को कड़ी टक्कर के साथ हरा भी सकते हैं. क्यों कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां से महज 4 लाख से ज्यादा वोट ही पाई है.जबकि कांग्रेस+बसपा 5 लाख से ज्यादा वोट.


चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ सीट की बात करें तो यहां पर बीजेपी के पास 7 लाख से ज्यादा वोट हैं. वहीं कांग्रेस और बसपा के साथ मिलकर बीजेपी को चुनौती दे सकती है. दोनों पार्टियों की मौजूदा स्थिति मे वोटों को जोड़ें तो करीब वो भी 7 लाख से ज्यादा होते हैं.
चूरू
चूरू सीट पर मुकाबला टक्कर का है. कोई भी अकेले जीतने का दम नहीं रखता है. अगर यहां भी कांग्रेस गठबंधन के साथ उतरती है तो वो यहां पर बीजेपी को पटखनी दे सकते हैं.
जयपुर ग्रामीण
भाजपा के गढ़ जयपुर में इस बार विधानसभा चुनावों में भी सेंध लगी. और कांग्रेस ने यहां पर उम्मीद से ज्यादा सीटें निकाली. यहां पर भी अभी लोकसभा चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस गठबंधन बाजी मार सकती है.


जोधपुर
इस सीट पर कांग्रेस गठबंधन के साथ-साथ इस बार कांग्रेस भी फॉर्म में है. वहीं अगर इस बसपा का साथ मिलता है तो जोधपुर को विजय करने में आसानी होगी.
झुंझुनूं
इस सीट पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. गठबंधन यहां पर बीजेपी को पटखनी देने में कामयाब हो सकती है.
टोंक-सवाई माधोपुर
यहां पर भी कांग्रेस+ अच्छे मार्जिन के साथ जीत रही है. इस सीट पर भी कांग्रेस ने इस बार अच्छी विधानसभा सीटें निकालीं हैं.


दौसा
यहां पायलट का गढ़ है. यहां पर भी कांग्रेस के हरीश चौधरी एक बड़े नेता हैं. और उनके बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने का बीजेपी को नुकसान हो सकता है और यह सीट कांग्रेस+ निकाल सकती है.
नागौर
यह सीट भी कांग्रेस+ के हाथ में जा सकती है. अगर मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखा जाए. और कांग्रेस के साथ बसपा आ जाए.
बाड़मेर
इस सीट से मानवेंद्र ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं इस विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है. इस हिसाब से कांग्रेस+ इस सीट को निकाल सकती है.राजपूत मुस्लिम का नया गठबंधन कांग्रेस को जीता सकता हे,


बीकानेर
इस सीट पर भी कांग्रेस गठबंधन मजबूत स्थिति में है. लेकिन अकेले बीजेपी को हराना कांग्रेस के लिए नाको तले चना चबाना साबित हो सकता है.
भरतपुर
इस सीट पर भी बसपा की अच्छी पकड़ है. अगर कांग्रेस बसपा के साथ यहां उतरती है तो वो यह सीट भी भाजपा के हाथ से छीन सकती है.
श्रीगंगानगर
यह सीट भी कांग्रेस+ के हाथ में जा सकती है. अगर मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखा जाए. और कांग्रेस के साथ बसपा आ जाए.


सीकर
यहां पर भी कांग्रेस+ अच्छे मार्जिन के साथ जीत रही है. इस सीट पर भी कांग्रेस ने इस बार अच्छी विधानसभा सीटें निकालीं हैं

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

*बाड़मेर-जैसलमेर के लोकसभा चुनाव के लिए जनवरी में प्रचार प्रसार शुरू करेंगे मानवेन्द्र

*बाड़मेर-जैसलमेर के लोकसभा चुनाव के लिए जनवरी में प्रचार प्रसार शुरू करेंगे मानवेन्द्र*




बाड़मेर।
विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर तैयारी कर रही है. वहीं लोकसभा के दावेदारों ने अंदर खाने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।

वहीं वसुंधरा राजे के सामने हारने के बाद मानवेंद्र से अब कुछ ही दिनों में बाड़मेर जैसलमेर में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने दौरे शुरू करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अगले साल जनवरी में मानवेंद्र सिंह बाड़मेर-जैसलमेर के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर देंगे. फिलहाल मानवेंद्र जयपुर में अपने समर्थकों के साथ ही जयपुर में अपने आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ एक के बाद एक मुलाकात कर रहे हैं. इस बार खास बात यह है कि बाड़मेर-जैसलमेर में कांग्रेस ने 9 में से 8 सीटों पर अपना परचम लहराया है. जिसमें इस बार मानवेंद्र सिंह के स्वाभिमान टीम का कांग्रेस में विशेष योगदान देखा गया है।

कई जगह पर कांग्रेस प्रत्याशी बहुत कम मार्जिन से जीती है. जहां पर मानवेंद्र सिंह के समर्थकों का दावा है कि वहां पर स्वाभिमान की टीम ने भाजपा को हराने के लिए अपना पूरा जोर लगा कर कांग्रेस के पाले में जमकर वोटिंग करवाई है. जिसके चलते वह अच्छे मार्जिन से जीत पाए हैं. 3 दिनों से लगातार मानवेंद्र सिंह के यहां जयपुर निवास पर बाड़मेर-जैसलमेर के नवनिर्वाचित विधायक मानवेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि मानवेंद्र सिंह ने जब कांग्रेस का दामन थामा था तो मानवेंद्र सिंह ने साफ कह दिया था कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि लोकसभा चुनाव बाड़मेर-जैसलमेर से लड़ेंगे. लेकिन पार्टी ने उन्हें वसुंधरा राजे के सामने झालरापाटन से टिकट दिया था. जहां से वह हार गए थे. अब मानवेंद्र सिंह बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी जल्द ही शुरू कर सकते है।

ब्वॉय फ्रेंड को पायलट बनवाने के लिए लड़की ने अपने घर से उड़ाए एक करोड़

ब्वॉय फ्रेंड को पायलट बनवाने के लिए लड़की ने अपने घर से उड़ाए एक करोड़

अहमदाबाद: इश्क के चक्कर में एक लड़की ने अपने ही घर में एक करोड़ की चोरी कर डाली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वह गुजरात के राजकोट की रहने वाली है.

20 साल की यह लड़की एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. वह चाहती थी कि उसका ब्यॉय फ्रेंड पायलट बने. लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए ट्रेनिंग कोर्स में दाखिले के लिए उसने एक करोड़ रुपये का इंतजाम किया. लेकिन ये पैसे उसने अपने ही घर से चुरा लिए थे.

लड़की के पिता जब घर लौटे, तो अस्त-व्यस्त घर देखकर उन्हें चोरी का शक हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में कुछ पता नहीं चला. लेकिन जब मां ने पूरा हाल पूछा, तो पता चल गया कि चोरी उसकी बेटी ने ही की है.


मां चाहती है कि उसका केस वापस ले लिया जाए. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की को गिरफ्तार कर लिया. उसका ब्यॉय फ्रेंड भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने तीन किलो सोना घर से ले लिए थे. इसके अलावा दो किलो चांदी और कुछ नकदी बटोर लिए थे.

पुलिस को इस मामले की तह तक पहुंचने में 17 दिन का समय लग गया. राजकोट के भक्तिनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज है.