मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

हनुमानगढ़ के एक डॉक्टर पर 40,000 की रिश्वत का आरोप

हनुमानगढ़ के एक डॉक्टर पर 40,000 की रिश्वत का आरोप


हनुमानगढ़. जिले के राज्य चिकित्सालय के डॉ अमरजीत चावला पर एक बार फिर से रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं . जिससे चलते अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया.

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ की लिछमा देवी सोमवार रात जब प्रसव हेतु चिकित्सालय पहुंची तो डॉ अमरजीत चावला ने उन्हें अपने घर बुला लिया .डॉक्टर ने चेकअप कर सिजेरियन डिलीवरी की बात कही और 40,000 रुपये की मांग की. जब इस बात का पता उनके परिजनों को चला तो वहां हंगामा हो गया. हंगामें को देख डॉक्टर ने प्रसूता को राज्य के चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया .

बता दें कि पीड़ित परिजनों ने मजदूर नेता जसपाल सिंह के नेतृत्व में अस्पताल में हंगामा किया . वहीं साफ तौर पर आरोप लगाया कि डॉ अमरजीत चावला बिना पैसों के कोई भी कार्य नहीं करता हैं .उन्होंने आरोप लगाया कि अमरजीत चावला अधिकतर मरीजों को डरा कर उनसे रुपए उठाता है और इस बार भी उन्होंने गरीब परिवार से 40,000 रुपये की मांग की है.


गौरतलब है कि इससे पूर्व भ्रमर जी चावला पर कई बार रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं. इतना ही नहीं मरीजों ने कई बार अस्पताल में अमर जी चावला की पिटाई तक की है. वहीं मामला बढ़ता देख प्रशासन ने इस बार बीच बचाव किया है. जिसके बाद डॉ अमरजीत चावला उसी पीड़ित महिला की अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी करवाने की बात कह रहा है .


वहीं इस घटना से यह निकल कर सामने आ रहा है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अपने घरों में ही मरीजों को बुलाकर रुपए का कार्य बदस्तूर करते हैं. डॉ अमरजीत चावला की पूर्व में भी कई बार शिकायतें की जा चुकी है. इन्हें यहां से हटाने की मांग भी की जा चुकी है ,लेकिन अमर जी चावला अपनी प्रशासनिक जान पहचान के चलते बार-बार बच निकलता है .इस घटना के बाद भी लोगों में काफी आक्रोश है .वहीं लोग  की मांग है कि अमर जी चावला को यहां से हटाया जाए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें