मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

बाड़मेर,128वीं पैदल वाहिनी में विभिन्न पदों पर भर्ती


बाड़मेर,विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें
- मनरेगा में अधिकाधिक  श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देश।


बाड़मेर, 18 दिसंबर। ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम ने मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र के कांफ्रेंस हॉल में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम ने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूरे हो चुके है , उनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अतिशीघ्र भिजवाएं। कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने से पहले कार्य के फोटो के साथ उसका परिसंपति रजिस्टर में भी इंद्राज किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी समय भिजवाएं जाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकारी एजेंसियों के बीएडीपी के कार्य अधूरे है वो इसको गंभीरता से लेते हुए समय पर पूरा करवाएं। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिकाधिक श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा में नियोजित श्रमिकों का भुगतान समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतरीन कार्य के लिए विकास अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों का आभार जताया। बैठक के दौरान स्व विवेक योजना, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं तथा किसान सेवा केन्द्रों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई ने पंचायत समिति वार मनरेगा में स्वीकृत कार्यों की स्थिति, भुगतान के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह समेत पंचायत समितियों के विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

128वीं पैदल वाहिनी में विभिन्न पदों पर भर्ती

बाड़मेर, 18 दिसंबर। 128 वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण, राज रिफ में विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। यह भर्ती बटालियन मुख्यालय, आर.सी.पी. कॉलोनी, श्री मोहनगढ़, जिला जैसलमेर में 7 से 10 जनवरी 2019 तक आयोजित की जाएगी।
128 वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण, राज रिफ के प्रशासक तथा क्वार्टर मास्टर ने बताया कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक और केन्द्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के वन विभाग से सेवानिवृत महिलाएं पात्र हैं। उन्होंने बताया कि सपोर्ट स्टाफ, रसोईया, रसोईया स्पेशल, धोबी, खाती, लिपिक तथा सिपाही सामान्य ड्यूटी सहित कुल सात प्रकार पदों पर दो सौ दस भर्तियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु पचास वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही सेवा से रिटायर हुए उन्हें पांच वर्ष से अधिक का समय नहीं होना चाहिए तथा 20 वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर चुके हों। चरित्र प्रमाण पत्र उदाहरणीय या बहुत अच्छा और मेडिकल श्रेणी शेप-1 होना आवश्यक है। आवेदक को अपने साथ डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति, पेंशन भुगतान आदेश की मूल प्रति तथा आठ पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 128वीं प्रादेशिक सेना पर्यावरण, राज रिफ के टेलिफोन नम्बर 02997-228437 पर संपर्क कर सकते हैं।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक
बाड़मेर, 18 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा र्वर्ग आदि वर्गो के राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों से उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के ऑनलाईन आवेदन 31 जनवरी, 2019 तक मांगे गए हैं। 
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा र्वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं की कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा 01 दिसम्बर, 2018 से विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है। उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु विद्यार्थियों द्वारा पंजीकरण कर पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है तथा शिक्षण संस्थान को विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2019 है। नवीन छात्रवृति पोर्टल 2018-19 पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन करने हेतु शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in एवं www.scholarship.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें