बुधवार, 19 दिसंबर 2018

जैसलमेर,भारतीय वायु सेना के ‘‘एक्सरसाईज वायु शक्ति-2019’’ के लिए सौंपे गये कार्यो को समय पर संपादित करे - जिला कलक्टर

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक

गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा

जिला कलक्टर कसेरा ने समय रहते सभी

 आवष्यक तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देष

26 जनवरी का होगे विविध कार्यक्रम

       जैसलमेर, 19 दिसम्बर। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आगामी 26 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। प्रातः कालीन मुख्य समारोह एवं सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजनीय विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिन्दुवार विस्तार से विचार विमर्श किया गया एवं विभिन्न अधिकारियों को अलग - अलग उत्तरदायित्व सौपे गए।

समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण कर लेवें

       जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की बैठक आयोजित हुई जिसमे उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय पर्व के अनुरूप सभी तैयारियां गरिमामय ढंग से समय पर सुसम्पादित करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें सौपे गए दायित्वों का निर्वहन बेहतरीन ढंग से पूर्ण जिम्मेदारी व गंभीरता के साथ समय पर करंे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामेष्वरलाल मीणा, उपायुक्त उप निवेषन मोहनदान रतनू, आयुक्त नगरपरिषद पवनकुमार, उप अधीक्षक पुलिस गोपाल शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम हो और अधिक रोचक

       जिला कलक्टर कसेरा ने गणंतत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को रोचकपूर्ण बनाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के लिए विशेष तैयारी करने एवं झाकी के विषय के चयन पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

समय पर करें कार्यक्रमों का चयन एवं रिहर्सल

       बैठक में सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रिहर्सल पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों का चयन समय पर करे एवं निर्धारित समय पर ही रिहर्सल करना प्रारंभ कर दे। इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में भी चर्चा की एवं बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद् के साथ बाॅलीबाल का मेच आयोजित होगा। इसके लिए खेल अधिकारी को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।

प्रशंसा पत्रो का सही हो चयन

       जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विशिष्ट सेवाओं के लिए जिन अधिकारियों,- कर्मचारियों को पुरूस्कृत करवाना चाहते है उसमें वास्तव में जिन्होंने विभाग में सराहनीय सेवाए दी हैं उनके नाम ही प्रस्तावित किए जावे एवं उपलब्धियों के संबंध में पूर्ण जानकारी सहित आवेदन पत्र 18 जनवरी को सायं 5 बजेः तक कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को आवश्यक रूप से प्रस्तुत किए जावे। उन्होंनें व्यवस्था समिति के संयोजकों को निर्देष दिए कि वे कार्यक्रम रिहर्सल के पूर्व अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दें। इसी प्रकार व्यायाम प्रदर्षन एवं परेड का रिहर्सल 16 जनवरी से प्रारम्भ होगा।

साफ सुथरा हो शहर

       बैठक में जिला कलक्टर ने नगरपरिषद के आयुक्त को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए षहीद पूनम सिहं स्टेडियम व पूरे षहर की समुचित ढंग से साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे एवं समारोह से पूर्व पूरे शहर को साफ सुथरा कर दे एवं राष्ट्रीय पर्व पर ऐतिहासिक स्मारको पर रोशनी की व्यवस्था समय पर करवान सुनिष्चित करेगें





ये होगे कार्यक्रम

       अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक की अवधि में जैसलमेर नगर में स्थित शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यार्थी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहुचेगें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम ध्वजारोहण किया जायेगा, उसके बाद परेड निरीक्षण होगा। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल का सन्देष पठन किया जाएगा। मुख्य समारोह में सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन ,पिरामिड निर्माण, प्रषंसा-पत्र वितरण एवं सामुहिक सांस्कृतिक समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक झांकियों की प्रस्तुती होगी। अपरान्ह 4 बजेः पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन बनाम नगरपरिषद के मध्य बालीबाॅल मैंच का आयोजन होगा तथा सायं 7 बजेः पूनम स्टेडियम में देष भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे 16 जनवरी से पीने के पानी के 2 टैंकरों की व्यवस्था पूनमसिंह स्टेडियम में करवाना सुनिष्चित करेगें।

समितियों के गठन पर चर्चा

बैठक में अलग अलग कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए। इसी प्रकार व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया जाकर उनके सयोजक, उपसयोजक एवं सदस्यों का निर्धारण किया जाकर उन्हे दायित्व सौपे गए व कहा गया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी से उनका निर्वहन करे।

बैठक में समारोह को और अधिक रोचक बनाने एवं नवीन कार्यक्रमों को समावेश करने के लिए अधिकारियों ने अपनी और से सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए। इस बार विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों के प्रदर्षन में नवाचार लाने पर विषेष बल दिया।

अंतिम पूर्वाभ्यास के समय सभी जिलाधिकारी मौजूद रहेगें

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 24 जनवरी को प्रातःकाल शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होने अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान आवष्यक रुप से उपस्थित रहेगें।

---000---

जैसलमेर,भारतीय वायु सेना के ‘‘एक्सरसाईज वायु शक्ति-2019’’ के लिए

सौंपे गये कार्यो को समय पर संपादित करे - जिला कलक्टर

एक्सरसाईज वायु शक्ति की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 19 दिसम्बर। भारतीय वायु सेना द्वारा 16 फरवरी 2019 को प्रस्तावित ‘‘एक्सरसाईज वायु शक्ति-2019’’  के संबंध में तैयारी एवं व्यवस्थाओं के लिए प्रथम बैठक जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में जो भी कार्य एवं दायित्व सौंपे गये है उनको निर्धारित समय सीमा में पूरा करावें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, डिप्टी केडो गुरप्रीत अटवाल, सुरक्षा अधिकारी एयरफोर्स स्टेषन जैसलमेर गीत त्यागी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर को डिप्टी केडो गुरप्रीत अटवाल ने ‘‘एक्सरसाईज वायु शक्ति-2019‘‘ के संबंध में की जाने वाली प्रषासनिक व्यवस्थाआंे के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं उन्होंने वीआईपी के लिए आवास व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, रोड लाईट की सूचारु व्यवस्था, चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था के साथ ही अन्य जो व्यवस्थाएं की जानी है उसके बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिये कि वे चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज तक सडक के दोनों तरफ सफाई व्यवस्था करा दें वहीं जहां भी सडक सही करनी है उसको समय पर सही करवा दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिये कि वे एयरफोर्स की मांग के अनुरुप पेयजल आपूर्ति कराने एवं जहां पर पानी के टैंकर भरे जाएंेगे वहां पर हाईडेंट लगाने की व्यवस्था करावें।

उन्होंने विद्युत विभाग के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे चांधन फील्ड फायरिंग रेंज एवं जैसलमेर शहर में इस दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रुप से रखने के लिए पूरी तैयारी अभी से ही करवाना शुरु कर दें। उन्हांेने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस कार्यक्रम के दौरान चांधन गांव को एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत के माध्यम से करवा दें। उन्होंने इसके साथ ही चांधन गांव से जाने वाली सडक पर भी पूरी सफाई कराने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि मृत पषुओं को उठाने के लिए अभी से ही हडडी ठेकेदार को पाबंद करदे कि वह तत्काल ही मृत पषु को उठाने की कार्यवाही करे।

जिला कलक्टर ने एयरफोर्स की मांग के अनुरुप संचार के उपकरण समय पर लगवाने की व्यवस्था करने का विष्वास दिलाया। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे फरवरी माह के पहले सप्ताह तक एयरफोर्स गेट से चूंगीनाका तक तथा शहर की सडकों  का डामरीकरण करवा दे वही इस अवधि में शहर को साफ एवं सुथरा बनाने के लिए नियमित रुप से सफाई अभियान को चालू रखें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे  चांधन चिकित्सालय में सर्जीकल, आर्थोपैडिक, एनेसथिसिया चिकित्सको की व्यवस्था जोधपुर से करवा दें वहीं मांग के अनुरूप एम्बुलेंस की व्यवस्था भी तैनात रखें।

---000---

एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 26 दिसम्बर को दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी!

जैसलमेर 19 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में जिले में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर, 2018 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा तथा निर्धारित अवधि में दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है तथा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर बुधवार को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में जिले में 26 दिसम्बर, 2018 से 25 जनवरी, 2019 तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी तथा 13 जनवरी से 20 जनवरी तक राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकत्र्ताओं के साथ दावें एवं आपतियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। 11 फरवरी को दावें एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा । 18 फरवरी से पूर्व डेटाबेस अपडेट, फोटोग्राफ्स आदि मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलेस को अपडेट कर पूरक की तैयारी कर मुद्रण कार्य किया जायेगा तथा 22 फरवरी, 2019 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।

उन्होंने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सौंपे गये दायित्वों को यथा समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

----000---

ब्रेकिंग। कवास। गेट खोने के दौरान एक गार्ड को गाड़ी ने कुचला , गार्ड की मोके पर ही मौत

ब्रेकिंग। कवास। गेट खोने के दौरान एक गार्ड को गाड़ी ने कुचला , गार्ड की मोके पर ही मौत 

ब्रेकिंग। कवास। एमपीटी के 1 नंबर गेट पर कार्यरत बीएसआई कंपनी का एक गार्ड गेट खोलने के दौरान ड्राइवर की लापरवाही की वजह  से गाड़ी गार्ड पर चढ़ गई जिससे उसकी मौके पर हुई मौत। मृतक को एम्बुलेंस से ले जाया गया बाड़मेर। मृतक का नाम पूनमाराम निवासी भुरटिया बताया जा रहा है । विस्तृत जानकारी आना शेष।

Image may contain: outdoor

*बाडमेर अवैध बजरी खनन करते हुए 3 ट्रेक्टर मय ट्रोली, 2 जेसीबी व 7 डम्पर जब्त करने मे सफलता*

*बाडमेर अवैध बजरी खनन करते हुए 3 ट्रेक्टर मय ट्रोली, 2 जेसीबी व 7 डम्पर  जब्त करने मे सफलता*                     
           

बाडमेर  राहुल बारहट पुलिस अधींक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार दिनांक 13.12.2018 को रात्रि गष्त के दौरान श्री गोपाल विष्नोई उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा लूनी नदी में अवैध बजरी खनन कर बजरी परिवहन करते हुए 3 टेªक्टर मय ट्रोली, 2 जेसीबी व 7 डम्पर को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की जाकर पुलिस चैकी पायला कला परिसर में खडे करवाये जाकर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनन विभाग बाड़मेर को सूचित किया गया।

बाड़मेर। संच्चियाय मंदिर कुर्जा में मेला कल

बाड़मेर। संच्चियाय मंदिर कुर्जा में मेला कल

बाड़मेर। कुर्जा स्थित संच्चियाय माता मंदिर में गुरुवार को मेले का आयोजन होगा। मां संच्चियाय भक्त मंडल कुर्जा के प्रकाश मालू नेे बताया कि मालू जैन भाईपा समाज संस्थान द्वारा निर्मित मालू गौत्रीय कुलदेवी संच्चियाय माता मंदिर कुर्जा में मां संच्चियाय भक्त मंडल के तत्वावधान में मेले में शामिल होने के लिए पैदल यात्रा संघ गुरुवार सुबह 6 बजे माणक हाॅस्पीटल से रवाना होगा। उन्होंने बताया कि मेले में दर्शन-पूजा के बाद आरती व प्रसादी का आयोजन होगा।

Image may contain: 1 person

बाडमेर कवास ब्रेंकिग न्यूज....गार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी,गार्ड की मौत ,एम पी टी नागाणा का मामला

बाडमेर कवास ब्रेंकिग न्यूज....गार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी,गार्ड की मौत ,एम पी टी नागाणा का मामला


एमपीटी के 1 नंबर गेट पर कार्यरत बीएसआई कंपनी के गार्ड पर गेट खोलने पर गाड़ी ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी चढ़ी ऊपर। जिससे मौके पर हुई मौत।
- मृतक का नाम पूनमाराम खोथ निवासी भुरटिया।
मृतक को एम्बुलेंस से ले जाया गया बाड़मेर।

पश्चिम बंगाल में बाड़मेर के युवक की मौत, गरीब परिजन शव लाने में असमर्थ

बाड़मेर। पश्चिम बंगाल में बाड़मेर के युवक की मौत, गरीब परिजन शव लाने में असमर्थ



बाड़मेर। पश्चिम बंगाल में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहे बाड़मेर शहर के सरदारपुरा निवासी एक युवक की कुछ दिन पूर्व पश्चिम बंगाल में मौत हो गई। वहां की पुलिस ने बाड़मेर पुलिस को सूचना दी और स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर युवक का शव लाने के लिए कहा, लेकिन गरीब परिजनों ने शव लाने में असर्थता जताते हुए प्रशासन से सहयोग मांगा, साथ ही मदद नहीं मदद नहीं मिलने पर युवक का प. बंगाल में ही हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कराने की गुहार की। 

news के लिए इमेज परिणाम

जानकारी के अनुसार सरदारपुरा निवासी प्रेम कुमार पुत्र मांगीलाल कई साल पहले मजदूरी के लिए पश्चिम बंगाल गया था। करीब 8-10 दिन पहले उसकी प. बंगाल के बासीरहट जिला नॉर्थ 24 परगना क्षेत्र में मौत हो गई तो बासीरहट थाना पुलिस ने बाड़मेर एसपी और कोतवाली थाना पुलिस को पत्र भेजकर सूचना दी और युवक का शव ले जाने को कहा। इस पर बाड़मेर पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी।

प्रेम के पिता मांगीलाल ने कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते और एसपी राहुल बारहठ को ज्ञापन सौंप बताया कि उनके परिवार की हालत दयनीय है, वे बासीरहट जिला नॉर्थ 24 परगना से प्रेम का शव लाने के लिए रुपयों का इंतजाम करने में असमर्थ हंै। ऐसे में प्रशासन सरकारी मदद से या तो प्रेम का शव उन तक पहुंचाएं नहीं तो पश्चिम बंगाल में ही हिंदू रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाए। परिजनों ने कहा कि अगर प्रेम कुमार का पश्चिम बंगाल के बासीरहट जिला नॉर्थ 24 परगना क्षेत्र में ही विधिवत अंतिम संस्कार हो सके तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

खूनी हुई मोहब्बत, बेवफाई के शक में कृष्णा ने किया कशिश का कत्ल, खुद भी दे दी जान

खूनी हुई मोहब्बत, बेवफाई के शक में कृष्णा ने किया कशिश का कत्ल, खुद भी दे दी जान


देहरादून: बेवफाई का शक और फिर खौफनाक कदम. कुछ ऐसा ही हुआ है देहरादून में. दरअसल, प्यार में पागल एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को धोखे के शक में गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. युवती को मौत के हवाले करने के बाद प्रेमी ने खुद भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ये सब हुआ देहरादून के वीवीआईपी इलाके कैनल रोड स्थित एक फ्लैट में...

दरअसल, डेढ़ साल तक कशिश और कृष्णा के बीच काफी गहरा रिश्ता बन गया था. लेकिन कृष्णा के दिमाग में बेवफाई का शक घर कर गया. उसने पहले तो अपनी प्रेमिका के साथ खूब लड़ाई की. इसके बाद उसने अपने जीजा परमवीर के फ्लैट में लड़की को बुलाया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक फ्लैट में ही प्रेमी ने लड़की का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.


एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि प्यार में पागल प्रेमी यहीं नहीं रुका. प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने खुद की कलाई काट ली. इसके बाद वो पूरे घर में धूमा. कलाई काटने के बाद भी जब उसकी मौत नहीं हुई तो घर में रखे टूल बॉक्स की वायर निकालकर वो फंखे से लटक गया. पुलिस के मुताबिक युवती कशिश 21 साल की थी, जो डीएल रोड में रहती थी और मृतक कृष्णा मल्होत्रा 22 साल का था, जो कैनाल रोड में रहता था.

जानकारी के मुताबिक काशिश बीते कुछ महीनों से पड़ोस के रहने वाले एक युवक के संपर्क में थी. इसकी वजह से कृष्णा और कशिश के बीच तकरार चल रही थी. कृष्णा के जीजा परमवीर ने दोनों को समझाने की भी कोशिश की थी. लेकिन बेवफाई के शक ने इस खौफनाक मर्डर को अंजाम दे दिया.

जैसे ही लगा कनपटी पर पिस्टल, खूंखार बदमाश ने उगल दी सच्चाई! बीच सड़क पुलिस ने किया एनकाउंटर

जैसे ही लगा कनपटी पर पिस्टल, खूंखार बदमाश ने उगल दी सच्चाई! बीच सड़क पुलिस ने
किया एनकाउंटर


नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने पचास लाख का गांजा और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली इंडिगो कार बरामद की है.

इन तस्करों ने कार में गुप्त रूप से बॉक्स बना था जिसमें मादक पदार्थों को रखकर तस्करी करते थे. विनेश, गुंजन, लक्ष्मण और मंगल ये चारों तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर पूरे एनसीआर में सप्लाई कर रहे थे.

पुलिस के हवाले कर दिया
पुलिस के अनुसार, थाना-24 पुलिस ने सेक्टर-54 स्थित ग्रीन बेल्ट के पास चेकिंग के दौरान कार में सवार चार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, तब तस्करों ने कार को दौड़ाते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि पुलिस ने पीछा कर क्रॉस फायरिंग की तो गाड़ी में पीछे गोली लग गई. इसके बाद आगे पेड़ से गाड़ी टकरा कर रुक गई. ये गांजा तस्कर कहीं भाग न जाए इसलिए पुलिस ने इनके ऊपर पिस्टल तान दी तो तुरंत डर की वजह से चारों तस्करों ने अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया.

50 लाख का गांजा बरामद
पुलिस को कार में छुपाकर बॉक्स से कुंतल गांजा मिला जिसकी कीमत करीब 50 लाख है. इसके अलावा एक इंडिगो कार, अवैध असलाह सहित कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर इन तस्करों का रिकॉर्ड खंगाल रही है. इनका ये गांजा तस्करी का नेटवर्क कहां-कहां फैला हैं ये भी पता लगा रही है. 

सीएम गहलोत पहुंचे सचिवालय...पदभार ग्रहण किया

सीएम गहलोत पहुंचे सचिवालय...पदभार ग्रहण किया


जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सचिवालय पहुंचे. उन्होंने शपथ लेने के बाद पहली बार अपना पदभार ग्रहण किया. इससे पहले गहलोत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद सचिवालय में स्थित गणेशजी की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे सीधे सीएमओ पहुंचे, जहां पर उन्होंने बतौर राजस्थान के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया.

मुख्यमंत्री गहलोत ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी कर्मचारी और अधिकारियों से मुलाकात की. इस मौके पर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ मुख्य सचिव डीपी गुप्ता मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने डीपी गुप्ता से बातचीत की और कामकाज का जायजा लिया.


आपको बता दें कि 17 दिसंबर को बतौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण की थी. उसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि बुधवार को गहलोत मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे.


साथ ही यह भी माना जा रहा है कि पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम गहलोत किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकते हैं. वे एक दिन पहले सीएस डीबी गुप्ता सहित तमाम अधिकारियों से कर्ज माफी को लेकर चर्चा कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार की पहली घोषणा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी किसानों के लिए बड़ी राहत के रूप में हो सकती है.

गहलोत सरकार में बनने वाले मंत्रियों को लेकर डिप्टी सीएम पायलट ने दिया ये बड़ा बयान

गहलोत सरकार में बनने वाले मंत्रियों को लेकर डिप्टी सीएम पायलट ने दिया ये बड़ा बयान


राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद से मंत्रिपरिषद के गठन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमे से जुडे़ कई विधायक मंत्रिपरिषद में जगह पाने के लिए हर स्तर पर अपनी दावेदारों को पुख्ता करने में जुटे हैं. वहीं, इस बीच पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद शीघ्र बनेगा. साथ ही यह भी कहा कि इसमें नौजवानों और अनुभवी नेताओं को जगह मिलनी चाहिए.


नई सरकार का गठन होने के बाद अभी गहलोत और पायलट ने शपथ ग्रहण किया है. इसके बाद से ही  गहलोत सरकार के मंत्रिपरिषद को लेकर सियासी चर्चा तेज है. इस सरकार में मंत्री बनने के लिए कई विधायक पूर जोर तरीके से दावेदारी जता रहे हैं. वहीं, सचिवालय में अपने लिए कमरे का अवलोकन करने के लिए पहुंचे पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंत्रिपरिषद में नौजवानों, अनुभवी विधायकों के साथ ही सामाजिक और भौगोलिक आधार  प्रतिनिधित्व होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद का गठन शीघ्र होगा.  इसके लिए चर्चा शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मंत्रीपरिषद में कौन शामिल होगा, कौन नहीं इसका फैसला सीएम, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी में चर्चा के बाद किया जाएगा.


आपको बता दें कि मंत्रिपरिषद के गठन को लेकर अंदरखाने कवायद शुरू हो चुकी है. गहलोत और पायलट खेमे के करीब तीन दर्जन विधायक दावेदारी जता रहे हैं. जिसमें से कई नेता ऐसे भी हैं जो कि पूर्व में भी कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं, जानकारों का कहना है कि गहलोत के लिए अपनी सरकार में दोनों खेमों (खुद के और पायलट के) नेताओं को तालमेल बिठाते हुए मंत्रिपरिषद में एडजस्ट करना किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि, दोनों ही खेमों के बीच अंदरखाने खींचतान अब भी बरकरार है. 

रुद्राक्ष हत्याकांड मामलाः आरोपी अंकुर पहाड़िया की फांसी की सजा बरकरार

रुद्राक्ष हत्याकांड मामलाः आरोपी अंकुर पहाड़िया की फांसी की सजा बरकरार

कोटा. राजस्थान के बहुचर्चित रुद्राक्ष हत्याकांड मामले को अदालत ने रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मानते हुए मुख्य आरोपी अंकुर पहाड़िया की फांसी की सजा को बरकरार रखा है. कोटा शहर में साढ़े तीन साल पहले हुई इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था.

दरअसल साल 2014 में हुई 7 साल के मासूम रुद्राक्ष के अपहरण और फिर उसके बाद उसकी हत्या किए जाने के मामले में अंकुर पाड़िया को आज कोर्ट में पेश किया गया. वहीं कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी को सुनाई जा चुकी फांसी की सजा को बरकरार रखा है. बता दें इससे पहले आरोपी अंकुर पाड़िया की फांसी की सजा को सितंबर महीने में हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. वहीं कोर्ट ने निचली अदालत को तीन महीने में सुनवाई कर पुनः आदेश पारित करने के आदेश दिए थे. ऐसे में आज कोटा की एससी-एसटी कोर्ट में पेश किए गए आरोपी अंकुर पाड़िया की फांसी की सजा को आज एससी-एसटी कोर्ट ने भी बरकरार रखा है.बता दें 9 अक्टूबर 2014 को 7 साल के रुद्राक्ष का अपहरण कर हत्या हुई थी. वहीं  26 फरवरी को कोटा की एससीएसटी कोर्ट ने इस मामले के अभियुक्त अंकुर पडिया को फांसी की सजा सुनाई थी. 7 साल के मासूम रुद्राक्ष के अपहरण और हत्या के आरोपी अंकुर पाडिया ने मांगी रूद्राक्ष के परिजनों से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी.


मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

जयपुर 40 आईएएस के ट्रांसफर ,कुलदीप रांका मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने

जयपुर 40 आईएएस के ट्रांसफर ,कुलदीप रांका मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने 

जयपुर। राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होने के बाद अब कांग्रेस की सरकार सूबे की सत्ता में आसीन हो गई है। ऐसे में अब सरकार बदलने के बाद प्रशासनिक सेवाओं में भी फेरबदल किया गया है, जिसके तहत आज 40 IAS अधिकारियों का जल्द ही तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग (DOP) द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, कुलदीप रांका की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है। वहीं मुकेश कुमार शर्मा अध्यक्ष, राजस्व मंडल, अजमेर, राजीव स्वरूप, एसीएस, गृह, गृह रक्षा, जेल एवं, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त, जयपुर लगाया गए हैं।




स्कूली 14 वर्शीय राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के तीन खिलाड़ी चयनित

 स्कूली 14 वर्शीय राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के तीन खिलाड़ी चयनित

 


 राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी वैभव, अभिशेक सिंह व जगदीष का चयन स्कूल गेम्स फेडरेषन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित 64 वीं राश्ट्रीय विधालयी 14 वर्शीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता राजनान्दगांव छतीसगढ में 27 से 30 दिसम्बर 2018 तक के लिये किया गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृश्ट खेल प्रदर्षन के आधार पर तीन खिलाड़ियों का चयन राजस्थान टीम के लिये किया गया है। ज्ञात रहे जैसलमेर खेल छात्रावास से जैसलमेर की बास्केटबाॅल अकादमी को मुख्यमंत्री बजट घोशणा 2012-13 में इसे अकादमी का दर्जा दिया गया। इस अकादमी की स्थापना में तत्कालीन जिला बास्केटबाॅल अध्यक्ष रूपाराम धनदे की महत्वपूर्ण भमिका रही है। अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिये रूपाराम धनदे विधायक जैसलमेर एवं मुख्य सरंक्षक जिला बास्केबाॅल संघ जैसलमेर ने अपनी ओर से षुभकामनाएं देते हुए आषा जताई कि राश्ट्र स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करें एवं ओम कसेरा जिला कलक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिशद जैसलमेर, नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद जयपुर ने, जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिंधी एवं सचिव हरीष धनदे ने खेल अधिकारी एवं अकादमी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह तंवर, अकादमी के बास्केटबाॅल प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई व खिलाड़ियों को षुभकामनाएॅ दी है। इनमें दो खिलाड़ी वैभव व अभिशेक सिंह अमर षहीद सागरमल गोपा राउमावि जैसलमेर व खिलाड़ी जगदीष राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाईन जैसलमेर के नियमित छात्र है। इस उपलब्धि के लिये अमर षहीद सागरमल गोपा विधालय के प्राचार्य व समस्त विद्यालय स्टाफ एंव पुलिस लाईन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व समस्त विधालय स्टाॅफ तथा जिले के विभिन्न खेल संघों एवं खेल प्रेमियों द्वारा खिलाड़ियों को षुभकामनाएॅ दी है।

जयपुर,तीसरी केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का सफल आयोजन

जयपुर,तीसरी केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का सफल आयोजन
cairns india के लिए इमेज परिणाम
जयपुर, 18 दिसंबर। भारत और अन्य देशों के नौ हज़ार से अधिक प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति के साथ केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वाल किया गया। यह आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता, बालिका सुरक्षा-शिक्षा, स्वच्छता और एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई।

यह आयोजन16 दिसंबर को समाप्त हुए केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन (सीपीसीएचएम) का तीसरा संस्करण, जयपुर के रामनिवास बाग में 9,000 से अधिक धावकों की भागीदारी और 25,000 से अधिक लोगों की सहभागिता में शामिल हुआ। माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'स्वच्छ भारत अभियान' की पहल के लिए जागरूकता और समर्थन बढ़ाने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जीवन के सभी क्षेत्रों - स्कूल के बच्चों, पुलिस और प्रशासनिक बल, सरकार और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों, और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

मैराथन को वेदान्ता केयर्न ऑयल एंड गैस द्वारा सहयोग प्राप्त पैरा-एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर और संदीप सिंह मान द्वारा निदेशक पेट्रोलियम, राजस्थान सरकार डॉ बी एस राठौड,महापौर जयपुर अशोक लाहौटी की उपस्थिति में फ्लैग ऑफ किया गया। इनके साथ ही केयर्न राजस्थान एसेट निदेशक साईं सुब्रमण्यम और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी केयर्न तेल और गैस आर्थर डी फौतेरेउ भी उपस्थित रहे।

पुरुष वर्ग में विजेताओं में गोविंद सिंह ने मैराथन को 1 घंटे 8 मिनट और 29 सेकेंड में पूरा किया, यशवीर सिंह ने इसे 1 घंटे 13 मिनट और 8 सेकंड में पूरा किया और संदीप ने इसे 1 घंटे 15 मिनट और  58 सेकंड में पूरा किया । महिला श्रेणी में अदीस अरारो ने 1 घंटे 20 मिनट और 32 सेकंड में मैराथन समाप्त किया, ब्रिगेड जेरेनो किमितवाई ने इसे 1 घंटे 22 मिनट और 32 सेकंड में पूरा किया और तिजिता मोहम्मद बेकर ने 1 घंटे 2 9 मिनट और 4 9 में सेकंड में इसे पूर्ण किया। केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांत लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।

केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन देश के कुछ मैराथनों में से एक है जो एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (एआईएमएस) द्वारा प्रमाणित है। जयपुर नगर निगम के सहयोग से यह वार्षिक आयोजन आयोजित किया गया था। इस साल, एक भारतीय अल्ट्रा मैराथन धावक समीर सिंह मैराथन के लिए ब्रांड एंबेसडर थे।

यह हाफ मैराथन राजस्थान में सबसे बड़ी खेल आयोजनों में से एक है, जो पूरे भारत से मैराथन धावकों को लक्षित करता है, इस मंच पर विभिन्न संस्कृतियों से हजारों लोगों को लाकर एकता की भावना को बढ़ावा देता है।

बाड़मेर,128वीं पैदल वाहिनी में विभिन्न पदों पर भर्ती


बाड़मेर,विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें
- मनरेगा में अधिकाधिक  श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देश।


बाड़मेर, 18 दिसंबर। ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम ने मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र के कांफ्रेंस हॉल में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम ने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूरे हो चुके है , उनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अतिशीघ्र भिजवाएं। कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने से पहले कार्य के फोटो के साथ उसका परिसंपति रजिस्टर में भी इंद्राज किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी समय भिजवाएं जाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकारी एजेंसियों के बीएडीपी के कार्य अधूरे है वो इसको गंभीरता से लेते हुए समय पर पूरा करवाएं। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिकाधिक श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा में नियोजित श्रमिकों का भुगतान समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतरीन कार्य के लिए विकास अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों का आभार जताया। बैठक के दौरान स्व विवेक योजना, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं तथा किसान सेवा केन्द्रों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई ने पंचायत समिति वार मनरेगा में स्वीकृत कार्यों की स्थिति, भुगतान के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह समेत पंचायत समितियों के विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

128वीं पैदल वाहिनी में विभिन्न पदों पर भर्ती

बाड़मेर, 18 दिसंबर। 128 वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण, राज रिफ में विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। यह भर्ती बटालियन मुख्यालय, आर.सी.पी. कॉलोनी, श्री मोहनगढ़, जिला जैसलमेर में 7 से 10 जनवरी 2019 तक आयोजित की जाएगी।
128 वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण, राज रिफ के प्रशासक तथा क्वार्टर मास्टर ने बताया कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक और केन्द्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के वन विभाग से सेवानिवृत महिलाएं पात्र हैं। उन्होंने बताया कि सपोर्ट स्टाफ, रसोईया, रसोईया स्पेशल, धोबी, खाती, लिपिक तथा सिपाही सामान्य ड्यूटी सहित कुल सात प्रकार पदों पर दो सौ दस भर्तियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु पचास वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही सेवा से रिटायर हुए उन्हें पांच वर्ष से अधिक का समय नहीं होना चाहिए तथा 20 वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर चुके हों। चरित्र प्रमाण पत्र उदाहरणीय या बहुत अच्छा और मेडिकल श्रेणी शेप-1 होना आवश्यक है। आवेदक को अपने साथ डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति, पेंशन भुगतान आदेश की मूल प्रति तथा आठ पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 128वीं प्रादेशिक सेना पर्यावरण, राज रिफ के टेलिफोन नम्बर 02997-228437 पर संपर्क कर सकते हैं।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक
बाड़मेर, 18 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा र्वर्ग आदि वर्गो के राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों से उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के ऑनलाईन आवेदन 31 जनवरी, 2019 तक मांगे गए हैं। 
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा र्वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं की कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा 01 दिसम्बर, 2018 से विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है। उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु विद्यार्थियों द्वारा पंजीकरण कर पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है तथा शिक्षण संस्थान को विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2019 है। नवीन छात्रवृति पोर्टल 2018-19 पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन करने हेतु शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in एवं www.scholarship.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।