शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

बाडमेर सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक ने सीमा चौकियों का किया निरीक्षण

बाडमेर सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक ने सीमा चौकियों का किया निरीक्षण

सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक श्री गुरपाल सिंह द्वारा सीमा चौकीयो  तथा सीमांत इलाकों का निरीक्षण किया। इसमें सीमा चौकी नूरी का टिब्बा,न्यू सुंदरा तथा मुनाबाव के सीमा प्रबंधन तथा सक्रियात्मक ड्यूटीयो को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पड़ोसी देश द्वारा की जा रही हरकतों से आगाह रहने तथा सीमा पर ओर अधिक चौकस तथा मुस्तैदी से ड्यूटी करने की सलाह दी।  इसके उपरांत उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा गांव पांचला में सिविक एक्शन प्रोग्राम 2018 का शुभारंभ किया। ग्रामीणों के मध्य खेल भावना को प्रोत्साहन देने हेतु जयसिन्दर स्टेशन,सजनानी,रोहिणी तथा पांचला गाँवो की टीमों के मध्य वॉलीबॉल मैच आयोजित किया जिसमें पांचला गांव की टीम विजेता तथा रोहिणी की टीम उप विजेता रही।  विजेता टीम,उपविजेता टीम को पुरस्कार,ग्रामीणों हेतु नवनिर्मित वॉलीबॉल ग्राउंड,कौशल दक्षता प्रोग्राम के तहत आयोजित मोटर साइकिल मैकेनिक कोर्स के प्रतिभागियों को टूल किट तथा सर्टिफिकेट,आदर्श विद्यालय रोहिणी, पांचला, सुंदरा के विद्यालयों हेतु वरिष्ठ अध्यापकों को विद्यार्थियों हेतु दरी पट्टी,पंखे,टाट पट्टी आदि का वितरण किया गया।  उक्त कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक श्री गुरपाल सिंह,समादेष्टा श्री अजय कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी श्री रविंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी तथा जवान उपस्थित थे वहीं मुख्य अतिथि गडरा रोड तहसीलदार श्री डालाराम जी,पांचला  गांव के वरिष्ठ ग्रामीण सवाई सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। महा निरीक्षक श्री गुरपाल सिंह ने सीमावर्ती ग्रामीणों को सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस बताया तथा चिकित्सा सुविधा हेतु सीमा सुरक्षा बल की मदद लेने से गुरेज न करने की सलाह दी। अंत में सवाई सिंह ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

*जोधपुर एल0डी0सी0 सहदेवसिंह के ब्लाईंट मर्डर का पर्दाफास, सगा साढू निकला हत्यारा*

*जोधपुर एल0डी0सी0 सहदेवसिंह के ब्लाईंट मर्डर का पर्दाफास, सगा साढू निकला हत्यारा*

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राजन दुष्यंत ने बताया कि दिनांक 10.12.2018 को लोहावट थानान्तर्गत फतेहसागर स्कूल में कार्यरत एल0डी0सी0 श्री सहदेवसिंह के ब्लाईंड मर्डर के अभियुक्त भगवानसिंह पुत्र स्व. श्री खेतसिंह रावणा राजपूत निवासी फतेहगढ़ पुलिस थाना देचू, श्रीमति जया कंवर पत्नी स्व0 श्री सहदेवसिंह जाति रावणा राजपूत को गिरफ्तार तथा विधि से सघर्षरत 5 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लेकर घटना का पर्दाफाश करने में सफलता अर्जित की है।

*घटना -* दिनांक 11.12.2018 को बमुकाम मौकास्थल पर मृतक सहदेव के भाई दरियावसिंह ने रिर्पोट दी कि मेरा भाई सहदेवसिंह फतेहसागर स्कूल में नौकरी करता है। दिनांक 10.12.18 को सहदेवसिंह अपनी मोटरसाईकल पर घर से स्कूल के लिये निकले। शाम को छुट्टी होने के बाद भी घर नही पहुंचने पर मोबाईल पर सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो मोबाईल फोन बंद मिला। परिजनों द्वारा स्कूल प्रशासन से सम्पर्क किया तो बताया कि सहदेवसिंह परीक्षा की लेखन सामग्री लाने हेतु स्कूल से 10.30 बजे फलोदी गया था। फलोदी में स्टेशनरी की दूकान पर पूछताछ करने पर पता चला कि वह दोपहर स्टेशनरी लेकर वहां से वापस चला गया। परिजनों ने सहदेवसिंह की तलाश सभी संभावित स्थानों पर की गयी तथा पुलिस थाना लोहावट में गुमशुदगी दर्ज करवायी थी। दिनांक 11.12.2018 को पुनः खोजबीन करते हुए परिजन जालोड़ा नहर पुलिया से पास मुडिया रोड के किनारे पहुंचे तो मुडिया रोड़ पर खून बिखरा मिला। आस-पास नजर डालने पर दूर बबुल की झाड़ियों में मोटरसाईकल दिखायी दी तथा पास में सहदेवसिंह की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। मौके पर कई व्यक्तियों के पदचिन्ह एवं तीन मोटरसाईकल के टायरों के निशान पाये गये। जिस पर पुलिस थाना लोहावट में हत्या व सबूत नष्ट करने का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

*घटना की गंभीरता -* उक्त गंभीर अपराध की तुरन्त ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर सरगर्मी से अनुसंधान प्रारम्भ किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतक सहदेव के परिजनों एवं गांव वालों ने मौके पर लाश के पास धरना देना शुरू कर दिया तथा पुलिस को मौके पर से लाश को उठाने नही दिया। दिनांक 12.12.2018 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री जस्साराम बोस व अन्य अधिकारियों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण से मौके पर उपस्थित मोजिज व्यक्तियों से जरिये टेलीफोन वार्ता करवाकर सरगर्मी से अनुसंधान करने तथा घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार करने के आश्वासन देने पर परिजनों द्वारा घटनास्थल से धरना समाप्त कर मृतक की लाश का पोस्टमार्टम एवं अंतिम संस्कार करवाने हेतु सहमत हुए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राजन दुष्यंत ने घटनास्थल पर एफ0एस0एल0 टीम भेजकर साक्ष्य एकत्रित करवाये गये। मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री जसाराम बोस, वृताधिकारी फलोदी श्री हरफूलसिंह, थानाधिकारी फलोदी श्री मदनसिंह, थानाधिकारी लोहावट    श्री हरीसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी देचू श्री दीपसिंह, थानाधिकारी जाम्बा श्री चैनप्रकाश, थानाधिकारी चाखू श्री बलदेवराम, श्री इमरान खान उ0नि0 तथा स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम मय टीम को मौके पर भेजकर ब्लाईंड मर्डर के पर्दाफास हेतु अलग-अलग टीमां का गठन किया गया।

*टीमों का गठन -* जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण स्वयं ने पुलिस थाना लोहावट पर कल दिनांक 13.12.2018 को ब्लाईंड मर्डर के पर्दाफाश में लगे अधिकारियों की मीटिंग लेकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अनुसंधान में लगी टीमों का लगातार निर्देशन किया।  अनुसंधान के दौरान घटनास्थल से संकलित साक्ष्य एवं मतृक सहदेव एवं उसके परिवार के सम्पर्क में रहने वालों से गहन अनुसंधान किया गया। संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गयी तथा घटना के हर सम्भव पहलु पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर जालोड़ा, दयोकोर, पीलवा एवं आस-पास के गांवों के आपराधिक प्रवृति के बदमाशान से पूछताछ की गयी। टीमों द्वारा किये गये अनुसंधान, मुखबीरान से प्राप्त सूचना एवं स्पेशल टीम द्वारा संकलित तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर भगवानसिंह पुत्र स्व. श्री खेतसिंह रावणा राजपूत निवासी फतेहगढ़ पुलिस थाना देचू को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीको से गहनतापूर्वक पूछताछ की गयी तो घटना का पर्दाफाश करते हुए अपने 6 अन्य सहयोगियां के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया।

*ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाश -* दस्तयाबसुदा आरोपी भगवानसिंह पुत्र स्व. श्री खेतसिंह रावणा राजपूत निवासी फतेहगढ़ पुलिस थाना देचू को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गयी। पूछताछ में रिश्तो को तार-तार करने वाली एवं झंकझोरने वाली घटना सामने आई। मृतक सहदेवसिंह एवं अभियुक्त भगवानसिंह आपस में सगे साढू है। भगवानसिंह की शादी करीबन 10 साल पहले हुई थी तथा मृतक सहदेवसिंह की शादी करीबन 2 साल पहले हुई थी। मृतक की पत्नी जया तथा अभियुक्त भगवान सिंह (साली-जीजा) के आपस में अवैध संबंध बन गये तथा लगातार बाते होने लगी। अभियुक्त भगवानसिंह ने अपने साढू सहदेवसिंह को उसके तथा जया के बीच से हटाने लिये सहदेवसिंह की हत्या करने का प्लान किया।

अभियुक्त भगवानसिंह ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में ग्राम सहायक लगा हुआ है तथा साथ में ही श्री देवराज उच्च माध्यमिक विद्यालय आसरलाई में पार्ट टाईम राजनीति विज्ञान पढाता है इसके साथ अभियुक्त पंचायत सहायक संघ का अध्यक्ष है। भगवानसिंह ने अपने प्लान को फलीभूत करने के लिये श्री देवराज उच्च माध्यमिक विद्यालय आसरलाई के 5 विद्यार्थियों एवं उसी स्कूल के प्राईवेट अध्यापक जयराम मेघवाल को साथ लिया। इससे पूर्व भी 2 बार भगवानसिंह एवं उसके उक्त सहयोगियों ने सहदेवसिंह की हत्या हेतु प्लानिंग की तथा आसरलाई से जालोड़ा की तरफ आये परन्तु सहदेवसिंह वहां पर नही आया तो ये लोग वापस चले गये।

हत्या से 2 दिन पूर्व मृतक ने अपनी शादी सालगिरह पर अपने ससुराल जैसलमेर में पार्टी रखी थी। वहां पर हत्यारा भगवानसिंह भी शामिल हुआ था। सहदेवसिंह के ससुराल वालों एवं भगवानसिंह ने उसे जैसलमेर में रूकने का कहा था परन्तु मृतक द्वारा फलोदी से स्कूल के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के पेपर लाने के कारण रूकने में मजबूरी बताकर जैसलमेर से वापस आ गया। इसी बात के आधार पर आरोपी भगवानसिंह को हत्या करने के लिये फलोदी एवं फतेहसागर के बीच नहर के पास सुनसान जगह को चिन्हित करने में आसानी हो गयी। हत्या करने के लिये भगवानसिंह ने कई दिन पहले ही लोहे का लगिया एवं छुरा अपने बैग में छुपाकर रख दिया था तथा लगातार हत्या की साजिश रच रहा था।

घटना के वक्त भगवानसिंह ने मृतक सहदेवसिंह को रूकवाकर कहा कि ‘‘आपके पीछे ए0सी0बी0 टीम (एन्टी करप्शन) लगी हुई है तथा आप अपना फोन बंद कर दो तथा झाडियों में छीप जाओ।’’ सहदेवसिंह ने उन पर विश्वास कर फोन बंद कर दिया तथा रोड़ से साईड मे मुडिया रोड़ पर आ गया। भगवानसिंह एवं उसके सहयोगियों ने सहदेवसिंह को पकड़कर उसके सिर पर लगियें से कई वार कर दिये। जिससे मृतक सहदेसिंह अचेत होकर नीचे गिर गया। भगवानसिंह ने अपने साथियों के सहयोग से अचैत सहदेवसिंह को घसीट बबुल की झाड़ियों में ले जाकर छुरा से गला रेत कर हत्या कर दी।

*हत्यारा था घटनास्थल पर सबसे आगे* - मृतक के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों एवं समाज के लोगों ने एक दिन तक शव नही उठाया तथा घटनास्थल पर धरना देकर रोष प्रकट किया था। धरने के दौरान हत्यारा सगा साढ़ू भगवानसिंह सबसे आगे होकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था। उस पर कोई शक नही करे इसलिये उसने हर जगह पर अपनी उपस्थिति रखी तथा किसी शक जाहिर नही होने दिया।

*टीम होगी पुरूस्कृत -*

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने उक्त घटना के पर्दाफाश में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री जसाराम बोस के निर्देशन में वृताधिकारी फलोदी श्री हरफूलसिंह, थानाधिकारी फलोदी श्री मदनसिंह, थानाधिकारी लोहावट श्री हरीसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी देचू श्री दीपसिंह, श्री भरतरावत थानाधिकारी मतौड़ा, थानाधिकारी जाम्बा श्री चैनप्रकाश, थानाधिकारी चाखू श्री बलदेवराम, श्री इमरान खान उ0नि0, श्री पुनाराम है0कानि0 थाना देचू एवं स्पेशल टीम के प्रभारी श्री अमानाराम, श्री श्रवणकुमार, श्री देवाराम विश्नोई, श्री झुमरराम, श्री मोहनराम, श्री चिमनाराम, श्री विरेन्द्र एवं श्री मदन* व थाना लोहावट से श्री कानाराम, श्री घासीलाल, श्री महेशमीणा, श्री गोपीकिशन, श्री अचलदान, श्री राजेन्द्रसिंह, श्री सुमेरसिंह, श्री गोपालसिंह श्री प्रदीप तथा थाना देचू के कानि0 श्री कृष्णकुमार, अशोक कुमार, श्री अमरसिंह, श्री महिपाल एवं ओमप्रकाश की मुख्य भूमिका रही है। जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

सस्पेंस खत्म ,अशोक गहलोत सीएम, सचिन पायलट बनेंगे उप-मुख्यमंत्री


सस्पेंस खत्म, अशोक गहलोत सीएम, सचिन पायलट बनेंगे उप-मुख्यमंत्री


जयपुर। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में अशोक गहलोत के सीएम बनने पर मुहर लगा दी है. राहुल गांधी का फ़ैसला सुनाते हुए कांग्रेस नेता के वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत को सीएम पद और सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री पद दिए जाने की घोषणा की है.




राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 के लिए हुए चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित हुए थे. तब से नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची चल रही थी.अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया.


वह कहते हैं, "मैं राहुल गांधी जी और अपने तमाम विधायकों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर राजस्थान की सेवा करने का मौका दिया. मैं बस ये कहना चाहूंगा कि हम चुनाव प्रचार के दौरान जिन मुद्दों को लेकर चले थे, राहुल गांधी ने जिस तरह किसानों, युवाओं, और बीते पांच साल के कुशासन पर बात की. उन्होंने कहा है कि किसानों के कर्जे माफ होंगे, युवाओं को रोजगार मिलेगा, जन समस्याओं की सुनवाई होगी. मैं अभी बस ये कहना चाहूंगा कि मैं और मेरे साथी सचिन पायलट जी, राहुल गांधी जी की भावना के अनुरूप राजस्थान में सुशासन देंगे.



तीसरी बार संभालेंगे प्रदेश की कमान गहलोत , अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री

तीसरी बार संभालेंगे प्रदेश की कमान गहलोत , अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री


जयपुर . राजस्थान में कांग्रेस को मिली जीत के बाद से मुख्यमंत्री के पद को लेकर बनी गुत्थी दिल्ली के दरबार में सुलझ गई है. दिल्ली में तमाम मंथन और बैठकों के बाद राजस्थान में बनने वाली अगली सरकार के सीएम के तौर पर अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लग गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की.

गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे. हालांकि, इस संबध में अधिकारिक रूप से घोषणा शाम तक की जाएगी. राजस्थान के चुनाव में मिली जीत के बाद से ही कांग्रेस के भीतर सीएम के पद को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ था. जयपुर में दो दौर में विधायक दल की बैठक के बाद भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की गुत्थी सुलझ नहीं पाई थी.

जयपुर में सीएम के नाम पर सहमति नहीं बन पाने के बाद इस मामले को दिल्ली हाईकमान पर छोड़ दिया गया था. जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर सुबह से बैठकों का दौर जारी रहा. दिल्ली पहुंचे गहलोत और पायलट से भी राहुल गांधी ने चर्चा की. साथ ही पार्टी स्तर पर बड़े नेताओं के साथ लंबे दौर के मंथन के बाद अंत में गहलोत के नाम पर मुहर लग गई.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस को मिली सीटों के बीच बहुमत सुई की नोक पर टिकी हुई है. इसे और मजबूत करने के लिए तथा 2019 के लोकसभा चुनाव को समीकरण को ध्यान में रखते हुए गहलोत के नाम पर हाईकमान ने सहमति जता दी है. राहुल के आवास से निकलने के दौरान गहलोत के चेहरे की मुस्कान साफ बता रही थी कि उनके नाम पर सहमति बन गई है. हालांकि, अधिकारिक रूप से एलान शाम के विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा.

लेकिन, जयपुर में उनके आगमन से पहले एस्कॉर्ट सहित तमाम व्यवस्थाएं जिस हिसाब से हो रही हैं, उससे साफ संकेत मिलता है कि गहलोत तीसरी बार सूबे की कमान संभालेंगे.
आपको बता दें कि सीएम के पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान चुनाव के पहले से जारी रही है. चुनाव की आहट के दौरान उदयपुर में गहलोत की ओर से बयान देने के बाद ये मुद्दा गरम हो गया था. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा था कि 'जो चेहरा जनता के सामने 10 साल रहा, ऐसे में अब कौनसा चेहरा सामने लाने की जरूरत है'. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि फलक की आवाज खुदा की आवाज होती है.

राहुल गांधी ने जारी की ये फोटो, क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में बन गई बात?

राहुल गांधी ने जारी की ये फोटो, क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में बन गई बात?

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार शाम को जिस तरह से मध्य प्रदेश के घोषित मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो जारी की थी उसी तरह से आज राजस्थान के कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट की फोटो भी जारी की है और साथ में लिखा है 'यूनाइटेड कलर्स ऑफ राजस्थान'।

सचिन पायलट के तीखे तर्कों ने रोकी अशोक गहलोत की ताजपोशी!


सचिन पायलट के तीखे तर्कों ने रोकी अशोक गहलोत की ताजपोशी!


जयपुर.कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी युवा के ऊपर अनुभव यानी सचिन पायलट के ऊपर अशोक गहलोत को तरजीह देकर मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया था. लेकिन सचिन के अड़ जाने और राहुल गांधी के सामने अपने पक्ष में तर्कों के एक के बाद एक तीर ने फिलहाल गहलोत की ताजपोशी रोक दी है. हालांकि इन तर्कों के बाद भी सचिन ने भरे गले से राहुल गांधी से यही कहा कि मैंने अपनी दलील दे दी, अब आपका जो भी फैसला होगा, वो सिर माथे पर.
सूत्रों के मुताबिक, सचिन ने कहा, ‘गहलोत ने अंदरखाने पार्टी के बागियों का साथ दिया. जिससे अगर वो जीतें तो बाद में उनका समर्थन हासिल किया जा सके. पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के लिए कई जगह दिक्कत खड़ी की गई.’

सचिन ने कहा, ‘मैं किसी जाति की राजनीति नहीं करता, तो मेरे गुर्जर होने की बात क्यों फैलाई जा रही है. गलत इरादे से कहा जा रहा है कि सिर्फ 4.5 फीसदी ही गुर्जर हैं, लेकिन मैंने कभी एक जाति की राजनीति नहीं की.’

पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ को चुना गया, वहां जाति का मसला क्यों नहीं देखा गया? अगर अभी हमने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नतीजा दिया है तो 2019 में मेरे चयन से सीट नहीं आएगी, ये कैसे कहा जा सकता है? गहलोत 1998 में सीएम बने तब भी 2003 में पार्टी ने क्यों बुरा प्रदर्शन किया. गहलोत ही 2008 में सीएम बने, फिर उसके बाद 2013 और 2014 में पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब क्यों हुआ?



पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने तर्क देते हुए कहा कि गहलोत अगर फिर मुख्यमंत्री बनना चाहते थे तो 2013 में हार के बाद वो खुद प्रदेश में रहकर ही लड़ाई लड़ते, दिल्ली की राजनीति में क्यो गए? अब वापस क्यों आना चाहते हैं, वो पार्टी के संगठन महासचिव जैसे अहम पद पर हैं और 2019 सामने है. मेरे पक्ष में भी तमाम तर्क हैं. जिसे चुन लिया जाता है, उसके सपोर्ट में तमाम तर्क तैयार कर लिए जा सकते हैं. (युवा का नाम देकर चयन किया जा सकता है)

जाहिर है इन तर्कों ने राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ा दी है और जब राहुल आज यह फैसला लेंगे तो उन्हें सचिन के इन तर्कों को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा.

जेसलमेर। जिला प्रशासन की सूझबूझ से लाठी प्रकरण का पटाक्षेप , जिला कलेक्टर ओमकसेरा के सराहनीय प्रयास

जेसलमेर। जिला प्रशासन की सूझबूझ से लाठी प्रकरण का पटाक्षेप , जिला कलेक्टर ओमकसेरा के सराहनीय प्रयास




जेसलमेर/ पोकरण। जिला कलक्टर और आईजीपी की मेहनत लाई रंग, प्रशासन और पुलिस की समझाइश हुई सफल, आज नहीं हो सका बड़ा आंदोलन, लाठी गांव हुए बवाल में घायल अधेड़ की मौत पर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन, एसडीएम और एसएचओ को एपीओ सहित कई मांगे मानने की थी मांग, जिला कलक्टर ओम कसेरा और आईजीपी संजीव नार्जरी ने दिया विशेष आश्वासन, मुख्य सचिव सहित आलाधिकारियों को भेजे पत्र की धरने पर बैठे दिग्गजों से सौंपी कॉपियां, फिर मान गए धरना प्रदर्शनकारी....शव लेकर हुए लाठी रवाना, आज होगा अंतिम संस्कार, परिजनों के रो रो के हो रहे बुरेहाल, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाएं रही चाक चौंबद, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात, वाकई जिला कलक्टर ओम कसेरा ने सुझबूझ से लिया बार बार निर्णय, 'आईजीपी, जिला कलक्टर, एसपी ने बिन्दू अनुसार मांगे स्वीकार के साथ साथ समझाने पर मान गए प्रदर्शनकारी, खैर पोकरण में शांत हुआ माहौल, प्रशासन रहा अलर्ट....पुलिस रही सतर्क, धरने पर बैठे शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, सांगसिंह भाटी, शैंतानसिंह राठौड़, मंहत प्रतापपुरी महाराज, जिला प्रचारक इन्द्रसिंह, मदनसिंह राजमथाई सहित कई दिग्गजों ने दिखाई हर मुद्दें पर समझदारी, आम लोगों की मांग इंटरनेट सेवा को शुरू....ताकि कामगाज में आ सके तेजी। 

jaisalmer news logo के लिए इमेज परिणाम

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

सचिन पायलट नहीं मान रहे, सोनिया और राहुल से बोले- मैंने बहुत मेहनत की: सूत्र

सचिन पायलट नहीं मान रहे, सोनिया और राहुल से बोले- मैंने बहुत मेहनत की: सूत्र

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए करीब 48 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान ने अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगा दी है. जबकि सीएम पद के एक और दावेदार सचिन पायलट पार्टी के फैसले को मानने को तैयार नहीं हैं.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी भी पायलट से बात कर चुकी हैं. सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट का कहना है कि उन्होंने राजस्थान में जमकर मेहनत की है और अगर ऐसे में उन्हें सीएम नहीं बनाया जाता है तो इससे जनता के बीच गलत संदेश जाएगा.

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर सुबह से ही बैठकों का दौर चल रहा है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी ने घंटों बैठक की. दिल्ली से लेकर जयपुर दोनों जगह दोनों नेताओं के समर्थक लागातार नारेबाजी कर रहे हैं.

सचिन पायलट की दावेदारी
साल 2013 में बीजेपी के हाथों करारी हार के बाद सचिन पायलट को राजस्थान की कमान दी गई थी. इस चुनाव में कांग्रेस महज 21 सीटों पर सिमट गई थी. इसके बाद विपक्ष में रहते हुए सचिन पायलट ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपनी टीम बनाने के साथ सरकार को लगातार घेरा.


अशोक गहलोत
कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत कांग्रेस की केंद्रीय राजनीति के साथ साथ राजस्थान में भी लगातार सक्रिय हैं. विधानसभा चुनावों में गहलोत लगातार स्टार प्रचारक के तौर पर पूरे प्रदेश में प्रचार किया. गुजरात और कर्नाटक के चुनावों में गहलोत की सक्रियता राजनीतिक हलकों में चर्चा में रही थी. अशेक गहलोत आज राजस्थान के साथ साथ कांग्रेस की केंद्रीय राजनीति का बड़ा चेहरा हैं.



*सचिन व गहलोत के बीच नही बनी सहमति,तीसरा विकल्प हो सकता सीएम*

*सचिन व गहलोत के बीच नही बनी सहमति,तीसरा विकल्प हो सकता सीएम*

नईं दिल्ली/ *आज रात कांग्रेस का आलाकमान करेगा एक और प्रयास, गहलोत और पायलट के बीच सहमति बनाने का प्रयास, फिर भी यदि नहीं बन पाई सहमति...तो आलाकमान कर सकता किसी तीसरे नाम पर विचार, गहलोत और पायलट दोनों की सहमति से तीसरे नाम पर विचार*गहलोत और पायलट के बीच नहीं बन पा रही सहमति,पायलट अड़े हुए हैं अपने स्टैंड पर,दूसरी ओर आलाकमान बना चुका गहलोत पर अपना मन,हालांकि आलाकमान ने रोक रखी है गहलोत के नाम की घोषणा...*

बाड़मेर। आदिनाथ भगवान जिनालय में वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

बाड़मेर। आदिनाथ भगवान जिनालय में वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन



रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बें के आदिनाथ भगवान जिनालय का ध्वज दण्ङ एव कलशारोपण का शुभ मुहूर्त आज आचार्य श्री विजय रविशेखरसूरि म.सा. के मार्गदर्शन में वार्षिक ध्वजरोहण का भव्य समारोह श्री जैन संघ को सहज पुण्यवाणी से अचलगच्छीय तपस्वीरत्न 53वे वर्षीतप के आराधक आचार्य गुणोदय सागर सुरिश्वरी म.सा. के आज्ञानुवर्तनी शासन प्रभाविका पुण्योदयश्री म.सा. की शिष्या प्रवचन प्रभाविका तीर्थगुणाश्री म.सा.आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में हुआ भव्य आयोजन।  श्री जैन मित्र मंडल सचिव कपिल भूरट ने बताया कि भव्य आयोजन में वार्षिक ध्वजारोहण के लाभार्थी कंकुदेवी, शांतिलाल, केवलचंद, गौतमचंद, कामलेश कुमार, अमृतलाल भंसाली परिवार के केवलचंद भंसाली, किशोर कुमार भंसाली ने शासन प्रभाविका पुण्योदयश्री म.सा.व साध्विवन्द के मंत्रोस्सार पर विधिविधान से पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाकर क्षैत्र के खुशहाली की मंगलकामना की गई।


इस दौरान श्री जैन संघ अध्यक्ष पूर्व सरपंच छगनलाल भूरट, युवा नेता एवं समाजसेवी हुकम सिंह अजीत, सचिव मनोज भंसाली, खीमराज भंडारी, राजमल पालरेसा, जुगराज भंसाली, ताराचंद भंसाली, धनराज ढ़ेलडिया, विजयराज भंसाली, प्रकाश ढ़ेलडिया, मदनलाल भंसाली, जयन्ती लाल भूरट, हितेश भंसाली, कमलेश कुमार, जवाहर लाल भंसाली एवं समस्त महिला मंडल एवं जैन मित्र मंडल अजीत के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


भारत- पाक के बीच फ्लैग मीटिंग हुई आयोजित

भारत- पाक के बीच फ्लैग मीटिंग हुई आयोजित


बाड़मेर। बुधवार को कमांडेंट, सीमा सुरक्षा बल और विंग कमांडर, पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के बीच मासिक बॉर्डर मीटिंग का आयोजन 1030 से 1530 बजे तक सीमा स्तम्भ संख्या 814 के पास पाकिस्तानी सीमा चौकी जीरो पॉइंट के कांफ्रेंस हॉल में सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया। इसमें बी एस एफ की तरफ से श्री प्रदीप कुमार शर्मा,कमांडेंट के साथ 05 अन्य अधिकारी और पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल मुहम्मद वकार नवाज़िश, विंग कमांडर के साथ 05 अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में दोनों पक्षों के बीच मजबूत सीमाप्रबंधन के लिए सांझा पेट्रोलिंग, पागल आदमी व आवारा पशुओं की आवाजाही और सीमा पर चौकसी के मुद्दों पर दोनों पक्षों में सार्थक बातचीत और सहमति हुई।


एक्सक्लूसिव खबर ।। जयपुर ।। अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री...तीसरी बार संभालेंगे प्रदेश की कमान

एक्सक्लूसिव खबर ।। जयपुर ।। अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री...तीसरी बार संभालेंगे प्रदेश की कमान

जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस को मिली जीत के बाद से मुख्यमंत्री के पद को लेकर बनी गुत्थी दिल्ली के दरबार में सुलझ गई है. दिल्ली में तमाम मंथन और बैठकों के बाद राजस्थान में बनने वाली अगली सरकार के सीएम के तौर पर अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लग गई है. गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे. हालांकि, इस संबध में अधिकारिक रूप से घोषणा शाम तक की जाएगी.

राजस्थान के चुनाव में मिली जीत के बाद से ही कांग्रेस के भीतर सीएम के पद को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ था. जयपुर में दो दौर में विधायक दल की बैठक के बाद भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की गुत्थी सुलझ नहीं पाई थी. जयपुर में सीएम के नाम पर सहमति नहीं बन पाने के बाद इस मामले को दिल्ली हाईकमान पर छोड़ दिया गया था. जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर सुबह से बैठकों का दौर जारी रहा. दिल्ली पहुंचे गहलोत और पायलट से भी राहुल गांधी ने चर्चा की. साथ ही पार्टी स्तर पर बड़े नेताओं के साथ लंबे दौर के मंथन के बाद अंत में गहलोत के नाम पर मुहर लग गई. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस को मिली सीटों के बीच बहुमत सुई की नोक पर टिकी हुई है. इसे और मजबूत करने के लिए तथा 2019 के लोकसभा चुनाव को समीकरण को ध्यान में रखते हुए गहलोत के नाम पर हाईकमान ने सहमति जता दी है. राहुल के आवास से निकलने के दौरान गहलोत के चेहरे की मुस्कान साफ बता रही थी कि उनके नाम पर सहमति बन गई है. हालांकि, अधिकारिक रूप से एलान शाम के विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा. लेकिन, जयपुर में उनके आगमन से पहले एस्कॉर्ट सहित तमाम व्यवस्थाएं जिस हिसाब से हो रही हैं, उससे साफ संकेत मिलता है कि गहलोत तीसरी बार सूबे की कमान संभालेंगे.

राहुल गांधी के साथ बैठक खत्‍म होने के बाद अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं


राहुल गांधी के साथ बैठक खत्‍म होने के बाद अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. 


13:15 (IST)
सचिन पायलट ने राहुल गांधी से लगभग 40 मिनट तक मुलाकात की. अशोक गहलोत के राहुल के घर पहुंचने के 15 मिनट बाद सचिन राहुल के घर से निकल गए. पूरे रास्ते सचिन फोन पर बात करते रहे. हालांकि इस दौरान  परेशान भी दिखे. सचिन सुबह जब अपने 5 कैनिंग लेन घर पर थे तो उनके समर्थक 24 अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे और जब सचिन राहुल के घर पहुचे तो उनके समर्थक राहुल के घर के बाहर प्रदर्शन करते रहे और उन्हें सीएम बनाने की मांग करते रहे. 
13:13 (IST)
जयपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो एस्‍कॉर्ट गाड़ियां पुलिस लाइन में तैयार हैं. सिर्फ ऐलान का इंतजार किया जा रहा है. एक बार ऐलान हो जाए तो इन एस्‍कॉर्ट वाहनों को नवनिर्वाचित सीएम के लिए भेज दिया जाएगा. 
13:13 (IST)
जयपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो एस्‍कॉर्ट गाड़ियां पुलिस लाइन में तैयार हैं. सिर्फ ऐलान का इंतजार किया जा रहा है. एक बार ऐलान हो जाए तो इन एस्‍कॉर्ट वाहनों को नवनिर्वाचित सीएम के लिए भेज दिया जाएगा. 
13:09 (IST)
राहुल गांधी की सचिन और गहलोत के साथ बैठक खत्‍म हो गई है. सचिन के जाने के 20 मिनट बाद गहलोत भी सचिन आवास से बाहर निकल गए. सचिन अपने आवास पर पहुंच गए हैं. अब सीएम पर फैसले का इंतजार किया जा रहा है. 
12:57 (IST)
घटता वोट प्रतिशत बीजेपी के लिए खतरे की घंटी, बढ़ने लगे 

नई दिल्ली: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन होगा मुख्यमंत्री? जानें राहुल गांधी ने क्या जवाब दिया

नई दिल्ली: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन होगा मुख्यमंत्री? जानें राहुल गांधी ने क्या जवाब दिया


नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी जीत की घोषणा के एक दिन बाद भी मुख्यमंत्री के नामों पर दुविधा में है. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट, मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव में मुख्यमंत्री के नाम को को लेकर रेस जारी है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही लेंगे. तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है.


MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन होगा मुख्यमंत्री? जानें राहुल गांधी ने क्या जवाब दिया

पत्रकारों के सवालों के जवाब में कि तीनों राज्यों में कौन होगा मुख्यमंत्री, कब तक घोषणा होगी, इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, "हम पार्टी में विभिन्न लोगों से इनपुट ले रहे हैं. हम विधायकों से, कार्यकर्ताओं से इनपुट ले रहे हैं. आपको जल्द ही मुख्यमंत्री मिल जाएगा." बता दें कि तीनों राज्यों के पर्यवेक्षकों ने राज्यों के नव निर्वाचित विधायकों से मिलने के बाद अंतिम फैसला लेने पर कहा कि अब राहुल गांधी ही अंतिम फैसला लेंगे.




इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है, "सभी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को (छत्तीसगढ़ के) कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया है... वह जो भी फैसला लेंगे, विधायक उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं..."




बतादें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं. यहां सपा-बसपा और निर्दलीयों ने समर्थन का ऐलान किया है. राजस्थान में कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं, बसपा ने भी उसे समर्थन का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 90 में से 67 सीटें मिली हैं.



बुधवार, 12 दिसंबर 2018

राज्यपाल से इण्डियन नेषनल कांग्रेस पार्टी का उच्चस्तरीय षिष्टमंडल मिला

राज्यपाल से इण्डियन नेषनल कांग्रेस पार्टी का उच्चस्तरीय षिष्टमंडल मिला

- जयपुर, 12 दिसम्बर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह से बुधवार को सांय यहां राजभवन में श्री अविनाष पाण्डे के नेतृत्व में इण्डियन नेषनल कांग्रेस पार्टी के एक उच्चस्तरीय                 षिष्टमंडल ने मुलाकात की। दल ने राज्यपाल श्री सिंह को राजस्थान प्रदेष में सरकार बनाने के दावे का पत्र प्रस्तुत किया।

     षिष्ट मंडल ने राज्यपाल श्री सिंह को आग्रह किया है कि इंण्डियन नेषनल कांग्रेस दल के दावे को स्वीकार करें। राज्यपाल श्री सिंह को श्री पाण्डेय ने बताया कि विधायक दल के नेता के नाम पर चर्चा चल रही है, जिसके संबध में जल्द ही अवगत करवा दिया जायेगा।