बाडमेर सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक ने सीमा चौकियों का किया निरीक्षण
सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक श्री गुरपाल सिंह द्वारा सीमा चौकीयो तथा सीमांत इलाकों का निरीक्षण किया। इसमें सीमा चौकी नूरी का टिब्बा,न्यू सुंदरा तथा मुनाबाव के सीमा प्रबंधन तथा सक्रियात्मक ड्यूटीयो को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पड़ोसी देश द्वारा की जा रही हरकतों से आगाह रहने तथा सीमा पर ओर अधिक चौकस तथा मुस्तैदी से ड्यूटी करने की सलाह दी। इसके उपरांत उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा गांव पांचला में सिविक एक्शन प्रोग्राम 2018 का शुभारंभ किया। ग्रामीणों के मध्य खेल भावना को प्रोत्साहन देने हेतु जयसिन्दर स्टेशन,सजनानी,रोहिणी तथा पांचला गाँवो की टीमों के मध्य वॉलीबॉल मैच आयोजित किया जिसमें पांचला गांव की टीम विजेता तथा रोहिणी की टीम उप विजेता रही। विजेता टीम,उपविजेता टीम को पुरस्कार,ग्रामीणों हेतु नवनिर्मित वॉलीबॉल ग्राउंड,कौशल दक्षता प्रोग्राम के तहत आयोजित मोटर साइकिल मैकेनिक कोर्स के प्रतिभागियों को टूल किट तथा सर्टिफिकेट,आदर्श विद्यालय रोहिणी, पांचला, सुंदरा के विद्यालयों हेतु वरिष्ठ अध्यापकों को विद्यार्थियों हेतु दरी पट्टी,पंखे,टाट पट्टी आदि का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक श्री गुरपाल सिंह,समादेष्टा श्री अजय कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी श्री रविंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी तथा जवान उपस्थित थे वहीं मुख्य अतिथि गडरा रोड तहसीलदार श्री डालाराम जी,पांचला गांव के वरिष्ठ ग्रामीण सवाई सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। महा निरीक्षक श्री गुरपाल सिंह ने सीमावर्ती ग्रामीणों को सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस बताया तथा चिकित्सा सुविधा हेतु सीमा सुरक्षा बल की मदद लेने से गुरेज न करने की सलाह दी। अंत में सवाई सिंह ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक श्री गुरपाल सिंह द्वारा सीमा चौकीयो तथा सीमांत इलाकों का निरीक्षण किया। इसमें सीमा चौकी नूरी का टिब्बा,न्यू सुंदरा तथा मुनाबाव के सीमा प्रबंधन तथा सक्रियात्मक ड्यूटीयो को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पड़ोसी देश द्वारा की जा रही हरकतों से आगाह रहने तथा सीमा पर ओर अधिक चौकस तथा मुस्तैदी से ड्यूटी करने की सलाह दी। इसके उपरांत उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा गांव पांचला में सिविक एक्शन प्रोग्राम 2018 का शुभारंभ किया। ग्रामीणों के मध्य खेल भावना को प्रोत्साहन देने हेतु जयसिन्दर स्टेशन,सजनानी,रोहिणी तथा पांचला गाँवो की टीमों के मध्य वॉलीबॉल मैच आयोजित किया जिसमें पांचला गांव की टीम विजेता तथा रोहिणी की टीम उप विजेता रही। विजेता टीम,उपविजेता टीम को पुरस्कार,ग्रामीणों हेतु नवनिर्मित वॉलीबॉल ग्राउंड,कौशल दक्षता प्रोग्राम के तहत आयोजित मोटर साइकिल मैकेनिक कोर्स के प्रतिभागियों को टूल किट तथा सर्टिफिकेट,आदर्श विद्यालय रोहिणी, पांचला, सुंदरा के विद्यालयों हेतु वरिष्ठ अध्यापकों को विद्यार्थियों हेतु दरी पट्टी,पंखे,टाट पट्टी आदि का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक श्री गुरपाल सिंह,समादेष्टा श्री अजय कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी श्री रविंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी तथा जवान उपस्थित थे वहीं मुख्य अतिथि गडरा रोड तहसीलदार श्री डालाराम जी,पांचला गांव के वरिष्ठ ग्रामीण सवाई सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। महा निरीक्षक श्री गुरपाल सिंह ने सीमावर्ती ग्रामीणों को सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस बताया तथा चिकित्सा सुविधा हेतु सीमा सुरक्षा बल की मदद लेने से गुरेज न करने की सलाह दी। अंत में सवाई सिंह ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें