गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

बाड़मेर- बाड़मेर विधायक के PA के साथ मारपीट की सूचन

बाड़मेर- बाड़मेर विधायक के PA के साथ मारपीट की सूचन





सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गाँव में मारपीट की सूचना, घटना
की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस पहुँची मौक़े पर, पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता की देखते हुए CO को भेजा मौक़े पर, पुलिस जुटी पूरे मामले की जाँच में,

बाड़मेर। 16 लाख 62 हजार मतदाता कल करेगे मतदान

बाड़मेर। 16 लाख 62 हजार मतदाता कल करेगे मतदान

बाड़मेर। शुक्रवार सुबह 8.00बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान। जिले में 2194 मतदान केन्द्र, 16 लाख 62 हजार 627 मतदाता करेगे मतदान , जिले में 14 हजार 925 दिव्यांग मतदाता, मिलेगी पूरी सुविधाएं। भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान प्रशासन की प्राथमिकता, चप्पे -चप्पे पर रहेगी नजर। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही।

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

*आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर* *प्रशासन के लिए चुनोती पूर्ण होगा निष्पक्ष चुनाव कराना*

*आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर*

*प्रशासन के लिए चुनोती पूर्ण होगा निष्पक्ष चुनाव कराना*

*राजस्थान
की दो सौ विधानसभा में से 199 पर आज चुनावी शोर शाम को थम जाएगा।।पिछले एक माह से चुनावी माहौल पर लगाम कस जाएगी। अब प्रत्यासी डोर टू डोर जुटेंगे। जिलो के प्रशासन के लिए यह चुनाव निष्पक्ष करना चुनोती पुरत होगा। राजस्थान की हॉट शीटों में से खींवसर,झालावाड़,टोंक, अंता,लाडपुरा ,सरदार पूरा,उदयपुर पर सबकी निगाहें है। टोंक और झालावाड़ में जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती है निष्पक्ष चुनाव की। झालावाड़ में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव लड़ रही है सामने कर्नल मानवेन्द्र सिंह। वसुंधरा राजे के चुनाव लड़ने के तरीके जुदा है।।इन जुदा तरीको से प्रशासन कितना निपटाता है यह देखने वाली बात है।टोंक में पैसा पानी की तरह बाह रहा है। कई स्थानों पर मुकाबले दिलचस्प हो गए। बाडमेर जेसलमेर में कड़े मुकाबले है मगर जेसलमेर में अप्रत्याशित परिणाम आने की संभावना है तो बाडमेर में कांग्रेस पांच स्थानों पर मस्त है । बायतु ,सिवाणा में मुकाबला रोचक है। कई दिग्गजों की राजनीति का अंतिम अवसर है।


*झालावाड़ अगर आप मीडिया या खुफ़िया विभाग से हैं तो झालरापाटन से वसुंधरा राजे ही जीतेंगी, नहीं तो...*

*झालावाड़ अगर आप मीडिया या खुफ़िया विभाग से हैं तो झालरापाटन से वसुंधरा राजे ही जीतेंगी, नहीं तो...*

राजस्थान के झालरापाटन में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने पूर्व भाजपाई और अब कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के आ जाने से मुकाबला रोचक हो गया है

*पुलकित भारद्वाज से साभार*

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे होने के चलते सियासी शोर चरम पर है. लेकिन राजनैतिक लिहाज से प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे झालावाड़ में अजीब सी खामोशी है. झालरापाटन नाम से पहचानी जाने वाली इस सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते तीन चुनावों से लगातार अपना परचम लहरा पाने में सफल रही हैं. इससे पहले वे 1989 से 2004 तक इस क्षेत्र से सांसद चुनी जाती रही थीं. 2004 के बाद से इस सीट पर उनके बेटे दुष्यंत सिंह का कब्जा है. झालावाड़ में राजे की पकड़ को देखकर सूबे के राजनैतिक गलियारों में कहा जाता है कि वहां से चुनाव जीतना वसुंधरा राजे के बाएं हाथ का खेल है. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग नज़र आता है. पूर्व विदेश मंत्री जसंवत सिंह के पुत्र और भाजपा से बाग़ी हो चुके दिग्गज नेता मानवेंद्र सिंह को झालरापाटन से उतारकर कांग्रेस ने इस मुकाबले को रोचक बना दिया है.

छोटे कस्बे की शक्ल वाले झालावाड़ शहर के लोग पहली मुलाकात में चुनावी रुझान को लेकर गोलमोल जवाब देते हैं. वे कहते हैं कि यहां से वसुंधरा राजे को डिगा पाना नामुमकिन की हद तक मुश्किल है. लेकिन उनकी यह राय तब तक ही कायम रहती है जब तक वे आपको मीडिया या सुरक्षा और खुफ़िया विभागों से जुड़ा हुआ समझते हैं. आपके आम पर्यटक होने का यकीन होते ही इन लोगों की बातचीत का अंदाज पूरी तरह बदल जाता है. शहर के आम मतदाता की बातों से वसुंधरा राजे और खासतौर पर दुष्यंत सिंह के लिए गहरी नाराज़गी झलकती है. क्षेत्र की 65 फीसदी आबादी जिन गांवों में बसती है वहां यह आक्रोश और ज्यादा महसूस किया जा सकता है. लेकिन यहां खुलेआम बोलने से हर कोई बचना चाहता है. एक व्यापारी रामजी (बदला हुआ नाम) के शब्दों में, ‘कुछ कहते हुए डर लगता है.’ रामजी ने अपनी दुकान के दोनों तरफ भाजपा का झंडा लगा रखा है. इससे जुड़े सवाल पर वे मजाकिया लहज़े में कहते हैं, ‘जिसके घर-दुकान पर जितने ज्यादा झंडे लगाए गए हैं, वह उतना ही नाराज है.’

हालांकि झालावाड़ के जिन पुराने लोगों ने इस शहर की बदहाली देखी है वे वसुंधरा राजे के के कार्यकाल से काफी हद तक संतुष्ट नज़र आते हैं. लेकिन जिले से बाहर की दुनिया से राब्ता रखने वाले लोग अपने बुज़ुर्गों की बातों से ज्यादा इत्तेफाक़ नहीं जताते. उन्हें शिकायत है कि दो बार मुख्यमंत्री बनने के बावजूद वसुंधरा राजे, झालावाड़ में किसी बड़े रोजगार का ज़रिया उपलब्ध नहीं करवा पाई हैं. संतरे के बंपर उत्पादन के लिए झालावाड़ को राजस्थान का नागपुर कहा जाता है. यहां धनिए की भी जबरदस्त पैदावार होती है. लेकिन स्थानीय जानकारों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसी कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई जो किसानों को कुछ खास फायदा दिला सके.

देशभर में कुछ ही जिला मुख्यालय ऐसे होंगे जिन के रेलवे स्टेशन झालावाड़ जितने सूने हों. यहां आपको दूर-दराज तक एक चाय की दुकान तक नज़र नहीं आती. यहां के निवासियों को वर्षों से रेलमार्ग के ज़रिए भोपाल से जुड़ने उम्मीद है. लेकिन अभी यहां से संचालित होने वाली इक्का-दुक्का रेलगाड़ियों की मदद से सिर्फ कोटा तक पहुंचा जा सकता है. इसी वीराने में जिले का डाक बंगला भी स्थित है. झालावाड़ प्रवास के दौरान वसुंधरा राजे अक्सर यहीं रुकती हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात है कि यहां एक भी स्थायी कर्मचारी नज़र नहीं आता. बताया जाता है कि वसुंधरा राजे की यात्रा के दौरान सुरक्षा से लेकर रसोइए तक पूरा स्टाफ जयपुर से जाता है.


झालावाड़ रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
झालावाड़ समेत पूरा कोटा संभाग करीब तीन दशक से भाजपा का गढ़ माना जाता है. लेकिन कोटा शहर से झालावाड़ तक के बीच का अधिकतर रास्ता इतना खस्ताहाल है कि 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन से पांच घंटे लग जाते हैं. इसके अलावा यहां अफ़ीम और लहसुन की फसलों का पूरा मुआवज़ा न मिलने, खाद वितरण में पुलिस बल का प्रयोग, किसानों की आत्महत्या, अपराधों में बढ़ोतरी, डीज़ल-पेट्रोल-गैस के बढ़ते दाम, बिजली और जलापूर्ति जैसे मुद्दों की वजह से भी लोगों में भाजपा समेत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रति रोष है. शायद यही कारण है कि बीते दिनों क्षेत्र की तीन नगरपालिकाओं के चुनावों में से दो में कांग्रेस जीत हासिल करने में सफल रही और एक पर वह सिर्फ एक वोट से हारी थी. वहीं, इसी साल हुए छात्रसंघ चुनावों में भी क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने बाजी मारी थी.

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

आनंदपाल की मां और बेटी ने झालावाड़ पहुंचकर दिया मानवेन्द्र को समर्थन

आनंदपाल की मां और बेटी ने झालावाड़ पहुंचकर दिया मानवेन्द्र को समर्थन

झालावाड़. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी हुई झालरापाटन में सियासी माहौल अपने चरम पर है. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से लगातार स्टार प्रचारकों के माध्यम से पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.


आपको बता दें कांग्रेस झालावाड़ में राजपूत कार्ड खेलने की कोशिश में है और मानवेंद्र सिंह को यहां से उतार कर अपने इरादे पहले ही जता चुकी है. वहीं मंगलवार को आनंदपाल की मां और बेटी ने अपना समर्थन मानवेंद्र सिंह को देने की अपील लोगों से की. आनंदपाल की मां निर्मल कंवर और बेटी योगिता ने झालावाड़ पहुंचकर मानवेंद्र सिंह को अपना समर्थन दिया है.

आनंदपाल की बेटी योगिता का कहना है कि इस वसुंधरा सरकार ने हम सब पर अन्याय व अत्याचार किया है. वसुंधरा राजे के खिलाफ हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. यह हर एक उस युवा की आवाज है. जो सांवराद आंदोलन में साथ था और वर्तमान में भी लड़ाई कर रहा है.

उन्होंने कहा कि हम जातिगत आधार पर मानवेंद्र सिंह का समर्थन नहीं कर रहे हैं. हम उनके स्वाभिमान के सम्मान में उनका समर्थन कर रहे हैं. जो वसुंधरा राजे के अत्याचारी नीतियां हैं उनकी खिलाफत करते हुए विरोध कर रहे हैं. हमारा एक ही नारा है हमारी भूल, कमल का फूल.

बाड़मेर। जैन खुद ही बने स्टार प्रचारक , रोड शो कर विरोधी दलों को दिखाई ताकत , भीड़ मतदान में बदली तो बिगड़गे सारे समीकरण

बाड़मेर। जैन खुद ही बने स्टार प्रचारक , रोड शो कर विरोधी दलों को दिखाई ताकत , भीड़ मतदान में बदली तो बिगड़गे सारे समीकरण

@ छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता ओर स्टार प्रचारक चुनावी सभाए ओर रोड शो के माध्यम से प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। इसी क्रम में बाड़मेर विधानसभा सीट से कॉंग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जैन खुद ही स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आए। आज मेवाराम जैन ने चार पहिया वाहन में सवार होकर बाड़मेर शहरभर में रोड शो किया । जैन को लेकर दीवानगी का ऐसा आलम देखने को मिला कि जिन जगहों से जैन को गुजरना है वहां पर पहले से ही कॉंग्रेस के समर्थक व कार्यकर्ता जमे हुए थे। जैसे ही जैन यहां पर पहुंचे तो कहो दिल से मेवाराम फिर से , मेवाराम जैन जिंदाबाद के नारे लगने लगे। जिस तरह से जेन के रोड शो में भीड़ उमड़ी है। उससे विरोधी दल परेशान हो सकते हैं।




जैन के बाड़मेर शहर में रोड शो के दौरान अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर तरफ मेवाराम जैन के पक्ष में जोरदार नारेबाजी के साथ जगह जगह पुष्पवर्षा एवं माला पहनाकर जैन का स्वागत किया गया। जैन ने हाथ हिला कर लोगों का अभिनंदन करते हुए । इस दौरान उनके साथ रथ पर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा , उषा जैन , मृदुरेखा चौधरी , पुष्पा चौधरी , एडवोकेट मुकेश जैन सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।


विरोधी दलों को दिखाई ताकत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के समर्थन मे एक दिसम्बर को भी रोड शो किया तो वही दो दिसम्बर को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राहुल बामणिया ने कार्यकर्ता व समर्थकों के रविवार को रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया था। ऐसे में कथित रूप से रोड शो करके जैन ने विरोधी दलो को अपनी ताकत दिखा दी ।

बहुचर्चित लवजिहाद प्रकरण। बाड़मेर। कुपवाड़ा से भागकर अपने घर पहुंची युवती ने बताई आपबीती , एसपी से लगाई न्याय की गुहार

बहुचर्चित लवजिहाद प्रकरण। बाड़मेर। कुपवाड़ा से भागकर अपने घर पहुंची युवती ने बताई आपबीती , एसपी से लगाई न्याय की गुहार 


बाड़मेर। आठ महीने पहले बाड़मेर में कथित रूप से लव जिहाद का शिकार होने वाली लापता लड़की अपने घर लौट आई है। इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आया जब पीड़ित ने बाड़मेर के एसपी से खुद और अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। लड़की का आरोप है कि एक कश्मीरी युवक ने जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराते हुए शादी की। पीड़ित का कहना है कि उसे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बंधक बनाया गया था।


आरोपों के मुताबिक इस साल मार्च में एक कश्मीरी युवक ने बाड़मेर की एक हिंदू लड़की को लव जिहाद के जाल में फंसाया। लड़की का धर्म परिवर्तन कराने के बाद युवक ने उससे शादी कर ली। इसके बाद उसे कुपवाड़ा ले जाया गया। आतंकवाद प्रभावित कुपवाड़ा में लड़की की तलाश करने के लिए बाड़मेर की पुलिस तीन बार गई लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था।

युवती ने बताया है कि करीब डेढ़ साल पहले खान ने उसकी कुछ तस्वीरें ली थीं और इनके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। 16 मार्च को उसे धमकाते हुए दिल्ली और अहमदाबाद के रास्ते श्रीनगर ले जाया गया। यहां उससे दस्तावेजों पर दस्तखत कराए गए। पीड़ित का आरोप है कि जान से मारने की धमकी देते हुए युवक ने शादी की सहमति देने का उसका विडियो बनाया और इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। जबरन हस्ताक्षर करवाकर बयान व याचिका पेश करवाई। लड़की का आरोप है कि उसे जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में भी बयान देने के लिए मजबूर किया गया। पीड़ित का कहना है कि कुपवाड़ा निवासी युवक ने यह भी कहा था कि वह उसे दुबई में बेच देगा।

गौरतलब है कि युवती इस साल 16 मार्च को घर से गायब हुई, जिसकी 21 मार्च को कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई। युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर लोकेशन कुपवाड़ा की आई। पुलिस टीम युवती की तलाश में जम्मू गई। इस दौरान पुलिस को 22 मार्च को डाक के जरिए कश्मीर हाईकोर्ट से दस्तावेज मिले। जिसमें युवती का 27 दिसम्बर को जम्मू में मुस्लिम धर्म परिवर्तन होने की कथित जानकारी सामने आई। दस्तावेज के अनुसार 30 दिसम्बर को युवती का कथित निकाह कुपवाड़ा निवासी मुस्लिम युवक के साथ हो चुका था।


युवती के 16 मार्च को घर से गायब होने के बाद परिजन ने आरोप लगाया था कि कश्मीर हाईकोर्ट से मिले दस्तावेज में जो कथित निकाह व धर्म परिवर्तन की तिथि अंकित है, वह गलत है। उन्होंने दस्तावेज को भी फर्जी तरीके से तैयार करने का आरोप लगाया था।

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

झालरापाटन । वसुंधरा के खेल पर भारी पड़ेंगे ये खिलाड़ी, वसुंधरा के गढ़ में मानवेन्द्र का साथ देने पहुंचे सिद्धू

झालरापाटन । वसुंधरा के खेल पर भारी पड़ेंगे ये खिलाड़ी, वसुंधरा के गढ़ में मानवेन्द्र का साथ देने पहुंचे सिद्धू


झालावाड़. वसुंधरा के गढ़ कहे जाने वाले झालरापाटन सीट पर इस बार उनको मानवेन्द्र सिंह चुनौती दे रहे है. जहां मानवेन्द्र का साथ देने बड़े-बड़े दिग्गज नेता आ रहे है. इसी कड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू भी मानवेन्द्र का साथ देने आए.



जैसा कि लोगों के बीच सिद्धू की छवि है. वे एक अच्छे शायर भी है. और जब मंच पर सिद्धू आए तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी और मानवेन्द्र के समर्थन में शायरी की और लोगों से कहा यदि आप सिक्स मारना चाहते है तो वसुंधरा और भाजपा को राजस्थान की बाउंड्री से बाहर कर मार सकते है.

खास बात यह है कि मानवेन्द्र और सिद्धू में एक समानता यह है कि दोनों ही खेल की पृष्ठभूमि से है. दरअसल मानवेद्र सिंह पूर्व में कर्नल और फुटबॉल के खिलाड़ी रहे हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे हैं. दोनों का साथ आना वसुंधरा के खेल पर भारी पड़ सकता है.

वीडियो झालावाड़ मानवेन्द्र सिंह नवजोत सिद्धू के रोड शो में उमड़ा जनसमूह।।

*देखे वीडियो झालावाड़ मानवेन्द्र सिंह नवजोत सिद्धू के रोड शो में उमड़ा जनसमूह।।
*

*सिद्धू हुए रोड शो में शरीक,ठोकी ताली*

झालावाड़ वसुंधरा राजे के सामने दमदार कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के आज पाटन और झालावाड़ मुख्यालय पर आयोजित रोड शो में उमड़े जन समूह ने राजनीतिक विशेषग्यो के गणित बिगाड़ दिए।।आज झालावाड़ में कांग्रेस के दिग्गज नवज्योत सिंह सिद्धू के साथ रोड शो मानवेन्द्र सिंह ने शुरू किया। जगह जगह दोनो का जोरदार स्वागत हुआ।।बड़ा बाजार में उमड़ी भीड़ ने सबको अचंभित कर दिया। बाद में मानवेन्द्र सिंह,चित्रा सिंह,शैलेन्द्र यादव,प्रमोद शर्मा,दुर्जन सिंह भाटी सहित कई लोगो ने सभा को संबोधित किया।।इसके बाद रोड शो पाटन की और चला पाटन में ऐतिहासिक रोड शो का आयोजन हुआ।।पाटन के पूरे बाज़ार में व्यापारियों और आम नागरिकों द्वारा मानवेन्द्र सिंह का स्वागत कोय गया।सूर्य मंदिर पर रोड शो आम सभा का आयोजन भी किया गया।।

*बायतु में घमासान,दिग्गज फंसे,बेनिवल ने खेल बिगड़ा

बायतु में घमासान,दिग्गज फंसे,बेनिवल ने खेल बिगड़ा*

*बाडमेर जिले की बायतु विधानसभा सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।।जाट बाहुल्य इस सीट पर जितने के लिए प्रत्यासी दूसरी जाती के वोटों पर निर्भर हो गए अब ये वोट जिनके पड़ेंगे जीत का सेहरा उनके सिर होगा ।।भाजपा के दिग्गज किसान नेता कैलाश चौधरी,कांग्रेस के पी सी सी सचिव हरीश चौधरी,लोकतांत्रिक दल से उम्मेदाराम बी एस पी के किशोर सिंह कानोड़ के बीच दिलचस्प,रोमांचक मुकाबले चल रहा।।इस क्षेत्र में करीब अस्सी हजार जाट मतदाता है ।इन मतदाताओं में युवा मतदाताओं पर हनुमान बेनीवल का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है।।हनुमान बेनीवाल के उम्मीद्वार ने सारे समीकर्ण ध्वस्त कर दिए।।जाट वोट बैंक तीन भागों में बंट रहा है।आर एल पी के उम्मेदाराम हनुमान बेनिवल के दम पर अच्छे खासे वोट ले रहा है ।।तो अन्य समाजो में दलित वोट मिलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।हरीश चौधरी को जाट वोट के अलावा पाटोदी सर्किल से मुस्लिम वोट मिलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।तो कैलाश चौधरी को जाट और भाजपा के परंपरागत मतों का सहारा है।। राजनीतिक विश्लेषण के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी किशोर सिंह को राजपूत,रावणा राजपूत ,सुनार,और दलित मतों का भी आसरा है।।इस तरह वोटों का ध्रुवीकरण होने से चतुष्कोणीय मुकाबला हो गया ।बी ऐस पी और आर एल पी ने दिग्गज नेता कैलाश चौधरी और हरीश चौधरी की नींद उड़ा चुके है। सूत्रों के अनुसार बायतु में कांटे की टक्कर रहेगी। यहां जो उम्मीदवार अन्य जातियों के वोट अधिक से अधिक लेगा विजयी होगा।।जाट मतदाता तीन भागों में  बंट जाने के बाद आर एल पी और किशोर सिंह महत्वपूर्ण हो गए।।इधर हरीश चौधरी को भरोसा है कि पटौदी बेल्ट से मुस्लिम वोट उन्हें मिलने से उनकी जीत हो सकती है।मगर जब तक शिव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्यासी को दलित वोट जेसलमेर कांग्रेस प्रत्यासी  दलित वोट नही दिलाते तब तक मुस्लिम वोट कांग्रेस को नही मिलेंगेजेसलमेर और बायतु में ।। दलित वोट रूपाराम धनदे अमीन खान को दिलाएंगे तभी मुस्लिम मत कांग्रेस पार्टी को मिलेंगे।।।कैलास चौधरी के लिए अमित शाह का दौरा कुछ खास असरदार नही रहा। वर्तमान में घमासान बायतु में होने की संभावना है।।

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

*हार्दिक पटेल का झालावाड़ में ख़ौफ़ सभा की तैयारियां देखकर डरी महारानी वसुंधरा ।।।*

*हार्दिक पटेल  का झालावाड़ में ख़ौफ़ सभा की तैयारियां देखकर डरी महारानी वसुंधरा ।।।*

झालावाड़ ये है तानाशाही वसुंधरा का आतंक कल पाटीदार समाज के  हार्दिक पटेल झालावाड़ आ रहे है और मुख्यमंत्री के दबाव से उनके कार्यकर्ता  पोस्टर हटाने के काम कर रहे है।वसुंधारा ख़ौफ़ में।

बाड़मेर । शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

बाड़मेर । शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

बाड़मेर। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। गांधी चौक से स्टेशन तक पूरा रास्ता जाम रहा। कई स्थान पर पुष्पवर्षा कर शाह का जोरदार स्वागत किया।

शाह के रोड शो में हिस्सा लेने के लिए जिले के कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता बाड़मेर पहुंचे ओर भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।


इस दौरान उनके साथ रथ पर बाड़मेर से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम , डॉ प्रियंका चौधरी , प्रताप पूरी जी सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। इससे पूर्व शाह ने बालोतरा और बायतु में जनसभाओं को सम्बोधित किया।

*बाडमेर कर्नल साहब शिव वाला डेलीगेट नही जीत सकता आपने टिकट दिलवा दी* वसुंधरा राजे

*बाडमेर कर्नल साहब शिव वाला डेलीगेट नही जीत सकता आपने टिकट दिलवा दी* वसुंधरा राजे

*बाडमेर मुख्यमंत्री वसुंधराराजे कल बाडमेर के शिव में भाजपा प्रत्यासी खुमान सिंह सोढा के समर्थन में सभको संबोधित करने से पहले कर्नल सोनाराम चौधरी से राजनीतिक स्थति पर चर्चा की।।मेडम ने कर्नल साब को कहा कि शिव में आपने जिसको टिकट दिलाई वो डेलीगेट का भी चुनाव नही जीत सकता।।मुख्यमंत्री बाडमेर में भाजपा की स्थति को लेकर नाराजगी जताई। ऊपर से भाजपा की और से मेडम को किसी भी मीटिंग में मानवेन्द्र सिंह का नाम भाषण में नह लेने का आग्रह किया।।वसुंधरा राजे ने सलाह मॉनी और दोनो मीटिंग में मानवेन्द्र सिंह या उनके परिवार का कहीं जिक्र नही किया।*

*बाडमेर राममंदिर बन के रहेगा।।अमित शाह।*

*बाडमेर राममंदिर बन के रहेगा।।अमित शाह।*

बाड़मेर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को बालोतरा के भगतसिंह स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट करे कि राममंदिर के निर्माण को लेकर उनकी क्या सोच है। क्या वे चाहते है कि आयोध्या में राम मंदिर बने। भाजपा डंके की चोट पर कहती है कि 2019 में देश में भाजपा सरकार आई तो राम मंदिर जल्दी बनेगा।

उन्होंने उदयपुर में राहुल गांधी ने कहा कि उत्तरप्रदेश का चुनाव जीतने के लिए देश में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया। शाह ने कहा कि राहुल गांधी शर्म करे, देश का मान-सम्मान सार्जिकल स्ट्राइक से बढ़ा है। उन्होंने बीकानेर में भारत माता की जय की जगह सोनिया गांधी की जय बोलने पर आड़े हाथ लिया।

शाह ने कहा कि आसाम में 55 लाख घुसपैठिए है और इसके पक्ष में राहुल लोकसभा में बोलते है, वो क्या इनके मौसेरे भाई लगते है। भाजपा सरकार आई तो देश में से घुसपैठियों को बाहर फेंक दिया जाएगा। अमित शाह ने वादा किया लोकसभा चुनावों से पहले बालोतरा, समदड़ी, अहमदबाद, मुम्बई रेल की मांग को पूरा कर लिया जाएगा। शाह यहां 2.02 बजे दोपहर में पहुंचे और 2.32 बजे रवाना हुए।

आखिर कर्नल सोनाराम को बार बार क्यों झुका रही थी वसुंधरा राजे* *बुजुर्गों के सामने झुकने की नसीहत देने वाली मुख्यमंत्री बुजुर्ग को ही मंच वे झुका रही थी**आखिर कर्नल सोनाराम को बार बार क्यों झुका रही थी वसुंधरा राजे*

*आखिर कर्नल सोनाराम को बार बार क्यों झुका रही थी वसुंधरा राजे*

*बुजुर्गों के सामने झुकने की नसीहत देने वाली मुख्यमंत्री बुजुर्ग को ही मंच वे झुका रही थी**आखिर कर्नल सोनाराम को बार बार क्यों झुका रही थी वसुंधरा राजे*

*बुजुर्गों के सामने झुकने की नसीहत देने वाली मुख्यमंत्री बुजुर्ग को ही मंच वे झुका रही थी*

बाडमेर सरहदी क्षेत्र की विधानसभा सीट पर भाजपा से चुनाव लड़ रहे खुमान सिंह के समर्थन में आज भिंयाड़ गांव में आयोजित मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का अहंकारी चेहरा फिर सामने आया। वो यहां चुनावी आम सभा को संबोधित करने आई थी।।मंच पर उनके पहुंचने पर क्षेत्रीय सांसद और वर्तमान बाडमेर प्रत्यासी 80 वर्षीय कर्नल सोनाराम चौधरी ने जनता का अभिवादन अपनी चिर परिचित शैली के विपरीत झुक कर किया।।यह देख वसुंधरा राजे से रह नही गया।।उन्होंने कर्नल को बोल दिया कर्नल साब आज झुक कर अभिवादन कर रहे है।।उन्होंने कर्नल को सेकड़ो लोगो के सामने कर्नल को एक बार और झुकने को बोला ।।कर्नल झुके फिर।।फिर वसुंधरा राजे फिर बोली कर्नल साब थोड़ा और झुके।।इस बार कर्नल महारानी के सामने कुछ ज्यादा ही  झुक गए।।इस पर वसुंधरा राजे मंद मंद मुस्करा उठी।।शायद  इनकी राजस्थान की सबसे बड़े कद्दावर जाट नेता कर्नल सोनाराम कभी झुकते नही मगर वसुंधरा ने उन्हें आखुरजर झुका ही दिया।।कर्नल टिकट वितरण से लेकर कई मौकों पर मुख्यमंत्री को झुक चुके है।।आज मुख्यमंत्रो ने कर्नल को झुकाकर क्या साबित करना चाहती थी कर्नल को सार्वजनिक मंच पर झुकाकर।। वसुंधरा ने अशोक गहलोत के उस बयन पर पर बोली जिसमे वसुंधरा राजे को अमित शाह के सामने झुकने वाले फोटो  पर गहलोत ने ब्यान पर बोली की  परिवार के बड़े सदस्यो के सामने झुकना हमारे संस्करो में है ।।हम अपनी परम्पराओ का निर्वहन करते है ।।अमित शाह वसुंधरा राजे से चाहे छोटी हो मगर कर्नल वसुंधरा से बड़े है।।फिर कर्नल को क्यों झुकाया।।वसुन्धराराजे की परम्पाराएँ कहाँ गई।एक फौजी को झुकाकर वसुंधरा ने थार के सुरमा का अपमान ही किया।वेसे राजनीति में इसके कई मायने है।।मगर लोगो का तो यही कहना है कि मेडम ने आखिर कर्नल को झुका दिया।।

बाडमेर सरहदी क्षेत्र की विधानसभा सीट पर भाजपा से चुनाव लड़ रहे खुमान सिंह के समर्थन में आज भिंयाड़ गांव में आयोजित मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का अहंकारी चेहरा फिर सामने आया। वो यहां चुनावी आम सभा को संबोधित करने आई थी।।मंच पर उनके पहुंचने पर क्षेत्रीय सांसद और वर्तमान बाडमेर प्रत्यासी 80 वर्षीय कर्नल सोनाराम चौधरी ने जनता का अभिवादन अपनी चिर परिचित शैली के विपरीत झुक कर किया।।यह देख वसुंधरा राजे से रह नही गया।।उन्होंने कर्नल को बोल दिया कर्नल साब आज झुक कर अभिवादन कर रहे है।।उन्होंने कर्नल को सेकड़ो लोगो के सामने कर्नल को एक बार और झुकने को बोला ।।कर्नल झुके फिर।।फिर वसुंधरा राजे फिर बोली कर्नल साब थोड़ा और झुके।।इस बार कर्नल महारानी के सामने कुछ ज्यादा ही  झुक गए।।इस पर वसुंधरा राजे मंद मंद मुस्करा उठी।।शायद  इनकी राजस्थान की सबसे बड़े कद्दावर जाट नेता कर्नल सोनाराम कभी झुकते नही मगर वसुंधरा ने उन्हें आखुरजर झुका ही दिया।।कर्नल टिकट वितरण से लेकर कई मौकों पर मुख्यमंत्री को झुक चुके है।।आज मुख्यमंत्रो ने कर्नल को झुकाकर क्या साबित करना चाहती थी कर्नल को सार्वजनिक मंच पर झुकाकर।। वसुंधरा ने अशोक गहलोत के उस बयन पर पर बोली जिसमे वसुंधरा राजे को अमित शाह के सामने झुकने वाले फोटो  पर गहलोत ने ब्यान पर बोली की  परिवार के बड़े सदस्यो के सामने झुकना हमारे संस्करो में है ।।हम अपनी परम्पराओ का निर्वहन करते है ।।अमित शाह वसुंधरा राजे से चाहे छोटी हो मगर कर्नल वसुंधरा से बड़े है।।फिर कर्नल को क्यों झुकाया।।वसुन्धराराजे की परम्पाराएँ कहाँ गई।एक फौजी को झुकाकर वसुंधरा ने थार के सुरमा का अपमान ही किया।वेसे राजनीति में इसके कई मायने है।।मगर लोगो का तो यही कहना है कि मेडम ने आखिर कर्नल को झुका दिया।।