बायतु में घमासान,दिग्गज फंसे,बेनिवल ने खेल बिगड़ा*
*बाडमेर जिले की बायतु विधानसभा सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।।जाट बाहुल्य इस सीट पर जितने के लिए प्रत्यासी दूसरी जाती के वोटों पर निर्भर हो गए अब ये वोट जिनके पड़ेंगे जीत का सेहरा उनके सिर होगा ।।भाजपा के दिग्गज किसान नेता कैलाश चौधरी,कांग्रेस के पी सी सी सचिव हरीश चौधरी,लोकतांत्रिक दल से उम्मेदाराम बी एस पी के किशोर सिंह कानोड़ के बीच दिलचस्प,रोमांचक मुकाबले चल रहा।।इस क्षेत्र में करीब अस्सी हजार जाट मतदाता है ।इन मतदाताओं में युवा मतदाताओं पर हनुमान बेनीवल का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है।।हनुमान बेनीवाल के उम्मीद्वार ने सारे समीकर्ण ध्वस्त कर दिए।।जाट वोट बैंक तीन भागों में बंट रहा है।आर एल पी के उम्मेदाराम हनुमान बेनिवल के दम पर अच्छे खासे वोट ले रहा है ।।तो अन्य समाजो में दलित वोट मिलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।हरीश चौधरी को जाट वोट के अलावा पाटोदी सर्किल से मुस्लिम वोट मिलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।तो कैलाश चौधरी को जाट और भाजपा के परंपरागत मतों का सहारा है।। राजनीतिक विश्लेषण के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी किशोर सिंह को राजपूत,रावणा राजपूत ,सुनार,और दलित मतों का भी आसरा है।।इस तरह वोटों का ध्रुवीकरण होने से चतुष्कोणीय मुकाबला हो गया ।बी ऐस पी और आर एल पी ने दिग्गज नेता कैलाश चौधरी और हरीश चौधरी की नींद उड़ा चुके है। सूत्रों के अनुसार बायतु में कांटे की टक्कर रहेगी। यहां जो उम्मीदवार अन्य जातियों के वोट अधिक से अधिक लेगा विजयी होगा।।जाट मतदाता तीन भागों में बंट जाने के बाद आर एल पी और किशोर सिंह महत्वपूर्ण हो गए।।इधर हरीश चौधरी को भरोसा है कि पटौदी बेल्ट से मुस्लिम वोट उन्हें मिलने से उनकी जीत हो सकती है।मगर जब तक शिव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्यासी को दलित वोट जेसलमेर कांग्रेस प्रत्यासी दलित वोट नही दिलाते तब तक मुस्लिम वोट कांग्रेस को नही मिलेंगेजेसलमेर और बायतु में ।। दलित वोट रूपाराम धनदे अमीन खान को दिलाएंगे तभी मुस्लिम मत कांग्रेस पार्टी को मिलेंगे।।।कैलास चौधरी के लिए अमित शाह का दौरा कुछ खास असरदार नही रहा। वर्तमान में घमासान बायतु में होने की संभावना है।।
*बाडमेर जिले की बायतु विधानसभा सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।।जाट बाहुल्य इस सीट पर जितने के लिए प्रत्यासी दूसरी जाती के वोटों पर निर्भर हो गए अब ये वोट जिनके पड़ेंगे जीत का सेहरा उनके सिर होगा ।।भाजपा के दिग्गज किसान नेता कैलाश चौधरी,कांग्रेस के पी सी सी सचिव हरीश चौधरी,लोकतांत्रिक दल से उम्मेदाराम बी एस पी के किशोर सिंह कानोड़ के बीच दिलचस्प,रोमांचक मुकाबले चल रहा।।इस क्षेत्र में करीब अस्सी हजार जाट मतदाता है ।इन मतदाताओं में युवा मतदाताओं पर हनुमान बेनीवल का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है।।हनुमान बेनीवाल के उम्मीद्वार ने सारे समीकर्ण ध्वस्त कर दिए।।जाट वोट बैंक तीन भागों में बंट रहा है।आर एल पी के उम्मेदाराम हनुमान बेनिवल के दम पर अच्छे खासे वोट ले रहा है ।।तो अन्य समाजो में दलित वोट मिलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।हरीश चौधरी को जाट वोट के अलावा पाटोदी सर्किल से मुस्लिम वोट मिलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।तो कैलाश चौधरी को जाट और भाजपा के परंपरागत मतों का सहारा है।। राजनीतिक विश्लेषण के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी किशोर सिंह को राजपूत,रावणा राजपूत ,सुनार,और दलित मतों का भी आसरा है।।इस तरह वोटों का ध्रुवीकरण होने से चतुष्कोणीय मुकाबला हो गया ।बी ऐस पी और आर एल पी ने दिग्गज नेता कैलाश चौधरी और हरीश चौधरी की नींद उड़ा चुके है। सूत्रों के अनुसार बायतु में कांटे की टक्कर रहेगी। यहां जो उम्मीदवार अन्य जातियों के वोट अधिक से अधिक लेगा विजयी होगा।।जाट मतदाता तीन भागों में बंट जाने के बाद आर एल पी और किशोर सिंह महत्वपूर्ण हो गए।।इधर हरीश चौधरी को भरोसा है कि पटौदी बेल्ट से मुस्लिम वोट उन्हें मिलने से उनकी जीत हो सकती है।मगर जब तक शिव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्यासी को दलित वोट जेसलमेर कांग्रेस प्रत्यासी दलित वोट नही दिलाते तब तक मुस्लिम वोट कांग्रेस को नही मिलेंगेजेसलमेर और बायतु में ।। दलित वोट रूपाराम धनदे अमीन खान को दिलाएंगे तभी मुस्लिम मत कांग्रेस पार्टी को मिलेंगे।।।कैलास चौधरी के लिए अमित शाह का दौरा कुछ खास असरदार नही रहा। वर्तमान में घमासान बायतु में होने की संभावना है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें