बुधवार, 5 दिसंबर 2018

*आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर* *प्रशासन के लिए चुनोती पूर्ण होगा निष्पक्ष चुनाव कराना*

*आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर*

*प्रशासन के लिए चुनोती पूर्ण होगा निष्पक्ष चुनाव कराना*

*राजस्थान
की दो सौ विधानसभा में से 199 पर आज चुनावी शोर शाम को थम जाएगा।।पिछले एक माह से चुनावी माहौल पर लगाम कस जाएगी। अब प्रत्यासी डोर टू डोर जुटेंगे। जिलो के प्रशासन के लिए यह चुनाव निष्पक्ष करना चुनोती पुरत होगा। राजस्थान की हॉट शीटों में से खींवसर,झालावाड़,टोंक, अंता,लाडपुरा ,सरदार पूरा,उदयपुर पर सबकी निगाहें है। टोंक और झालावाड़ में जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती है निष्पक्ष चुनाव की। झालावाड़ में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव लड़ रही है सामने कर्नल मानवेन्द्र सिंह। वसुंधरा राजे के चुनाव लड़ने के तरीके जुदा है।।इन जुदा तरीको से प्रशासन कितना निपटाता है यह देखने वाली बात है।टोंक में पैसा पानी की तरह बाह रहा है। कई स्थानों पर मुकाबले दिलचस्प हो गए। बाडमेर जेसलमेर में कड़े मुकाबले है मगर जेसलमेर में अप्रत्याशित परिणाम आने की संभावना है तो बाडमेर में कांग्रेस पांच स्थानों पर मस्त है । बायतु ,सिवाणा में मुकाबला रोचक है। कई दिग्गजों की राजनीति का अंतिम अवसर है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें