शनिवार, 24 नवंबर 2018

पोकरण में योगी-योगी, 26 नवंबर महंत प्रतापपुरी के समर्थन में विशाल जनसभा

पोकरण में योगी-योगी, 26 नवंबर महंत प्रतापपुरी के समर्थन में विशाल जनसभा
जैसलमेर. विधानसभा चुनावों की रणभेरी में कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 26 नवम्बर को परमाणु स्थली पोकरण पहुंचेगे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तथा कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार करेंगे.




योगी की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. पोकरण से भाजपा प्रत्याशी भगवाधारी महंत प्रतापपुरी की चुनावी सभा को यूपी सीएम संबोधित करेंगे.जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 26 नवम्बर को पोकरण की धरा पर पहुचेंगे. योगी 26 नवम्बर को करीबन सवा चार बजे पोकरण पहुंचेगे. पोकरण हेलीपेड से सीधे सभा स्थल पहुंचेगेपोकरण में सभा स्थल पर यूपी सीएम योगी विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. विशाल आमसभा को संबोधित करने के बाद योगी का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम पोकरण में ही है. वहीं आगामी 27 नवम्बर को यूपी सीएम योगी पोकरण से रवाना हो जाएंगे.




यूपी सीएम विशाल आमसभा के बाद पोकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे. यूपी सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. आरएसएस और भाजपा के लिए सबसे प्रतिष्ठित सीट बन चुकी पोकरण में यूपी सीएम योगी की चुनावी सभा को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं.

राजस्थान में 26 को उठेगा राजनीतिक बवंडर, थार में राहुल तो हाड़ौती में गरजेंगे मोदी

राजस्थान में 26 को उठेगा राजनीतिक बवंडर, थार में राहुल तो हाड़ौती में गरजेंगे मोदी

जैसलमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में जहां पीएम मोदी माहौल बनाएंगे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी बीजेपी पर गरजते नजर आएंगे. दोनों ही नेता 26 को राजस्थान में होंगे. पीएम मोदी कोटा में गरजेंगे तो वहीं राहुल गांधी पोकरण में बरसेंगे.

दरअसल पश्चिमी राजस्थान की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली पोकरण में 26 नवम्बर को कांग्रेस की विशाल जनसभा है. इस जनसभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राहुल इस दौरान कार्यकर्ताओं में नया जोश भी भरते नजर आएंगे. वहीं इस आमसभा में वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, नवजोतसिंह सिद्धु सहित कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. 

बता दें भारतीय जनता पार्टी द्वारा महंत और भगवाधारी प्रतापपुरी को मैदान में उतारने के बाद पोकरण विधानसभा हॉट हो गई है. वहीं कांग्रेस से सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरू गाजी फकीर के पुत्र सालेह मोहम्मद उम्मीदवार हैं. फकीर परिवार के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भाजपा ने हिन्दू कार्ड खेलते हुए महंत प्रतापपुरी पर दांव खेला है.


 वहीं अब कांग्रेस ने भी पोकरण की हॉट सीट को मजबूत करने के लिए विशाल आमसभा का निर्णय लिया है. जिसमें राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 26 नवम्बर को सुबह करीबन 11 बजे पोकरण पहुंचेगे. हेलीपेड पर उतरने के बाद राहुल सीधे सभा स्थल पहुंचेगे.

बता दें पोकरण के राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आमसभा का आयोजन रखा गया है. करीबन 11.30 बजे सभास्थल पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं 12.30 बजे राहुल गांधी पोकरण से वापिस रवाना हो जाएंगे. राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा और आमसभा को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. हालांकि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. उधर, कांग्रेस प्रत्याशी सालेह मोहम्मद सहित कांग्रेस संगठन राहुल गांधी की आमसभा को ऐतिहासिक करने के लिए जुट गया है.

सीएम राजे की सभा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट

सीएम राजे की सभा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट
जोधपुर. चुनावी माहौल के बीच जिले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा में बम धमाके की धमकी मिली है. यह धमकी जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम में मिली है.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर के ओसियां में सभा कर रहीं थीं. इसी बीच जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम को सीएम राजे की सभा में बम धमाके की धमकी मिली है. जिसके सीएम राजे ओसियां से भोपालगढ़ के लिए रवाना हो गई.

बम धमाके की धमकी की सूचना मिलते ही सीएस वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं एसपी ग्रामीण ने पुलिस प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है. और जोधपुर से एटीएस की टीम को भी किया स्टैंड बाय पर रखा है.

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

जालोर। राजस्थान के पूर्व विधायक के बेटे और भतीजे की सड़क हादसे में मौत

जालोर। राजस्थान के पूर्व विधायक के बेटे और भतीजे की सड़क हादसे में मौत

 

जालोर. राजस्थान में चुनाव के चहल-पहल के बीच एक दुखद खबर सामने आई है. राजस्थान में जालोर जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी के पुत्र और भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस खबर के बाद से पूरे जिले में शोक की लहर है.

रतनाराम चौधरी रानीवाड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. उनका पुत्र और भतीजा ऑल्टो कार से जा रहे थे. तभी गुजरात के जड़िया गांव के पास इनकी कार पिकअप के साथ टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो में सवार पूर्व विधायक के पुत्र वगताराम चौधरी और भतीजे अखाराम चौधरी की मौत हो गई.

वहीं इस जबरदस्त हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. जिनका गुजरात में इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद से पूरे जिले में शोक की लहर है.

कांग्रेस की भाजपा पर पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक -मानवेन्द्र

कांग्रेस की भाजपा पर पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक -मानवेन्द्र

जयपुर: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में झालरापाटन की सीट चर्चा का मुद्दा बनी हुई है. यहां से कांग्रेस ने बाड़मेर से पूर्व सांसद और शिव के बीजेपी विधायक रहे कर्नल मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जाहिर है कि इससे पहले केन्द्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. खास बातचीत के दौरान मानवेन्द्र सिंह ने कई मुद्दों पर खुलकर अपना रुख साफ किया. उन्होंने बताया कि वो अब पूरे राजस्थान में मौजूदा सरकार और शासन के खिलाफ कांग्रेस प्रचारक के रूप में अपना और जनता का पक्ष रखेंगे. झालावाड़ से भी अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने बाड़मेर से शिफ्टिंग के बाद का मानस साफ किया.
...
मैं तो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था -

मानवेन्द्र सिंह ने बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया कि उनकी प्राथमिकता बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट थी. जहां से वो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें झालावाड़ विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. जिसकी जानकारी उन्हें आखिरी मौके पर मिली, उन्होंने जीत के लिये जनता के बीच जाकर समस्या समाधान की राह को तैयार करना बताया. सिंह ने कहा कि बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं प्रदेश में आज भी अछूती है. झालावाड़ आकर जब वो लोगों से मिले, तो ऐसी ही परेशानियां बार-बार उनके सामने आ रही हैं.


कांग्रेस की पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक -मानवेन्द्र

बीते दिनों कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मानवेन्द्र सिंह को झालावाड़ से चुनाव लड़ाये जाने को खास रणनीति का हिस्सा बताया था. जब इस सिलसिले में सिंह से बात की गई, तो उन्होंने पहले से झालावाड़ की रणनीति को लेकर खुद की जानकारी वाली बात तो खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी, सचिन पायलट और वे स्वयं पहली बार एक साथ ही संसद पहुंचे थे.


यही वजह रही कि राहुल गांधी की नजदीकी उन्हें कांग्रेस में लेकर पहुंची. मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस में प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं से उनके रिश्ते बेहतर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस में उनका दाखिला कांग्रेस आलाकमान यानि राहुल गांधी के जरिये हुआ है. झालावाड़ से चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी के फैसले को पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया. जिसका मतलब था कि सिंह को उम्मीदवार के साथ-साथ कांग्रेस ने राजपूत समाज की नाराजगी को भी सत्ता के खिलाफ इस्तेमाल करने की रणनीति का हिस्सा बताया.


मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस की ज्वॉइनिंग के ठीक बाद अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई बातचीत को सार्वजनिक किया था। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके पिता की टिकट में राजस्थान भाजपा की एक बड़ी नेता ने रोड़ा डाला था । इस मसले पर सवाल को लेकर एक मर्तबा फिर सिंह ने कहा कि उस नेता का नाम वो सार्वजनिक नहीं करेंगे, क्योंकि राजस्थान जानता है कि किस नेता को जसवंत सिंह और उनके परिवार से खतरा महसूस हो रहा था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ज्वाइनिंग से पहले मौजूदा शीर्ष नेतृत्व से जब उन्होंने बात की , तो उन्हें बताया कि गया कि पार्टी के लिहाज से वो कहीं भी रहें, पर उन्हें स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी नेताओं का आशीर्वाद मिलता रहेगा।


जब स्वाभिमान रैली को लेकर मिले समर्थन के जरिये बाड़मेर-जैसलमेर के समर्थकों की भावनाओं पर मानवेन्द्र सिंह से सवाल किया गया. इस पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे और उनका परिवार 850 किलोमीटर दूर सिर्फ चुनाव लड़ने आया है. जबकि उनके लिये बाड़मेर आज भी उतना ही महत्व रखता है. इसके लिए उन्होंने खुद को फुटबॉल एसोसिएशन के जरिये पूरे राजस्थान के जिलों से संपर्क में बताया और कहा कि उनके परिवार में अब झालावाड़ के लोग भी शामिल हो गए हैं.

बिग ब्रेकिंग न्यूज@ झालावाड़ मीठे शाह की बारगाह में चित्रा मानवेन्द्र सिंह,

बिग ब्रेकिंग न्यूज@ झालावाड़ मीठे शाह की बारगाह में चित्रा मानवेन्द्र सिंह,

झालरापाटन
 विधानसभा प्रत्याशी कर्नल मानवेंद्र सिंह जी की  धर्मपत्नी चित्रा सिंह एवं स्टार प्रचारक मुकुल पंकज चौधरी और महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पहुंचे *मिट्ठे महाबली गागरोन शरीफ़*..चित्रा सिंह व मुकुल पंकज चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह की जीत की कामना करी और आमजन के अमन-चैन की दुआ मांगी । साथ मे झालावाड़ नगर परिषद के उप सभापति मोहम्मद शफ़ी उर्फ शफ़ी चाचा, अज़ीज मोहम्मद आदि गणमान्य मौजूद थे  ।

बाडमेर *दलित और जाटों की राजनीति क्या गुल खिलाएगी? समाजो का बंटवारा राजनीतिक ताकत कमजोर करेगी?*












बाडमेर *दलित और जाटों की राजनीति क्या गुल खिलाएगी? समाजो का बंटवारा राजनीतिक ताकत कमजोर करेगी?*


*बाडमेर जेसलमेर की सभी नो सीट पर 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में राज्य के विशेषग्यो की नजर दलित और जाट मतदाताओं के रुख पर रहेगी।।यह चुनाव तय करेगा जाट और दलित के नेता।।बाड़मेर जेसलमेर में जिस तरह राजनीति शतरंज बिछाई ओर उस पर जिस प्रकार मोहरे फिट किये।वो कई सवाल खड़े कर रह है।।कल तक जाटों और दलितों के वोट एकतरफा पड़ने की परंपरा थी।इन चुनाव में यह बिखराव साफ दिख रहा है।।दलित वोट की गूंज लम्बे समय से थार की फिज़ाओ में चल रही।।2 अकटुबर को दलित रैली में हुए आक्रामक प्रदर्शन के बाद दलित वर्ग के प्रति अन्य समाजो का नजरिया बदला बदला लग रहा है।इस घटना के बाद दलित नेताओ की गिरफ्तारियों के बाद बवाल खड़ा हुआ।।दलितों ने संयुक्त मोर्चा गठित कर क्षेत्रीय बिधायक मेवाराम जैन के जरिये कांग्रेस पर प्रहार कर दलित समाज को संगठित करने की कवायद में गांव गांव एस सी एस टी सयुंक्त मोर्चे की मीटिंगे  हुई।।इसी दौरान सांसद कर्नल सोनाराम पर राजपूत युवकों द्वारा कथित जान लेवा हमला चर्चा में आया।।दलित समाज इस प्रकरण को लेकर कर्नल सोनाराम के समर्थन में आये।इसी दौरान हनुमान बेनिवाल के प्रभाव में दलित नेता आये।।

यहां से नई रणनीति बनी उदाराम मेघवाल कर्नल सोनाराम और हनुमान बेनिवल का गठबंधन बना।।तय हुआ दलित वर्ग कांग्रेस को हराने के लिए उम्मीदवार खड़े करेंगे साथ ही कर्नल सोनाराम को बाड़मेर से और दलित को जिले से टिकट दिलाने का दबाव भी बनाएंगे।।इसी दबाव को बरकरार रखने कर्नल सोनाराम के पुत्र डॉ रमन चौधरी और दलित नेता उदाराम मेघवार 29 अकटुबर को जयपुर में आयोजित हुंकार रैली में शामिल होकर हनुमान बेनीवाल की पार्टी का हिस्सा बने।।यह दबाव काम मे आया।।कर्नल को भाजपा ने बाड़मेर और रूपाराम धनदे को कांग्रेस ने जेसलमेर से टिकट दी।।इसके बाद खेल शुरू हुआ कर्नल सोनाराम को जिताने के लिए दलित उम्मीदवार खड़ा करने का।।डॉ राहुल बामनिया को मैदान में उतारा मोर्चा ने तो चोहटन से राजनीति में अस्त हुए सुरताराम मेघवाल ,शिव में उदाराम मेघवाल,बायतु में उम्मेदाराम को मैदान में उतारा।।बायतु में आर एल पी उम्मीदवार दोनो प्रमुख दलों की नाक में दम कर रखा है तो बाडमेर में डॉ  राहुल बामनिया ,सुरताराम ने चोहटन और उदाराम ने शिव, दोनो दलों के समीकरण अस्त व्यस्त कर दिए।इधर उदाराम ने बयान जारी कर कहा कि राहुल बामनिया से उनका कोई लेना देना नही।वो पार्टी के हयात खान को मदद करेंगे।।हयात खान ने तो फार्म वापस ले लिया।सवाल यह है कि जिस मोर्चे के संचालन उदाराम ने किया उसी मोर्चे ने सर्वसम्मति से राहुल बामनिया को प्रत्यासी बनाया।।

गुड़ा मालाणी में आर एल पी उम्मीदवार ने जिस तरह माहौल खराब किया वो स्पस्ट करता है।।जाट समाज के सबसे संवेदनशील नेता हेमाराम चौधरी जैसे व्यक्ति जिन्होंने इस जिले को बहुत कुछ दिया ,क्या समाज ऐसे नेता फिर खड़े कर पाएंगे।। में हो सकता है इन दलित नेताओ को कुछ फायदा हो जाये मगर दलित समाज की एकता तार तार हो जाएगी यह तय है। इसी तर्ज जाट मतदाताओं का बायतु में बिखराव होगा जो जाट समाज की अब तक बनी एकता को तहस नहस कर देगा।।चुनाव जो भी जीते मगर इन समाजो की एकता पे अब तक हुए प्रयास धूल धूसरित होंगे यह तय है।।राजनीति स्वच्छ होनी चाहिए द्वेष की राजनीति लम्बी नही चलती।।दोनो समाज चुनाव के ही तय कर पाएंगे कि क्या खोया क्या पाया।।हो सकता है नेता अपने मंसूबों में कामयाब हो जाये मगर समाज की जाजम पे हर हाल में हारेंगे तय है।।

*बाडमेर पब्लिक पुलिसिंग करे,गलत की सूचना पुलिस तक पहुंचाए* *जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव प्राथमिकता: राहुल बारहट*

*बाडमेर पब्लिक पुलिसिंग करे,गलत की सूचना पुलिस तक पहुंचाए*

*जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव प्राथमिकता: राहुल बारहट*

बाडमेर नव नियुक्त जिला पुलिस अध्य्क्ष राहुल बारहट ने आज शाम अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रह के बाद खबरनवीसों से बातचीत में बताया कि जिले में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता रहेगी।।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में व्यवस्था होगी।संवेदनशील और यटी संवेदनशील बूथों पर गाइड लाइन को फॉलो करते इंतजामात किये जायेंगे।हमे जो फोर्स और वाहन मिले उनका सदुपयोग किया जाएगा।।अभी जिला कलेक्टर और ऑब्जर्वर के साथ मीटिंग कर चर्चा करेंगे।पुलिस अधिकारियों की जल्द बैठक कर व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे।।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि आज जनता भी पुलिस का रोल अदा करती है जनता सादा वर्दी की पुलिस है इसीलिए अपील है जनता पुलिसिंग करे।जंहा भी गलत हो रहा हो हमे निसंकोच सूचना दे।।जनता का सहयोग जरूरी है।।उन्होंने कहा कि आजकल सूचना तन्त्र विस्तृत है किसी भी माध्यम से आप सूचना दे सकते है।

गुरुवार, 22 नवंबर 2018

बाड़मेर। नाम वापसी के बाद 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बाड़मेर। नाम वापसी के बाद 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार को नामांकन वापसी के अन्तिम दिन के बाद 65 उम्मीदवार शेष रहे है। विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसम्बर को 2194 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद शिव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से अमीन खां, भाजपा से खंगारसिंह, बसपा से नारणाराम, राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी से उदाराम, बहुजन संघर्ष दल से तोगाराम एवं बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से मेवाराम जैन, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से नानकदास, निर्दलीय राहुल कुमार, भाजपा से कर्नल सोनाराम चौधरी, निर्दलीय शंकरलाल, अभिनव राजस्थान पार्टी से खरथाराम चौधरी, बसपा से राजेन्द्र कुमार, निर्दलीय जुगताराम चुनावी मैदान में है।

उन्होंने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से हरीश चौधरी, भाजपा से कैलाश चौधरी, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से मगाराम, बसपा से किशोरसिंह, अभिनव राजस्थान पार्टी से करनाराम, निर्दलीय उम्मेदाराम उर्फ अमित नायक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मेदाराम, निर्दलीय प्रेमाराम, आप से जोगाराम, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी से भन्नाराम एवं पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से आप से मागीलाल, कांग्रेस से मदन प्रजापत, भाजपा से अमराराम, शिवसेना से पन्नालाल, बसपा से श्याम लाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नारायण राम, भारत वाहिनी पार्टी से नाथूराम, निर्दलीय बसंत शर्मा, निर्दलीय हुकमसिंह, भारतीय युवा शक्ति से सुरेशपाल, निर्दलीय मदनपुरी तथा सिवाना विधानसभा क्षेत्र से आप से जबराराम, निर्दलीय पारसमल निर्दलीय कांतिलाल, अभिनव राजस्थान पार्टी से डूंगरसिंह, निर्दलीय रेवत कुमार, निर्दलीय एवं राजस्थान लोकतान्त्रिक पार्टी से सताराम, निर्दलीय पोपटलाल, निर्दलीय बालाराम, बसपा से सूजाराम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मोतीराम, कांग्रेस से पंकज प्रतापसिंह, राष्ट्रीय समाज पक्ष से मनोहर सिंह, भाजपा से हमीरसिंह, निर्दलीय शैतानसिंह, शिवसेना से किशन लाल, निर्दलीय प्रकाश तथा गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से हेमाराम चौधरी, भाजपा से लादूराम, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से रामाराम, आप से हनुमानराम,  निर्दलीय भीखाराम प्रजापत,  बसपा से पवन कुमार, बहुजन मुक्तिपार्टी से अदाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विजयसिंह, नया भारत पार्टी से लाधु चुनाव मैदान में है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से आदूराम बोसिया, कांग्रेस से पदमाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से एवं निर्दलीय सूरताराम, बसपा से रविन्द्र कुमार, भारतीय युवा शक्ति से धूडाराम एवं आप से नेनाराम चुनावी मैदान में है।

*राहुल बारहट बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक,अग्रवाल को हटाया*


*राहुल बारहट बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक,अग्रवाल को  हटाया*

*राज्य निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के बाद आईपीएस राहुल बारहट बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।।मनीष अग्रवाल को बाड़मेर से हटाकर ए पी ओ किया। 

*झालावाड़ की जनता पर वैसा ही अत्याचार है जैसा बाड़मेर की जनता पर हुआ,आक्रोश वोट में बदल रहा है मानवेन्द्र सिंह





*झालावाड़ की जनता पर वैसा ही अत्याचार है जैसा बाड़मेर की जनता पर हुआ,आक्रोश वोट में बदल रहा है मानवेन्द्र सिंह


जयपुर: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में झालरापाटन की सीट चर्चा का मुद्दा बनी हुई है. यहां से कांग्रेस ने बाड़मेर से पूर्व सांसद और शिव के बीजेपी विधायक रहे कर्नल मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जाहिर है कि इससे पहले केन्द्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

खास बातचीत के दौरान मानवेन्द्र सिंह ने कई मुद्दों पर खुलकर अपना रुख साफ किया. उन्होंने बताया कि वो अब पूरे राजस्थान में मौजूदा सरकार और शासन के खिलाफ कांग्रेस प्रचारक के रूप में अपना और जनता का पक्ष रखेंगे. झालावाड़ से भी अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने बाड़मेर से शिफ्टिंग के बाद का मानस साफ किया.


मैं तो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था -

मानवेन्द्र सिंह ने बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया कि उनकी प्राथमिकता बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट थी. जहां से वो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें झालावाड़ विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. जिसकी जानकारी उन्हें आखिरी मौके पर मिली, उन्होंने जीत के लिये जनता के बीच जाकर समस्या समाधान की राह को तैयार करना बताया. सिंह ने कहा कि बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं प्रदेश में आज भी अछूती है. झालावाड़ आकर जब वो लोगों से मिले, तो ऐसी ही परेशानियां बार-बार उनके सामने आ रही हैं.

बीते दिनों कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मानवेन्द्र सिंह को झालावाड़ से चुनाव लड़ाये जाने को खास रणनीति का हिस्सा बताया था. जब इस सिलसिले में सिंह से बात की गई, तो उन्होंने पहले से झालावाड़ की रणनीति को लेकर खुद की जानकारी वाली बात तो खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी, सचिन पायलट और वे स्वयं पहली बार एक साथ ही संसद पहुंचे थे. यहीं वजह रही कि राहुल गांधी की नजदीकी उन्हें कांग्रेस में लेकर पहुंची.



मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस में प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं से उनके रिश्ते बेहतर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस में उनका दाखिला कांग्रेस आलाकमान यानि राहुल गांधी के जरिये हुआ है. झालावाड़ से चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी के फैसले को पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया. जिसका मतलब था कि सिंह को उम्मीदवार के साथ-साथ कांग्रेस ने राजपूत समाज की नाराजगी को भी सत्ता के खिलाफ इस्तेमाल करने की रणनीति का हिस्सा बताया.


मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस की ज्वॉइनिंग के ठीक बाद अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई बातचीत को सार्वजनिक किया था. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके पिता की टिकट में राजस्थान भाजपा की एक बड़ी नेता ने रोड़ा डाला था. इस मसले पर सवाल को लेकर एक मर्तबा फिर सिंह ने कहा कि उस नेता का नाम वो सार्वजनिक नहीं करेंगे, क्योंकि राजस्थान जानता है कि किस नेता को जसवंत सिंह और उनके परिवार से खतरा महसूस हो रहा था. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ज्वाइनिंग से पहले मौजूदा शीर्ष नेतृत्व से जब उन्होंने बात की, तो उन्हें बताया कि गया कि पार्टी के लिहाज से वो कहीं भी रहें, पर उन्हें स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी नेताओं का आशीर्वाद मिलता रहेगा.


जब स्वाभिमान रैली को लेकर मिले समर्थन के जरिये बाड़मेर-जैसलमेर के समर्थकों की भावनाओं पर मानवेन्द्र सिंह से सवाल किया गया. इस पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे और उनका परिवार 850 किलोमीटर दूर सिर्फ चुनाव लड़ने आया है. जबकि उनके लिये बाड़मेर आज भी उतना ही महत्व रखता है. इसके लिए उन्होंने खुद को फुटबॉल एसोसिएशन के जरिये पूरे राजस्थान के जिलों से संपर्क में बताया और कहा कि उनके परिवार में अब झालावाड़ के लोग भी शामिल हो गए हैं.

*सट्टा बाजार में हरीश चौधरी,रूपाराम धनदे,खुमान सिंह सबसे कमजोर,हेमाराम चौधरी ,पदमाराम मजबूत*


*सट्टा बाजार में हरीश चौधरी,रूपाराम धनदे,खुमान सिंह सबसे कमजोर,हेमाराम चौधरी ,पदमाराम मजबूत*



*आगामी विधानसभा के लिए 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में बाड़मेर जेसलमेर लोकसभक्षेत्र में नोखा सट्टा बाजार की रिपोर्ट में काफी उतार चढ़ाव दिख रहा है। उम्मीदवारों की घोषणा से पूर्व की स्थति में बदलाव आ रहा है।।चुनाव नजदीक आते आते परिस्थतियो में बदलाव से इनकार नही किया जा सकता।।नोखा सट्टा बाजार के आंकलन के अनुसार बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मेवाराम जैन फील वक़्त भाजपा के कर्नल सोनाराम से बढ़त बनाये है तो शिव में अमीन खान मजबूत स्थति में है यहां भाजपा प्रत्यासी खुमान सिंह सबसे कमजोर माने जा रहे ।उन्हें सट्टा बाजार तीसरे नम्बर पर मांन रहे।।तो अमीन खान का मुकाबला आर एल पी के उदाराम से है।।तो गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी सबसे मजबूत माने जा रहे तो चोहटन से पदमाराम की स्थति भी प्रतिद्वंदी से काफी मजबूत मांन रहे।।सर्वाधिक चोंकाने वाली स्थति बायतु विधान सभा से कांग्रेस के दिग्गज हरीश चौधरी की है जो तीसरे नम्बर पर माने जा रहे।।।सर्वाधिक सट्टा इनके नाम पर लगा है। आर एल पी दूसरे स्थान पर बता रहा है सट्टा बाजार।।इधर सिवाणा में निर्दलीय बालाराम चौधरी को मजबूत माना जा रहा है। तो पचपदरा में अमराराम को भी कमजोर माना है। यहां मदन प्रजापत थोड़ी बढ़त पर है। जजेसलमेर विधानसभ क्षेत्र से सट्टा बाजार कांग्रेस प्रत्यासी रूपाराम धनदे को भाजपा प्रत्यासी सांग सिंह से काफी कमजोर माना गया। रूपाराम को भितरघात और कुछ अन्य कारणों से कमज़ोर मान रहे है।।यह आंकलन नोखा सट्टा बाजार का है।इसमें दिनों दिन परिस्थियों के अनुसार बदलाव भी आ सकता है।।ये आज की स्थति है।।।

*राहुल गांधी 26 को बाडमेर आएंगे,मानवेन्द्र होंगे साथ*

*राहुल गांधी 26 को बाडमेर आएंगे,मानवेन्द्र होंगे साथ*

*राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 26 नवम्बर को बाड़मेर आएंगे। जंहा बाड़मेर ,शिव,और चोहटन में सभा को संबोधित करेंगे।।राहुल गांधी के साथ मानवेन्द्र सिंह रहेंगे।*

बाड़मेर। चार साल में नहीं बढ़ी बीजेपी सांसद सोनाराम चौधरी की उम्र

बाड़मेर। चार साल में नहीं बढ़ी बीजेपी सांसद सोनाराम चौधरी की उम्र


बाड़मेर। बीजेपी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बाड़मेर विधानसभा सीट के लिए भरे नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में अपनी उम्र 73 साल लिखी है. उन्होंने मई 2014 के आम चुनाव में अपने शपथ पत्र में भी इतनी ही उम्र लिखी थी. यानी शपथ पत्रों के हिसाब से बीते लगभग साढे चार साल में सांसद की उम्र बिलकुल नहीं बढ़ी. सोनाराम के ये नामांकन पत्र और शपथ पत्र चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं. सोनाराम चौधरी ने इसी 19 नवंबर को बाड़मेर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।


2008 के विधानसभा चुनावों में चौधरी ने बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. तब शपथ पत्र में उन्‍होंने अपनी उम्र 65 साल बताई थी. इसके बाद 2013 में चौधरी ने उसी सीट से दुबारा चुनाव लड़ा. उस दौरान चौधरी ने अपनी उम्र 72 साल बताई. मतलब चौधरी की उम्र पांच साल में सात साल बढ़ गयी. चौधरी के यह शपथ पत्र भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं।

बता दें कि कर्नल सोनाराम चौधरी की गिनती मारवाड़ के कद्दावर जाट नेताओं के रूप में होती है. चौधरी 1996, 1998, 1999 में बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत कर संसद पहुंचे. इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनावों में चौधरी पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्‍द्र सिंह के सामने चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।


सोनाराम 2008 में बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे. इसके बाद 2013 में चौधरी ने इसी सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. 2013 में विधानसभा का चुनाव हारने के बाद चौधरी 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री जसवंतसिंह को हराकर लोकसभा पहुंचे. बीजेपी ने 2018 के विधानसभा चुनावों में सांसद सोनाराम चौधरी को इस बार बाड़मेर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।


बुधवार, 21 नवंबर 2018

*वसुंधरा राजे को घर मे घेरा मानवेन्द्र सिंह ने,* *दशकों बाद कांग्रेस प्रत्यासी मतदाताओं के बीच पहुंचा*

*वसुंधरा राजे को घर मे घेरा मानवेन्द्र सिंह ने,*

*दशकों बाद कांग्रेस प्रत्यासी मतदाताओं के बीच पहुंचा*

*वसुंधरा राजे विरोधी शैलेन्द्र यादव ,प्रमोद शर्मा,मुकुल चौधरी, किरण शेखावत का मिला साथ*


झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन ख़ौफ़ से विद्रोही हुए झालावाड़ के दिग्गज प्रमोद शर्मा,कॉन्ग्रेस के सशक्त दावेदार रहे शैलेन्द्र यादव,आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुला और सोसल एक्टिविस्ट किरण शेखावत ,आमिर मेव,कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को मजबूत करने स्वाभिमान की इस लड़ाई में उनके साथ हो गए।।पिछले चार सालों से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के उजागर कर क्रांति लाने वाले प्रमोद शर्मा ने सोमवार को मानवेन्द्र सिंह के हाथ मजबूत करने के लिए अपने हज़ारो कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस जॉइन कर ली।।प्रमोद शर्मा झालावाड़ में खनिज घोटालों सहित कई बड़े भ्रष्टाचार के मामले उजागर कर उनके खिलाफ मोर्चा खोल हुए थे।।तो झालावाड़ में युथ आइडियल शैलेन्द्र यादव कालू भाई वसुंधरा राजे के खिलाफ लम्बे समय से मोर्चा खोल के बेठे थे मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में खुलकर साथ आ गए।।शैलेन्द्र यादव किसी वक्त ठीक उसी तरह वसुंधरा राजे के सारथी थे जैसे सी पी जोशी के कल्याण सिंह थे।।शैलेन्द्र यादव ने कहा कि वसुंधरा राजे के कुशासन को उखाड़ फेंकना है तो हम एकजुट होकर वसुंधरा को पटखनी दे।।इसी तरह आईपीएस पंकज चौधरी की धर्मपत्नी मुकुला चौधरी और किरण शेखवत पहले से ही वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके थे मगर मानवेन्द्र सिंह के वसुंधरा के खिलाफ मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी थी।।इन दोनों ने भी वसुंधरा के खिलाफ इस जंग में मानवेन्द्र सिंह के साथ खड़े होकर झालावाड़ की राजनीति में भूचाल ले आये।।वसुंधरा राजे के खिलाफ सारे उम्मीदवार एक साथ मिल जाने से वसुंधरा राजे के माथे पर बल  पैदा कर दिए।।वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।।किसी कांग्रेसी उम्मीदवार का वसुन्धराराजे के खिलाफ़ पहली बार किसी प्रत्यासी ने रोड शो किया।।लोग खुलकर सामने आए।।ग्रामीण क्षेत्रो में कॉन्ग्रेस के कार्यालय खुलने के बाद तो लोग मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में खुलकर बाहर आये।।ये पहली बार हो रहा है कि प्रत्यासी मतदाताओं के बीच पहुंच रहा है।।ग्रामीणों ने पैंतीस साल से अपना प्रत्यासी नही देखा।।2003 चुनाव में रमा पायलट ने गम्भीरत और निष्ठा के साथ चुनाव लड़ा था ।।उसके बाद वसुंधरा कांग्रेस के उम्मीदवार ही आये।। झालावाड़ के लोग राजा साब और रानी साहिबा के नाम से ख़ौफ़ खाते थे ।वो ख़ौफ़ मानवेन्द्र सिंह के आने से खत्म हो गया।।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जो जोश और उत्साह है वो नई कहानी बयां करती है।।लम्बे समय से पिड़ावा के पूर्व प्रधान रामलाल चौहान घर पकड़ के बेठे थे।।इस बार मानवेन्द्र सिंह के साथ खुलकर आ गए।।दो दिन में झालावाड़ की फ़िज़ा के रंग बदल गए।।
*मानवेन्द्र सिंह का गांव गांव स्वागत*

मानवेन्द्र सिंह का पिड़ावा,पाटन,रायपुर,सहित कई गांवों में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।।पिड़ावा में ग्रामीणों ने मानवेन्द्र सिंह को घोड़े पे बिठाकर अपने जोश और उत्साह जाहिर किया।।कार्यालयों के उद्घाटन में उमड़ी भीड़ सब कहानी बयां कर रही थी तो भाजपा छोड़ने वालो की गिनती करना बंद कर दी।।मानवेन्द्र सिंह के साथ प्रमोद शर्मा,शैलेन्द्र यादव,रामलाल चौहान, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और युवा टीम चल रही है।।