गुरुवार, 22 नवंबर 2018

*सट्टा बाजार में हरीश चौधरी,रूपाराम धनदे,खुमान सिंह सबसे कमजोर,हेमाराम चौधरी ,पदमाराम मजबूत*


*सट्टा बाजार में हरीश चौधरी,रूपाराम धनदे,खुमान सिंह सबसे कमजोर,हेमाराम चौधरी ,पदमाराम मजबूत*



*आगामी विधानसभा के लिए 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में बाड़मेर जेसलमेर लोकसभक्षेत्र में नोखा सट्टा बाजार की रिपोर्ट में काफी उतार चढ़ाव दिख रहा है। उम्मीदवारों की घोषणा से पूर्व की स्थति में बदलाव आ रहा है।।चुनाव नजदीक आते आते परिस्थतियो में बदलाव से इनकार नही किया जा सकता।।नोखा सट्टा बाजार के आंकलन के अनुसार बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मेवाराम जैन फील वक़्त भाजपा के कर्नल सोनाराम से बढ़त बनाये है तो शिव में अमीन खान मजबूत स्थति में है यहां भाजपा प्रत्यासी खुमान सिंह सबसे कमजोर माने जा रहे ।उन्हें सट्टा बाजार तीसरे नम्बर पर मांन रहे।।तो अमीन खान का मुकाबला आर एल पी के उदाराम से है।।तो गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी सबसे मजबूत माने जा रहे तो चोहटन से पदमाराम की स्थति भी प्रतिद्वंदी से काफी मजबूत मांन रहे।।सर्वाधिक चोंकाने वाली स्थति बायतु विधान सभा से कांग्रेस के दिग्गज हरीश चौधरी की है जो तीसरे नम्बर पर माने जा रहे।।।सर्वाधिक सट्टा इनके नाम पर लगा है। आर एल पी दूसरे स्थान पर बता रहा है सट्टा बाजार।।इधर सिवाणा में निर्दलीय बालाराम चौधरी को मजबूत माना जा रहा है। तो पचपदरा में अमराराम को भी कमजोर माना है। यहां मदन प्रजापत थोड़ी बढ़त पर है। जजेसलमेर विधानसभ क्षेत्र से सट्टा बाजार कांग्रेस प्रत्यासी रूपाराम धनदे को भाजपा प्रत्यासी सांग सिंह से काफी कमजोर माना गया। रूपाराम को भितरघात और कुछ अन्य कारणों से कमज़ोर मान रहे है।।यह आंकलन नोखा सट्टा बाजार का है।इसमें दिनों दिन परिस्थियों के अनुसार बदलाव भी आ सकता है।।ये आज की स्थति है।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें