शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

*बाडमेर पब्लिक पुलिसिंग करे,गलत की सूचना पुलिस तक पहुंचाए* *जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव प्राथमिकता: राहुल बारहट*

*बाडमेर पब्लिक पुलिसिंग करे,गलत की सूचना पुलिस तक पहुंचाए*

*जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव प्राथमिकता: राहुल बारहट*

बाडमेर नव नियुक्त जिला पुलिस अध्य्क्ष राहुल बारहट ने आज शाम अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रह के बाद खबरनवीसों से बातचीत में बताया कि जिले में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता रहेगी।।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में व्यवस्था होगी।संवेदनशील और यटी संवेदनशील बूथों पर गाइड लाइन को फॉलो करते इंतजामात किये जायेंगे।हमे जो फोर्स और वाहन मिले उनका सदुपयोग किया जाएगा।।अभी जिला कलेक्टर और ऑब्जर्वर के साथ मीटिंग कर चर्चा करेंगे।पुलिस अधिकारियों की जल्द बैठक कर व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे।।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि आज जनता भी पुलिस का रोल अदा करती है जनता सादा वर्दी की पुलिस है इसीलिए अपील है जनता पुलिसिंग करे।जंहा भी गलत हो रहा हो हमे निसंकोच सूचना दे।।जनता का सहयोग जरूरी है।।उन्होंने कहा कि आजकल सूचना तन्त्र विस्तृत है किसी भी माध्यम से आप सूचना दे सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें