गुरुवार, 22 नवंबर 2018

बाड़मेर। नाम वापसी के बाद 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बाड़मेर। नाम वापसी के बाद 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार को नामांकन वापसी के अन्तिम दिन के बाद 65 उम्मीदवार शेष रहे है। विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसम्बर को 2194 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद शिव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से अमीन खां, भाजपा से खंगारसिंह, बसपा से नारणाराम, राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी से उदाराम, बहुजन संघर्ष दल से तोगाराम एवं बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से मेवाराम जैन, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से नानकदास, निर्दलीय राहुल कुमार, भाजपा से कर्नल सोनाराम चौधरी, निर्दलीय शंकरलाल, अभिनव राजस्थान पार्टी से खरथाराम चौधरी, बसपा से राजेन्द्र कुमार, निर्दलीय जुगताराम चुनावी मैदान में है।

उन्होंने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से हरीश चौधरी, भाजपा से कैलाश चौधरी, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से मगाराम, बसपा से किशोरसिंह, अभिनव राजस्थान पार्टी से करनाराम, निर्दलीय उम्मेदाराम उर्फ अमित नायक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मेदाराम, निर्दलीय प्रेमाराम, आप से जोगाराम, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी से भन्नाराम एवं पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से आप से मागीलाल, कांग्रेस से मदन प्रजापत, भाजपा से अमराराम, शिवसेना से पन्नालाल, बसपा से श्याम लाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नारायण राम, भारत वाहिनी पार्टी से नाथूराम, निर्दलीय बसंत शर्मा, निर्दलीय हुकमसिंह, भारतीय युवा शक्ति से सुरेशपाल, निर्दलीय मदनपुरी तथा सिवाना विधानसभा क्षेत्र से आप से जबराराम, निर्दलीय पारसमल निर्दलीय कांतिलाल, अभिनव राजस्थान पार्टी से डूंगरसिंह, निर्दलीय रेवत कुमार, निर्दलीय एवं राजस्थान लोकतान्त्रिक पार्टी से सताराम, निर्दलीय पोपटलाल, निर्दलीय बालाराम, बसपा से सूजाराम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मोतीराम, कांग्रेस से पंकज प्रतापसिंह, राष्ट्रीय समाज पक्ष से मनोहर सिंह, भाजपा से हमीरसिंह, निर्दलीय शैतानसिंह, शिवसेना से किशन लाल, निर्दलीय प्रकाश तथा गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से हेमाराम चौधरी, भाजपा से लादूराम, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से रामाराम, आप से हनुमानराम,  निर्दलीय भीखाराम प्रजापत,  बसपा से पवन कुमार, बहुजन मुक्तिपार्टी से अदाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विजयसिंह, नया भारत पार्टी से लाधु चुनाव मैदान में है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से आदूराम बोसिया, कांग्रेस से पदमाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से एवं निर्दलीय सूरताराम, बसपा से रविन्द्र कुमार, भारतीय युवा शक्ति से धूडाराम एवं आप से नेनाराम चुनावी मैदान में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें