बाड़मेर। सरहदी क्षेत्र में फिर गूंजे " कमल का फूल हमारी भूल के नारे " चौहटन विधायक कागा ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए सक्रीय राजनीति कहा अलविदा
जो कि भाजपा के लिए आने वाले दिनों में खतरे की घंटी हो सकता है वहीं भाजपा के दर्जनोभर कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस का समर्थन करते हुए का कि हम लोग कांग्रेस में जा रहे हैं क्योंकि हम मानवेंद्र सिंह को आने वाले दिनों में सपोर्ट करेंगे। वर्तमान में बाड़मेर जिले में 7 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास 6 विधानसभा सीट है उसमें चौहटन भी शामिल है जिस तरीके से चौहटन में बगावत भाजपा के लिए हुई है। वह भाजपा के लिए आने वाले हैं दिनों में खतरे की घंटी है साथ ही भाजपा के भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामूहिक भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है जो कि कांग्रेस के लिए चुनावी राह को आसान कर चुका है। बीते 5 साल से भाजपा की विधायकी की कमान संभाल रहे तरुण राय कागा के भाजपा से इस्तीफे के बाद अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा इस डेमेज को कैसे कंट्रोल कर पाती है।