शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

नशे में बेसुध पड़ा रहा स्टेशन मास्टर, ग्रीन सिग्नल के इंतजार में डेढ़ घंटे फंसी रहीं ट्रेनें

नशे में बेसुध पड़ा रहा स्टेशन मास्टर, ग्रीन सिग्नल के इंतजार में डेढ़ घंटे फंसी रहीं ट्रेनें

मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर रेल मार्ग पर सीहो के स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने गुरुवार रात शराब पीकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद कंट्रोल रूम में ही बेसुध हो गए। इस दौरान ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने से रात 10:30 बजे से 12 बजे तक इस मार्ग पर कई ट्रेनें रुकी रहीं।

सिग्नल नहीं मिलने की वजह से ढोली स्टेशन पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस और सिलौत में मुंबई से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस भी खड़ी रही। रेलों की आवाजाही पर असर पड़ा तो बात अफसरों तक पहुंची। सोनपुर के डीआरएम को सूचना दी गई। उन्होंने आरपीएफ को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 12 बजे आरोपी स्टेशन मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रेलों की आवाजाही शुरू हो पाई। शराब पीते स्टेशन मास्टर का वीडियो भी वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वह नशे में कई बार हंगामा कर चुका है।

जोधपुर में भारत-रूस की वायुसेना का युद्धाभ्यास होगा

जोधपुर में भारत-रूस की वायुसेना का युद्धाभ्यास होगा
जोधपुर. एशिया के सबसे ताकतवर जोधपुर एयरबेस पर 10 दिसंबर से भारत व रूस की वायुसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास ‘अविन्द्रा’ का आगाज होगा। यह 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान रूस की एयरफोर्स भारतीय लड़ाकू विमानों के साथ हमारी वायुसेना से युद्ध कौशल सीखेगी। रूस के लिवेस्टक एयरबेस पर 17 सितंबर से ये युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है, जो 28 सितंबर तक जारी रहेगा। इसमें शिरकत करने के लिए 30 सदस्यीय भारतीय दल रूस गया हुआ है। ये दल वहां के विमान उड़ाएंगे। इसके बाद जोधपुर में इस वारगेम का आयोजन होगा।

रूस में युद्धाभ्यास अविन्द्रा में भाग लेने के लिए गए भारतीय दल में 4 महिला अफसर भी शामिल हैं। इनमें फ्लाइंग, एडमिन व मेडिकल ब्रांच की अफसर शामिल हैं। महिला पायलट वहां हेलिकॉप्टर उड़ाएंगी।

वहां पर ये दल रूस के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एसएम, मिग-29, सुखोई-25, हेलिकॉप्टर एमआई 8 तथा एएन 26 जैसे मालवाहक विमान के साथ अपने रण कौशल का प्रदर्शन करेगा। जोधपुर में युद्धाभ्यास के दौरान सुखोई 30 एमकेआई, तेजस, एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर सहित भारत के पास रूस में निर्मित विमान ही उड़ाएंगे।

यह होगा संयुक्त युद्धाभ्यास में

- दोनों देशों के लड़ाकू पायलट एक दूसरे को अपने विमानों की युद्ध कला बताएंगे।

- ग्राउंड स्टाफ आपस में तैयारियों को साझा करेंगे।

- फाइटर ऑपरेशन, ग्रुप लड़ाकू कौशल, हाई हवाई टारगेट पर फोकस रहेगा।

- इस दौरान दोनों ही देश एक दूसरे के विमानों में उड़ान भरेंगे।

कई महत्वपूर्ण डिफेंस डील का भविष्य तय होगा

रूस की वायुसेना के जांबाज हमारी एयरफोर्स से आतंकवाद का मुकाबला करना सीखेंगे। इसके लिए विशेष तौर से दक्ष गरुड़ कमांडो के साथ वहां के कमांडो मुश्किल ऑपरेशन का अभ्यास करवाएंगे। साथ ही एक दूसरे की वायुसेना को समझने व परखने का मौका भी मिलेगा। जिससे रूस में निर्मित हथियारों को संचालित करने में आसानी होगी। साथ ही ये युद्धाभ्यास आने वाली कई महत्वपूर्ण डिफेंस डील का भविष्य तय करेगा। दोनों ही देशों के वायु योद्धाओं के बीच संवाद स्थापित होगा, वे साथ में कई खेल भी खेलेंगे।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

स्वाभिमान रेकी की आंच दिल्ली पहुंची स्वाभिमान रैली को लेकर गजेंद्र सिंह शेखवत मिले अमित शाह से,विस्तृत चर्चा हुई

स्वाभिमान रेली की आंच दिल्ली पहुंची

स्वाभिमान रैली को लेकर गजेंद्र सिंह शेखवत मिले अमित शाह से,विस्तृत चर्चा हुई,


नई दिल्ली,20 सितंबर।
भाजपा से बगावत कर रहे शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की स्वाभिमान रैली की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिल इस बारे में चर्चा की है.शेखावत गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालट पहुंचे. जहां एक प्रेस वार्ता के बाद दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने स्वाभिमान रैली में मानवेन्द्र के संभावित कदम पर चर्चा की. बता दें कि मानवेन्द्र सिंह पूर्व केन्दीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं. वह फिलहाल बाड़मेर के शिव से विधायक हैं.राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मारवाड़ की राजनीति में उफान लाने वाले बाड़मेर के शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह की स्वाभिमान रैली की आंच देश की राजधानी तक पहुंच गई है. शनिवार को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली को लेकर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की हालांकि अब उन्होंने भाजपा से पूरी तरह बगावत कर ली है और उनके कांग्रेस में जाने पर भी कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को होने वाली स्वाभिमान रैली के दिन मानवेन्द्र बड़ी राजनैतिक घोषणा करने वाले हैं.

बाड़मेर। दलित वर्ग के युवाओं का दल स्वाभिमान रैली में भाग लेने पैदल रवाना*

बाड़मेर। दलित वर्ग के युवाओं का दल स्वाभिमान रैली में भाग लेने पैदल रवाना*

*बाड़मेर 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली के प्रति वर्ग में उत्साह और जोश है।इस जोश की बानगी आज दलित वर्ग के युवाओ ने दिखाई।।तिलक नगर अम्बेडकर सर्किल से दलित यूवाओ का एक दल एडवोकेट नवल किशोर लीलावत के नेतृत्व में स्वाभिमान रैली में शिरकत करने पैदल ही रवाना हो गए।।अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा का मक्यारपन कर जय भीम जय स्वाभिमान ,जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारों जे बीच युवाओ का यह दल पचपदरा के लिए रवाना हुआ।।नवल किशोर ने बताया कि वसुंधरा सरकार ने दलित वर्ग पर जो अत्याचार किये वो सबके सामने है।।भारत बंद के दौरान दलित लोगो के साथ घ्रणित अत्याचार हुआ।हमारे  स्वाभिमान को भी ठेस लगी।।ऐसे कई उदाहरण है सरकार ने अत्याचार किये।।मानवेन्द्र सिंह का शुक्रिया जिन्होंने हमारे स्वाभिमान को जगाया।।
संभागीय आयुक्त ने किया जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण
-बालोतरा उपखंड कार्यालय मंे ईआरओ नेट पोर्टल के संबंध मंे जानकारी ली।
बाड़मेर,20 सितंबर। जोधपुर के संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्हांेने बालोतरा मंे निर्वाचन शाखा का निरीक्षण कर ईआरओ नेट की प्रगति के बारे मंे जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर प्रवास के दौरान संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कोतवाली पुलिस स्टेशन का निरीक्षण कर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले संभागीय आयुक्त गुप्ता ने बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय मंे निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने निर्वाचन संबंधित कार्यांे एवं अब तक की तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने ईआरओ नेट पोर्टल के बारे में अब तक की प्रगति के बारे मंे पूछा। उन्हांेने ईआरओ नेट-2 पर आवेदन पत्रों को अपलोड करने एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि ईआरओ नेट से पूरा देश जुड़ चुका है। इसमें बीएलओ से लेकर सीईओ तक सारे लिंक है और प्रत्येक कार्य की प्रगति के बारे में ई-आरओ नेट के माध्यम से पता चल जाता है। इसलिए अधिक से अधिक आम लोगों को ईआरओ नेट से जोडा जाए, जिससे पेपर लेस कार्य हो और दोहरी प्रविष्टयों को रोका जा सके। इस दौरान पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
भामाशाह डिजिटल परिवार योजना में 1 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि
बाड़मेर, 20 सितंबर। भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित प्रत्येक भामाशाह कार्डधारी परिवार को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 1 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि 500-500 की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है।
              आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत इलेक्ट्रोनिक सर्विस डिलिवरी प्लेटफॉर्म तैयार कर आमजन के लिए सभी सरकारी सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगमता एवं पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। आमजन को मोबाइल से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी के लिए मोबाईल एप भी तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित सभी भामाशाह कार्डधारी परिवार पात्र होंगे। इसके लिए नया कनेक्शन या नया स्मार्टफोन खरीदना अनिवार्य नहीं हैं। उनके मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में चयनित प्रत्येक भाामशाह कार्डधारी परिवार को 1 हजार रूपए की राशि 500-500 रूपए की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से 500 रूपए की पहली किश्त प्रत्येक पात्र परिवार के मुखिया के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जाएगी, इसके लिए किसी आवेदन की जरूरत नहीं हैं तथा द्वितीय किश्त पात्र परिवार या लाभार्थी द्वारा अपने वर्तमान में चालू या नए स्मार्टफोन मोबाईल नम्बर पात्र परिवार के किसी सदस्य के नाम से हो, में प्ले स्टोर से राजस्थान संपर्क, ई-मित्र मोबाईल, भामाशाह वॉलेट मोबाईल, राज-मेल मोबाईल एप डाउनलोड कर एसएसओ की ओर से भामाशाह आईडी से लॉगिन करने पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना मंे परिवार मंे एक से अधिक फोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी लेने पर प्रत्येक बार प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं होंगी। प्रत्येक पात्र परिवार को केवल एक बार ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर लाभार्थी कोई नया बैंक खाता जुड़वाना चाहे या जुड़े हुए खाते मंे परिवर्तन करवाना चाहे तो ई-मित्र पर जाकर करवा सकते हैं। योजना में पात्र परिवार या लाभार्थी की किसी भी दुकान से अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्टफोन ले सकते हैं। स्मार्टफोन में मोबाइल एप मोबाइल विक्रेता या टेलीफोन ऑपरेटरों के जरिए करवाया जा सकता हैं। एनएफएसए के अन्तर्गत अपात्र परिवार भी इस योजना के तहत स्मार्टफोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी ले सकते हैं किन्तु उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित प्रोत्साहन राशि का हस्तान्तरण नहीं किया जाएगा

जालोर स्वाभिमान रैली को लेकर चित्रा सिंह ने जालोर जिले में सभाए आयोजित की* *स्वाभिमान की इस जंग को अंजाम तक पहुँचान्स हमारी जिमेदारी।

जालोर स्वाभिमान रैली को लेकर चित्रा सिंह ने  जालोर जिले में सभाए आयोजित की*

*स्वाभिमान की इस जंग को अंजाम तक पहुँचान्स हमारी जिमेदारी।



स्वाभिमान अमर है अमर रहेगा,चोट पहुंचाने  वालो को सबक सिखाएंगे।।*

*जालोर 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली के लिए श्रीमती चित्रा सिंह जसोल ने आज जालोर जिले के सायला सिराणा जालोर आहोर बिदाना शिवगंज सहित दर्जन भर स्थानों पे जनसंपर्क सभाए आयोजित की।।जालोर में चित्रा सिंह का जोरदार स्वागत हुआ।उन्होंने आशापूर्ण मन्दिर में धोक भी लगाई।।सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय समाज की पहचान है स्वाभिमान।।स्वाभिमान की गाथाओं से इतिहास भरा पड़ा है। आज हम फिर स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ा।।आज 36 कौम के  स्वाभिमान का अस्तित्व सरकार ने खतरे में डाल दिया।उन्होंने कहा कि जिनके रागों में खून दौड़ाता है वो स्वाभिमान की कीमत समझते है।राजस्थान सरकार ने हर वर्ग के स्वाभिमान पर बार बार चोट पहुंचाई।।चोट से हम आहत नही है।मगर हमारे अस्तित्व और स्वाभिमान को चुनोती देने वाली सरकार का हमे अंत करना है। हम फिर अपने स्वाभिमान को जगाए।।आओ हम मिलकर इस जंग को जीते। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आम आदमी की है गरीब की है दलित की है। इसे हमे अंजाम तक पहुंचना है।सभाओं में वीर बहादुर सिंह राठौड़ के ओजस्वी भाषणों ने नया जोश युवाओ में संचार किया।।राठौड़ ने कहा कि स्वाभिमान नई परम्परा नही है। अमर सिंह राठोड से शुरू हुआ स्वाभिमान शिवाजी, महाराणा प्रताप जैसे कई योद्धाओं ने स्वाभिमान को अमर रखा।।आज हमारी बारी है।हमे अपने स्वाभिमान को जिंदा  रखना है। सत्ता में बैठे नेता हमारे स्वाभिमान को कुचल नही सकते।।ऐसे कई नेरा आएंगे जाएंगे।हमारे वजूद को मिटाना तो दूर छू नही सकते।।

संभागीय आयुक्त ने किया जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण -बालोतरा उपखंड कार्यालय मंे ईआरओ नेट पोर्टल के संबंध मंे जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त ने किया जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण
-बालोतरा उपखंड कार्यालय मंे ईआरओ नेट पोर्टल के संबंध मंे जानकारी ली।


बाड़मेर,20 सितंबर। जोधपुर के संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्हांेने बालोतरा मंे निर्वाचन शाखा का निरीक्षण कर ईआरओ नेट की प्रगति के बारे मंे जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर प्रवास के दौरान संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कोतवाली पुलिस स्टेशन का निरीक्षण कर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले संभागीय आयुक्त गुप्ता ने बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय मंे निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने निर्वाचन संबंधित कार्यांे एवं अब तक की तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने ईआरओ नेट पोर्टल के बारे में अब तक की प्रगति के बारे मंे पूछा। उन्हांेने ईआरओ नेट-2 पर आवेदन पत्रों को अपलोड करने एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि ईआरओ नेट से पूरा देश जुड़ चुका है। इसमें बीएलओ से लेकर सीईओ तक सारे लिंक है और प्रत्येक कार्य की प्रगति के बारे में ई-आरओ नेट के माध्यम से पता चल जाता है। इसलिए अधिक से अधिक आम लोगों को ईआरओ नेट से जोडा जाए, जिससे पेपर लेस कार्य हो और दोहरी प्रविष्टयों को रोका जा सके। इस दौरान पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
भामाशाह डिजिटल परिवार योजना में 1 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि
बाड़मेर, 20 सितंबर। भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित प्रत्येक भामाशाह कार्डधारी परिवार को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 1 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि 500-500 की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है।
              आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत इलेक्ट्रोनिक सर्विस डिलिवरी प्लेटफॉर्म तैयार कर आमजन के लिए सभी सरकारी सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगमता एवं पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। आमजन को मोबाइल से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी के लिए मोबाईल एप भी तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित सभी भामाशाह कार्डधारी परिवार पात्र होंगे। इसके लिए नया कनेक्शन या नया स्मार्टफोन खरीदना अनिवार्य नहीं हैं। उनके मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में चयनित प्रत्येक भाामशाह कार्डधारी परिवार को 1 हजार रूपए की राशि 500-500 रूपए की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से 500 रूपए की पहली किश्त प्रत्येक पात्र परिवार के मुखिया के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जाएगी, इसके लिए किसी आवेदन की जरूरत नहीं हैं तथा द्वितीय किश्त पात्र परिवार या लाभार्थी द्वारा अपने वर्तमान में चालू या नए स्मार्टफोन मोबाईल नम्बर पात्र परिवार के किसी सदस्य के नाम से हो, में प्ले स्टोर से राजस्थान संपर्क, ई-मित्र मोबाईल, भामाशाह वॉलेट मोबाईल, राज-मेल मोबाईल एप डाउनलोड कर एसएसओ की ओर से भामाशाह आईडी से लॉगिन करने पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना मंे परिवार मंे एक से अधिक फोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी लेने पर प्रत्येक बार प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं होंगी। प्रत्येक पात्र परिवार को केवल एक बार ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर लाभार्थी कोई नया बैंक खाता जुड़वाना चाहे या जुड़े हुए खाते मंे परिवर्तन करवाना चाहे तो ई-मित्र पर जाकर करवा सकते हैं। योजना में पात्र परिवार या लाभार्थी की किसी भी दुकान से अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्टफोन ले सकते हैं। स्मार्टफोन में मोबाइल एप मोबाइल विक्रेता या टेलीफोन ऑपरेटरों के जरिए करवाया जा सकता हैं। एनएफएसए के अन्तर्गत अपात्र परिवार भी इस योजना के तहत स्मार्टफोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी ले सकते हैं किन्तु उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित प्रोत्साहन राशि का हस्तान्तरण नहीं किया जाएगा

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज की वाहन रैली आज’

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज की वाहन रैली आज’

मेजर दलपत शक्ति संगठन द्वारा हैंफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 100 वे बलिदान दिवस को लेकर रावणा राजपूत समाज की जागरूकता वाहन रैली आज स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास से सुबह 11रू00 बजे शुरू होगी रैली संयोजक राण सिंह सोलंकी ने बताया कि रैली में मुख्य अतिथि रावणा राजपूत समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ महामंत्री फरस सिंह पवार नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दईया युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भाखर सिंह सोनडी पार्षद रविंद्र सिंह भाटी होंगे वह संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार के नेतृत्व में आयोजित होगी वाहन रैली रावणा राजपूत छात्रावास शहीद सर्कल से चामुंडा सर्कल चौहटन सर्कल रैन बसेरा हनुमान मंदिर जटीया वास से अहिंसा सर्कल विवेकानंद सर्कल से पुनः अहिंसा सर्कल होते हुए रावणा राजपूत सभा भवन लक्ष्मी सिनेमा के पास संपन्न होगी तत्पश्चात सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली को श्रद्धांजलि के रूप में पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी

जालोर मोहर्रम पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर मोहर्रम पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



जालोर, 20 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट बी.एल.कोठारी ने जालोर जिले में मोहर्रम के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 21 सितम्बर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
जिला मजिस्ट्रेट बी.एल.कोठारी ने जिले में 21 सितम्बर को मोहर्रम के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्र जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचौर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किए हैं जबकि तहसील क्षेत्र जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचौर व चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।
उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 21 सितम्बर को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्र नहीं छोडेंगे साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्र में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।
                                    ----000---
अन्त्येष्टि अनुदान योजना में स्वयंसेवी संस्था को मिलेगा 5 हजार की राशि का अनुदान
जालोर, 20 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा अन्त्येष्टि अनुदान योजना के तहत किसी भी लावारिस व निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में मृतक को ससम्मान दाह संस्कार करने वाली स्वयंसेवी संस्था को इसके लिए 5 हजार रूपए की राशि का अनुदान स्वरूप पुनर्भरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि वर्ष 2017-18 की बजट घोषणा के अनुसरण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्त्येष्टि अनुदान योजना प्रारम्भ की गई हैं जिसके तहत किसी भी लावारिस व निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में मृतक को ससम्मान दाह संस्कार करने वाली स्वयंसेवी संस्था को इसके लिए 5 हजार रूपए की राशि अनुदान स्वरूप पुनर्भरण किया जाएगा। योजना के संबंध में डब्ल्यू डब्ल्न्यू डब्ल्यू डॉट एसजेइ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों, जालोर नगरपरिषद के आयुक्त, भीनमाल व सांचौर नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों एवं सामाजिक न्या एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेश को निर्देश दिए हैं कि वे अन्त्येष्टि अनुदान योजना का प्रचार-प्रसार इसकी क्रियान्विति करना सुनिश्चित करें।
---000---
राजस्व अधिकारियों की बैठक सोमवार को
जालोर, 20 सितम्बर। राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 सितम्बर सोमवार को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार ने बताया कि बैठक में राजस्व प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
---000---
जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक 24 को
जालोर, 20 सितम्बर। जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की वर्ष 2018-19 की द्वितीय त्रैमासिक बैठक 24 सितम्बर सोमवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
---000---
विधायक मद से 19 कार्यो के लिए 92.96 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 20 सितम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने विधायक मद से 19 कार्यो के लिए 92 लाख 96 हजार 978 रूपयां की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर नोसरा ग्राम में आबादी क्षेत्र से 11 केवी लाईन शिफ्टिंग करने के कार्य के लिए 75 हजार 810 रूपए, चवरछा ग्राम के आम चौहटे पर सामुदायिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, आहोर में पारम्परिक जल स्त्रोत के विकास कार्य तालाब की मिट्टी की पाल व पिचिंग बनाने के कार्य के लिए 5 लाख एवं आहोर में खालसा बस स्टेण्ड तालाब पर सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के लिए 5 लाख तथा जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर खरल ग्राम में राउप्रावि खरल से राप्रावि खरल मेडका की ओर इन्टरलॉकिंग ब्लॉक निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी की अनुशंषा पर राउमावि नया मोरसीम के नवनिर्मित भवन के लिए अलग से सिंगल फेस ट्रांसफॉर्मर के लिए 83 हजार 100 रूपए, नवापुरा चौपावतान ग्राम में सभा भवन भील बस्ती से डामर सड़क तक इन्टरलॉकिंग खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, लेदरमेर ग्राम में डामर सड़क से रेलवे स्टेशन तक सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, मदन मालवीय नगर कॉलोनी भीनमाल में 33 केवी हाईटेंशन लाईन शिफ्टिंग कार्य के लिए 1 लाख 72 हजरा 875 रूपए, आदर्श राउमावि सेरणा में कमरा निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार एवं भीनमाल शहर की विभिन्न मोहल्लें विनायक नगर, लेदरमेर रोड, नट ओड बस्ती, मारूति नगर, कब्रिस्तान बस्ती, राव बस्ती व धोरा ढाल में पाईप लाईन लगाने के कार्य के लिए 5 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। वही रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर रामावि मीरपुरा में चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख व राउप्रावि किलुपिया में अति. कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयां की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
उन्होंने बताया कि सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई की अनुशंषा पर संथुडी ग्राम पंचायत में मिश्री पटेल की ढाणी से बाबु खां की ढाण्ी के बीच सार्वजनिक रास्ते की रपट निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, अचलपुर ग्राम पंचायत में राजपूतों के वास मुख्य आबादी में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण के लिए 5 लाख, खेजडियाली ग्रा.पं. की सिपाहियों की ढ़ाणी में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, राउमावि जोरादर में अति. कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, नलधरा में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व पमाणा में गोदारों की ढ़ाणी में विद्युत लाईन खिंचवाने के कार्य के लिए 1 लाख 15 हजार 193 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
---000---
साक्षात्कार के लिए तहसील स्तरीय बैठकों का निर्धारण
जालोर, 20 सितम्बर। जिले में रिक्त एवं नवीन उचित मूल्य दुकानों के प्राप्त आवेदन पत्रों के साक्षात्कार के लिए तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकानदार सलाहकार समिति की बैठकों का निर्धारण किया गया हैं।
जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जालोर, सायला व आहोर तहसील क्षेत्र के लिए 27 सितम्बर गुरूवार को जिला रसद कार्यालय जालोर में, बागोड़ा, भीनमाल व जसवन्तपुरा तहसील की बैठक 3 अक्टूबर बुधवार को उपखण्ड कार्यालय भीनमाल में तथा सांचौर, चितलवाना व रानीवाड़ा तहसील की बैठक 4 अक्टूबर गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय सांचौर में दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी।
---000---
भामाशाह डिजिटल परिवार योजना में 1 हजार रूपए की मिलेगी प्रोत्साहन राशि
जालोर, 20 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा भामाशाह डिजिटल परिवार योजना प्रारम्भ की गई हैं जिसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित प्रत्येक भामाशाह कार्डधारी परिवार को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 1 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि 500-500 की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक रतनलाल ने बताय कि राज्य सरकार द्वारा भामाशाह योजना के तहत इलेक्ट्रोनिक सर्विस डिलिवरी प्लेटफॉर्म तैयार कर आमजन के लिए सभी सरकारी सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगमता व पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। आमजन के लिए घर बैठै मोबाईल से सरकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी के लिए मोबाईल एप भी तैयार किए गए हैं। दूर-दराज के ग्रामीण परिवारों के पास मोबाईल नहीं होने के कारण वे सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों व विशेष प्रयासों से वंचित न हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा भामाशाह डिजिटल परिवार योजना प्रारम्भ की गई हैं।
उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित सभी भामाशाह कार्डधारी परिवार पात्र होंगे। इस योजना के लिए नया कनेक्शन या नया स्मार्टफोन ़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़खरीदना अनिवार्य नहीं हैं। इस योजनान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) में चयनित प्रत्येक भामशाह कार्डधारी परिवार को 1 हजार रूपए की राशि 500-500 रूपयों की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा 500 रूपए की पहली किश्त प्रत्येक पात्र परिवार के मुखिया के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जाएगी इसके लिए किसी आवेदन की जरूरत नहीं हैं तथा द्वितीय किश्त पात्र परिवार या लाभार्थी द्वारा अपने वर्तमान में चालू या नए स्मार्टफोन (मोबाईल नम्बर पात्र परिवार के किसी सदस्य के नाम से हो) में प्ले स्टोर से राजस्थान सम्पर्क, ई-मित्र मोबाईल, भामाशाह वॉलेट मोबाईल, राज-मेल मोबाईल एप डाउनलोड कर एसएसओ द्वारा भामाशाह आईडी से लॉगिन करने पर मिलेगी।
उन्हांने बताया कि योजना के तहत परिवार में एक से अधिक फोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी लेने पर प्रत्येक बार प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं होंगी। प्रत्येक पात्र परिवार को केवल एक बार ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर लाभार्थी कोई नया बैंक खाता जुड़वाना चाहे या जुड़े हुए खाते में परिवर्तन करवाना चाहे तो ई-मित्र पर जाकर करवा सकते हैं। योजना में पात्र परिवार या लाभार्थी द्वारा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित केम्प से ही स्मार्टफोन लेना अनिवार्य नहीं हैं वह किसी भी दुकान से अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्टफोन ले सकते हैं। स्मार्टफोन में मोबाईल एप मोबाइर्ल विक्रेता या टेलीफोन ऑपरेटरों द्वारा करवाया जा सकता हैं। एनएफएसए के अन्तर्गत अपात्र परिवार भी इस योजना के तहत स्मार्टफोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी ले सकते हैं किन्तु उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि का हस्तान्तरण नहीं किया जाएगा।
---000---
शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 20 सितम्बर। जालोर शहर में 21 सितम्बर शुक्रवार को 11 केवी एफसीआई फीडर से जुडे क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।
डिस्कॉम जालोर के कनिष्ठ अभियन्ता मनोज मीना ने बताया कि जालोर शहर में 33/11 केवी जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी एफसीआई फीडर पर चल रहे आइपीडीएस वर्क के कारण 21 सितम्बर शुक्रवार को फीडर से जुडे क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक दो घंटे बाधित रहेगी।
---000---

जैसलमेर। स्वच्छता की सकारात्मक सोच से ही समग्रता सम्भव-विधायक भाटी

ब्लॉक स्तरीय कार्यषाला

जैसलमेर। स्वच्छता की सकारात्मक सोच से

ही समग्रता सम्भव-विधायक भाटी

जैसलमेर, 20 सितम्बर। स्वच्छता की निरन्तरता-महावारी स्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण संबंधी ब्लॉक स्तरीय कार्यषाला का आयोजन जैसलमेर समिति में हुआ। स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के तहत शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ब्लॉक जैसलमेर की स्वच्छता कार्यषाला को संबोधित करते हुए जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि स्वच्छता की जीवन में आदत डालकर सदैव स्वच्छ वातावरण में रहें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने स्वच्छता का जो आंदोलन चलाया है उसमें हम सहभागी बनें एवं घरों में बनाएं गए शौचालयों का शौच के लिए नियमित उपयोग करें। उन्होंने विषेष रूप से मातृषक्ति से आह्वान किया कि वे अपने घर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाएं रखकर इस अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करेगें तो यह जिला स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणीय रहेगा।

कार्यषाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की एवं इस मौके पर जैसलमेर समिति प्रधान अमरदीन फकीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित, महिला एवं अधिकारिता विभाग अषोक गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग हिम्मतसिंह कविया एवं अन्य अधिकारी एवं अच्छी संख्या में एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं मातृषक्ति उपस्थित थी।

विधायक भाटी ने कहा कि स्वच्छता की सोच से ही समग्र विकास की धारणा परिपूर्ण हो सकती है। यह बाध्यता की बजाय आदत बन जाने पर ही सर्वत्र परिलक्षित होगी। उन्होंने आमजन को स्वच्छता को बाहरी बाध्यता की बजाय अपने भीतर से स्वप्रेरणा के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का आषय केवल शौचालय निर्माण तक ही सीमित नहीं है अपितु इसे जन आंदोलन बनाकर निरन्तर रखने की महती आवष्यकता है। उन्होंने बताया कि हमें शौचालय निर्माण से आगे की सोच अपनाकर समग्र परिवेष में स्वच्छता रखनी होगी। उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ से आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों के आगे एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि देष के प्रधानमंत्री सभी से स्वच्छता को एक आदत के रूप में अपनाने की बात करते है। जिस पर हर व्यक्ति को अमल करने की आवष्यकता है। उन्होंने बताया कि इसमें सभी का व्यक्तिगत स्वार्थ भी समाहित है क्योंकि इससे बीमारियां दूर रहेगी तथा प्रत्येक व्यक्ति के स्वस्थ रहने से दवाईयों पर होने वाले खर्च की बचत होगी।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए वे इस अभियान में विषेष योगदान दें एवं अपने आस पास के पूरे वातावरण को सदैव स्वच्छ रखें एवं कभी भी खुले में शौच नहीं जाएं बल्कि घर में बनें शौचालय का शौच के लिए उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अभाव में ही अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है इसलिए हमें पूर्ण रूप से स्वच्छ रहकर बीमारियों से सदैव निजात पानी है। उन्होंने बालिकाओं को षिक्षित करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के साथ ही बालिकाओं को उच्च षिक्षित करने के लिए विषेष बल दिया। उन्होंने श्रम कल्याण एवं पालनहार योजनाओं की गांव-गाव व ढाणी-ढाणी में जागरूकता कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक जानकारी देने को कहा ताकि ग्रामीणां को इन योजनाओं का पूरा पूरा लाभ मिल सकें।

प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के सफल आमजन, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, एएनएम की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा गांवों-गांवों में स्वच्छ भारत मिषन के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण किया गया है एवं उसका उपयोग भी हो रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आगे आने का आह्वान किया।

कार्यषाला के दौरान वोटर जागरूकता अभियान के तहत वी.वी.पेट मषीन की कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी गई एवं लोगों को मोक प्रदर्षन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया से रूबरू कराया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी किषनलाल, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन.बुनकर के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन अरूण जगाणी ने किया। समारोह के आरम्भ में जनप्रतिनिधियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजली एवं दीप प्रज्जवलित किया।

----000----

बकाया पेंषन प्रकरण के निस्तारण

 के लिए समीक्षा बैठक 26 सितम्बर को

     जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में राज्य सेवा से सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति एवं आगामी कार्य योजना की मॉनेटरिंग के लिए जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में बकाया पेंषन प्रकरण की समीक्षा बैठक 26 सितम्बर को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकार सुषील भाटिया ने यह जानकारी दी एवं सभी विभागीय अधिकारियों को 31 अगस्त तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बकाया पेंषन प्रकरणों व 1 सितम्बर से आगामी 6 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की सूचना निर्धारित प्रपत्र संख्या 1 व 2 में कार्यालय कोषाधिकारी जैसलमेर को 25 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से भिजवाने को कहा है वहीं बैठक में यथासमय उपस्थित होने को कहा है।

-----000----

मासिक रोजगार शिविर

का सफल आयोजन

      जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 20 सितम्बर, गुरुवार को मासिक वृहद कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिवर का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम,जैसलमेर में किया गया जिसमे 207 आशार्थियों द्वारा शिविर मे पंजीयन कराया गया। जैसलमेर जिले के प्रतिस्थिठ संस्थान होटल मेरियत, होटल गोरबन्ध, होटल हेरिटेज़ इन्न तथा भीलवाड़ा से आयी डी.एस.एल. लिमिटेड द्वारा शिविर मे ही आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन किया गयाद्य सभी नियोक्ताओं द्वारा कुल 132 चयन किए गए हैं।

      जिला रोजगार अधिकारी सुरभी सदावत ने बताया कि रोजगार शिविर मे प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, बालाजी शिक्षण संस्थान, आरसेटी द्वारा इच्छुक आशार्थियों का जैसलमेर जिले मे चल रहे कौशल विकास से जुड़े विभिन्न कोर्स के लिए पंजीयन किया गया । इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई., जैसलमेर एवं जिला उद्योग केंद्र, जैसलमेर द्वारा आशार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

-----000----

जिला स्तरीय समीक्षा समिति

की बैठक 27 सितम्बर को

      जैसलमेर, 20 सितम्बर। अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में 27 सितम्बर, गुरूवार को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में समाप्त प्रथम तिमाही जून 2018 में वार्षिक साख योजना, सरकारी योजनाओं में प्रायोजित ऋण आवेदन पत्रों, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं वित्तीय सामवेषन इत्यादि विषयों पर प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

बाड़मेर विधायक कैलाश चौधरी ने अंध मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

बाड़मेर विधायक कैलाश चौधरी ने अंध मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन


मनुष्य अपनी कमी को ताकत बनाए सफलता अवष्य ही मिलेगी : चौधरी
बाड़मेर
मनुष्य अपनी कमी को ताकत बना दे, तो उसे आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। हमे जरूरत है कि हम दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति के साथ खुद को देश सेवा में लगा दे तभी हमारा जीवन सही मायने मे सार्थक होगा। यह बात भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने उनके जन्मदिवस पर स्थानीय श्री सत्य सांई अंध मूक बधिर विद्यालय बाड़मेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। विधायक चौधरी ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा ले और देश का नाम रोशन करे। इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि कठिन व विपरित परिस्थितियों के अंदर रहते हुए उन्होने प्रेरणा लेकर स्वयं को देश सेवा में लगाया। जिसकी बदौलत आज वे पूरे देश की सेवा कर रहे है। उनकी बदौलत देश में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है और आज देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस धरती पर हम सभी आए है और जाएंगे भी, परंतु आप ऐसा नेक काम करो जिसके लिए पूरा समाज और देश सदियों-सदियों तक आपको याद करें। इस दौरान विधायक चौधरी ने बच्चों के लिए हर संभव सहायता करने का वादा किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने लोक गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। विधायक की और से बच्चों को फल एवं मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश जाटोल ने किया तथा प्रधानाध्यापक अनिल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित-उत्तरलाई रोड स्थित जय नारायण व्यास महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विधायक ने संस्थान परिसर मे पौधे लगाए और उन पौधो को अपने छोटे भाई के समान बडा करने की बात कही। उन्होंने छात्राध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जिस जगह आए है उसी जगह किसी गरीब को भी आगे लाने में मदद करें। उससे बडी कोई मानव सेवा नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में भी पौधारोपण कर बच्चों का मुंह मीठा करवाया। 
ये रहे मौजूद-इस अवसर पर पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर, अधिशाषी अभियन्ता हरीराम पूनिया, समाजसेवी लाखाराम लेघा, प्रदीप राठी, अनिल सुखाणी, प्रेमाराम सियाग, ठाकराराम थोरी, रमेश गोलिया, सताराम बेनिवाल, हीराराम जांणी, चंदन जाटोल, राजेश चौधरी, प्रेम परिहार, श्रवण गोरा, लव जांगिड़, धर्मेन्द्र फुलवारियां, गोमाराम सांई, लक्ष्मण कुर्डिया, अनिल शर्मा, डॉ. हितेश आचार्य, ऋषि सुखाणी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बाड़मेर 6 ग्राम अवैध स्मैक जब्त, एक मुलजिम गिरफ्तार*

बाड़मेर 6 ग्राम अवैध स्मैक जब्त, एक मुलजिम गिरफ्तार*


बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वृत्ताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरवीजन मे श्री किषनलाल नि.प.ु थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 20.9.2018 को दौराने गष्त व नाकाबंदी सरहद रतनपुरा फांटा पर मुलजिम प्रकाष पुत्र बाबूलाल जाति विष्नोई उम्र 25 साल निवासी कांधी की ढाणी पुलिस थाना गुडामालानी के कब्जा से अवैध 06 ग्राम स्मैक (मार्फिन) बरामद की जाकर मुलजिम प्रकाष को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर छकचे ।बज तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से स्मैक की खरीद फरोख्त बाबत पूछताछ की जा रही है।

*अवैध शराब जब्त करने में सफलता*

पुलिस थाना सेड़वा :- श्री पृथ्वीसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद शोभाला दर्षान में मुलजिम प्रकाष पुत्र सुखराम जाति विष्नोई उम्र 20 साल निवासी शोभाला दर्षान को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स की 100 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना पचपदरा :- श्री सुरतानसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद मण्डापुरा में मुलजिम शंकरसिंह पुत्र बस्तपालसिंह जाति खारवाल निवासी मण्डापुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स की 45 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

 *स्थाई वारंटी गिरफतार करने मे सफलता,पुलिस थाना सदर द्वारा कार्यवाही* :-

 मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले मे वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 20.09.2018 को कोर्ट केष नम्बर 292/2010 मे स्थाई वांरटी बाबुलाल पुत्र खेमाराम जाति जाट निवासी जाणी मार्केट दुकान नम्बर 8 सिणधरी रोड़ बाड़मेर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।

*अवैध बजरी से भरा डम्पर जब्त*
                          सांवलराम हैड कानि. पुलिस थाना बाड़मेर गा्रमीण मय पुलिस पार्टी द्वारा गश्त के दौरान सरहद बाड़मेर मगरा दानजी की होदी बिदासर में अवैध बजरी से भरा हुआ एक डम्फर हाईवा नम्बर जीजे 24 यू 4335 को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया जाकर खनन विभाग को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।

*बायतु क्षेत्र में स्वाभिमान रैली का न्योता देने पहुंचे मानवेन्द्र सिंहः का जोरदार स्वागत* *स्वाभिमान पर चोट का बदला है रैली*

*बायतु क्षेत्र में स्वाभिमान रैली का न्योता देने पहुंचे मानवेन्द्र सिंहः का जोरदार स्वागत*

*स्वाभिमान पर चोट का बदला है रैली*

*बाड़मेर 22 सिंतबर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर मानवेन्द्र सिंह ने आज बायतु विधानसभा का सघन दौराकर दर्जन भर बैठकों को संबोधित किया।
22 सितम्बर को होने वाली मालानी क्षेत्र की सबसे बड़ी स्वाभिमान सभा को लेकर आज बायतु विधानसभा क्षेत्र के कानोड़ ,जाजवा ,गिड़ा ,परेउ ,पटौदी क्षेत्र में हर जगह जाकर स्वाभिमान सभा मे आने का 36 कॉम को न्यौता दिया ।
सभाओं को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सब कुछ सह सकते है मगर हमारे स्वाभिमान पर चोट हो यह बर्दास्त नही।।वर्तमान सरकार ने एक बार नही बार बार हमारे स्वाभिमान पर चोट की।यह चोट छतीस कौम पे की।।उन्होंने कहा कि यह लड़ाई एक परिवार की नही है आपकीं है। सरकार में बैठे लोगों ने आम जन पे चोट की।जिसका बदला लेना है।।इसके लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है।।हम मिल कर इस सरकार को उखाड़ फेंके।।
मानवेन्द्र सिंह का जगह जगह शानदार स्वागत किया गया।।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

*बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

*बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता*


बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 18.09.2018 को निम्न पुलिस थानो में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई :-
पुलिस थाना बालोतरा :- श्री शैतानसिंह हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रिको एरिया बालोतरा में मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र फुसाराम निवासी मुलजी की ढाणी जानियाना पचपदरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 9 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण :- श्री उगमदान हैड कानि. पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम पप्पुराम पुत्र राणाराम जाति मेगवाल निवासी विषाला आगोर बाड़मेर ग्रामीण के कब्जा से बिना लाईसेन्स की 5 लीटर हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर :- सुमन कुमारी उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम गिरधरसिंह पुत्र कालुसिंह जाति राजपूत निवासी सरली के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 53 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर :- सुमन कुमारी उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम मोहनलाल पुत्र जोगाराम जाति जाट निवासी खंरटियो के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 49 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*स्थाई वारंटी गिरफतार करने मे सफलता,पुलिस थाना समदड़ी द्वारा कार्यवाही*

  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले मे वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 19.09.2018 को कोर्ट केष नम्बर 99/2004 व 247/2004 मे स्थाई वांरटी रामसिंह पुत्र प्रेमसिंह जाति राजपूत निवासी नारादरा पुलिस थाना बरलुट जिला सिरोही को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।

*जैसलमेर महारानी राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने मीडिया पे भ्रामक समाचारों का खंडन किया* *महारानी सा ने कहा कि समाज के लोग सामाजिक मुद्दों और उन्हें सहयोग के लिए आये थे*

*जैसलमेर महारानी राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने मीडिया पे भ्रामक समाचारों का खंडन किया*

*महारानी सा ने कहा कि समाज के लोग सामाजिक मुद्दों और उन्हें  सहयोग के लिए आये थे*

जैसलमेर  सोसल मीडिया पे राजपरिवार की महारानी राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी के चुनाव लड़ने को लेकर कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे है।झूठी अफवाहें फैला रहे है।।जिसका आज महारानी सा ने बयान जारी किया।

*कल राजपूत समाज के मौजिज लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में राजपूत समाज में व्याप्त कुरीतियों पर काफी देर तक चर्चा की गई, चर्चा करने के बाद सभी मौजिज लोगो का समर्थन हमे मिला और हमे अच्छा लगा की हम मिलकर समाज के लिए कार्य करने का जो निर्णय लिया वह और भी दृढ़ हुवा है।*

    *मै बताना चाहूँगी कि जो ये मीडिया में अफवाहे आ रही है इसमें जरा सा भी सच नही है, कुछ नेताओं के मीडिया एजेंट है वही फैला रहे है। इसमे न ही हमारा कोई योगदान है और न ही ये अफवाहे सच है।*