शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

नशे में बेसुध पड़ा रहा स्टेशन मास्टर, ग्रीन सिग्नल के इंतजार में डेढ़ घंटे फंसी रहीं ट्रेनें

नशे में बेसुध पड़ा रहा स्टेशन मास्टर, ग्रीन सिग्नल के इंतजार में डेढ़ घंटे फंसी रहीं ट्रेनें

मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर रेल मार्ग पर सीहो के स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने गुरुवार रात शराब पीकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद कंट्रोल रूम में ही बेसुध हो गए। इस दौरान ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने से रात 10:30 बजे से 12 बजे तक इस मार्ग पर कई ट्रेनें रुकी रहीं।

सिग्नल नहीं मिलने की वजह से ढोली स्टेशन पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस और सिलौत में मुंबई से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस भी खड़ी रही। रेलों की आवाजाही पर असर पड़ा तो बात अफसरों तक पहुंची। सोनपुर के डीआरएम को सूचना दी गई। उन्होंने आरपीएफ को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 12 बजे आरोपी स्टेशन मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रेलों की आवाजाही शुरू हो पाई। शराब पीते स्टेशन मास्टर का वीडियो भी वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वह नशे में कई बार हंगामा कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें