गुरुवार, 20 सितंबर 2018

जैसलमेर। स्वच्छता की सकारात्मक सोच से ही समग्रता सम्भव-विधायक भाटी

ब्लॉक स्तरीय कार्यषाला

जैसलमेर। स्वच्छता की सकारात्मक सोच से

ही समग्रता सम्भव-विधायक भाटी

जैसलमेर, 20 सितम्बर। स्वच्छता की निरन्तरता-महावारी स्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण संबंधी ब्लॉक स्तरीय कार्यषाला का आयोजन जैसलमेर समिति में हुआ। स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के तहत शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ब्लॉक जैसलमेर की स्वच्छता कार्यषाला को संबोधित करते हुए जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि स्वच्छता की जीवन में आदत डालकर सदैव स्वच्छ वातावरण में रहें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने स्वच्छता का जो आंदोलन चलाया है उसमें हम सहभागी बनें एवं घरों में बनाएं गए शौचालयों का शौच के लिए नियमित उपयोग करें। उन्होंने विषेष रूप से मातृषक्ति से आह्वान किया कि वे अपने घर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाएं रखकर इस अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करेगें तो यह जिला स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणीय रहेगा।

कार्यषाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की एवं इस मौके पर जैसलमेर समिति प्रधान अमरदीन फकीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित, महिला एवं अधिकारिता विभाग अषोक गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग हिम्मतसिंह कविया एवं अन्य अधिकारी एवं अच्छी संख्या में एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं मातृषक्ति उपस्थित थी।

विधायक भाटी ने कहा कि स्वच्छता की सोच से ही समग्र विकास की धारणा परिपूर्ण हो सकती है। यह बाध्यता की बजाय आदत बन जाने पर ही सर्वत्र परिलक्षित होगी। उन्होंने आमजन को स्वच्छता को बाहरी बाध्यता की बजाय अपने भीतर से स्वप्रेरणा के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का आषय केवल शौचालय निर्माण तक ही सीमित नहीं है अपितु इसे जन आंदोलन बनाकर निरन्तर रखने की महती आवष्यकता है। उन्होंने बताया कि हमें शौचालय निर्माण से आगे की सोच अपनाकर समग्र परिवेष में स्वच्छता रखनी होगी। उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ से आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों के आगे एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि देष के प्रधानमंत्री सभी से स्वच्छता को एक आदत के रूप में अपनाने की बात करते है। जिस पर हर व्यक्ति को अमल करने की आवष्यकता है। उन्होंने बताया कि इसमें सभी का व्यक्तिगत स्वार्थ भी समाहित है क्योंकि इससे बीमारियां दूर रहेगी तथा प्रत्येक व्यक्ति के स्वस्थ रहने से दवाईयों पर होने वाले खर्च की बचत होगी।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए वे इस अभियान में विषेष योगदान दें एवं अपने आस पास के पूरे वातावरण को सदैव स्वच्छ रखें एवं कभी भी खुले में शौच नहीं जाएं बल्कि घर में बनें शौचालय का शौच के लिए उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अभाव में ही अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है इसलिए हमें पूर्ण रूप से स्वच्छ रहकर बीमारियों से सदैव निजात पानी है। उन्होंने बालिकाओं को षिक्षित करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के साथ ही बालिकाओं को उच्च षिक्षित करने के लिए विषेष बल दिया। उन्होंने श्रम कल्याण एवं पालनहार योजनाओं की गांव-गाव व ढाणी-ढाणी में जागरूकता कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक जानकारी देने को कहा ताकि ग्रामीणां को इन योजनाओं का पूरा पूरा लाभ मिल सकें।

प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के सफल आमजन, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, एएनएम की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा गांवों-गांवों में स्वच्छ भारत मिषन के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण किया गया है एवं उसका उपयोग भी हो रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आगे आने का आह्वान किया।

कार्यषाला के दौरान वोटर जागरूकता अभियान के तहत वी.वी.पेट मषीन की कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी गई एवं लोगों को मोक प्रदर्षन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया से रूबरू कराया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी किषनलाल, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन.बुनकर के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन अरूण जगाणी ने किया। समारोह के आरम्भ में जनप्रतिनिधियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजली एवं दीप प्रज्जवलित किया।

----000----

बकाया पेंषन प्रकरण के निस्तारण

 के लिए समीक्षा बैठक 26 सितम्बर को

     जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले में राज्य सेवा से सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति एवं आगामी कार्य योजना की मॉनेटरिंग के लिए जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में बकाया पेंषन प्रकरण की समीक्षा बैठक 26 सितम्बर को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकार सुषील भाटिया ने यह जानकारी दी एवं सभी विभागीय अधिकारियों को 31 अगस्त तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बकाया पेंषन प्रकरणों व 1 सितम्बर से आगामी 6 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की सूचना निर्धारित प्रपत्र संख्या 1 व 2 में कार्यालय कोषाधिकारी जैसलमेर को 25 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से भिजवाने को कहा है वहीं बैठक में यथासमय उपस्थित होने को कहा है।

-----000----

मासिक रोजगार शिविर

का सफल आयोजन

      जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 20 सितम्बर, गुरुवार को मासिक वृहद कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिवर का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम,जैसलमेर में किया गया जिसमे 207 आशार्थियों द्वारा शिविर मे पंजीयन कराया गया। जैसलमेर जिले के प्रतिस्थिठ संस्थान होटल मेरियत, होटल गोरबन्ध, होटल हेरिटेज़ इन्न तथा भीलवाड़ा से आयी डी.एस.एल. लिमिटेड द्वारा शिविर मे ही आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन किया गयाद्य सभी नियोक्ताओं द्वारा कुल 132 चयन किए गए हैं।

      जिला रोजगार अधिकारी सुरभी सदावत ने बताया कि रोजगार शिविर मे प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, बालाजी शिक्षण संस्थान, आरसेटी द्वारा इच्छुक आशार्थियों का जैसलमेर जिले मे चल रहे कौशल विकास से जुड़े विभिन्न कोर्स के लिए पंजीयन किया गया । इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई., जैसलमेर एवं जिला उद्योग केंद्र, जैसलमेर द्वारा आशार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

-----000----

जिला स्तरीय समीक्षा समिति

की बैठक 27 सितम्बर को

      जैसलमेर, 20 सितम्बर। अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में 27 सितम्बर, गुरूवार को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में समाप्त प्रथम तिमाही जून 2018 में वार्षिक साख योजना, सरकारी योजनाओं में प्रायोजित ऋण आवेदन पत्रों, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं वित्तीय सामवेषन इत्यादि विषयों पर प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें