बाड़मेर। दलित वर्ग के युवाओं का दल स्वाभिमान रैली में भाग लेने पैदल रवाना*
*बाड़मेर 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली के प्रति वर्ग में उत्साह और जोश है।इस जोश की बानगी आज दलित वर्ग के युवाओ ने दिखाई।।तिलक नगर अम्बेडकर सर्किल से दलित यूवाओ का एक दल एडवोकेट नवल किशोर लीलावत के नेतृत्व में स्वाभिमान रैली में शिरकत करने पैदल ही रवाना हो गए।।अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा का मक्यारपन कर जय भीम जय स्वाभिमान ,जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारों जे बीच युवाओ का यह दल पचपदरा के लिए रवाना हुआ।।नवल किशोर ने बताया कि वसुंधरा सरकार ने दलित वर्ग पर जो अत्याचार किये वो सबके सामने है।।भारत बंद के दौरान दलित लोगो के साथ घ्रणित अत्याचार हुआ।हमारे स्वाभिमान को भी ठेस लगी।।ऐसे कई उदाहरण है सरकार ने अत्याचार किये।।मानवेन्द्र सिंह का शुक्रिया जिन्होंने हमारे स्वाभिमान को जगाया।।
*बाड़मेर 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली के प्रति वर्ग में उत्साह और जोश है।इस जोश की बानगी आज दलित वर्ग के युवाओ ने दिखाई।।तिलक नगर अम्बेडकर सर्किल से दलित यूवाओ का एक दल एडवोकेट नवल किशोर लीलावत के नेतृत्व में स्वाभिमान रैली में शिरकत करने पैदल ही रवाना हो गए।।अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा का मक्यारपन कर जय भीम जय स्वाभिमान ,जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारों जे बीच युवाओ का यह दल पचपदरा के लिए रवाना हुआ।।नवल किशोर ने बताया कि वसुंधरा सरकार ने दलित वर्ग पर जो अत्याचार किये वो सबके सामने है।।भारत बंद के दौरान दलित लोगो के साथ घ्रणित अत्याचार हुआ।हमारे स्वाभिमान को भी ठेस लगी।।ऐसे कई उदाहरण है सरकार ने अत्याचार किये।।मानवेन्द्र सिंह का शुक्रिया जिन्होंने हमारे स्वाभिमान को जगाया।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें