बुधवार, 19 सितंबर 2018

*बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

*बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता*


बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 18.09.2018 को निम्न पुलिस थानो में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई :-
पुलिस थाना बालोतरा :- श्री शैतानसिंह हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रिको एरिया बालोतरा में मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र फुसाराम निवासी मुलजी की ढाणी जानियाना पचपदरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 9 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण :- श्री उगमदान हैड कानि. पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम पप्पुराम पुत्र राणाराम जाति मेगवाल निवासी विषाला आगोर बाड़मेर ग्रामीण के कब्जा से बिना लाईसेन्स की 5 लीटर हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर :- सुमन कुमारी उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम गिरधरसिंह पुत्र कालुसिंह जाति राजपूत निवासी सरली के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 53 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर :- सुमन कुमारी उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम मोहनलाल पुत्र जोगाराम जाति जाट निवासी खंरटियो के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 49 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*स्थाई वारंटी गिरफतार करने मे सफलता,पुलिस थाना समदड़ी द्वारा कार्यवाही*

  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले मे वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 19.09.2018 को कोर्ट केष नम्बर 99/2004 व 247/2004 मे स्थाई वांरटी रामसिंह पुत्र प्रेमसिंह जाति राजपूत निवासी नारादरा पुलिस थाना बरलुट जिला सिरोही को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें