शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

बाड़मेर भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद सैन को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार।*

बिस्तर पर जिंदा लाश बनकर रह गए गोविंद को बेहतर इलाज मुहैया करवा कर मानव धर्म का परिचय दे भाजपा : हुकम सिंह अजीत।*


बाड़मेर भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद सैन को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार।*


*मुख्यमंत्री निवास व राजभंवन में जनसुनवाई के दौरान माँ ने कहाँ गोविंद के छोटे छोटे बच्चों का पालन पोषण मुश्किल हो गया है, पैसों के अभाव में इलाज करवाना मुश्किल, बेटा जिंदा लाश की तरह है बिस्तर में, मदद की गुहार लगाई लेकिन मात्र मदद का आश्वासन।*


बालोतरा
जिला मुख्यालय पर भाजपा के कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को इलाज और आर्थिक सहायता का दो वर्षों से इंतजार, रीढ़ की हड्डी में दो बड़े फ्रेक्चर से गम्भीर घायल भाजपा कार्यकर्ता गोविंद राम सैन आज भी आर्थिक रूप से कमजोर होंने कारण बेहतर इलाज नही ले पाने के कारण खाट पर, अपनी लाचारी के आंसू बहा रहा है  घाव धीरे धीरे बढ़ रहे है जो किसी नारकीय जीवन से कम नही है।
दो वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के गौरवमयी तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर लौट रहे सराणा गांव के कार्यकर्ताओं की बोलेरो गाड़ी का दुदवा के पास दुर्घटना होने से मौके पर ही दो कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई थी जबकि 7 अन्य गंभीर घायल हुए थे, जिनमें एक अन्य गम्भीर घायल कार्यकर्ता ओमपुरी की भी अस्पताल में 22 दिन इलाज के पश्चात मौत हो गई थी।
दुर्घटना में गम्भीर घायल बोलेरो ड्राइवर गोविंद राम सैन के रीढ़ की हड्डी में दो बड़े फेक्चर होने के कारण कमर के निचला हिस्सा बिल्कुल भी काम नही करने के कारण लम्बे समय तक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमे 4 से 5 लाख रुपये की राशि कर्जा कर खर्च कर चुका है जबकि दुर्घटना के तुरंत बाद जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, स्थानीय विधायक एवं राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित पार्टी के पदाधिकारीयों ने अस्पताल पहुँचकर मीडिया के सामने घायल के सार संभाल लेने की औपचारिकता पूरी कर उसका  अच्छे अस्पताल में समुचित इलाज की व्यवस्था व घर गृहस्थी चलाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 3,50, 000 रुपये राशि की आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई थी।
हँसता खेलता गोविंद राम सैन का परिवार दो वर्ष सुखी जीवन व्यतीत कर रहा था उसके परिवार में वयोवृद्ध माँ पत्नि तीन लड़के व एक लड़की जो कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत हैं व स्वयं गौविन्द जोधपुर एमआर बस सर्विस में बतौर जोधपुर-पूना की बस में चालक की नॉकरी करता था 25000 रुपये मासिक मेहनताना पर उसके परिवार का भरण पोषण आराम से हो रहा था। लेकिन दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में हुए फ्रेक्चर से चलने फिरने में पूर्ण रूप से असमर्थ व लाचार गोविंद राम सैन भाजपा सरकार एवं उनके नुमाइंदों के झूठे वादों और दिलासों को सुन सुन कर उसे कही मदद की गुंजाइश नजर नही आ रही है। राम के रूठने के साथ साथ राज के रूठने से गोविंद व्यथित व दुःखी है।
गोविंद की माँ लक्ष्मी बाई ने कहा कि मेरा बेटा भाजपा रैली से आते समय दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुआ था व आज भी मेरा पुत्र इलाजरत है हमारे परिवार में पुत्र के अलावा कमाने वाला कोई नही है जिस कारण हमारे सामने रोजी रोटी के लाले पड़ रहे है गोविंद के छोटे छोटे बच्चे है जिनका पालन पोषण मुश्किल हो गया है पैसों के अभाव में इलाज करवाना मुश्किल हो गया है बेटा जिंदा लाश की तरह बिस्तर में पड़ा है लेकिन जब प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री को पत्र व्यवहार के बार बार लिखने व जयपुर में मुख्यमंत्री निवास व राजभंवन में दसों बार फरियाद करने के बाद भी मेरे बेटे का दुःख दर्द नही नजर आता तो रोना आता है।
गोविंद की पत्नि हीरादेवी ने आंखों में बहते आंसुओ से अपना दुःख दर्द व्यक्त कर बताया कि पति के भाजपा रैली में दुर्घटना से गंभीर घायल होने से जैसे हमारे ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा हो। पति चलने फिरने में लाचार है रिश्तेदारों से कर्जा लेकर इलाज करवा रहे है लेकिन अहमदाबाद के बड़े अस्पताल में ऑपरेशन के लिए 15 लाख की मांग कर रहे है जबकि दो वक्त की रोटी के लिए घर चलना मुश्किल हो गया है। अस्पताल में बड़े बड़े नेता जरूर आए फोटो खिंचवा कर व आर्थिक मदद का मात्र आश्वासन देकर चले जाते। सासु जी के साथ जयपुर जाकर मुख्यमंत्री निवास व राजभंवन में राज्यपाल के आगे जनसुनवाई में मदद की गुहार लगाई लेकिन कार्यवाही का आश्वासन मिला जबकि राजस्व मंत्री तो उल्टा हमें ही उलाहना दे रहे है कि इनकी तो जयपुर में भाजपा के बड़े नेताओं से मिलते है तो अब वो ही मदद करेंगे। जो कि इस दुःख की घड़ी हमारी पीड़ा को समझने वाला कोई नही।
जब भाजपा के युवा कार्यकर्ता रामलाल सैन जो कि  गोविंद सैन के रिश्तेदार भी है ने अपने स्तर बेहतर इलाज व आर्थिक मदद का आश्वासन देनी वाली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्व मंत्री सहित भाजपा नेताओं से मदद की गुहार लगाई जिसमे असफल होने पर उसने कांग्रेस के युवा नेता हुकम सिंह अजीत से सम्पर्क कर पीड़ित परिवार के बारे में अवगत करवाया जिस पर अजीत ने स्वयं सोमवार को सराणा पहुँचकर गोविंद, उनके परिवारजनों व बच्चों से मिलकर उनका दुःख दर्द सुना।
सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बाड़मेर भाजपा रैली से आते समय दुर्घटना में गंभीर घायल सराणा निवासी गोविंद सैन के इलाज में और आश्रित परिवारजन को आर्थिक सम्बल पहुँचाने में भाजपा द्वारा घोर लापरवाही बरतना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जाए तो भी कम है। यह भाजपा की आमजन के प्रति तो छोड़ो कार्यकर्ता जो कि पार्टी का नींव का पत्थर है के प्रति जवाबदायिता पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। अतः सत्तारूढ़ भाजपा  और उनके नुमाईंदों से पुरजोर मांग करते है कि ईलाज के अभाव में बिस्तर पर जिंदा लाश बनकर रह गए गोविंद को बेहतर अस्पताल में इलाज मुहैया करवाया जाए व परिवारजन को आर्थिक सहायता के साथ सम्बल प्रदान कर मानव धर्म का परिचय दे।

*स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्रसिंह आज से बाड़मेर जैसलमेर जिले के दौरे पर*

*स्वाभिमान रैली को लेकर जनसर्म्पक कियाः-*


           बाड़मेरः 22 सितम्बर को पचपदरा में प्रस्तावित स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर विभिन्न नेताओं ने गांवों का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में रैली में आने का न्यौता दिया । शुक्रवार को वरिष्ठ नेता कैप्टन हीरसिंह भाटी  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत, रेवतसिंह,गुमान सिंह, मूलाराम संरपच,गुलाराम मेगवाल धनसिंह उण्डखा  तनसिंह,सवाईसिंह  उम्मेदाराम सुथार भागाराम सुथार चैनाराम देवासी आदि नेे  बाड़मेर व शिव विधानसभा के विभिन्न गांवो को दौरा किया ।
  केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि ढूण्ढा,नया नागड़दा,बान्दरा  का दौरा कर 22 सितम्बर को प्रस्तावित स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक आने का  ग्रामीणों को न्यौता दिया ।
--
*स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्रसिंह आज से बाड़मेर जैसलमेर जिले के दौरे पर*


           बाड़मेरः 22 सितम्बर को पचपदरा में प्रस्तावित स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर शिव विधायक एवं पूर्व सांसद बाड़मेर जैसलमेर शनिवार से विभिन्न गांवो का दौरा कर रैली में आने का न्यौता देगें ।
                शिव विधायक मानवेन्द्र सिहं शनिवार को प्रात 11 बजे शिव उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति शिव की समस्त ग्रांम पंचातयों के ग्रामीणों से मिल कर 22 सितम्बर को प्रस्तावति पचपदरा स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देगें इसी प्रकार 4 बजे सिणधरी में  सिणधरी क्षैत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर रैली में आने का न्यौता देंगे। उसके बाद साय 6 बजे पंचपदरा में बैठक कर कार्यकताओं से विचार विमर्श करेगें । इसी प्रकार विधायक  16 सितम्बर को प्रात 11 बजे बिशाला 12 बजे हरसाणी 2 बजे गिराब, 3 बजे गडरारोड़ वं 5 बजे रामसर में स्वाभिमान रैली में आने का ग्रामीणों को न्यौता देगें। इसी प्रकार 17 सितम्बर को  को 11 कल्याणपुर, 2बजे सरवड़ी  3 बजे बालोतरा व 5 बजे पाटौदी में बैठक कर 22 सितम्बर प्रस्तावित स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक आने का न्यौता देगें । इसी प्रकार विधायक 18 सितम्बर को 11 बजे बसवा बालेसर 1 बजे शेरगढ, 2 बजे देचु 3 बजे सेतराउ में बैठक करेगें । इसके बाद रात्रि विश्राम जैसलमेर करेगें ।  इसी प्रकार 19 को  11 बजे पनरासर दर्शन के साथ जैसलमेर जिले मे स्वाभिमान रैली के संबंध में बैठक लेगें उसके आद 1 बजे ख्यालामठ दर्शन कर सोढाण क्षै़त्र की बैठक आयोजित कर स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देगें । इसी प्रकार 3 बजे जोगादास गांव मे माता राणी भटियाणी सा के दर्शन कर आस पास के समस्त गांवो के ग्रामीणो को स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देंगें । उसके बाद देगराय में दर्शन कर क्षैत्र के आस पास के गावों के ग्रामीणों को प्रस्तावित 22 की स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देगें ।

बाड़मेर भारी मात्रा में 365 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक देषी कट्टा मय 2 जिंदा कारतुस बरामद करने मे सफलता*

*बाड़मेर भारी मात्रा में 365 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक देषी कट्टा मय 2 जिंदा कारतुस बरामद करने मे सफलता*


 मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 13.09.2018 को श्री गोपाल विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जरिये टेलिफोन निर्देशित किया कि एक पीकअप डोडा पोस्त से भरी हुई सायला जिला जालोर से सिणधरी की तरफ आएगी जिस पर् थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस पार्टी तथा स्पेशल टीम ने सरहद धनवा में नाकाबन्दी की गई तो एक बिना नम्बरी स्विफ्ट कार व एक पीक-अप आई जिसके पीछे थानाधिकारी सायला श्री सवाई िंसह उप निरीक्षक व जालोर स्पेशल साईबर सैल टीम श्री राजेश स.उ.नि. मय टीम के उक्त दोनो वाहनों का पीछा करते आए, थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा उक्त बिना नम्बरी शिफ्ट कार व पिकअप नम्बर त्श्र 39 ळठ 9821 को रूकवाया गया तो उक्त दोनो वाहन वहां से नाकाबंदी तोड़ते हुए भगा ले गए, जिस पर थानाधिकारी सिणधरी मय टीम व थानधिकारी सायला व टीम व जिला जालेर की स्पेशल टीम ने करीब 2 किमी पीछा करते हुए सरहद धनवा में उक्त देनो वाहनो को पकड़ लिया। उक्त दोनो वाहनों में से 3 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए तथा मौके पर जगदीश पुत्र श्री लाधुराम जाति विश्नोई निवासी भेड़ा नाडी पमाणा थाना झाब जिला जालोर व मनोहर सिंह उर्फ मनीष पुत्र गोबरिंसह जाति राजपुत निवासी सगराणा थाना नीमच कैन्ट जिला नीमच (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया तथा वाहन पीकअप में े कुल 15 कट्टो में भरे हुए डोडा पोस्त कुल 365 किग्रा अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। एस्कॉर्ट में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्विफ्ट कार में एक अवैध देशी कट्टा जिसके मेग्जीन में 02 जिंदा कारतुस बरामद किए गए। इस सम्बन्ध मे पुलिस थाना सिणधरी मे प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है, गिरफ्तार मुलजिमानो से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में षरीक अन्य मुलजिमान के बारे मे गहन पूछताछ की जा रही है।

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

देखे गणपति प्रतिमाए बाड़मेर। घरो -पंडालों में व‍िराजे विघ्नहर्ता गजानन












देखे गणपति प्रतिमाए बाड़मेर। घरो -पंडालों में व‍िराजे विघ्नहर्ता गजानन


बाड़मेर। विघ्नहर्ता गजानन के स्वागत के लिए थार नगरी बाड़मेर पूरी तरह से तैयार नजर आई। गुरुवार को शुभ मुहूर्त के अनुसार गणपत‍ि बप्‍पा की स्‍थापना शहर के व‍िभ‍िन्‍न पंडालों में हुई। गणेश स्‍थापना के दौरान बप्‍पा के भक्‍तों की लंबी कतार द‍िखी। एक तरफ घरों में गणपत‍ि बप्‍पा मोरया की गूंज सुनाई पड़ रही थी तो वहीं पंडालों में गजानन की आरती हुई। वही प्रतिवर्षनुसार सिद्धिविनायक युवा ग्रुप द्वारा बाड़मेर शहर के हमीरपुरा चौक मे बाजे गाजे के साथ गणपति की स्थापना की गई है । भगवान सिद्धिविनायक की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राणप्रतिष्ठा की गई। गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे। अब यहाँ अगले दस दिनों तक हमीरपुरा चौक आस्था के रंग में रंगा रहेगा और साथ ही कई आयोजन किये जाएंगे।स्थापना के बाद पहली आरती मुकेश मालू , दिनेश बोहरा , शंकर माली , ललित संखलेचा, लेखराज मालाणी के हाथों से की गई और उनके साथ कई युवाओ सहित नन्हे - मुने बच्चों ने आरती में भाग लिया ।



चूरू। फोन चार्ज लगाने की बात को लेकर पत्नी की बर्बरता से हत्या कर भागे मुल्जिम पति को किया गिरफ्तार

चूरू। फोन चार्ज लगाने की बात को लेकर पत्नी की बर्बरता से हत्या कर भागे मुल्जिम पति को किया गिरफ्तार

दिनांक 12.09.2018 श्री प्रेमाराम पुत्र श्री खेमाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी जोगलिया पुलिस थाना छापर जिला चूरु ने पुलिस थाना सालासर में एक रिपोर्ट पेष की कि मेरी बहिन सुरजा उर्फ सुनिता की शादी आज से करीब 18 साल पहले डूंगरास अगूणा के रिछपाल पुत्र भींवाराम मेघवाल साथ हुई थी। शादी के बाद सुरजा उर्फ सुनिता अपने ससुराल चली गई। मेरी बहिन सुरजा को उस का पति रिछपाल शुरु से ही शराब पीकर मारपीट करता रहता था तथा तंग परेशान करता था। जिसको हमने पहले भी समझाया था। जिसके चार बच्चे है। आज दिनांक 12.6.2018 को समय तीन साढे तीन बजे मेरे पास दुर्गाप्रसाद निवासी डूंगरास अगूणा का फोन आया जिसने बताया कि मैं डीडवाना आया हुआ हूं रिछपाल ने सुरजा उर्फ सुनिता के गले पर कुल्हाडी से वार कर खेत में हत्या कर दी है। जिस पर मैं मेरे बाबा गोरुराम पुत्र उदाराम काका तोलूराम पुत्र पुराराम व परिवार में भाई शिवदयाल पुत्र मोडूराम को बताकर उनको साथ लेकर रिछपाल के खेत रोही हरासर में आया तो मौका पर पुलिस आई हुई थी तथा दुर्गाप्रसाद जी आदि गाव के व्यक्ति उपस्थित थे। तो हमने देखा कि खेत में बने झोपडा के पास मेरी बहिन सुरजा उर्फ सुनिता उम्र 35 साल की लाश पडी थी। जिसके गले पर धारदार हथियार के वार किया हुआ था ।जिस का गला व गले की हड्डी कटी हुई थी खून बिखरा हुआ था। तब पता चला कि आज दोपहर मे रिछपाल ने कुल्हाडी से सुरजा उर्फ सुनिता के गले पर वार कर गले को काट कर हत्या कर दी मेरी बहिन को रिछपाल ने निर्दयता से मारा है। जिस पर मु0न 115/2018 धारा 498ए,302 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान श्री कष्यपसिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सालासर द्वारा प्रारम्भ किया गया।  मृतका की लाष का पोस्टमार्टम करवाया जाकर अन्तिम संस्कार के लिये लाष सुपुर्द की गई।  मुकदमा मे जिला पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोषी ने थानाधिकारी को मुल्जिम को तत्परता से पकडने हेतु निर्देषित किया। एएसपी सुजानगढ व सीओ सुजानगढ ने थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने मुल्जिम रिछपाल पुत्र भीवाराम जाति मेधवाल उम्र 45 साल निवासी डुगरास अगुणा की तलाष कर डुगरास अगुणा रोही से श्री भवरलाल स्वामी के खेत मे बाजरा की फसल मे छुपे हुए को तलाष कर दस्तयाब कर पुछताछ की जिस पर मुल्जिम ने वारदात करना स्वीकार किया। मुल्जिम ने मोबाईल फोन को चार्ज नही करने की बात को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है। हत्या के आरोपी को घटना से 24 घन्टे मे ही गिरफतार किया गया है। मुल्जिम से वारदात के बारे मे पुछताछ जारी है।
बाड़मेर विधानसभा चुनाव 2018 गुडा मालानी विधानसभा क्षेत्र जाट सीट को लादूराम विश्नोई के अलावा कोई  हिला नहीं सका कांग्रेस की किला

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*

*बाड़मेर राजस्थान विधानसभा के लिए सीमावर्ती बाड़मेर जिले की गुडा मालानी विधानसभा सीट का गठन 1957 में स्वतंत्र रूप से हुआ। तब से लेकर अब तक बारह विधानसभा चुनाव चुनाव हो चुके हें। सभी बारह बार जाट एक बार विश्नोई ही विधायक चुने गए। हालांकि इस सीट पर जाट और विश्नोई उनीस बीस के अंतर में मतदाता हें। कांग्रेस का गढ़ हें यह सीट ,एक बार कांग्रेस छोड़ कर लड़ी श्री मति मदन कौर ने जीती। इसके आलावा कोई दल कांग्रेस के सामने टिक नहीं पाया। प्रथम चुनाव जाट समाज के प्रेरणास्रोत राम दान चौधरी लड़े उन्होंने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। पांच बार हेमाराम ,चार बार गंगाराम ,एक एक बार रामदान ,मदन कौर ,परसराम मदेरण ,लादूराम विश्नोई विधायक बन विधानसभा पहुंचे।।*

*प्रथम चुनाव 1957*

गुडा मालानी विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहली बार अस्तित्व में आया। जहां 50902 माय्तादाताओ में से 14247 मतदाताओं ने मतदान किया। इन चुनावों में रामदान चौधरी कांग्रेस को 6712 ,राम राज्य परिषद् के बाबु को 4981 ,और निर्दलीय दल्ला को 1385मत। मिले इस प्रकार रामदान चौधरी ने 1731 मतों से विजय हासिल की

*दूसरा चुनाव 1962*

यहाँ दूसरा चुनाव उनीस फरवरी को संपन हुए। इस बार गुडा में 67261 मतदाताओ में से 23235 मतदाताओ ने वोट डाले। इस बार रामदान चौधरी के पुत्र गंगाराम चौधरी कांग्रेस से मैदान में उतारे गए ,इन चुनावप में गंगाराम को 11527 बच्चू को 5005 ,धर्मेन्द्र सिंह को 4934 ,लिखमी चंद को 293 मत मिले। गंगाराम चौधरी ने यह सीट 6572 मतों से जीत कर विधानसभा में प्रवेश किया

*तीसरा चुनाव1967*

विधानसभा चुनाव में इक्कीस फरवरी को वोट डाले गए जिसमे 59989 मतदाताओं में से 19803 मतदाताओं ने वोट डाले इन चुनावो में गंगाराम बार कांग्रेस से चुनाव लड़ 11169 मत हासिल किये वही डी सिंह को 7632 मत मिले। गंगाराम ने यह सीट 3537 मतों से जीती

*चौथा चुनाव*

1972 छ मार्च को हुए चुनावो में 68038 मतदाताओ में से 35452 मतदाताओ ने वोट डाले। इन चुनावो में कांग्रेस के गंगाराम चौधरी को 26922 स्वतंत्र पार्टी के धीमाराम को 7193 मत मिले सीधे मुकाबले में गंगाराम ने तीसरी बार 19729 मतों के अंतर से सीट जीत विधानसभा में पहुंचे

*पांचवा चुनाव 1977*

तेरह जून 1977 को छठी विधानसभा के लिए गुड़ा में 77960 मतदाताओ में से 39729 मतदाताओं ने मत डाले। सित्यासी पोलिंग बूथ पर डाले गए मतों में गंगाराम चौधरी कांग्रेस को 24917 जनता पार्टी के पूनम चाँद को 12728 मूलाराम को 931 राम किशोर को 126 मत मिले गंगाराम ने 12189 मतों के अंतर से विजय हास्सिल की।

*छठा चुनाव 1980*

सातवीं विधानसभा के लिए हुए चुनावो में बाड़मेर जिले की राजनीती में जोरदार उठा पटक हुई ,कांग्रेस की दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ कांग्रेस अर्स में चले गए। कांग्रेस ने पहली बार हेमाराम चौधरी को मैदान में उतार ,हेमाराम को मुकाबला इसी क्षेत्र से चार चुनाव लगातार जीतने वाले गंगाराम से था ,मगर गंगाराम का कांग्रेस छोड़ना मतदाताओ को पसंद नहीं आया। इन चुनावो में हेमाराम चौधरी को 27208 ,कांग्रेस अर्स के गंगाराम चौधरी को 16088 निर्दलीय धीमाराम को 2172 मत मिले। हेमाराम चौधरी ने पहली बार 11120 मतों से विजय हासिल कर विधायक बन विधानसभा पहुंचे

*सातवाँ चुनाव 1985*

पांच मार्च को आठवीं विधानसभा के लिए गुड़ा के 114817 मतदाताओ में से 50388 मतदाताओ ने 139 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जिसमे कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को 38127 लोकदल के कैलाश बेनीवाल को 9404 भीखाराम को 1477 जयदेव को 590 मत मिले। हेमाराम ने 28723 मतों के विशाल अंतर से जीत हासिल की


*आठवां चुनाव 1990*

नवीन विधानसभा के लिए सत्ताईस फरवरी को वोट डाले गए ,गुड़ा के 133714 मतदाताओ में से 69976 मतदाताओ ने वोट डाले जिसमे जनतादल की मदन कौर को 40594 , कांग्रेस के चैनाराम को 17867 मगाराम को 3878 तथा अन्य उम्मीदवारों जालाराम ,जेताराम ,ज्वाला ,करना ,अहमद ,नरसी ,मोटाराम ,ताजाराम अचलाराम और सुखराम को छ सौ और उसे कम मत मिले। कांग्रेस छोड़ जनता दल से मैदान में उतारी मदन कौर ने यह चुनाव 23527 मतों से जीता।

*नवां चुनाव 1993*

दशवी विधानसभा के लिए ग्यारह नवम्बर को मत डाले गए ,गुडा में 154 मतदान केन्द्रों पर 148616 मतदाताओ में से 82617 मतदाताओ ने वोट डाले। इन चुनावो में कांग्रेस ने अपने दिग्गज जाट नेता परसराम मदेरण जो प्रतिपक्ष नेता थे को मैदान में उतारा। परसराम को 44680 ,भाजपा के डॉ सत्यपाल को 29348 ,हरिराम को 2994 ,भीखाराम को 1922 मांगीलाल कलबी 1220,ज्वाला प्रसाद को 729 ,खेताराम को 100 मत मिले ,परसराम मदेरण को 15332 मतों से विजयी हासिल की।

*दशवा चुनाव 1998*

ग्यारहवी विधानसभा के लिए पच्चीस नवम्बर को 259 मतदान केन्द्रों पर गुडा के 162631 मतदाताओं में से 98268 मतदाताओ ने वोट डाले। कांग्रेस ने एक बार फिर हेमाराम चौधरी को गुडा से मैदान में उतारा ,हेमाराम को 69819 ,भाजपा के कैलाश बेनीवाल को 17282 ,किशोरीलाल को 4603 ,गोरधनराम को 2781 ,मगाराम को 2348 मत मिले। हेमाराम चौधरी ने शानदार वापसी कर कैलाश को 52537 मतों के रिकार्ड मतों से हराया।

*ग्यारहवां चुनाव 2003*

बहरावी विधानसभा के लिए क्षेत्र के 328 मतदान केन्द्रों पर 195105 मतदाताओ में से 140435 मतदाताओ ने वोट डाले इस भाजपा ने लादूराम विश्नोई को हेमाराम चौधरी के मुकाबले में उतारा। इन चुनावो में हेमाराम चौधरी को 71647 ,लादू राम विश्नोई को 59735 मगाराम नैन को 9000 मत मिले। हेमाराम 11912 मतों से विजयी हुए


*बाहरवा चुनाव 2008*

गत चुनावो में भाजपा के लादूराम विश्नोई और कांग्रेस के हेमाराम के बीच फिर मुकाबला हुआ। इन चुनावो में गुडा के 170642 मतदाताओ में से 129703 मतदाताओ ने वोट डाले। जिसमे हेमाराम चौधरी को 62166 ,लादूराम को 52889 ,गोरधनराम को 3065 ,रतनलाल को 2964 धोधाखन को 1491 ,मालाराम को 793 शुशीला को 4233 ,अनोप राम को 781 गुलाब राम को 694 आसुरं को ६०३ मत मिले। इस प्रकार हेमाराम ने लादूराम को दूसरी बार नौ हज़ार से अधिक मतों से हराकर चुनाव जीता

*तेहरवा चुनाव*

गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में इस बार हेमाराम चौधरी से दो बार की हार का बदला भाजपा के लादूराम विश्नोई ने लिया।बड़े अंतर से जीत दर्ज की।।भाजपा के गुदा स्व जीत के अकाल को खत्म किया। सीपीआर्इ के रिडमल राम को 3042, भाजपा के लादूराम विश्नोर्इ को 91619, बसपा के सुमान खान को 2734, कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को 58464, एनपीपी के नरेन्द्र कुमार को 2717, बीवार्इएस के रामलाल को 1526 तथा निर्दलीय गणेशाराम को 2138 मत मिले। वहीं 2109 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

*जसवंत सिंह की बहू चित्रा सिंह, बोली वसुंधरा सरकार को हटाना है*

*जसवंत सिंह की बहू चित्रा सिंह, बोली वसुंधरा सरकार को हटाना है*                         

जयपुर/ बाडमेर/ राजस्थान विधानसभा चुनाव निकट आते देख भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,भाजपा के बीच चल रहा मनमुटाव सार्वजनिक होने लगा है। जसवंत सिंह का परिवार अब खुलकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के खिलाफ बोलने लगा है। वैसे तो जसवंत सिंह के परिवार और वसुंधरा राजे के बीच पिछले चार साल से मनमुटाव चल रहा था,लेकिन अब सार्वजनिक होने लगा है।रेगिस्तान से उठ रही सियासी गर्माहट के बीच जसवंत सिंह के विधायक पुत्र मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह ने घूंघट की ओट से वसुंधरा सरकार सियासी हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को चोहटन क्षेत्र के विबहित ग्रामीण अंचलि में कई कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा कि 2014 में जो युद्ध शुरू हुआ था,उसे अब खत्म करने की बारी आ गई है। चित्रा सिंह ने कहा कि जो सरकार हमारे स्वाभिमान की रक्षा नहीं कर सकती, उसे उखाड़ फेंको । उन्होंने आगामी वसुंधरा राजे सरकार को हटाने का आहवान करते हुए जसवंत सिंह ने पार्टी को स्थापित करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। उस व्यक्ति के साथ इन लोगों ने क्या किया, उसे बाड़मेर की जनता आज तक भूल नहीं पाई है। उनके टिकट को इस सरकार ने 2014 में काट दिया था,तभी से ये लड़ाई चल रही है।लेकिन, अब इसे खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान में गौरव यात्रा निकाल रही है।लेकिन, ये समझ से परे है कि आखिर गौरव किस बात का है। उन्होंने सवाल किया कि इससे पहले सुराज संकल्प यात्रा निकाली गई थी, लेकिन, क्या सुराज मिला है। उन्होंने कहा,हमे उसे चुनना है जो हमारे साथ, हमारे दुख-सुख में हमेशा खड़ा रह सके। ये मौका इस बार आया है, इसे हाथ से जाने मत दीजिए और वसुंधरा सरकार को सत्ता से बहार करें ।।                 


रैली की तैयारियों में जुटे मानवेन्द्र सिंह*

भाजपा से अलग राह चुनने को लेकर अपने विश्वस्तों के साथ निर्णय कर चुके विधायक मानवेन्द्र सिंह 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली की तैयारी में जुट गए है। मानवेन्द्र सिंह ने जोधपुर संभाग के साथ ही राजस्थान के राजपूत समाज के लोगों को रैली में आमंत्रित किया है। मानवेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह इन दिनों जनसम्पर्क कर लोगों से रैली में शामिल होने का आहवान कर रहे हैं।

बाड़मेर 500 से अधिक बिजली कर्मचारी 17 से अनिष्चिकालीन अवकाष पर


बाड़मेर 500 से अधिक बिजली कर्मचारी 17 से अनिष्चिकालीन अवकाष पर
राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी एकता मंच के बैनर तले जयपुर में करेगे महापड़ाव, जिला कलेक्टर और अधीक्षण अभियंता को सौपे 514 कर्मचारियों के अवकाष के प्रार्थना पत्र



बाड़मेर, 13 सितंबर।
पांच सूत्री मांगो को लेकर राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी एकता मंच के बैनर तले बिजलीकर्मी 17 सितंबर से अनिष्चितकालीन अवकाष पर रहेगे एवं जयपुर में महापड़ाव डालेगे। अवकाष पर रहने वाले 514 कर्मचारियों की सूची गुरूवार को मंच द्वारा जिला कलेक्टर बाड़मेर व अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को सौपी गई। 
राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी एकता मंच शाखा बाड़मेर के उर्जाराम चौधरी, उम्मेदाराम चौधरी, जेठाराम शर्मा, ललित बाकोलिया, नरेन्द्रसिंह, रमेष पंवार, राजेन्द्र चोधरी, लिखमाराम, चुन्नीलाल, विजय कुमार, चेनाराम सहित कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को अवकाष की सूचना सौपी। 
पीयर्स के जिलाध्यक्ष उर्जाराम चौधरी, उम्मेदाराम चौधरी एवं ललित बाकोलिया ने बताया कि राज्य सरकार एवं विद्युत प्रषासन लंबे समय से अभियंताओं एवं कर्मचारियों की वाजिब मांगो का निस्तारण नहीं कर रही हैं जिससे कार्मिको में रोष व्याप्त है। इंटक के जेठाराम शर्मा ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ कर्मचारी जयपुर कुच करेगे और वहां से मांगे नहीं माने जाने तक नहीं हटने वाले। उन्होने सभी कर्मचारियों से जयपुर चलने का आव्हान किया। 
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के प्रदेष प्रवक्ता रमेष पंवार ने कहा कि संयुक्त मंच द्वारा पहले जिला मुख्यालय पर एवं बाद में 6 सितंबर को डिस्कॉम मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्षन किया। मगर अब तक सरकार ने इन मांगो को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए है। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ने कहा कि बिजली कर्मचारी की मांगो को लेकर ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन कर्मचारियों में एकता नहीं होने के कारण अब तक मांगे पूरी नहीं हो रही हैं।  
मांग पत्र में यह मांगे रहेगी प्रमुखः 
ज्ञापन में आईटीआई कर्मचारियों को नियुक्ति तिथी से ग्रेड पे 2400 देने, कनिष्ठ अभियंताओं को अन्य विभागों की तरह ग्रेड पे 4800 देने, अधिमानता के आधार पर हायर सैकेण्डरी उर्तीण कर्मचारियों को लिपिक बनाने, विद्युत निगमों में वेतन श्रृंखला 1 से 6 तक कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों की पदोन्नति 3 वर्ष में अनिवार्य रूप से करने, 2 से 6 पे स्केल तक के तकनीकी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची निगम स्तर पर बनाने की मांग की जाएगी। इसी क्रम में 2004 के पष्चात भर्ती सभी कर्मचारियों पर लागू मेडिक्लेम पॉलिसी को कैषलेस करने, पांचों निगमों में बकाया प्रोत्साहन राषि का वितरण करने, पेंषन, फंड, पीएमसीएफ फंड में सभी निगमों की बकाया राषि प्रति माह नियमित भुगतान करने, 2004 के पष्चात भर्ती हुए कर्मचारियों को पूर्व के समान पेंषन लागू करने, पांचों निगमों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पारस्परिक स्थानान्तरण नीति लागू करने, फीडर इंचार्ज के नाम पर तकनीकी कर्मचारियों का शोषण बंद करने की मांग शामिल हैं

*बीकानेर पहुंचे मानवेंद्र सिंह, कहा- अभी कांग्रेस में जाने के लिए कदम नहीं उठाया* *स्वाभिमान सेना करेगी निर्णय भबिष्य का*

*बीकानेर पहुंचे मानवेंद्र सिंह, कहा- अभी कांग्रेस में जाने के लिए कदम नहीं उठाया*

*स्वाभिमान सेना करेगी निर्णय भबिष्य का*

राजस्थान की शिव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से विधायक मानवेन्द्र सिंह गुरुवार को अपनी स्वाभिमान रैली का न्यौता लेकर बीकानेर पहुंचे. यहां सर्व समाज की एक सभा में संबोधन के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामने की अटकलों पर बयान दिया है कि 'मैंने अभी कांग्रेस की तरफ कोई कदम नहीं उठाया है, 22 सितंबर को स्वाभिमान रैली में सर्वसमाज जो निर्णय करेगा, वहीं कदम उठाया जाएगा'. मानवेंद्र ने इस अवसर यह भी कहा कि स्वाभिमान रैली में हर जिले से लोग पहुंचेंगे. रैली में जो चर्चा होगी स्वाभिमान सेना जो निर्णय लेगी उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी.उन्होंने कहा कि स्वाभिमान का दायरा ज़रा विस्तृत है।।हर एक का स्वाभिमान किसी न किसी कारण से चोटिल हुआ।।उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर विरोध करने वाले कह रहे है कि मानवेन्द्र सिंह रूठे रहते है जबकि शिव में सर्वाधिक विकास हुआ। मानवेन्द्र ने कहा कि यह रैली किसी के खिलाफ नही है मगर जिनके प्रति आक्रोश है वो आप सबको पता है इसका खुलासा 22 सितम्बर को होगा।।राजीनीति में बढ़ते जातिवाद को लेकर कहा कि इसके लिए किसको दोष दे।।कॉलेज चुनावो में टिकट जाति देख के दी जाती है ।हम यही जातिवाद का बीज बो देते है। इसे रोकना होगा।अगला चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इसका निर्णय नही किया।।

आई जी महेंद्र सिंह चौधरी ने दूदू में कब्बडी प्रतियोगिता शिरकत की*

*आई जी महेंद्र सिंह चौधरी ने दूदू में कब्बडी प्रतियोगिता शिरकत की*




*बाड़मेर की कब्बडी टीम की हौसला अफजाई की।*

*जयपुर पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी ने आज दूदू में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।कभी खेलो को टाइम पास का जरिया मन जाता था मगर आज खेल कैरियर बनाते है। खेल को समर्पण भावना के साथ खेलना चाहिए।उन्होंने कहा कि आपको खेलो की दुनिया मे आगे बढ़ना है तो आपको अपने लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। हार जीत के मायने नही मगर खिलाड़ी मैच में अपना सौ फीसदी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करे। इस अवसर पर आई जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने आई अपने गृह जिले की टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उनसे खेल और पढ़ाई की जानकारी। बाड़मेर के कब्बडी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

*मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेंगी सिरदर्द, जुकाम जैसी 300 से अधिक दवाएं, सरकार ने लगाया प्रतिबंध

*मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेंगी सिरदर्द, जुकाम जैसी 300 से अधिक दवाएं, सरकार ने लगाया प्रतिबंध*

September 13, 2018

अब मेडिकल स्टोर पर सिरदर्द, जुकाम, दस्त, पेट दर्द जैसी 300 से अधिक दवाएं नहीं मिलेंगी। केंद्र सरकार ने ऐसी दवाओं पर रोक लगा दी है। इन दवाओं पर कई ऐसी दवाएं हैं, जिनका नाम प्रत्येक व्यक्ति को पता है। यह दवाएं डॉक्टर के पर्चे के बिना दुकान पर आसानी से मिल जाती है। इन दवाओं का कारोबार करीब 4 हजार करोड़ रुपये का है। यह दवाएं फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) हैं।
6 हजार से अधिक हैं ब्रांड
इन दवाओं की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग घरों में यह दवाएं हमेशा से रखते आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका सस्ता होना और मामूली पीड़ा के लिए इनका सेवन करना।
देश में इन दवाओं के करीब 6 हजार से अधिक ब्रांड हैं, जिनमें से सेरिडॉन, डीकोल्ड, फेंसिडिल, जिंटाप काफी प्रसिद्ध हैं। इस कदम से सन फार्मा, सिप्ला, वॉकहार्ट और फाइजर जैसी कई फार्मा कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है।
लिस्ट में शामिल हैं 343 दवाएं
इस लिस्ट में 343 दवाएं शामिल हैं, जिनको एबॉट, पीरामल, मैक्लिऑड्स, सिप्ला और ल्यूपिन जैसी दवा निर्माता कंपनियां बनाती हैं। ड्रग टेक्नोलॉजी एडवाइजरी बोर्ड (डीएटीबी) ने मंत्रालय को इस तरह की सिफारिश दी है। डीएटीबी ने यह सिफारिशें सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल दिए गए आदेश पर दी हैं। अब सरकार ने इसे बैन करने की अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि लग रहा है कि कई कंपनियां सरकार के इस आदेश को कोर्ट में भी चुनौती दे सकती हैं।
मेडिकल स्टोर पर बिक्री होगी गैरकानूनी
इन 343 दवाओं पर प्रतिबंध लगाने के बाद मेडिकल स्टोर पर इनकी बिक्री गैरकानूनी होगी। अगर किसी मेडिकल स्टोर पर यह दवाएं बिक्री होते हुए पाएं गई तो फिर दवा निरीक्षक अपनी तरफ से उक्त मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा सकता है।

सीकर आबकारी विभाग का कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार सीकर की एसीबी टीम ने कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

सीकर आबकारी विभाग का कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 सीकर की एसीबी टीम ने कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

 सीकर एसीबी की टीम ने आबकारी विभाग के कांस्टेबल को 15 सो रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है एसीबी के सीआई महेंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी रामरतन की मुकदमे में मदद करने के नाम पर कांस्टेबल भेभाराम  ने 15 सो रुपए मांगे थे जिस पर एसीबी ने शिकंजा कसते हुए आज आबकारी विभाग के कांस्टेबल भेभा राम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है रामरतन के खिलाफ आबकारी थाने में मुकदमा था जिसका चालान हो चुका है उसी मामले में कांस्टेबल ने मदद करने की बात कह कर 15 सो रुपए की रिश्वत मांगी थी बाइट  महेंद्र कुमार CI एसीबी

जैसलमेर बाबा रामदेव का मेला परवान पर, 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन*

*जैसलमेर बाबा रामदेव का मेला परवान पर, 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन*



रामदेवरा बाबा रामदेव के मेले में बाबा की  समाधि के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के आने का क्रम अनवरत रूप से जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन किए। देश के अलग-अलग शहरों व गांवों से श्रद्धालु नाचते गाते बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे। इन दिनों गांव से जुडऩे वाली सभी सडक़ों पर पदयात्रियों की रेलमपेल देखने को मिल रही है। अलसुबह तीन बजे बाद मंदिर के द्वार खुलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम समाधि के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ता है तथा दिनभर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रहती है। इन दिनों नोखा धर्मशाला तक दिनभर लम्बी कतारें नजर आ रही है। बाबा रामदेव के जयकारों से वातावरण पूर्णतया धर्ममय नजर आ रहा है। भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है तथा यहां सशस्त्र पुलिस बल की कई टुकडिय़ां तैनात की गई है।

रंग बिरंगी ध्वजाएं लिए श्रद्धालुओं का उत्साह व श्रद्धा का माहौल चरम सीमा पर:-
लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले में दिनभर भीड़ व गहमा गहमी देखने को मिली। चारों तरफ रंग बिरंगी ध्वजाएं लिए श्रद्धालुओं का उत्साह व श्रद्धा का माहौल चरम सीमा पर था। मेला चौक, मंदिर के मुख्य द्वार, मंदिर परिसर, स्टेशन रोड़, पोकरण रोड़ सभी मार्गों पर देश के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे थे। चारों तरफ बाबा के जयकारे लगाते पदयात्रियों के जत्थे व अन्य श्रद्धालु देखे जा सकते है। मंगलवार को बाबा रामदेव मेला शुभारंभ के बाद गुरुवार को ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा हिन्दुस्तान ही रामदेवरा पहुंच गया हो। यहां आए हजारों श्रद्धालुओं ने देर रात तक बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए प्रतिदिन की शाम पहुंचे रहे अधिकांश श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार से नोखा धर्मशाला तक कतारों में खड़े रहे तथा रात्रि एक बजे मंदिर बंद होने पर जो दर्शनार्थी कतार में जहां खड़ा था, वहीं सो गया तथा अलसुबह तीन बजे जैसे ही मंदिर के द्वार खुले तो श्रद्धालु वहीं से उठकर बाबा के जयकारे लगाते हुए कतारों में लग गए। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते दर्शनार्थियों को बाबा की समाधि तक पहुंचने में बुधवार को 2 से 3 घंटे लग गए, लेकिन दर्शनार्थियों ने बिना हार माने बाबा की समाधि के देर रात तक भी दर्शन किए।

लम्बी ध्वजाएं लेकर पहुंचे श्रद्धालु:-
रामदेवरा आने वाले अधिकांश श्रद्धालु बाबा रामदेव की प्रिय ध्वजा लेकर रामदेवरा पहुंचे। जिससे गुरुवार को चारों तरफ छोटी बड़ी रंग बिरंगी ध्वजाएं ही ध्वजाएं दिखाई दे रही थी। यहां आए कई श्रद्धालु 60 फीट तक लम्बी तथा कई श्रद्धालु 30 फीट तक लम्बी ध्वजाएं लेकर पहुंचे। उन्होंने बाबा रामदेव के मंदिर में ध्वजाएं चढाकर अपनी आस्था का इजहार किया। कई श्रद्धालु मंदिर में ध्वजा लेकर नहीं पहुंच सके, तो उन्होंने रामसरोवर के किनारे पेड़ों व यहां तालाब के घाटों पर लगी बेरीकेडिंग पर भी ध्वजाएं बांध दी। जिसके चलते रामसरोवर के घाटों पर चारों तरफ रंग बिरंगी ध्वजाएं लहरा रही थी।

बुधवार, 12 सितंबर 2018

बाड़मेर कलयुगी वसुंधरा सरकार को उखाड़ फेंके- चित्रा सिंह जसोल

बाड़मेर कलयुगी वसुंधरा सरकार को उखाड़ फेंके- चित्रा सिंह जसोल




बाड़मेर चित्रा सिंह ने कहा कि अन्यायी और अत्याचारी कलयुगी राजस्थान सरकार को उखाड़ फेंके।राजपूतो के अधिकारों को छीनने वालो को राज करने का अधिकार नही।।उन्होंने कहा कि स्वाभिमान बेच कर हम किसी के आगे झुक नही सकते।हमारा स्वाभिमान राजनीति से कहीं ऊंचा है।।
आज चुनावओ पर झूठे मुकदमों के विषेष में सर्व समाज की तराफ से आयोजित युवा आक्रोष रैली का आयोजन राणी रूपा दे सस्ंथान किया गया । झुठे मुकदमों में फंसे युवाओं के सम्मान में रखी गई इस दौरान कोजराज सिह सुरा, भीखसिंह साता, जेठुसिंह गादान, जुझारसिंह भीयाड़, गुमानसिंह महाबार, अनोपसिंह निम्बला, व किषोर चौधरी को साफा पहना कर स्वागत किया गया। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया की युवाओं पर अन्याय किसी भी हालत में बर्दाषत नही किया जायेगा। चित्रासिंह जसोल ने सम्बोधित करते हुए बताया कि जसोल परिवार हमेषा सर्व समाज कि सेवा करता रहा हैं। पिछले कुछ महिनो से युवाओं पर झुठे मुकदमों से परेषान किया जा रहा है। एवं उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है जसोल परिवार उनको न्याय दिलाने सर्वसमाज केसाथ खड़ा है। कैप्टन हिरसिंह ने बताया कि अन्याय की इस कलयुगी सरकार का जल्द ही अंत होगा। आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि कलम से अन्याय का मुकाबला करने का है। चारण समाज के जिलाध्यक्ष नरसिदान ने कहा कि सर्वसमाज मिलकर ही  इस सरकार को उखाड़ सकते  हैं। साता सरंपच तेजदान ने कहा मैं स्ंवम  झुठे मुकदमें                               का भुगतभोगी  हुं मैं युवाओं की पीड़ा को समझ सकता हुं। किषोरसिंह कानोड ने बताया कि सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय का जवाब युवा वोट की चोट से दें। गणतसिंह ताणु ने कहा सरकार सकारात्मक कदम नहीं  उठाती है। तो आन्दोलन किया जायेगा नारायणसिंह महाबार, ईष्वरसिंह बलाई, स्वरूपसिंह भदरू,        विक्रमसिंह चाड़ी, तनसिंह महाबार, तनसिह सणउ, हुकमसिहं हाथमा  आदि ने सम्बोंधित किया। युवा आक्रोष रैली संयोजक नरपतसिंह गेंहं ने बताया कि यदि 25 सितम्बर तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानी तो सर्वसमाज का यूवा उग्र आन्दोलन करेगा  हुकमसिंह हाथमा सह संयोजक में कहा कि अभी सुरूआत है। हम इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई को अंत तक लड़ेगें। इस दौरान जालमसिंह जालीपा, तेजमालसिंह मगरा, मुल्लतानसिंह महाबार, नरेन्द्रसिंह खारा, स्वरूपसिंह सरपंच परों, महिपालसिहं सरपंच जालीपा, सुरेन्द्रसिंह षिवकर, हेमसिंह लुणु, मोहनसिंह उण्डखा, प्रेमसिंह महाबार, भीखसिंह महाबार, जबरसिंह आकोडा, महिपालसिंह बावडी, हिन्दुसिंह तामलोर,  लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या, भवानीसिंह इन्दा, भवरसिंह गेंहु, थानसिंह आन्टा, कलसिंह गेंहुं, समुन्द्रसिंह देदुसर, छैलसिंह लुणु, हरिसिंह राणीगाव, उदयभानसिंह चोहटन, इष्माईलखान, मलसिह मगरा, विक्रमसिह आगोर, छगनसिंह आगोर, महिपाल आगोर, देवीसिंह ताणु, अनिल सोनी, जसराज डुडी, विक्रमसिंह कोटड़ा मोजुद रहे ।

बाड़मेर सोसल मीडिया पे छाई है स्वाभिमान रैली,पचासों पेजो पे जुटे युवा प्रचार में

बाड़मेर सोसल मीडिया पे छाई है स्वाभिमान रैली,पचासों  पेजो पे जुटे युवा प्रचार में

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली का प्रचार प्रसार सोसल मीडिया पर छाया हुआ है।करीब पचास से अधिक पेज और ग्रुप स्वाभिमान टैग से अलग अलग युवाओ द्वारा फेसबुक पे बनाये गए है तो ट्विटर और भी बहुत सारे एकाउंट स्वाभिमान रैली ट्रेंड से बनाये गए है। सोसल मीडिया स्वाभिमान रैली का मुख्य हथियार बना है। मानवेन्द्र सिंह ,चित्रा सिंह ,और जसवंत सिंह के सोसल मीडिया पे ओफ्फिसियल एकाउंट है जिस पर धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात मीडिया के साथी भी अपनी पोस्ट ,खबरे इन पेजो पे डाल रहे ताकि खबरे अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे।।सोसल मीडिया की ताकत को अब राजनीतिज्ञ समझने लगे है।अमूमन हर नेता सोसल मीडिया पर है। युवा और विशेष कर चालीस प्लस के लोगो मे सोसल मीडिया का जबरदस्त क्रेज है। आजकल सोसल मीडिया का उपयोग फालतू संदेशों की बजाय सामाजिक कार्यो में अधिक किया जा रहा। स्वाभिमान रैली का प्रचार  ट्विटर,इंस्टाग्राम,फेसबुक पर नियमित किया जा रहा है। स्वाभिमान रैली को लेकर जितनी उत्सुकता कांग्रेस भाजपा को हे उससे कही अधिक मीडिया घरानों किनिगाहे इस पर लगी है। मानवेन्द्र सिंह खुद रैली को लेकर राजस्थान भर की विजिट कर रहे है तो चित्रा सिंह ने भी मोर्चा संभाल रखा है।।व्हाटसप पे भी दर्जनों ग्रुप विभिन लोगो द्वारा स्वाभिमान के नाम से बनाये गए है। बहरहाल सोसल मीडिया इन चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।कई नेता प्रेस विज्ञप्तियां जारी करने की बजाय अपनी पोस्ट सोसल मीडिया पर ही डाल रहे है।मानवेन्द्र सिंह खुद हमेशा सोसल मीडिया से दूर रहे ।मगर स्वाभिमान रैली के लिए सोशल मीडिया का जमकर उपयोग किया जा रहा।