शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

*स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्रसिंह आज से बाड़मेर जैसलमेर जिले के दौरे पर*

*स्वाभिमान रैली को लेकर जनसर्म्पक कियाः-*


           बाड़मेरः 22 सितम्बर को पचपदरा में प्रस्तावित स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर विभिन्न नेताओं ने गांवों का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में रैली में आने का न्यौता दिया । शुक्रवार को वरिष्ठ नेता कैप्टन हीरसिंह भाटी  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत, रेवतसिंह,गुमान सिंह, मूलाराम संरपच,गुलाराम मेगवाल धनसिंह उण्डखा  तनसिंह,सवाईसिंह  उम्मेदाराम सुथार भागाराम सुथार चैनाराम देवासी आदि नेे  बाड़मेर व शिव विधानसभा के विभिन्न गांवो को दौरा किया ।
  केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि ढूण्ढा,नया नागड़दा,बान्दरा  का दौरा कर 22 सितम्बर को प्रस्तावित स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक आने का  ग्रामीणों को न्यौता दिया ।
--
*स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्रसिंह आज से बाड़मेर जैसलमेर जिले के दौरे पर*


           बाड़मेरः 22 सितम्बर को पचपदरा में प्रस्तावित स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर शिव विधायक एवं पूर्व सांसद बाड़मेर जैसलमेर शनिवार से विभिन्न गांवो का दौरा कर रैली में आने का न्यौता देगें ।
                शिव विधायक मानवेन्द्र सिहं शनिवार को प्रात 11 बजे शिव उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति शिव की समस्त ग्रांम पंचातयों के ग्रामीणों से मिल कर 22 सितम्बर को प्रस्तावति पचपदरा स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देगें इसी प्रकार 4 बजे सिणधरी में  सिणधरी क्षैत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर रैली में आने का न्यौता देंगे। उसके बाद साय 6 बजे पंचपदरा में बैठक कर कार्यकताओं से विचार विमर्श करेगें । इसी प्रकार विधायक  16 सितम्बर को प्रात 11 बजे बिशाला 12 बजे हरसाणी 2 बजे गिराब, 3 बजे गडरारोड़ वं 5 बजे रामसर में स्वाभिमान रैली में आने का ग्रामीणों को न्यौता देगें। इसी प्रकार 17 सितम्बर को  को 11 कल्याणपुर, 2बजे सरवड़ी  3 बजे बालोतरा व 5 बजे पाटौदी में बैठक कर 22 सितम्बर प्रस्तावित स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक आने का न्यौता देगें । इसी प्रकार विधायक 18 सितम्बर को 11 बजे बसवा बालेसर 1 बजे शेरगढ, 2 बजे देचु 3 बजे सेतराउ में बैठक करेगें । इसके बाद रात्रि विश्राम जैसलमेर करेगें ।  इसी प्रकार 19 को  11 बजे पनरासर दर्शन के साथ जैसलमेर जिले मे स्वाभिमान रैली के संबंध में बैठक लेगें उसके आद 1 बजे ख्यालामठ दर्शन कर सोढाण क्षै़त्र की बैठक आयोजित कर स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देगें । इसी प्रकार 3 बजे जोगादास गांव मे माता राणी भटियाणी सा के दर्शन कर आस पास के समस्त गांवो के ग्रामीणो को स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देंगें । उसके बाद देगराय में दर्शन कर क्षैत्र के आस पास के गावों के ग्रामीणों को प्रस्तावित 22 की स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता देगें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें