गुरुवार, 13 सितंबर 2018

देखे गणपति प्रतिमाए बाड़मेर। घरो -पंडालों में व‍िराजे विघ्नहर्ता गजानन












देखे गणपति प्रतिमाए बाड़मेर। घरो -पंडालों में व‍िराजे विघ्नहर्ता गजानन


बाड़मेर। विघ्नहर्ता गजानन के स्वागत के लिए थार नगरी बाड़मेर पूरी तरह से तैयार नजर आई। गुरुवार को शुभ मुहूर्त के अनुसार गणपत‍ि बप्‍पा की स्‍थापना शहर के व‍िभ‍िन्‍न पंडालों में हुई। गणेश स्‍थापना के दौरान बप्‍पा के भक्‍तों की लंबी कतार द‍िखी। एक तरफ घरों में गणपत‍ि बप्‍पा मोरया की गूंज सुनाई पड़ रही थी तो वहीं पंडालों में गजानन की आरती हुई। वही प्रतिवर्षनुसार सिद्धिविनायक युवा ग्रुप द्वारा बाड़मेर शहर के हमीरपुरा चौक मे बाजे गाजे के साथ गणपति की स्थापना की गई है । भगवान सिद्धिविनायक की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राणप्रतिष्ठा की गई। गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे। अब यहाँ अगले दस दिनों तक हमीरपुरा चौक आस्था के रंग में रंगा रहेगा और साथ ही कई आयोजन किये जाएंगे।स्थापना के बाद पहली आरती मुकेश मालू , दिनेश बोहरा , शंकर माली , ललित संखलेचा, लेखराज मालाणी के हाथों से की गई और उनके साथ कई युवाओ सहित नन्हे - मुने बच्चों ने आरती में भाग लिया ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें